जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट : jio payments bank में सेविंग अकाउंट my jio ऐप को इंस्टॉल करके Bank सेक्शन पर क्लिक करके सिर्फ अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करके वीडियो केवाईसी के जरिए डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इस बैंक में खाता खोलने के बाद आपको तुरंत वर्चुअल डेबिट कार्ड भी मिलता है.
जिओ पेमेंट बैंक क्या है?
जिओ पेमेंट्स बैंक एक भारतीय पेमेंट्स बैंक है. इस बैंक को 2018 में रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा लांच किया गया है. इस बैंक का हेड क्वार्टर नवी मुंबई में स्थित है.
जिओ पेमेंट्स बैंक को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट , 1949 के तहत एक नए पेमेंट्स बैंक स्थापित करने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गई है.
इस बैंक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एसबीआई के साथ पार्टनरशिप करके नवंबर 2016 में जिओ पेमेंट्स बैंक के साथ लांच किया गया है बैंक में 30% साझेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है और 70% भागीदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज की है.
जिओ पेमेंट्स बैंक अपनी फाइनेंस सेवाएं माय जियो एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान करता है जहां पर आप को रिचार्ज करने बिल पेमेंट करने के साथ-साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा भी मिल जाती है.
जिओ पेमेंट्स बैंक की जानकारी हिंदी (Jio Payment Bank Details)
जिओ पेमेंट्स बैंक के बारे में हमने कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे बताई हुई है अगर आप अपना सेविंग अकाउंट इस बैंक में ओपन कर रहे हैं तो नीचे दी गई जानकारी को अवश्य पढ़ें:
Bank Name | Jio Payments bank |
---|---|
Bank Type | Scheduled Payments Banks |
Founded | 3 April 2018( According Wikipedia ) |
Account Type | Digital Savings Account |
Post Category | Bank Account |
Official Website | Click Here |
Axis Bank | Dhanlaxmi Bank |
Bandhan Bank | Federal Bank |
CSB Bank | HDFC Bank |
City Union Bank | ICICI Bank |
DCB Bank | Induslnd Bank |
जिओ पेमेंट्स बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करे (जिओ पेमेंट्स बैंक कैसे खोलें?)
जिओ पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से My Jio App को इंस्टॉल करेंगे इसके बाद Banking & Payments ऑप्शन से Bank पर क्लिक करेंगे इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और कुछ पर्सनल जानकारी भरकर इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे इसके बाद इस अकाउंट की केवाईसी करना है केवाईसी करने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा.
जिओ पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का कंपलीट स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस हमने नीचे बताया हुआ है :
Step 1➤ सबसे पहले प्ले स्टोर से My Jio App को इंस्टॉल करें.
Step 2➤ इसके बाद इस एप्लीकेशन को ओपन करें.
Step 3➤ इसके बाद app के होमपेज से Banking & Payments से Bank ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 4➤ इसके बाद एक नया पेड़ ओपन होगा जहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करें और फिर Let get start को सेलेक्ट करें.
Step 5➤ इसके बाद आपको अपनी सिम को सेलेक्ट कर लेना है जिस मोबाइल नंबर से आप बैंक खाता ओपन करना चाहते हैं.
Step 6➤ इसके बाद आपका मोबाइल नंबर सक्सेसफुली वेरीफाइड हो जाता है.
Step 7➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Jio Payments bank अकाउंट ओपन करने के लिए Join Now बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 8➤ इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी.
Step 9➤ इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर इस अकाउंट ओपनिंग करने के कुछ बेनिफिट्स के बारे में बताया जाएगा अब आपको Let Start बटन पर क्लिक कर लेना है.
Step 10➤ अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को Submit करें.
Step 11➤ इसके बाद एक Terms of condition पेज आएगा यहां पर दी गई सभी जानकारी को पढ़े और फिर I accept पर क्लिक करें.
Step 12➤ इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें और फिर Proceed बटन पर क्लिक करें.
Step 13➤ इसके बाद आपको आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें
Step 14➤ इसके बाद अपनी Personal Details को एंटर करें जैसे:
- First Name
- Last Name
- Date of Birth
- Email id
Step 15➤ इसके बाद अपनी Financial Details को एंटर करें जैसे:
- Salutation
- Pan Card
- Marital Status
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Occupation
Step 16➤ इसके बाद अपनी Nominee Details को एंटर करें जैसे:
- Relationship
- First Name
- Last Name
- Date of birth
Step 17➤ इसके बाद एक Preview पेेज आएगा जहां पर सभी जानकारी को वेरीफाई करें.
Step 18➤ अब Video KYC verification पेज से Proceed पर क्लिक करें.
Step 19➤ इसके बाद वीडियो केवाईसी करने के लिए start call with the agent ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 20➤ इसके बाद आपको कैमरा लोकेशन और माइक्रोफोन की परमिशन को allow कर देना है.
Step 21➤ इसके बाद एक एजेंट आपसे जुड़ जाएगा, अब आपको अपनी सैलरी, पैन कार्ड, और ओटीपी को वेरीफाई कर लेना है.
Step 22➤ इसके बाद पैन कार्ड का एक फोटो अपलोड करें.
Step 23➤ अब आपको अपनी एक सेल्फी अपलोड कर देने हैं.
Step 24➤ इसके बाद आपकी वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल हो जाएगी
Step 25➤ वीडियो केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक sms भेज दिया जाता है.
Step 26➤ अब आप माय जियो एप्लीकेशन के माध्यम से डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं दोस्तों इस प्रकार से आप अपना जिओ पेमेंट बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर पाएंगे
ओपन योर सेविंग अकाउंट
IDFC First Bank | RBL Bank |
Jammu & Kashmir Bank | South Indian Bank |
Karnataka Bank | Tamilnad Mercantile Bank |
Karur Vysya Bank | YES Bank Bank |
Kotak Mahindra Bank | IDBI Bank |
जिओ पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु डॉक्यूमेंट | Required Documents
जिओ पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- एक ईमेल आईडी
जिओ पेमेंट्स बैंक सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए योग्यता
जिओ पेमेंट्स बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने हेतु निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा
अकाउंट ओपन करने के लिए MyJio एप्लीकेशन को ओपन करना होगा.
- 1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
- 2. आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड पैन कार्ड होने चाहिए.
- 3. एक मोबाइल नंबर आपके पास में होना चाहिए.
- 4. एक ईमेल आईडी भी आपके पास में होना चाहिए.
- 5. ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट का रिचार्ज भी आपकी सिम में होना चाहिए.
Jio payments bank Fees and Charges
जिओ पेमेंट बैंक में आपको कुछ अन्य फीस और चार्जेस भी लगते हैं इसके बारे में आप नीचे दी गई टेबल में पढ़ सकते हैं :
Bank Account | Details |
---|---|
Minimum Balance Requirement | NIL |
SMS Alerts | NIL |
Interest Rate on Savings Account | 3.5% per annum, payable quarterly (Effective from 9th September 2020) |
Service | Fees/Charges(Rs.) |
Account Opening | Free |
Load/Add Money (Mobile App) | Free Unlimited |
Bill Payment (BBPS) | NIL |
Ad-hoc Physical Statement | INR 75 plus applicable GST |
Funds Transfer | Fees/Charges (Rs.) |
Within Jio Payments Bank (Mobile App) | Free Unlimited |
From Jio Payments Bank to another Bank (Mobile App)-IMPS | Free Unlimited |
From Jio Payments Bank to another Bank (Mobile App) – NEFT | Free Unlimited |
Jio Payments Bank Accunt Featurs
जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट में निम्नलिखित फीचर्स मिलते हैं जिनका उपयोग आप ऑनलाइन उठा सकते हैं:
✅ इस बैंक खाते में आपको किसी भी तरह का बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती.
✅ जिओ पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन करने पर किसी भी तरह का हिडेन चार्ज नहीं लगता.
✅ आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल जाती है.
✅ फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड की सुविधा यहां पर मिल जाती है.
✅ सीमलेस पेमेंट की सुविधा भी यहां पर देखने को मिल जाती है.
Jio Payments Bank Accunt Benefits
जिओ पेमेंट बैंक में आपको कई तरह के लाभ मिल जाते हैं जिनका लाभ आप अन्य बैंकों में नहीं उठा सकते
- 1. यह बैंक आपको ऑनलाइन MyJio एप्लीकेशन के माध्यम से बैंक की सेवाएं प्रदान करता है.
- 2. Jio upi के माध्यम से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
- 3. Scan any Qr के माध्यम से आप अपने बैंक खाते में पैसे ले सकते हैं इसके अलावा अपने खाते से पैसे ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
- 4. माय जियो एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने खाते की शेष राशि चेक कर सकते है.
- 5. सिर्फ आधार कार्ड के माध्यम से आप अपना खाता खोल सकते हैं.
- 6. अगर आपके पास में पैन कार्ड नहीं है तो भी आप इसमें अपना बैंक खाता खोल पाएंगे.
- 7. इस खाते का उपयोग आप नियमित तौर पर कर सकते हैं.
Is Jio Money A Payment Bank?
जिओ पेमेंट बैंक एक भारतीय बैंक है जिसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है. इस बैंक में 30% साझेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है और 70 प्रतिशत भागीदारी रिलायंस इंडस्ट्री की है. जिओ पेमेंट्स बैंक उन लोगों को सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जो अपने खाते में पैसे मेंटेन नहीं करके रख सकते यहां पर आपको एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट मिल जाता है जिसका उपयोग आप MyJio एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं.
Bank of Baroda | Indian Overseas Bank |
Bank of India | Punjab & Sind Bank |
Bank of Maharashtra | Punjab National Bank |
Canara Bank | State Bank of India |
Central Bank of India | UCO Bank |
Indian Bank | Union Bank of India |
जिओ पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर
जिओ पेमेंट्स बैंक में अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं तो यहां पर आपको कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से कस्टमर सपोर्ट मिल जाता है:
HELPLINE NUMBER | 18008919999 |
EMAIL ID | [email protected] |
Faq : Jio Payments Bank Saving Account Open Kaise Kare
-
मैं जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोल सकता हूं?
जिओ पेमेंट्स बैंक में आप अपना खाता MyJio एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी को सबमिट कर के अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
-
क्या जिओ पेमेंट्स बैंक सुरक्षित है?
जिओ बैंक एक सुरक्षित बैंक है जिसमें 30% साझेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की है जो कि भारत का सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है. इस बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा भी मान्यता मिली हुई है.
-
जिओ पेमेंट बैंक कितना ब्याज देता है?
अगर आप इस बैंक में पैसे रखते हैं तो यहां पर 3.5% वार्षिक ब्याज दर से ब्याज मिल जाता है.
-
जिओ पेमेंट बैंक ऐप कोनसी है?
जिओ पेमेंट्स बैंक का myjio एप्लीकेशन ऑफिशल एप है. इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ही आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
-
जिओ पेमेंट बैंक का फाउंडर कौन है?
जिओ पेमेंट बैंक का फाउंडर मुकेश अंबानी है.
-
जिओ पेमेंट्स बैंक का हेड क्वार्टर कहां है?
जिओ पेमेंट बैंक का हेड क्वार्टर नावी मुंबई में स्थित है.
-
जिओ फ़ोन में जिओ पेमेंट बैंक कैसे खोलें?
सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में जियो एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले जिसका हम ऑफिशल लिंक नीचे दे देते हैं। अब आप my jio application को Download करे। अब आप डाउनलोड करने के बाद मैं जियो एप्लीकेशन को ओपन करें और जिओ पेमेंट बैंक पर क्लिक करें।
-
मैं जिओ पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोल सकता हूं?
आप MyJio ऐप पर ऑनलाइन Jio Bank Account बना/खोल सकते हैं। आवश्यक आधार संख्या और पैन कार्ड संख्या जो उनके आधार संख्या के साथ पंजीकृत संख्या पर भेजे गए एक ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित (सत्यापित) की जाएगी। खाता खोलने की पूरी प्रक्रिया डिजिटल है। यह 100% पेपरलेस है.
-
क्या जिओ पेमेंट्स बैंक सुरक्षित है?
हां, आपका पैसा हमेशा जियो पेमेंट्स बैंक के साथ सुरक्षित है , भले ही आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर खो दें क्योंकि केवल आप ही अपने बायोमेट्रिक या एम-पिन विवरण के माध्यम से अपने खाते तक पहुंच सकते हैं.
-
जियो फोन में अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
अपना सेलफोन नंबर पंजीकृत करने के लिए, अपने स्थानीय बैंक में जाएं और अपनी सभी मौजूदा जानकारी के साथ एक फॉर्म भरें। उसके बाद आपको एक MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफ़ायर नंबर) जनरेट करना होगा। आमतौर पर बैंक एक एमएमआईडी नंबर भेजते हैं जो सात अंकों की संख्या होती है जो किसी व्यक्ति के पहचानकर्ता के रूप में कार्य करती है.
-
जिओ पेमेंट बैंक का प्रमुख कौन है?
जियो पेमेंट्स बैंक के प्रमुख डॉ विवेक भंडारी बोर्ड के अध्यक्ष हैं और यह इस बैंक का कार्यभार संभालते हैं.
-
जिओ पेमेंट बैंक का इस्तेमाल क्या हम पेमेंट्स एप्लीकेशन पर कर सकते हैं?
जी हां, आप जिओ पेमेंट बैंक का इस्तेमाल पेमेंट एप्लीकेशन जैसे paytm,phonepe, Google Pay, amazon pay इत्यादि अन्य पर कर सकते हैं.
-
जिओ पेमेंट बैंक से पैसे भेजने के क्या-क्या विकल्प है?
जिओ पेमेंट्स बैंक से आप UPI, IMPS, NEFT के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं.
-
क्या हमें जिओ पेमेंट बैंक में डेबिट कार्ड मिलता है?
जी हां, आपको जिओ पेमेंट बैंक में वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने या फिर किसी भी तरह की पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
जिओ पेमेंट बैंक खोलने के क्या क्या तरीके है?
जिओ पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर से या फिर आप अपने मोबाइल में माय जियो एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर के अपना बचत खाता खोल सकते हैं.
-
जिओ पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने पर क्या कोई फीस लगती है?
जी नहीं जिओ पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर किसी भी तरह का हेड इंचार्ज नहीं लिया जाता.
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है जिओ पेमेंट बैंक में अपना वीडियो केवाईसी से सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करना है अकाउंट ओपनिंग करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेगी इत्यादि अन्य के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है.
Pros
2023 में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
बिना बैंकों के झंझट अपना सेविंग अकाउंट ओपन किया जा सकता है.
ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
वीडियो केवाईसी के माध्यम से घर बैठे खाता खोला जा सकता है.
खाता खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और आधार लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.
Cons
फिजिकल ब्रांच और फिजिकल एटीएम ना होने की वजह से कई बार पैसे विड्रोल करने में समस्या आ सकती है.
ऑनलाइन बैंक होने की वजह से कई बार बैंकिंग सरवर खराब होने के कारण हम अपने खाते में मौजूद पैसे नहीं निकालने की समस्या उत्पन्न हो सकती है.
उम्मीद करता हूं जिओ पेमेंट बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें. यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अभी के अभी आप इस आर्टिकल को फिर बैक दें ताकि हम आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दे सके.
आपकी बारी
❓ क्या आप 2023 में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं?
❓ जिओ पेमेंट्स बैंक के अलावा आप एयरटेल पेमेंट बैंक इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक पेटीएम पेमेंट्स बैंक में क्या आपने खाता खोला है?
❓ जिओ पेमेंट बैंक और एयरटेल पेमेंट बैंक में से कौन सा बेस्ट बैंक है?
दोस्तों इसके बारे में आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं आपके एक सवाल से हमें काफी हेल्प मिलेगी.