जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे लें ? जानिए आवेदन प्रक्रिया और ब्याज दरें

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन कैसे ले: यदि आप महिला ग्रुप बनाकर लोन लेना चाहते है तो जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक की ओर जा सकते हैं, क्योंकि यह बैंक Group Loan देने के लिए बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है.

इस बैंक से 10 से 15 महिलाओं का समूह बनाकर ₹15000 से ₹50000 तक का लोन आसानी से लिया जा सकता है.

यदि आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के इंटरेस्टेड है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

यहां पर हम इस आर्टिकल के माध्यम से Jana Small Bank के द्वारा दिए जाने वाले महिला ग्रुप लोन के बारे में जानकारी देंगे, जैसे कि जाना बैंक महिला ग्रुप लोन क्या है, कैसे ले सकते हैं,

लोन लेने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं,

लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए इत्यादि अन्य जानकारी उपलब्ध कराएंगे तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Jana Small Finance Bank Group Loan Kya hai

Jana Small Finance Bank Mahila Group Loan kaise le apply online in hindi

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक महिलाओं के समूह को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के उद्देश्य से लोन सुविधाओं का विस्तार करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस बैंक से 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप बनाकर स्मॉल बिजनेस लोन लिया जा सकता है.

इस लोन को लेने के बाद महिलाएं अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा कर सकती है, नया स्टार्टअप शुरु कर सकती है, या फिर छोटा-मोटा काम शुरू करने के लिए इस्तेमाल में ला सकती है. जाना ग्रुप लोन लेने के लिए महिलाओं को बैंक द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों का पालन करना होगा तभी आप आसानी से घर बैठे लोन पा सकते हैं.

Indusind Bank Microfinance Group Loan महिला ग्रुप लोन कैसे लें

Jana Small Finance Bank Group Loan in Hindi

जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने से पहले यहां पर दिए गए ओवरव्यू को पढ़ सकते हैं, जिससे आप यह आइडिया लगा पाएंगे कि आपको लोन लेना चाहिए या फिर नहीं. जाना बैंक से लोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं. आइए जाना बैंक महिला ग्रुप लोन के बारे में जान लेते हैं:

आर्टिकल का नामJana Small Finance Bank Group Loan For Women
लोन का नामGroup Loan
ऋण दाता कंपनी का नामJana Small Finance bank
Jana Small Finance बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र18 वर्ष से अधिक
Jana Small Finance बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड, आधार कार्ड,इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ इत्यादि अन्य.
Jana Small Finance बैंक महिला ग्रुप लोन इंटरेस्ट रेट22% से 26% वार्षिक ब्याज दर से शुरू
Jana Small Finance बैंक महिला ग्रुप लोन जमा करने के लिए समय24 महीनों के लिए ले सकते हैं
Jana Small Finance बैंक महिला ग्रुप लोन कितना मिलेगा?₹15,000 से ₹50000 तक
Jana Small Finance बैंक महिला ग्रुप लोन अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड
Jana Small Finance bank Bank AppCLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइटVisit Site

इसे पढ़िए

जाना बैंक महिला ग्रुप लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी?

यदि आप एक महिला है और अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए Jana Small Bank से महिला ग्रुप लोन का फायदा लेना चाहती है तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

TypeRequired Documents
Primary IDAadhaar Card
Secondary IDPAN card / Form 60
Residence ProofAny of the valid KYC documents, Utility bill (not more than 60 days old)
Officially Valid DocumentsPassport, Voter ID card, Driving licence, NREGA (National Rural Employment Guarantee Act)

Mahila Group Loan Kaise Le Apply Online

जाना स्माल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन Eligibilty

Jana Small Finance Bank Mahila Group Loan Eligibility in hindi

जाना बैंक द्वारा महिला ग्रुप लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते बनाए गए हैं जिनका पालन करना बेहद जरूरी है. यदि आप इन नियमों और शर्तों का पालन करेंगे तो आप आसानी से जाना बैंक की मदद से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  • आवेदक महिला एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
  • ग्रुप में मौजूद महिला की उम्र 18 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होने चाहिए.
  • लोन लेने के लिए केवाईसी दस्तावेजों की आवश्यकताओं को पूरा करना चाहिए
  • लोन आवेदन करने के लिए जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से भरा हुआ होना चाहिए.
  • लोन लेने के लिए 12 से 15 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी
  • उन ग्राहकों के समूह का हिस्सा होना चाहिए जो लोन को चुकाने के लिए एक-दूसरे की गारंटी देने को तैयार हों
  • प्रतिकूल क्रेडिट रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के अनुसार स्वीकार्य क्रेडिट मानदंडों को पूरा करना चाहिए

जाना स्माल फाइनेंस बैंक महिला ग्रुप लोन कैसे ले अप्लाई

जाना बैंक में महिला ग्रुप लोन आवेदन करने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका है कि अपने नजदीकी जाना बैंक की ब्रांच में जाए और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को सम्मिट करके लोन राशि प्राप्त करें. यदि आप Jana small finance bank में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो मुझे बताइए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1. महिला ग्रुप लेने के लिए सबसे पहले Jana Bank की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Jana Small Finance Bank Group Loan For Women Apply Online in hindi

Step 2. अब सर्च बॉक्स में Group Loan टाइप करें.

Jana Small Finance Bank Group Loan For Women Apply Online in hindi

Step 3. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर Group loan For Women पर क्लिक करें.

Step 4. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.

Step 5. अब अपना, name, email id, mobile no, pincode no, city आदि सभी जानकारी भरे.

Jana Small Finance Bank Group Loan For Women Apply Online in hindi

Step 6. सबसे आखिर मे Captcha को भरिये और लास्ट में छोटा सा बॉक्स है उसको टिक करें.

Jana Small Finance Bank Group Loan For Women Apply Online in hindi

Step 7. अब Submit पर क्लिक करें.

Step 8. सबमिट पर क्लिक करने के बाद कुछ दिन प्रतीक्षा कीजिये बैंक वाले आपके दिए गए मोबाइल नंबर में कॉल करेंगे फिर आपको आपके नजदीकी बैंक में जाना है.

Jana Small Finance Bank Group Loan For Women Apply Online in hindi

Step 10. बैंक वाले आपकी सभी डाक्यूमेंट्स को चेक करेंगे फिर कुछ समय बाद आपके अकाउंट में लोन की राशि ट्रांसफर कर देंगे.

Jana Small Finance Bank Women Group Loan Interest rate

जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन ब्याज दर 22 % से 26% वार्षिक ब्याज वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है. जाना बैंक द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के लोन दिए जाते हैं जहां पर इंटरेस्ट रेट अलग-अलग होते हैं.

इसे पढ़िए

Jana Small Finance Bank Women Group Loan Fees & Charges

जाना बैंक महिला ग्रुप लोन लेने पर कुछ अन्य चार्जेस भी देने होते हैं जो कि इस प्रकार है:

Loan Processing charges0 to 2% + Applicable GST
Documentation chargesNil
Prepayment chargesNil
Late payment chargesNil
Foreclosure chargesNil
Cheque/AD/ECS bounce chargesNil

Jana Small Finance Bank Women Group Loan Benenfits

जाना स्माल फाइनेंस बैंक से महिला लोन लेने पर कुछ फायदों का लाभ उठाया जा सकता है. जो की इस प्रकार है.

  • घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • बैंक सिर्फ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए बुलाता है.
  • लोन आवेदन करने की प्रक्रिया सरल है.
  • ₹10000 से ₹50000 का लोन लिया जा सकता है
  • न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.
  • ग्रुप मेंबर यदि लोन को समय पर जमा करते तो अधिकतम लोन लिया जा सकता है.

Jana Small Finance Bank Women Group Loan Customer Care Number

यदि आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं और आपको लोन लेने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे में आप जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है:

Banking Toll Free: 1800 2080
Any Querry : 1800 4200

jana finance small bank mahila group loan kaise milega detail infographics

FAQ – Jana Small Finance Bank Group Loan

  1. Q. Jana bank Se Mahila Group Loan Kaise Le?

    Ans. जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहले 12 से 15 महिलाओं का एक ग्रुप बनाना होगा और फिर उन्हें लोन लेने के लिए राजी करना होगा.यदि सब सही है तो फिर आप अपने नजदीकी Jana Small Bank की शाखा में Group Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन लेने के लिए अपने ग्रुप के और अपने सभी डॉक्यूमेंट को बैंक में वेरीफाई कराना होगा तभी लोन राशि मिल पाएगी.

  2. Q. मेरी उम्र 18 वर्ष है?, क्या मुझे जाना स्मॉल फाइनेंस ग्रुप लोन मिल पाएगा?

    Ans. जाना बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है, अभी आपकी उम्र 18 वर्ष है तो ऐसे में आप जाना बैंक में ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  3. Q जाना स्माल फाइनेंस बैंक कितने तरह का लोन देता है?

    Ans. जाना स्मॉल फाइनेंस आवेदक की जरूरतों के अनुसार कई तरह के लोन देता है जो कि इस प्रकार है:Two Wheeler Loan, Group Loan Business Loan for Individual Gold Loan Home Improvement Loan Home Loan Agri Group Loan Agri Individual Loan

  4. Q. जाना महिला ग्रुप लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?

    Ans. जाना महिला ग्रुप को हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं या फिर आप हफ्ते की मासिक किस्तों में भी जमा कर सकते हैं लोन को जमा करने के लिए 50 किस्त बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है जिसमें न्यूनतम ₹650 की किस्त है.

  5. Q. जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक से कितना लोन लिया जा सकता है ?

    Ans. जाना फाइनेंस बैंक से ₹15000 से ₹30000 का लोन ले सकते हैं

  6. Q. क्या पुरुष महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं?

    Ans. नहीं , पुरुष महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन नहीं कर सकते .लोन लेने के लिए पर्सनल लोन या फिर अन्य लोन को चुन सकते हैं. जानम महिला ग्रुप लोन कितने दिन में मिल जाता है जाना ग्रुप लोन सक्सेसफुली 7 दिनों के अंतर्गत बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

  7. Q. जाना ग्रुप लोन ऑफलाइन लेने के लिए क्या करना होगा?

    Ans. जाना महिला ग्रुप लोन लेने के लिए अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा, वहां पर मौजूद बैंक अधिकारी से बात करनी होगी, लोन आवेदन फॉर्म को भरना होगा, और वहां पर मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भरने के बाद बैंक में एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा. इसके बाद लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करना है. आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

  8. Q. जाना महिला ग्रुप लोन कैसे मिलेगा?

    Ans. जाना महिला ग्रुप लोन लेने के लिए पहले आप को 10 से 15 महीनों का ग्रुप बनाना होगा. इसके बाद अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा, लोन आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा, सभी जरूरी दस्तावेज को अटेस्टेड करके बैंक में जमा करना होगा. इसके बाद बैंक लोन को आपकी यूनिट बैंक खाते में ट्रांसफर कर देगा.

MY OPINION

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो हाल ही में मेरी मम्मी ने महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन किया था जहां पर उन्हें बैंक से कम ब्याज पर लोन मिल गया और यहां पर लोन को जमा करने के लिए किसी गारंटर सिक्योरिटी की भी आवश्यकता नहीं पड़ी, क्योंकि आपके ग्रुप के मेंबर ही लोन के गारंटर होते हैं. यदि आप Jana Bank से डायरेक्ट लोन लेते हैं तो वहां पर इंटरेस्ट ज्यादा लगता है और लोन को लेने के लिए गारंटर और सिक्योरिटी की भी जरूरत पड़ती है लेकिन महिला ग्रुप लोन में ऐसा कुछ नहीं है.

Disclaimer इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सिर्फ जानकारी दे रहे हैं.लोन के लिए आवेदन करना या फिर ना करना यह आपकी खुद की चॉइस है, हम यहां पर किसी भी तरीके से लोन देने की सुविधा नहीं देते बल्कि लोन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवाते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
2
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[7] कमेंट/सुझाव देखे

  1. Group loan me insurance anivarya h ya consumer apni Marji ka Malik h.
    Kyonki ham loan kam Karen k liye lenge na ki insurance k liye.

    Reply
    • Thanks For Comment, Mohammad Rizwan Ali,
      बैंक व स्माल फाइनेंस कम्पनिया आपको समूह लोन के साथ बिमा/इन्शुरन्स करने को भी बोलती है क्युकी इनको डर होता है की आगे चल कर अगर आप पैसे न दे पाए तो वो बीमे से आपके पैसे की पूर्ति कर सके बाकि अगर आप बिमा नहीं लेना चाहते हो तो आपको उसके लिए कोई अन्य लोन ले लेना चाहिए जिसमे बीमे/इन्शुरन्स की नीड नहीं पड़ती हो जैसे की पर्सनल लोन, होम लोन etc.

      Reply
    • जी नहीं आप ऑनलाइन महिला ग्रुप की किस्त नहीं भर सकते इसके लिए आप जिस बैंक के फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है वहां पर जाकर भर सकते हैं या फिर जो आपके आसपास महिला ग्रुप मौजूद है वहां पर भी आप लोन को जमा कर सकते हैं आजकल हर ग्रामीण इलाके या शहरी इलाके में महिला ग्रुप मौजूद होते हैं जहां से आप 7 दिनों की किस्तों के अंतराल लोन ले सकते हैं मुझे उम्मीद है आप यह समझ गए होंगे

      Reply

Leave a Comment