Karnataka Bank से पर्सनल लोन कैसे लें ? जानें आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दरें क्या हैं और अवश्यक कागजात

कर्नाटक बैंक के माध्यम से KBL Xpress Cash Loan  लिया जा सकता है,  यह एक डिजिटल पर्सनल लोन है जिसे खास तौर पर तेज और सुविधाजनक प्रक्रिया के माध्यम से सीधे बैंक खाते में लिया जा सकता है.

इस लोन का उपयोग एजुकेशन, मेडिकल इमरजेंसी, शादी विवाह के खर्च, घर को सजाने, घर को सवार ने, किसी वेकेशन पर जाने के लिए, अधिकतम 60 महीने के लिए बिना किसी सिक्योरिटी, और बिना किसी मार्जन के लिया जा सकता है.

कर्नाटक पर्सनल लोन का उपयोग कभी भी, किसी भी समय, किसी भी जरूरत में किया जा सकता है, लोन के लिए आवेदन अपने नजदीकी ब्रांच और  इसकी वेबसाइट से किया जा सकता है.

इस आर्टिकल में कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन  आवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप कंपलीट प्रोसेस बताया गया है, यहां पर लोन की एलिजिबिलिटी, जरूरी दस्तावेज, लोन राशि, ब्याज दर, समय अवधि, अन्य बैंकों के साथ तुलना, इस लोन की विशेषताएं, लोन लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें, इस बैंक से लोन लेना कैसा रहेगा , इस तरह की सभी छोटी बड़ी सभी जानकारी यहां दी गई है, एश्ले’एस आर्टिकल कंप्लीट  पढ़िएगा.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन क्या है?

Karnataka Bank se Personal loan kaise le complete process

कर्नाटक पर्सनल लोन एक अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन है, यानी कि  इस लोन को बिना किसी गारंटी के लिया जा सकता है, इस लोन को लेने पर कुछ गिरवी रखने की भी जरूरत नहीं होती. यह एक डिजिटल पर्सनल लोन है जिसे बैंक के द्वारा KBL Xpress Cash Loan के नाम से डिजाइन किया गया है, लोन अधिकतम 5 लख रुपए तक यहां से लिया जा सकता है जहां पर ब्याज दर है 12% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है.

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन – हाइलाइट्स

कर्नाटक बैंक  एक्सप्रेस कैश लोन के बारे में  मुख्य जानकारी नीचे सारणी में दी गई है जो किस प्रकार है:

पैरामीटरजानकारी
बैंक का नामकर्नाटक बैंक
लोन का प्रकारडिजिटल पर्सनल लोन
लोन का उपयोगपर्सनल जरूरतें, मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, मैरिज, होम इंप्रूवमेंट, ट्रैवल, आदि
कौन-कौन से स्टेट में लोन आवेदन कर सकते हैं17 स्टेट में; आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल
न्यूनतम आयु18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच
न्यूनतम मासिक सैलरीआरएस 20,000 प्रति महीना
जरूरी दस्तावेजआधार कार्ड, पैन कार्ड, 7 महीने का बैंक स्टेटमेंट, एक फोटोग्राफ
ब्याज दर12% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीसजीरो
लोन राशिन्यूनतम ₹50,000 और अधिकतम 5 लाख रुपए तक
लोन अवधि12 महीने से 60 महीने तक
लोन आवेदन करने का प्रोसेसऑनलाइन और ऑफलाइन

ध्यान दें : उपरोक्त तालिका में दी गई जानकारी कर्नाटक बैंक की वेबसाइट पर रिसर्च करने के बाद दी गई है,ब्याज दर 13 फरवरी 2024 से लागू है।

कर्नाटक  बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्रता

 कर्नाटक बैंक से KBLएक्सप्रेस कैश लोन के लिए योग्य शर्तें निम्नलिखित है, अगर आप नीचे दी गई इन  टर्म्स ऑफ़ कंडीशन का पालन कर रही है तो फिर आप आसानी से ऑनलाइन ही इस बैंक से लोन आवेदन कर पाएंगे.

पैरामीटरविवरण
उम्रआवेदक व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 60 साल के बीच में होनी चाहिए
मासिक वेतनअगर आवेदक जॉब करता है, तो 12,000 प्रति महीना सैलरी होनी चाहिए
बैंक स्टेटमेंट7 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए
बैंक खाताकर्नाटक बैंक में मौजूद बैंक खाता होना चाहिए

कौन-कौन से स्टेट में लोन आवेदन कर सकते हैं ?

कर्नाटक बैंक भारत के 17 स्टेट में लोन देने की सुविधा देता है,अगर आप इन स्टेट में रहते हैं  तो फिर आप यहां से इस लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे, भारत में मौजूद स्टेट  की जानकारी कुछ इस प्रकार है

Sr Noमौजूदा स्टेट
1आंध्र प्रदेश
2असम
3छत्तीसगढ़
4गुजरात
5कर्नाटक
6महाराष्ट्र
7पंजाब
8तेलंगाना
9उत्तर प्रदेश
10उत्तराखंड
11पश्चिम बंगाल

 ध्यान दें: भारत में मौजूद इस बैंक की 915 से भी अधिक ब्रांच है जहां पर आप जाकर इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, लोन के लिए के द्वारा निर्धारित शर्तों का पालन करना होगा, अंतिम निर्णय बैंक के आधार पर निर्भर किया जाएगा कि आप लोन के लिए एलिजिबल है या फिर नहीं.

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन आवेदन कैसे करें?

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए  पर्सनल लोन की वेबसाइट को ओपन करेंगे,ApplyNow   बटन पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे, टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे, GENERATE VERICATION CODE  पर क्लिक करेंगे, मोबाइल नंबर पर आए हुए 6 अंकों के ओटीपी को भरेंगे,  पैन कार्ड पर जो नाम है उसे एंटर करें, अब पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आपको लोन ऑफर मिलेगा.

 ऑनलाइन लोन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस  कर्नाटक पर्सनल लोन दिया हुआ है जो कि इस प्रकार है:

Step 1:- सबसे पहले कर्नाटक बैंक की पर्सनल लोन की वेबसाइट को ओपन करेंगे.

Karnataka bank se personal loan kaise le janiye step by step

Step 2:- वेबसाइट ओपन होने के बाद Apply Now बटन पर क्लिक करेंगे

Step 3:- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे, टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करेंगे और फिर GENERATE VERICATION CODE पर क्लिक करेंगे.

Karnataka bank se personal loan kaise le janiye step by step

Step 4:- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर, एक 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा, उस ओटीपी को भरेंगे.

Karnataka bank se personal loan kaise le janiye step by steps

Step 5:- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको पैन कार्ड पर जो नाम है  उसे भरेंगे, पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को एक्सेप्ट करके नेक्स्ट बटन पर क्लिक करेंगे.

Karnataka bank se personal loan kaise le janiye step by step

Step 6:- यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो यहां पर आपको लोन ऑफर मिलेगा.

 Step 7:- इसके बाद अपनी बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड को इंटर करेंगे

 Step 8:- इसके बाद लोन एग्रीमेंट को साइन इन करेंगे, ECS  के साथ बैंक खाते को लिंक करेंगे.

Step 9:- जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर्नाटका बैंक की ओर से जमा कर दी जाएगी.

उपरोक्त बताइए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को अपना अगर आप आसानी से घर बैठे डिजिटल पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे, उम्मीद करता हूं  कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन आवेदन करने  करने की  यह प्रक्रिया  आपकी काफी मदद करेगी, अगर आपको लोन आवेदन करने में किसी तरह की कोई समस्या आ रही है  तो नीचे कमेंट अवश्य कीजियेगा,  यह जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे फीडबैक दीजिएगा.

कौन कौन लोन आवेदन कर सकता है?

 कर्नाटक बैंक से डिजिटल पर्सनल लोन हर व्यक्ति आवेदन कर सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से 60 साल के बीच में है और वह हर महीने 12000 महीना कमा लेता है.  इसके अलावा यदि आवेदक का 7 महीने का बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा है तो यहां से पर्सनल लोन आसानी से बिना कॉलेटरल के ले सकते हैं. लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही इसकी वेबसाइट से किया जा सकता है.

Karnataka Bank Personal Loan: ज़रूरी दस्तावेज

 कर्नाटक बैंक से एक्सप्रेस कैश लोन आवेदन करने के लिए कमेंट आपके पास में होने चाहिए:

➡️ आधार कार्ड

 ➡️ पैन कार्ड

➡️  बैंक खाता संख्या

➡️ इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड एक्टिवेट

➡️ 7 महीने का बैंक स्टेटमेंट 

➡️ सॉफ्ट कॉपी परमानेंट एड्रेस

➡️ सॉफ्ट कॉपी,पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

अगर आपके पास में यह सभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो फिर आप कर्नाटका बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, बैंक अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है इस बात का अवश्य ध्यान रखें, लोन आवेदन करते समय डॉक्यूमेंट संख्या ध्यान पूर्वक डालें.

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें

कर्नाटक बैंक KBL  एक्सप्रेस कैश लोन की ब्याज दरें 12% वार्षिक दर से शुरू होती है,  अगर आप सैलरीड पर्सन है, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है, आप की सरकारी जॉब है तो  ब्याज दरे अलग अलग हो सकती है.  हालांकि, कर्नाटक बैंक ने आवेदक क्रेडिट स्कोर, नियोक्ता का प्रोफ़ाइल, ईएमआई/एनएमआई अनुपात, नियोक्ता का प्रोफ़ाइल, आदि जैसे पैरामीटर के आधार पर विभाजित  पर्सनल लोन ब्याज दर का खुलासा नहीं किया है.

लोन प्रकारब्याज दर
KBL Xpress Cash Loan12% प्रतिवर्ष से शुरू
KBL Insta Cash Loan13% प्रतिवर्ष से शुरू

 ध्यान दे:  कर्नाटक बैंक की वेबसाइट के अनुसार ब्याज दरें बताई गई है,  भविष्य में इनमें बदलाव हो सकता है. इसलिए लोन आवेदन करते समय एक बार अवश्य चेक कर ले.

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन प्रोसेसिंग फीस और अन्य चार्ज

 कर्नाटक बैंक के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन पर एक लाख रुपये लोन राशि पर आईएस 2500 तक लगती है, एक लाख रुपए से अधिक राशि पर 2% के हिसाब से प्रोसेसिंग फीस लगती है. वैसे बैंक अपने टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के अनुसार अन्य चार्ज भी लगता है.

लोन राशिप्रोसेसिंग फीस
1 लाख रुपये तक के लोन राशि के लिए2,500 रुपये
1 लाख रुपये से अधिक के लोन राशि के लिएलोन राशि का 2%, न्यूनतम 2,500 रुपये और अधिकतम 8,500 रुपये तक

नोट: लोन आवेदन करते समय प्रोसेसिंग फीस, स्टांप ड्यूटी फीस इत्यादि अन्य चार्ज को अवश्य चेक कर ले,  इसलिए लोन आवेदन करते समय यह आवश्यक चेक कर ले.

 इन बैंकों से भी लोन आवेदन करें?
एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन
एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन
बंधन बैंक से पर्सनल लोन
आईडीबीआई बैंक से पर्सनल लोन
आइसीआइसीआइ बैंक से पर्सनल लोन

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन EMI कैलकुलेटर

आप निम्नलिखित जानकारी प्रदान करके कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की EMI कैल्कुलेट कर सकते हैं:

  • लोन अमाउंट
  • ब्याज दर
  • लोन भुगतान अवधि

कर्नाटक बैंक बैंक पर्सनल लोन EMI पता करने के लिए लोन लोन पाई जानने के लिए लोनपाए के पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करें। लोन राशि, ब्याज दर और भुगतान अवधि दर्ज करें और जानें कि आपको कितनी ईएमआई कितना लोन लेने पर देनी होगी।

ईएमआई कैलकुलेटर

उदाहरण के तौर पर  मान लीजिए आपको  कर्नाटक बैंक से 5,00,000 का लोन 48 महीने के लिए , 4% वार्षिक ब्याज दर पर मिल रहा है तो ऐसे में 11290 की ईएमआई बनेगी.

Karnataka bank emi calculator

कर्नाटक बैंक कितने तरह का लोन देता है?

 कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन दो तरह का लिया जा सकता है, यह लोन ऑनलाइन होता है, जिसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है, इन दोनों लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है.

1. KBL Xpress Cash Loan 

 कर्नाटक एक्सप्रेस कैश लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है :

  •  1. यह एक अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन है
  •  2. इस लोन को अधिकतम 5 लख रुपए तक लिया जा सकता है
  •  3. ब्याज दर 12% से शुरू होती है
  •  4. लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है
  •  5. लोन का उपयोग मेडिकल इमरजेंसी, एजुकेशन, मैरिज , घर सवारने  व सजाने ,वेकेशन इत्यादि के लिए उपयोग किया जा सकता है
  • 6. यह लोन बिना किसी कॉलेटरल के मिल जाता है
  • 7. लोन तेज और फास्ट के साथ बैंक खाते में आ जाता है

2. KBL Insta Cash Loan

 कर्नाटक इंस्टा कैश लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है :

  1.  यह एक डिजिटल लोन है
  2.  यहां से अधिकतम 50 लख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है
  3. ब्याज दर एक 13% से शुरू होती है लोन को जमा करने के लिए 24 महीने से लेकर 7 महीने का समय दिया जाता है लोन के लिए आवेदन इंडिविजुअल, हब, कंपनियां इत्यादि आवेदन कर सकते हैं
  4. लोन को लेने के लिए 10 से 40% की डाउन पेमेंट करनी होती है यहां पर आपको आकर्षक लोन ऑफर मिल जाते हैं लोन लेने के लिए उम्र 18 वर्ष से अधिक रखी गई है अधिकतम लोन लेने के लिए गारंटी की आवश्यकता पड़ सकती है न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है  कर्नाटक बैंक रिलेशनशिप मैनेजर की सुविधा भी दी जाती है.

3. Karnataka Bank Personal Loan : लोन राशि

कर्नाटक बैंक से KBL Xpress Cash Loan  न्यूनतम  ₹50000 और अधिकतम 5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है, इसके अलावा KBL Insta Cash Loan  को अधिकतम 15 लख रुपए तक लिया जा सकता है. पर्सनल लोन के लिए बैंक की शर्तें निर्धारित की गई है, अधिकतम लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपकी मासिक सैलरी अच्छी होनी चाहिए, और आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.

4. KarnatakaBank Personal Loan : समय अवधि

कर्नाटक बैंक से  एक्सप्रेस कैश लोन 12 महीने से लेकर 60 महीने की अवधि में जमा किया जा सकता है, इसके अलावा इंस्टा कैश लोन 24 महीने से लेकर 60 महीने के EMI प्लान में जमा कर सकते हैं. लोन को जमा करने के लिए आप अपने बैंक खाते को ECS  से मैंडेट करवा सकते हैं, इसके बाद आपकी हर महीने मंथली इंस्टॉलमेंट पेमेंट हो जाएगी.

लोन का प्रकारसमय अवधि
KBL Xpress Cash Loan12 महीने से 60 महीने तक
KBL Insta Cash Loan24 महीने से 60 महीने तक

कर्नाटक पर्सनल लोन की अन्य बैंकों के साथ तुलना

 कर्नाटक पर्सनल लोन की अन्य बैंकों के साथ तुलना की गई है जिसे आप नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं, इस सारणी से आप यह अंदाजा लगा पाएंगे की कौन सा बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन प्रदान कर रहा है :

बैंकब्याज दर
कर्नाटक बैंक12% वार्षिक ब्याज दर से शुरू

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन का उपयोग कहां कहां कर सकते हैं?

अगर आप कर्नाटक  बैंक से पर्सनल लोन ले रही है तो ऐसे में इस लोन का उपयोग आप निम्नलिखित जरूरत के लिए कर सकते हैं:

  • किसी एमरजैंसी सिचुएशन में
  •  मेडिकल इमरजेंसी के लिए
  •  वेकेशन पर जाने के लिए
  •  घूमने फिरने के लिए
  •  एजुकेशन कार्यों के लिए
  •  क्रेडिट कार्ड का बिल भरने के लिए
  •  घर को सजाने और संवारने के लिए
  •  शादी विवाह के खर्चों के लिए

 इस लोन का उपयोग आप अपने मन मुताबिक कर सकते हैं,  बैंक ने इस लोन के ऊपर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें?

 अगर आप कर्नाटका बैंक से पर्सनल लोन ले रही है तो ऐसे मैं आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना चाहिए.

1. प्रोसेसिंग फीस:  लोन अप्लाई करते समय  यह आवश्यक चेक करेगी आपसे कितनी प्रोसेसिंग फीस ली जा रही है.

2. बैंक द्वारा निर्धारित शर्तें पढ़े: जब भी आप लोन ले रहे हैं तो ऐसे मैं आपको बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों को भी अवश्य पढ़ाना चाहिए

3. अन्य बैंक के साथ तुलना: अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे नहीं आपको अन्य बैंकों के साथ तुलना अवश्य करनी चाहिए, कुछ बैंक आपको सस्ती ब्याज दर पर भी लोन प्रोवाइड कर देते हैं.

4. ब्याज दर : लोन लेते समय आपको अन्य बैंकों के साथ इस लोन की ब्याज दर की तुलना अवश्य करनी चाहिए.

5. लोन भुगतान: अगर आप लोन ले रहे हैं तो आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप इस लोन को कैसे जमा कर पाएंगे, इसके बारे में भी आपको ध्यान देना चाहिए.

6. क्रेडिट स्कोर: अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने के लिए समय पर अपने भुगतानों को करें और अधिकतम संभव मान्यता के लिए अपने क्रेडिट स्कोर को सुधारें।

7. पेपरवर्क: आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करें और सही पेपरवर्क साझा करें।

अगर आप ऊपर बताई गई इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको लोन लेने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी.

कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए कैसा रहेगा?

 अगर आप कर्नाटका बैंक से पर्सनल लोन ले रही है. तो यह बैंक आपको ऑनलाइन ही लोन दे देता है, यहां से लोन लेना आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा क्योंकि यहां पर लोन लेने पर आपको किसी भी तरह की कोई पेनल्टी नहीं ली जाती, और लोन पर किसी भी तरह कोई प्रतिबंध भी नहीं है, लोन आवेदन करते समय न्यूनतम एलिजिबिलिटी को फॉलो करना होता है. बिना कुछ गिरवी रख यहां से लोन मिल जाता है.

 अब दोस्तों बात कर लेते हैं की कर्नाटका बैंक से पर्सनल लोन लेना आपके लिए कैसा रहेगा, यह सिर्फ इस बात पर डिपेंड करेगा कि आप इस लोन को समय पर जमा कर पा रहे हो या फिर नहीं, क्योंकि यदि आप लोगों को समय पर जमन नहीं करेंगे तो ऐसे में आपका सिबिल स्कोर खराब होगा, और आपसे कई तरह के चार्ज भी लिए जाएंगे, इसलिए लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखें, लोन सिर्फ आपके ऊपर डिपेंड रहेगा, लोन को समय पर जमा करेंगे तो अच्छा रहेगा.

 मैं तो सिर्फ यही कह सकता हूं कि कोई भी  कितना बढ़िया लोन हो अगर आप  बैंक द्वारा निर्धारित टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को फॉलो नहीं कर रहे हैं तो फिर वह आपके लिए बुरा ही हो सकता है.

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन की मुख्य विशेषताएं

कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन कई तरह की विशेषताओं के साथ आता है, अगर आप इस बैंक से पर्सनल लोन ले रहे हैं तो यहां पर दिए गए फायदा का लाभ ले पाएंगे.

  1. बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन मिल जाता है
  2. लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है
  3. केवाईसी डॉक्युमेंट्स फॉर लोन मिल जाता है
  4. बिना सिक्योरिटी के लोन मिल जाता है
  5. कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती
  6. लोन पर कोई मार्जिन नहीं है
  7. अपनी किसी भी जरूरत के लिए लोन का उपयोग किया जा सकता है
  8. लोन पर कोई भी पाबंदी नहीं है
  9. जब चाहे आप इस लोन का उपयोग कर सकते हैं
  10. लोन के लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट और ब्रांच से कर सकते हैं
  11. कस्टमर सपोर्ट की सुविधा भी मिल जाती है
  12. ऑनलाइन ही लोन आपके सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होता है
  13.  अधिकतम 5  लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है
  14.  लोन पर ब्याज दरें बहुत ही काम है
  15.  लोन को जमा करने के लिए 60 महीने का समय दिया जाता है
  16.  उपरोक्त  दिए गए फायदे का लाभ कर्नाटक बैंक से लोन आवेदन करके ले पाएंगे.

कर्नाटक बैंक बैंक कस्टमर केयर

आप पर्सनल लोन से संबंधित सवाल या समस्या के लिए  कर्नाटक  बैंक कस्टमर केयर (Karnataka Bank Customer Care) से संपर्क कर सकते हैं:

पेरामीटरकांटेक्ट इन्फो
ईमेल[email protected]
Call us (भारतीय भीतर नि: शुल्क)1800 425 1444
Call us (भारतीय भीतर नि: शुल्क)1800 572 8031
Call us (NRI)080-220-21555
Chat with us on WhatsAppSend a “Hi” to +91-9632188999

पर्सनल लोन के बारे में आप इन नंबर पर कॉल करके पता कर सकते हैं, यहां पर आपको व्हाट्सएप सपोर्ट की सुविधा भी दी जाती है, अगर आप ईमेल भेजना चाहते हैं तो उसके माध्यम से भी आप अपनी समस्या का हाल का सकते हैं.

संबंधित प्रश्न (FAQs) : कर्नाटक बैंक बैंक पर्सनल लोन 2024

 कर्नाटक बैंक से लोन कैसे मिलेगा?

 कर्नाटक बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको लोन के लिए आवेदन करना होगा, इसके बाद अपनी डिटेल वेरिफिकेशन करनी होगी, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होंगे तो आगे का प्रोसेस कंप्लीट करना होगा, इस प्रकार से आप बैंक से लोन ले पाएंगे.

 क्या कर्नाटक बैंक से ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है? 

जी हां , आप कर्नाटका बैंक से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर आपको दो तरह का लोन मिल जाता है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है.

 कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कितना क्रेडिट स्कोर होना चाहिए?

  कर्नाटक बैंक की वेबसाइट पर क्रेडिट स्कोर के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया है,  वैसे पर्सनल लोन राशि अधिकतम प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे अधिक का होना चाहिए.

 कर्नाटक बैंक से लोन लेने के लिए कितनी मासिक सैलरी होनी चाहिए? 

कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी मासिक आने आरएस 20000 के प्रति महीना होनी चाहिए, इसके अलावा 7 महीने का बैंक स्टेटमेंट भी आपका लगेगा.

 कर्नाटक बैंक  बैंक से लोन लेने के लिए क्या इस बैंक का खाता होना जरूरी है?

 जी हां, बैंकिंग टर्म्स ऑफ़ कंडीशन के अनुसार कर्नाटक बैंक में खाता होना अनिवार्य है.

 कर्नाटक बैंक कैसे लोन देता है?

 कर्नाटक बैंक लोन देने के लिए आवेदक व्यक्ति के 7 महीने के बैंकिंग रिकॉर्ड को चेक करता है. इसके अलावा क्रेडिट स्कोर भी चेक करता है.

 कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें?

 कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर लोन आवेदन करना होगा, वहीं से आप पता लगा पाएंगे कि आपको लोन ऑफर मिल रहा है या फिर नहीं.  यदि लोन ऑफर नहीं मिल रहा है तो बाद में आप यहां से  अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर पाएंगे.

 कर्नाटक बैंक पर्सनल लोन जमा न करने पर क्या हुआ? 

अगर आप लोन को जमा नहीं कर पाए तो ऐसे नहीं आपसे प्रोसेसिंग फीस ज्यादा ली जाएगी, लेट पेमेंट फीस ली जाएगी, आपके पास में कस्टमर केयर के कॉल आ सकते हैं, आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

 कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या कोई सिक्योरिटी लगती है?

 कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए ना तो कुछ गिरवी रखना होता है और ना ही आपको कोई सिक्योरिटी देने की आवश्यकता होती है.

 कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन कितनी देर में बैंक खाते में आ जाता है? 

जैसे कि आपका लोन अप्रूव हो जाता है, 10 से 15 मिनट बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है.

 कर्नाटक पर्सनल लोन के बारे में यदि मुझे कुछ पूछना होगा तो मैं कैसे पूछ सकूंगा?

 अगर आपको पर्सनल लोन आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो ऐसे में आप व्हाट्सएप  के जरिए “Hi”  लिखकर +91 9632188999 पर भेज सकते हैं, आप कस्टमर केयर से भी बात कर सकते हैं.

 कर्नाटक पर्सनल  लोन का स्टेटस कैसे चेक करें?

 लोन का स्टेटस आप ऑनलाइन इसकी वेबसाइट से चेक कर सकते हैं, अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसके अलावा कस्टमर केयर पर कॉल करके भी लोन का स्टेटस चेक कर पाएंगे.

 कर्नाटक बैंक से कितना लोन मिल सकता है?

 कर्नाटक बैंक से आप न्यूनतम 10000 और अधिकतम 15 लाख रुपए का लोन यहां से ले सकते हैं.

निष्कर्ष: कर्नाटक पर्सनल लोन

 कर्नाटक पर्सनल लोन आवेदन करके हमने इस आर्टिकल में दिखाया है, यदि आप इस बैंक से लोन ले रहे हैं ले रहे हैं तो यहां पर बताए गए तरीकों को अपना कर ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं,  पर्सनल लोन  लेते समय आप सभी नियम और शर्तों को ध्यानपूर्वक पढे,अगर आपके मन में कोई सवाल है तो बैंक अधिकारी से इसके बारे में पहले ही पूछ ले.

 उम्मीद करता हूं कर्नाटक बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी,अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल है या कुछ भी आप हमसे पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी यह इंपॉर्टेंट जानकारी आसान भाषा में मिल जाए.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment