40 बिना सैलरी स्लिप के लोन देने वाला एप्स यहाँ से मिलेगा लोन

बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे ले: वर्तमान समय में कुछ जॉब करने वाले व्यक्ति ऐसे हैं जिन्हें कंपनी से सैलरी स्लिप नहीं मिलती. यदि आप भी ऐसे हैं जिनके पास सैलरी स्लिप मौजूद नहीं है और आपको अपनी पर्सनल जरूरतों, दैनिक खर्चो या फिर किसी का कर्ज चुकाने के लिए लोन लेना चाहते हैं.

लेकिन सैलरी स्लिप ना होने के कारण आपका लोन या तो रिजेक्ट हो रहा है या फिर आपको लोन ही नहीं मिल रहा है आप बिल्कुल पूरी तरीके से परेशान हैं कि अब हम हम क्या करें हमें कैसे लोन मिलेगा.

आपको बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यहां पर हम आपको उन प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देंगे जिनसे पर्सनल लोन आसानी से घर बैठे लिया जा सकता है और यह प्लेटफार्म सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद लोन देने की सुविधा दे देते हैं.

इन सभी प्लेटफार्म के लोन एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड गाइडलाइन को फॉलो भी करते हैं आइए जानते हैं कि कैसे आप बिना सैलरी स्लिप के लोन लेंगे.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Best Instant Loan App Without Salary Slip

Bina salary slip ke loan kaise le janiye in hindi

बेस्ट इंस्टेंट लोन ऐप विदाउट सैलेरी स्लिप: अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है और आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में कुछ बैंकिंग वेबसाइट से ₹20000 तक का लोन तो लिया जा सकता है लेकिन अधिकतम लोन लेने के लिए आप को सैलरी स्लिप की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन आप घबराइए मत.

आजकल कुछ प्लेटफार्म मार्केट में ऐसे हैं जो आपको बिना सैलरी स्लिप के लोन ऑफर कर देते हैं. यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

  1. 75+ Instant Loan For Low Cibil Score
  2. Top 10 Instant Loan App in India

बेस्ट बिना सैलरी के लोन देने वाला एप्स

अगर आप बिना सैलरी स्लिप के लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर हमने एक टेबल बताई है जिसके अंतर्गत आप बहुत ही आसानी से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं आइए उन लोन एप्लीकेशन के बारे में जान लेते हैं.

Sr. No.App Name
1Paytm App
2Tata neu
3Navi
4Money view
5Paysense
6Smartcoin
7Home credit
8Branch
9Kreditzy
10Avail finance
11Dhani
12HomeCredit
13CASHe
14KreditBee
15Fullerton India
16EarlySalary
17PaySense
18LazyPay
19Bajaj Finserv
20IDFC First Bank
21ZestMoney
22SmartCoin
23StashFin
24LoanTap
25IndiaLends
26RupeeLend
27AnyTimeLoan
28Nira
29Credy
30mPokket
31MoneyTap
32FlexSalary
33PayMe India

टॉप 10 लोन ऐप जहा से मिलेगा बिना सैलरी के लोन

Top 10 Loan App Without Salary Slip

अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेना चाहते हैं वह भी बिना सैलरी स्लिप के तो यहां पर हमने 10 ऐसे प्लेटफार्म के नाम बताए हैं जिनसे आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई करके लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा कुछ प्लेटफार्म में आपको बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी को वेरीफाई करना होगा आइए जानते हैं उन 10 प्लेटफार्म के बारे में :

Sr. No.App Name
1Money View Loan
2PaySense Loan
3Nira
4LazyPay
5Kissht
6Smart Coin
7Dhani app
8mPokket Loan
9CASHe Loan
10Home Credit
Top 10 Loan App Without Salary Slip

बिना सैलरी के लोन के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास ये डाक्यूमेंट्स होने आवश्यक है जो कि इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक खाता संख्या
  • एक सेल्फी

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने के लिए आवेदन प्रोसेस

बिना सैलरी स्लिप के लोन के लिए आवेदन कैसे करें इसके बारे में जानने के लिए आप उपरोक्त दिए गए किसी बेब्लेड फॉर्म को चुन सकते हैं जहां से आपको लो न्यूनतम दस्तावेज पर मिल जाता है इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 91 दिनों से लेकर 24 महीनों की अवधि मिल जाती है लोन के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं

  • सबसे पहले उपरोक्त दिए गए किसी भी एक प्लेटफार्म की मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें.
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें
  • अब होम पेज से पर्सनल लोन पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना आधार कार्ड पैन कार्ड नंबर डालें
  • अब आपको अपने अकाउंट की ईकेवाईसी कर लेनी है
  • इसके बाद आपको share code बना लेना है और proceed पर क्लिक कर देना है
  • अब आप का 6 महीने का बैंकिंग रिकॉर्ड चेक किया जाएगा और आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी
  • यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो इसके बाद अपनी बैंकिंग जानकारी भरे जहां पर बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी नंबर डालें
  • इसके बाद कुछ समय इंतजार करें
  • जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आप के बताए गए बैंक खाते में लोग राशि ट्रांसफर कर दी जाती है

ध्यान दें: लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस लेट फीस जैसे इत्यादि अन्य कारकों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले और उस प्लेटफार्म पर लोन अप्लाई करते समय डिक्लेरेशन फॉर्म को अवश्य पढ़ें.

बिना सैलिरी शिल्प के लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा

बिना सैलरी के लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा लगता है जहां पर शुरुआती समय में इंटरेस्ट रेट 16% से लेकर 40% तक होता है और यह लोन वार्षिक ब्याज दर से लगता है.

  • कुछ प्लेटफार्म तो मासिक ब्याज दर से भी लोन लेते हैं.
  • इसलिए जब आप लोन ले तो वहां पर यह देखे कि आपको लोन मासिक ब्याज दर से दिया जा रहा है या फिर वार्षिक ब्याज दर से.
  • इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ प्रोसेसिंग फीस, सर्विस फीस इत्यादि अन्य pp 4G चार्जेस भी देने होते हैं.
  1. Tala Instant Loan Kaise Le?
  2. CASHe App Se Loan Kaise Le
  3. Tata Neu Se Loan Kaise Le
  4. My Jio Emergency Data Loan Online Apply

50000 Loan Without Salary Slip

₹50000 का लोन बिना सैलरी स्लिप के लेने के लिए आपको सबसे पहले अपना क्रेडिट स्कोर को सुधारना होगा और फिर लोन लेने के लिए अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा बैंक में जाने के बाद आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स और एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटेस्टेड कर लेना है

इसके बाद बैंक ब्रांच में फॉर्म को सबमिट कर देना है अब आपको लोन आपके सिबिल स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से दे दिया जाता है अगर आप लोन को समय पर भरते हैं तो यहां पर आपको अधिकतम लोन ₹200000 तक मिल सकता है.

30 000 Loan Without Salary Slip

₹30000 का ऑनलाइन लोन बिना सैलरी के लेने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं

जहां पर लोन आपको बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी, इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड की केवाईसी करने के बाद लोन अप्रूवल मिल जाता है.

लोन राशि आवेदक के क्रेडिट हिस्ट्री और सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है कि किसे कितनी मिलनी है.

इसके अलावा आप सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के माध्यम से भी ₹30000 का लोन अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से ले सकते हैं.

अकसर पूछे जाने वाले प्रशन

बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन कैसे मिलेगा

बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और एक बैंक खाता संख्या होना चाहिए वर्तमान समय में बजाज फींसर्व पैसा बाजार बैंक बाजार मनी व्यू ट्रू बैलेंस अर्ली सैलेरी जैसी एप्लीकेशन बिना बैंक स्टेटमेंट के लोन दे देती है यदि आपको तुरंत पैसों की जरूरत है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल में मौजूद पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको Pay later loan बिना बैंक स्टेटमेंट के अपलोड के मिल जाता है.

बिना स्लरी स्लिप के लोन ऐप से लोन कैसे ले

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने के लिए आप बैंकिंग वेबसाइट फाइनेंस कंपनी या फिर लोन एप्लीकेशन का सहारा ले सकते हैं. इन प्लेटफार्म पर लोन आवेदन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, खाता संख्या और एक फोटो को वेरीफाई करके ले सकते हैं. लोन लेने के लिए सबसे अहम क्रेडिट स्कोर माना जाता है, यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आप अधिकतम लोन ले सकते हैं

बिना सैलरी स्लिप के मुझे लोन कैसे मिल सकता है?

बिना सैलरी स्लिप के लोन लेने के लिए आपको कोई भी एक वैकल्पिक डॉक्यूमेंट जैसे इनकम प्रूफ सर्टिफिकेट, बैंक स्टेटमेंट, आइटीआर स्लिप , बिजनेस रिपोर्ट इत्यादि अन्य डॉक्यूमेंट वेरीफाई करवा कर लोन ले सकते हैं. सैलरी स्लिप एक इनकम प्रूफ के तौर पर होने वाला डॉक्यूमेंट है, यदि आपकी संस्था सैलरी स्लिप नहीं देती तो आप अपने वैकल्पिक डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करवा के लोन ले सकते हैं.

कौन सा बैंक बिना सैलरी स्लिप के आसानी से पर्सनल लोन देता है?

बिना सैलरी स्लिप स्लिप के पर्सनल लोन लेने के लिए एसबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि अन्य से पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत आधार, कार्ड पैन कार्ड को वेरीफाई करवा कर ₹10000 का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.

अगर मैं वेतनभोगी नहीं हूं तो क्या मुझे लोन मिल सकता है?

अगर आप कोई काम नहीं करते तो ऐसे में आपको लोन मिलना नामुमकिन है, लोन लेने के लिए आपको सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लोई व्यक्ति होना जरूरी है, और आप की मासिक आय ₹15000 से अधिक होनी जरूरी है तभी आप को लोन मिल सकता है.

क्या लोन के लिए सैलरी स्लिप अनिवार्य है?

लोन लेने के लिए सैलरी स्लिप एक वैकल्पिक डॉक्यूमेंट है, इसकी जगह आप अन्य डॉक्यूमेंट जैसे इनकम सर्टिफिकेट, लेटेस्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, क्रेडिट स्कोर और क्रेडिट हिस्ट्री, आईपीआर स्लिप इत्यादि अन्य डोकोमेंट को वेरीफाई करवा कर भी लोन ले सकते हैं.

निष्कर्ष

यहां पर हमने आपको बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में जानकारी दी है इसके अलावा उन सभी प्लेटफार्म के बारे में भी बताया है जिनसे आप बिना सैलरी स्लिप जमा किए लोन राशि ले सकते हैं.

अगर आपको लोन मिल गया है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और यदि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो फिर भी आप कमेंट कर सकते हैं ताकि हम आपकी मदद कर सकें.

इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया!

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment