जियो डाटा लोन कैसे ले ? 1 साल का 5G Unlimited Jio डाटा लोन प्राप्त करें

जियो डाटा लोन कैसे ले: Jio 5G के साथ अब अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। यह सुविधा इतनी किफायती है कि इसके लिए Jio data loan की आवश्यकता नहीं पड़ती। अगर आप इस फैसिलिटी का उपयोग लेना चाहते हैं इसके लिए आपके पास में 5G डिवाइस होना जरूरी है। आप ऐसे शहर में होने चाहिए, जहां पर जियो 5G सेवा उपलब्ध हो। आपके पास 239 रुपए या उससे अधिक का एक्टिव प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान हो। जिओ वेलकम ऑफर के तहत आप इसका बेनिफिट ले सकते हैं।

अगर आपके पास में 4G फोन है और आपका डाटा खत्म हो जाता है तो ऐसे में आप 1GB, 2GB, 6GB डाटा फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

यहां पर मैंने कंप्लीट स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया है कि आप फ्री में कैसे इस डाटा का उपयोग कर पाएंगे। माइजियो ऐप पर इसके रिलेटेड कई सारे ऑफर चलते रहते हैं।

ध्यान दें : लोन पाए टीम समय-समय पर अपनी जानकारी अपडेट करती रहती है, इस पोस्ट को 21 अक्टूबर 2023 को कंप्लीट अपडेट किया है, यहां पर नया तरीका बताया है। जिओ इमरजेंसी डाटा लेने का जिसे आप फ्री में एक्टिवेट कर पाएंगे. फ्री में डाटा  कैसे प्राप्त करेंगे इसके लिए इस जानकारी को कंप्लीट पढ़े।

Free me emergency data loan kaise prapt kare
पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

जिओ डाटा लोन क्या है ?

अगर आपके पास में 5G स्मार्टफोन है तो ऐसे में आपको डाटा लोन की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। जिओ ने इमरजेंसी डाटा लोन ऑफर को बहुत पहले से बंद कर दिया है। अब यह कुछ अन्य कंपनियों के साथ मिलकर Data Voucher Offer करता है जहां पर आपको 1GB,2GB डाटा से लेकर 6GB डाटा जीतने का मौका मिलता है। यह डाटा 7 दिनों में आपके मोबाइल नंबर पर अपने आप एक्टिवेट हो जाता है। 

जिओ टेलीकॉम कंपनी के पास में उपयोगकर्ता सबसे अधिक है और यह बहुत सारी सर्विस प्रदान करती है। जिओ ने अपने शुरुआती समय में अपने सभी कस्टमर को फ्री इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा उपलब्ध कराई थी।

अब 2023 में जिओ 5G स्मार्टफोन के माध्यम से दोबारा से यही सुविधा प्रदान कर रहा है जहां पर आपको अनलिमिटेड इंटरनेट ब्राउज़ करने और अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा मिल जाती है।

Jio 5g अनलिमिटेड डाटा प्लान एक्टिवेट करने के लिए योग्यता

जिओ 5G अनलिमिटेड डाटा प्लान एक्टिवेट करने के लिए निम्नलिखित योग्यता को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है।

  •  आवेदक व्यक्ति के पास में  एक 5G स्मार्टफोन होना चाहिए 
  •  आपकी जिओ सिम में 239 रुपए या इससे अधिक का एक्टिव रिचार्ज उपलब्ध होनी चाहिए 
  • आपकी लोकेशन में 5G सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए
  •  बस, यही कुछ शर्ते हैं यदि आप जिओ 5G अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं 

जिओ डाटा वाउचर ऑफर कैसे प्राप्त करें ?

जिओ डाटा वाउचर ऑफर प्राप्त करना बहुत आसान है इसे आप अपने 5G स्मार्टफोन, 4G स्मार्टफोन में आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं। इस डाटा वाउचर को एक्टिवेट करने के बाद 1 साल का इंटरनेट रिचार्ज, 1 जीबी डाटा प्लान, 2GB डाटा प्लान, 6GB डाटा प्लान फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।

इस डाटा को एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।

सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को इंस्टॉल करें

myjio app install from playstor

इसके बाद Play&Win ऑप्शन पर क्लिक करें

ab play and win option par click kare

अब यहां पर डाटा प्राप्त करने के लिए कई ऑफर प्राप्त करने वाले वाउचर स्क्रीन पर दिखाई देंगे उसे पर टैप करें

Ab voucher option par click kare

इसके बाद एक मैसेज ओपन होगा जहां पर Pair Now ऑप्शन पर क्लिक करें

Ab pair now option par click kare

अगले स्टेप में, अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्टेट जानकारी भरने के बाद नीचे टर्म ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें

ab apni personl detail enter kare email bhi dale

इसके बाद इस फॉर्म को Submit कर दें

Ab submit button pe click kare

अब यहां पर आपको Reliance Jio Data मिल जाएगा।

Ab aapne jitana data win kiya hai vo apko mil jayega

 इस प्रकार से आप किसी भी इमरजेंसी में MyJio ऐप का उपयोग करके, फ्री में जिओ डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

JIO- 5G Unlimited Data Apply 

यदि आपके पास में 5G स्मार्टफोन मौजूद है तो ऐसे में आप अपनी जिओ सिम में अनलिमिटेड डाटा प्राप्त कर सकते हैं। इस अनलिमिटेड डाटा प्लान को प्राप्त करने के लिए प्राप्त करने के लिए यहां पर बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।

जिओ 5G अनलिमिटेड डाटा आवेदन करने के लिए आपको 5g Jio सर्च करें। इसके बाद JioTrue 5G: Check 5G Coverage इस वेबसाइट को ओपन करें

Google me 5G jio search kare

इसके बाद Check device compatibility पर क्लिक करें

ab check device compatibility option par click kre

अगले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर एंटर करें

ab apna mobile number enter kare

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंकों का ओटीपी भेजा जाएगा उसे ओटीपी को यहां पर भरे

OTP Enter kare jo apke mobile par aaya hai

इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी, यहां पर आपको बताया जाएगा कि आप अनलिमिटेड 5G इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।

Contratualtion msg are shown

 इस तरह से आप, 5G अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं अगर आपके पास में 4G स्मार्टफोन है तो ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो किया जा सकता है 

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन कैसे लें?

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन का उपयोग करके 1GB तक data आसानी से लिया जा सकता है और इसके बाद आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं इस इमरजेंसी डाटा लोन को एक्टिवेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं।

  1. सबसे पहले माइजियो ऐप को इंस्टॉल करें या फिर अपडेट करें।
  2. अपने जिओ नंबर को यहां पर एंटर करें और फिर Login बटन पर क्लिक करें।
  3. अगले चरण में , ऐप के मेनू लोन सेक्शन पर क्लिक करें 
  4.  इसके बाद Emergency Data Loan को चुने 
  5.  अब Proceed/Know MORE पर टैप करें.
  6. इसके बाद Get It Loan पर क्लिक करे.

अब आपके पास एसएमएस आएगा और इसके बाद यह इंटरनेट पैक तुरंत एक्टिवेट कर दिया जाता है 

ध्यान दें:  यह डाटा लोन सर्विस अभी माय जिओ एप पर उपलब्ध नहीं है, इस इमरजेंसी डाटा लोन सर्विस को जिओ ने बंद कर दिया है अब आप यहां से इमरजेंसी डाटा लोन नहीं ले पाएंगे। 

Jio Emergency Data Loan Not Working

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन को बंद कर दिया गया है कंपनी का इस डाटा लोन बंद करने का मुख्य कारण यह था कि उसे इसका लाभ नहीं हो रहा है और इसके ज्यादातर कस्टमर अपना नंबर पोर्ट करा कर अन्य नेटवर्क के साथ जा रहे थे। जिओ इमरजेंसी डाटा लोन में 5gb डाटा लोन दिया जाता था जिसकी सहायता से किसी भी इमरजेंसी में स्टेटस लोन का उपयोग किया जा सकता था।

2023 में जिओ इमरजेंसी डाटा Play&WIN के द्वारा उपलब्ध करवाता है जहां पर 6GB डाटा तक फ्री में प्राप्त किया जा सकता है 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

मैं अपने Jio सिम पर अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप अपने जियो सिम पर अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर प्राप्त करने के लिए JioTrue 5G: Check 5G Coverage वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद आपको अनलिमिटेड डाटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल जाती है।

My Jio ऐप से क्या-क्या कर सकते हैं?

My Jio ऐप का इस्तेमाल करके रिचार्ज, बिल पेमेंट, नया जिओ सिम कनेक्शन खरीदने, जिओ फाइबर, अपनी सिम के डाटा प्लान को जानने, गाने सुनने, पैसे ट्रांसफर करने, अपनी सिम को पोर्ट करने जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते है।

जिओ में 1gb डाटा लोन कैसे लें?

सबसे पहले आपको my jio app को ओपन करना होगा। उसके बाद आपके सामने Play&Win ऑप्शन दिखेगा आपको उसे पर क्लिक कर है। इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा यहां पर अपना नाम ईमेल आईडी मोबाइल नंबर स्टेट भरना है, इस फॉर्म को जमा करने के बाद तुरंत आपको 1GB से लेकर 6GB तक डाटा फ्री में मिल जाता है।

जिओ में फ्री डाटा कैसे मिलेगा?

जिओ में फ्री डाटा प्राप्त करने के लिए 5G इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है जो अभी पूरी तरीके से फ्री है बस इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास में एक 5G स्मार्टफोन होना चाहिए और आपके एरिया में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।

जियो इमरजेंसी डेटा लोन सुविधा का लाभ कितनी बार उठा सकते है?

इस डाटा लोन का उपयोग पांच बार किया जा सकता है जहां पर ₹11/प्रति पैक मूल्य हैं। प्रति उपयोगकर्ता अधिकतम ₹55 या 5 पैक ले सकता है।

 मेरी उम्र 18 वर्ष है क्या मुझे जिओ सिम मिल सकती है?

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो ऐसे में आप जिओ का नया कनेक्शन ले सकते हैं, यानी कि आप नई सिम अपनी आईडी पर ले पाएंगे। इसे लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड होना जरूरी है और एक अन्य मोबाइल नंबर का होना भी आवश्यक है।

Jio 5G डाटा का लाभ उठाने के लिए कौन योग्य है?

जिओ 5G डाटा का लाभ उठाने के लिए हर वह व्यक्ति एलिजिबल है जिसके पास में 5G फोन मौजूद है और उसके पास है जिओ की सिम है।

मुझे जिओ सिम में अनलिमिटेड 5G कैसे मिलेगा?

 अगर आप अपनी जिओ सिम में अनलिमिटेड 5G प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में एक 5G स्मार्टफोन का होना जरूरी है इसके बाद ही आप अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे।

5G सिम में कितना नेट मिलता है?

जिओ 5G सिम में आप अनलिमिटेड डाटा का उपयोग कर सकते हैं यहां पर कोई भी लिमिट अभी जारी नहीं की गई है आप जितना चाहे उतना डेटा उपयोग कर सकते हैं।

2023 में जिओ डाटा लोन लिया जा सकता है?

जी नहीं, इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा जिओ ने बंद कर दी है। अब आप इस सुविधा का उपयोग नहीं कर सकते।

क्या जिओ इमरजेंसी डाटा लोन लेने पर कोई चार्ज देना होता है

जिओ इमरजेंसी डाटा लोन लेने पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होता अगर आपने पहले से लोन लिया हुआ है तो उसे जमा करके दोबारा लोन ले सकते हैं।

क्या जिओ फोन में इमरजेंसी डाटा लोन लिया जा सकता है? 

जी नहीं ,अभी यह सुविधा किसी भी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है, इसे जियो ने बंद कर दिया है।

अगर मैं इमरजेंसी डाटा लोन लेकर इसका उपयोग नहीं करता तो क्या होगा?

स्थिति में आपका इमरजेंसी डाटा लोन कोटा बेस प्लान की वैधता के साथ समाप्त होगा।

जिओ इमरजेंसी लोन को कब जमा कर सकते हैं?

इस लोन को आप कभी भी किसी भी समय जमा कर सकते हैं और लोन को जमा करने के बाद दोबारा से इसका लाभ ले सकते हैं।

जिओ में इमरजेंसी डाटा लेने के लिए क्या करें?

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में MyJio ऐप ओपन करनी होगी। फिर ऊपर की तरफ आपको दिए गए मेन्यू विकल्प पर टैप करना होगा फिर Emergency Data Voucher पर टैप करना होगा। फिर Get Emergency Data का विकल्प चुनना होगा, इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा।

जिओ का डाटा कितने बजे आता है?

जिओ का डाटा रात के 12 बजे  रिन्यू होता है इसके बाद आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

निष्कर्ष: जिओ डाटा लोन

जिओ इमरजेंसी डाटा फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसके बारे में मैं यहां पर जानकारी दी है अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या फिर आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
2
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment