जनधन अकाउंट वालों की बल्ले-बल्ले! अब बिना बैलेंस के भी ले सकते हैं ₹10,000… जानें – तरीका

New Delhi: केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना सबसे अधिक पॉपुलर योजना है, इस योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई थी. इस योजना के अंतर्गत बैंक में गरीब लोग अपना जीरो सेविंग अकाउंट अपने नजदीकी किसी भी ब्रांच या फिर डाकघर में खोल सकते है.

बिना बैलेंस के ₹10000 कैसे मिलेंगे?

Jandhan Khatadhar bina balace ke bhi 10000 rupaye tak nikalva sakte hai

जनधन अकाउंट वालों की अब बल्ले बल्ले होने वाली है क्योंकि अब बैंक खाते में बैलेंस नहीं होने पर भी ₹10000 तक डिमांड ड्राफ्ट की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. अभी यह राशि ₹5000 से बढ़ाकर ₹10000 कर दी गई है.

प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट खाताधारकों को इस अकाउंट के माध्यम से कई तरह की एडवांस फैसिलिटी दी जाती है जैसे कि यहां पर आपको पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा मिल जाती है इस अकाउंट को 10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग जनधन योजना के अंतर्गत अपना खाता खुलवा सकते हैं.

Loanpaye follow on google news

क्या-क्या लाभ मिलते हैं जनधन अकाउंट में

  • सरकार द्वारा मिलने वाली सभी योजनाओं का पैसा इसी खाते में सबसे जल्द आता है.
  • जानकारी के लिए बता दें कोरोना महामारी के समय सरकार के द्वारा ₹2000 की वित्तीय सहायता इसी अकाउंट के माध्यम से लोगों को प्रदान की गई थी.
  • अकाउंट ओपन करने के बाद Rupay Debit Card मिलता है जिसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता.
  • अकाउंट बिल्कुल जीरो सेविंग अकाउंट होता है जिसमें किसी भी तरीके से बैलेंस मैंडेट करने की आवश्यकता नहीं है.
  • खाते में पैसे रखने पर इंटरेस्ट रेट की सुविधा भी मिलती है.
  • मोबाइल बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है
  • 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और 30000 रुपये तक का लाइफ कवर की सुविधा मिलती है।

सरकार कर्मियों की न्यूनतम सैलरी 18 से बढ़कर हो जाएगी 26 हजार रुपये

केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, DA पर जल्द हो सकता है फैसला

5000 Loan On Aadhar Card Kaise Le

बकरी पालन लोन सब्सिडी कैसे लें 2022

हर महीने मिलेंगे 50 हजार रूपये, बस करें ये काम

जनधन खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड ऐड्रेस प्रूफ शामिल है इसके अलावा इस अकाउंट को अब कुछ बैंक ऑनलाइन ही वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन करने की सुविधा देते हैं ऑफलाइन आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते हैं.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
Credit Card ALL Info 👉CLICK HERE
Insurance ALL Info 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये