75+ Get Instant Loan Using Loan Apps For Low Cibil Score

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Get Instant Loan For Low Cibil Score: हमारी टीम कुछ महीनों से एक रिसर्च पर काम कर रही थी जोकि Low Cibil Score पर लोन कैसे लें, लो सिबिल स्कोर पर कौन कौन से प्लेटफार्म लोन प्रदान कर देते हैं, बेस्ट पर्सनल लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए वगैरा-वगैरा.

हमने अक्सर देखा है यदि आपने आज तक लोन नहीं लिया है और आप लोन लेने की शुरुआत कर रहे हैं तो ऐसे में आवेदक को लोन लेने के लिए कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि कम सिबिल स्कोर पर लोन ना मिलना, उन प्लेटफार्म के बारे में जानकारी न होना जिनसे ऑनलाइन कम सिबिल स्कोर पर भी लोन लिया जा सकता है.

यदि आप पहली बार लोन लेने की शुरुआत कर रहे हैं तो आपका अक्सर लोन रिजेक्ट हो जाता होगा और फिर आप परेशान हो जाते होंगे हमने अक्सर यह देखा है.

Best loan app for low cibil score list

यदि आप कम सिबिल स्कोर को लेकर परेशान हैं और आप तुरंत लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है यहां पर हमने 6 ऐसे हेडिंग्स को कवर किया है जिनको पढ़ने के बाद आपको लोन मिल ही जाएगा.

Sr. NoTopic Cover
1Instant Loan For Low Cibil Score
2Instant Loan App For Low Cibil Score
3Best Loan App For Low Cibil Score
4Small Loan App For Low Cibil Score
5Best Personal Loan App For Low Cibil Score
6Nbfc Personal Loan For Low Cibil Score

आइए अब इन सभी हेडिंग्स के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं यदि आप इन सभी हेडिंग को पढ़ लेंगे तो आपके कई सारे मन के डाउट क्लियर हो जाएंगे.

Instant Loan For Low Cibil Score

इंस्टेंट लोन कम सिबिल स्कोर पर लेने के लिए सबसे पहले आपको उन प्लेटफार्म की तलाश करनी होगी जो कि आपको कम सिबिल स्कोर पर लोन देते हैं

कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए बजाज फींसर्व, पैसा बाजार, बैंक बाजार फुलर्टन इंडिया जैसी ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं जहां पर यह प्लेटफार्म 500 से ऊपर सिबिल स्कोर पर लोन प्रदान कर देते हैं

यदि आप लोन लेने की शुरुआत कर रहे हैं तो तब भी आपको लोन मिल जाता है इन प्लेटफार्म की सहायता से आप ₹10000 से लेकर ₹50000 का लोन शुरुआती समय में ले सकते हैं

और धीरे-धीरे आप इस क्रेडिट लिमिट को बढ़ा सकते हैं यदि आप लोगों को समय पर जमा करेंगे तो अधिकतम क्रेडिट लिमिट 1000000 रुपए तक की मिल सकती है.

कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको सभी जरूरी दस्तावेज को तैयार कर लेना है और फिर ऑफिशल वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर देना है.

Website NameRating
Bajaj finserv4.2/5
Paisabazar.com4.4/5
Bankbazaar.com4.4/5
Fullertonindia.com3.3/5

Instant Loan App For Low Cibil Score

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है और आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग से लिंक बैंक खाता इत्यादि अन्य को तैयार कर लेना है क्योंकि यहां पर लोन आपको इन डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के बाद ही मिल पाएगा.

यहां पर दिए गए सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है. इसलिए यह प्लेटफार्म आप को सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान कर देते हैं. आइए उन प्लेटफार्म के बारे में जान लेते हैं जिनसे आप तुरंत लोन कम सिबिल स्कोर पर प्राप्त कर सकते हैं:

Sr. No.App Name
1Upwards
2Smartcoin
3Zest money
4Kreditbee
5Fullerton India
6Kreditzy
7Branch app
8Simply cash
9Lazy pay
10Credy
11Moneyview
12Indialends
13Bankbaazar app
14Pasabazar app
15Bajaj finserv

Best Loan App For Low Cibil Score

बेस्ट लोन एप फॉर लो सिबिल स्कोर: यदि आपका सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में है और आप बेस्ट लोन ऐप की तलाश में है तो यहां पर आपको उन सभी प्लेटफार्म के बारे में जानकारी दी है जिनसे आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं

यह प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और इन्हें रेटिंग भी काफी अच्छी मिली हुई है इसके अलावा इन लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए सिर्फ आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और

आपके पास बैंक खाता संख्या आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए आइए जानते हैं उन लोन ऐप के बारे में.

Sr. No.App NameRating
1Navi4.3/5
2Buddy Loan4.4/5
3Money View4.6/5
4Bajaj Finserve4.2/5
6Money Tap4.2/5
7HomeCredit4.4/5
8FlexiLoan4.6/5
9PaySense4.5/5
10CASHe4.4/5
11Early Salary4.5/5
12Kredit Bee4.5/5
13mPokket4.3/5
14Dhani4.9/5

Small Loan App For Low Cibil Score

अगर आप ₹1000 से लेकर ₹10000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप स्मॉल लोन एप्लीकेशन की ओर जा सकते हैं इन एप्लीकेशन से कम सिबिल स्कोर पर लोन मिल जाता है

इसके अलावा

लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक खाते संख्या के समेत ई-केवाईसी की भी आवश्यकता पड़ती है यहां पर हमने उन सभी लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है और जिनसे आप इंस्टेंट स्मॉल लोन ले सकते हैं.

Sr. No.App NameRating out of 5
1CASHe4.4/5
2mPokket4.3/5
3Early Salary4.5/5
4Bajaj Finserv4.2/5
5Kissht4.3/5

Nbfc Personal Loan For Low Cibil Score

NBFC Personal Loan for low cibil score list 2023 hindi

एनबीएफसी पर्सनल लोन ऐप: वर्तमान समय में गूगल प्ले स्टोर पर कई सारी एप्लीकेशन एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है. इसके साथ ही यह एप्लीकेशन न्यूनतम दस्तावेज और फास्ट प्रोसेस के साथ लोन दे देती है इन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होना चाहिए और सिबिल को 750 से अधिक होना चाहिए.

यहां पर हमने उन सभी एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन लिस्ट प्रदान की है जिनसे आप तुरंत घर बैठे लोन ले सकते हैं.

Sr. No.App NameRating out of 5
1Paysense4.6/5
2Money view4.6/5
3India lends3.9/5
4Branch4.5/5
5Insta money4.0/5
6Fair money3.8/5
7Navi4.3/5
8Nira app4.3/5
9IIFL Loans4.5/5
10Payme india4.7/5
11Home credit4.3/5
12Buddy loan4.4/5
13Idfc first bank4.7/5
14Kreditbee4.5/5
15Avail finance4.2/5
16Early salary4.5/5
17Cashe4.4/5
18Fullerton India Instaloan App3.9/5
19RupeeRedee4.0/5
20SimplyCash2.9/5
21LoanTap3.7/5
22InCred4.4/5
23Rufilo App4.4/5
24Kosh loan app4.2/5
25Bueno4.5/5
26Kreditzy1.9/5
27Upwards app4.1/5
28Stashfin3.7/5
29FlexSalary4.7/5
30MyShubhLife4.4/5
31Flexpay4.7/5
32Tala loan app4.0/5
33Tata capital4.1/5
34Mymoney3.6/5
35Lenditt4.5/5
36LazyPay4.4/5
37MANAPPURAM loan app4.1/5
38Unnati app3.9/5
39LoanPay4.4/5
40Credit Saison India4.8/5
41PayU Finance2.9/5
42Prefr Credit4.1/5
43Pocketly app4.0/5

Best Personal Loan App For Low Cibil Score

बेस्ट पर्सनल लोन ऐप लौ सिबिल के लिए: अगर आपका सिबिल कुछ अच्छा है तो ऐसे में आप बेस्ट पर्सनल लोन ऐप लिस्ट की ओर जा सकते हैं

यहां पर हमने उन सभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनमें लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया है और इन एप्लीकेशन के माध्यम से आप तुरंत ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं

लोन लेने के लिए सिर्फ आवेदक की उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए और क्रेडिट स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए.

लोन लेने के लिए सिर्फ आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और इन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना रजिस्ट्रेशन करके अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करके लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करके आपको लोन मिल जाएगा.

आइए बेस्ट पर्सनल लोन ऐप लिस्ट के बारे में जान लेते हैं:

Sr. No.App NameRating out of 5
1Money View4.6/5
2Branch Personal Loan App4.5/5
3Smart Coin4.4/5
4IDFC First Bank4.7/5
5Buddy Loan4.4/5
6Moneytap4.2/5
7NAVI4.3/5
8Paysense4.6/5

Faq – अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन

  1. Which Is The Best Loan App For Low Cibil Score

    कम सिबिल कोर्ट पर लोन लेने के लिए आप बजाज फिनसर्व, पैसा बाजार ऐप,बैंक बाजार ऐप, फुलर्टन लोन ऐप, IIFL loan App इत्यादि से कम सिबिल कोर्ट पर भी लोन लिया जा सकता है.

Conclusion

आज आपने सबसे अच्छे ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप के बारे मे जाना, जिनसे कम सिबिल स्कोर पर लोन लिया जा सकता है

इसके अलावा हमने यहां पर यदि आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो उन प्लेटफार्म के बारे में बताया है

जिनसे आप ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का लोन ले सकते हैं.

Disclaimer: यहां पर किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन का प्रमोशन नहीं किया जा रहा ह, यहां पर सिर्फ लोगों को जानकारी देने के लिए Loan App List प्रदान की जा रही है ताकि लोगों का एप्लीकेशन को सर्च करने में समय ना लगे. लोन के लिए आवेदन सोच समझ कर करें हमारा इसमें किसी भी तरीके से लेना देना नहीं है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed