Karnataka Bank Saving Account Online: कर्नाटका बैंक में डिजिटल ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.अगर आप अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कर्नाटका बैंक में ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें और फिर Kbl Instant SB Account Online पर क्लिक करें इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरकर इस अकाउंट को ओपन किया जा सकता है.
इस आर्टिकल में मैंने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप घर बैठे कर्नाटका बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करेंगे इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट जानकारी दी गई है इसके अलावा यहां पर अकाउंट ओपनिंग करने के लिए जो डॉक्यूमेंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेंगे इसके बारे में भी जानकारी देंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.
कर्नाटका कैसा बैंक है?
कर्नाटका बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है इस बैंक का हेड क्वार्टर मंगलोर में स्थित है इस बैंक की वर्तमान समय में भारत में 898 ब्रांच और 885 से भी अधिक एटीएम मौजूद है यह बैंक आपको सेविंग अकाउंट सैलेरी अकाउंट पर्सनल लोन एजुकेशन लोन इंश्योरेंस इत्यादि अन्य की सुविधा देता है. 2022 में इस बैंक का टोटल रिवेन्यू 890 मिलियन डॉलर से भी अधिक का है.
यह बैंक आपको सुरक्षित तरीके से बैंकिंग फैसिलिटी प्रदान करता है. यह बैंक वर्तमान समय में भारत के कुछ हिस्सों में बेहतरीन सुविधाएं दे रहा है. कर्नाटका बैंक में अपना Instant Video KYC Account ओपन कर सकते हैं अगर आप इस बैंक में अकाउंट ओपनिंग करना चाहते हैं तो इसके बारे में हमने जानकारी नीचे दी हुई है.
कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें?
Step 1. कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आप सबसे पहले कर्नाटक बैंक की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करेंगे.
Step 2. अब वेबसाइट के होम पेज को थोड़ा सा स्क्रोल करेंगे यहां पर आपको KBL INSTANT SB ACCOUNT Online का ऑप्शन मिलेगा.
Step 3. इसके बाद आपको Apply Now पर क्लिक कर लेना है.
Step 4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको नया सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा.
Step 5. अब इस पेज पर Apply Online पर क्लिक करें.
Step 6. इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होगी और फिर एक पेज रीडायरेक्ट होगा जहां पर आपको Apply for instant SB Account Online ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 7. इसके बाद कर्नाटक बैंक के कई सारे अकाउंट देखने को मिल जाते हैं.
Step 8. अब आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक बैंक अकाउंट पर क्लिक करें हमने यहां पर SB General पर क्लिक किया है.
Step 9. इसके बाद एक Consent पेज आएगा, यहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर क्लिक करके Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 10. इसके बाद आपको लोकेशन की परमीशंस दे देनी है जिसके लिए आपको Allow पर क्लिक कर लेना है.
Step 11. इसके बाद Mobile Number और Email address एंटर करें और फिर टर्म्स ऑफ कंडीशन पर checkbox पर क्लिक करके Proceed पर क्लिक करें.
Step 12 .इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
Step 13. इसके बाद आप के आधार कार्ड से आपका डाटा उठा लिया जाता है जैसे
- Name
- Photo
- Date of birth
- Permanent address
Step 14. इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें
Step 15. अब आपको अपनी कुछ अन्य पर्सनल जानकारी सबमिट करनी है जैसे
- Address Proof
- Gender
- Father’s Name
- Mother’s Name
- Religion
- Category
- State
- City
- Pincode
Step 16. अब नेक्स्ट पेज पर नॉमिनी डिटेल फील करने के लिए बोला जाएगा अगर आप नॉमिनी डिटेल ऐड करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी
- Nominee Name
- Relationship
- Date of birth
- Current Address
Step 17. इसके बाद आपको अपनी ऑक्यूपेशन डिटेल भरनी है जैसे
- Occupation type
- Occupation
- Source of income
- Annual income
Step 18. फाइनली, अब आपको इस अकाउंट की सुविधाओं को चुनना है जैसे
- Mobile banking
- Sms alert
- Debit card type
Step 19. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
Step 20. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको इस बैंक अकाउंट की जानकारी मिलेगी जैसे
- Account number
- Customer Id
- Reference number
- Branch name
Step 21. अब बस आपको इस बैंक अकाउंट की केवाईसी कर लेनी है. केवाईसी करने के लिए आप वीडियो केवाईसी का उपयोग कर सकते हैं जिसके लिए आपको कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करना होगा जैसे:
1. सबसे पहले तो आपका इंटरनेट कनेक्शन स्टेबल होना चाहिए.
2. ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड आपके पास में मौजूद होने चाहिए
3. आपका बैकग्राउंड वाइट होना चाहिए
4. आपके पास में ब्लैक और ब्लू पेन के साथ वाइट पेपर भी होना चाहिए जहां पर आपको सिग्नेचर करके दिखाने होंगे
5. आपके पास में एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिसमें आपको लोकेशन, कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन देनी होती है.
6. जैसे ही आप इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी सक्सेसफुल कंप्लीट कर लेते हैं
7. अब आपका अकाउंट उपयोग करने के लिए तैयार है
8. अब इस अकाउंट का इस्तेमाल आप लाइफटाइम का इस्तेमाल कर सकते हैं
इस तरह से आप आसानी से घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से कर्नाटका बैंक में इंस्टेंट जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
इसे पढ़िए
कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
कर्नाटका बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं
अगर आप अपना कर्नाटका बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
कर्नाटका बैंक सेविंग अकाउंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया कर्नाटक बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा:
1. सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए यदि आप ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं
3. आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड और पैन कार्ड मौजूद होना चाहिए
4. ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी
5. आपके पास में एक अच्छी कंडीशन में स्मार्टफोन और इंटरनेट कनेक्शन मौजूद होना चाहिए
6. अगर आप सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं तो आसानी से ऑनलाइन ही आप अपना अकाउंट कर्नाटका बैंक में खोल सकते हैं.
इसे पढ़िए
बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
कर्नाटका बैंक मेंटेन बैलेंस
अगर आप कर्नाटका बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इस बैंक खाते में ₹200 से लेकर ₹500 तक मेंटेन करने होंगे बिना चेक बुक लेने पर अगर आप चेक बुक लेते हैं तो आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 तक इस बैंक खाते में पैसे मैंडेट करनी होंगे. यह आपके नजदीकी ब्रांच के अनुसार डिसाइड किया जाएगा कि आखिर आपको कितने रुपए इस बैंक खाते में मेंटेन करने होंगे. अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर एक जीरो बैलेंस अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं.
कारक | मेंटेनेंस |
Without Cheque Book | Rs500 (M/U/SU), Rs200 (R/FI). |
With Cheque Book | Rs2000 (M/U), Rs1000 (SU/R/FI). |
Karnataka Bank Account Details
अगर आपने अपना कर्नाटका बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर लिया है तो ऐसे में आपको इस अकाउंट के बारे में पता होना चाहिए.
Bank Name | Karnataka Bank Bank |
Bank Type | Private |
Account Name | Kbl Instant SB Account Online |
Account Type | SB General |
Debit card | Available |
UPI | Available |
Net Banking | Available |
Recharges (DTH & Mobile) | Available |
Instant Fund Transfer via IMPS | Available |
E-Statement Maintenance | Available |
Check book | Available |
इसे पढ़िए
बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले
What type of Bank is Karnataka Bank
कर्नाटका बैंक अपने कस्टमर को की जरूरतों के अनुसार कई तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है.अगर आप अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं. यदि आप अपना करंट अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो अपना करंट अकाउंट ओपन कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप अपना सैलरी अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो वह भी आप इस बैंक की सहायता से ओपन कर सकते हैं.
यहां पर हमने कर्नाटका बैंक के सभी बैंक अकाउंट के नाम के बारे में जानकारी दी है.
Sr no | बैंक खाते का प्रकार |
1 | SB GENERAL |
2 | KBL SALARY PRIVILEGE |
3 | KBL VANITHA |
4 | KBL TARUN |
5 | KBL KISHORE |
6 | PRIVILEGE SAVINGS ACCOUNT |
7 | SMALL ACCOUNT |
8 | SUGAMA – BSBD |
Karnataka Bank key Features
कर्नाटक बैंक अपने सेविंग बैंक खाते में कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है यहां पर हमने उन सभी सुविधाओं के बारे में आपको बताया है :
1. कर्नाटका बैंक अपने कस्टमर ओं की जरूरत के अनुसार 8 तरह का बैंक अकाउंट ऑफर करता है जिसे आवेदक ऑनलाइन ही ओपन कर सकते हैं.
2. यहां पर ऑनलाइन नेट बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी देखने को मिल जाती है.
3. डेबिट कार्ड की सुविधा भी देखने को मिल जाती है जहां पर आपको तीन तरह के डेबिट कार्ड मिल जाते हैं.
4. वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
5. यहां पर आपको चेक बुक और बिना चेक बुक के माध्यम से अपना अकाउंट भी ओपन किया जा सकता है.
6. अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से सीधे अकाउंट को ओपन कर सकते हैं.
7. इस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल आप रिचार्ज बिल पेमेंट इत्यादि अन्य के लिए भी कर सकते हैं.
8. कर्नाटका बैंक सेविंग अकाउंट पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन पर यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.
9. इस बैंक से आप 24 घंटे इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सहायता से NEFT, RYGS के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
Karnataka Bank Products
कर्नाटक बैंक अपने कई सारे प्रोडक्ट के माध्यम से अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है उन सभी प्रोडक्ट के बारे में हमने नीचे आपको बताया हुआ है :
➥ Current Account
➥ Saving Account
➥ Salary Account
➥ Personal loans
➥ Education loan
➥ Bussiness loan
➥ Home loan
➥ Credit card
Karnataka Bank Saving Account charges
अगर आप कर्नाटक बैंक में अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो यहां पर आपको लगने वाले थी सोचा जिसके बारे में भी पता होना चाहिए इसके बारे में हमने नीचे सारणी में बताया हुआ है:
Charge for Re-issue of Card | Rs.100/- |
Charges for Regeneration of PIN | Rs.100/- |
For usage at Petrol Pumps | Surcharge of 2.5% of transaction amount or Rs.10/- (whichever is higher) |
For usage at Railway Stations | Surcharge of 2.5% of transaction amount |
FOR TRANSACTIONS AT OTHER SHARED ATM NETWORK | |
Cash Withdrawal – Domestic | Free up to 5 cash withdrawals per calendar month and above that charges @ Rs.20/- per transaction will be levied. |
Balance Enquiry – Domestic | Free |
Cash withdrawal – International | Rs.100/-(inclusive of tax) |
Balance Enquiry – International | Rs.25/-(inclusive of tax) |
सारांश
अपना जीरो बैलेंस अकाउंट कर्नाटक बैंक में खोलने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Sugama BSBD Account पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर एंटर करके इसके बाद सक्सेसफुल वीडियो केवाईसी करके इस अकाउंट को ओपन कर सकते हैं कर्नाटका बैंक का यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है इस अकाउंट को आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी ओपन कर सकते हैं. अगर आप ऑनलाइन अपना सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कर्नाटक बैंक के Kbl Instant SB Account की ओर जा सकते हैं इसके बारे में हमने आपको ऊपर जानकारी दी है.
FAQ:
-
Is Karnataka Bank private or government?
कर्नाटका बैंक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है.यह एक प्राइवेट बैंक है जिसकी पूरे भारत में 898 से भी अधिक ब्रांच मौजूद है. यह बैंक अपनी फाइनेंस सेवाओं के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.
-
What is the minimum balance in Karnataka Bank?
कर्नाटक बैंक में मिनिमम बैलेंस ₹200 से लेकर ₹500 मेंटेन करना पड़ता है अगर आप बिना चेक बुक के लेते हैं अगर आप चेक बुक लेते हैं तो ऐसे में आपको ₹1000 से लेकर ₹2000 मैंडेट करने होंगे.
-
Is Karnataka Bank merged?
कर्नाटक बैंक वर्तमान समय में किसी भी बैंक के साथ मर्ज नहीं हुआ है यह बैंक वर्तमान समय में काफी बढ़िया कंडीशन में है.
-
Is Karnataka Bank a Nationalised?
कर्नाटका बैंक एक भारतीय प्राइवेट सेक्टर का बैंक है यह बैंक भारत का नंबर वन अनुसूचित वाणिज्य बैंक है जिसकी पूरी भारत में नेटवर्क ब्रांच 898 से अधिक है और इसके वर्तमान समय में एटीएम 885 से भी अधिक पूरे देश में मौजूद है इस बैंक के 563 से भी अधिक केस रीसाइकिल्स, मिनी लोभी 22 से अधिक स्टेट और दो अलग कंट्री में मौजूद है.
-
Is Karnataka Bank zero balance account available?
सुकमा बेसिक सेविंग अकाउंट को कर्नाटक बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं इस बैंक अकाउंट को आप बिना बैलेंस मैंडेट किए और बिना ब्रांच जाए घर बैठे वीडियो केवाईसी से ओपन कर सकते हैं. इस बैंक अकाउंट को कोई भी इंडिविजुअल व्यक्ति आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ओपन कर सकता है. अकाउंट को अपने नजदीकी ब्रांच से भी ओपन किया जा सकता है.
निष्कर्ष
कर्नाटका बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे ओपन करें, कर्नाटका बैंक सेविंग अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस 2023, कर्नाटका बैंक ऑनलाइन सेविंग अकाउंट, इस आर्टिकल में इन सभी टॉपिक के बारे में जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन बैल को ऑन कर ले ताकि आपको न्यू अपडेट ईमेल पर भी मिल जाए यदि आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |