Karur Vysya Bank (KVB): करूर वेश्या बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है. इस बैंक का हेड क्वार्टर करूर तमिलनाडु में स्थित है. इस बैंक को 1916 में M. A. Venkatarama Chettiar और Athi Krishna Chettiar ने लांच किया था. यह बैंक वर्तमान समय में अपनी बैंकिंग सेवाएं जैसे सेविंग अकाउंट, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, कॉरपोरेट बैंकिंग, रिटेल बैंकिंग इत्यादि अन्य की सुविधा देता है. वर्तमान समय में इस बैंक की टोटल नेट इनकम 71 मिलियन डॉलर से भी अधिक की है.
करूर वैश्य बैंक आपको ऑनलाइन डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देता है. इस अकाउंट को आप बिना ब्रांच जाए घर बैठे ही ओपन कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप करूर व्यस्य बैंक में अपना डिजिटल अकाउंट ओपन करेंगे और किस तरीके से आपको अपना करूर व्यस्य बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना है. इसके बारे में कंप्लीट प्रोसेस बताएंगे आप सभी से बस एक रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़े.
Karur Vysya Bank Account : अगर आप अपना करूर वैश्य बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर KVB Dlite Saving Account की ओर जा सकते हैं यह बैंक अकाउंट ऑनलाइन ओपन हो जाता है इस बैंक अकाउंट को ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर और कुछ डाक्यूमेंट्स होने जरूरी है इस अकाउंट को आप बिना ब्रांच जाए घर से ही ओपन कर सकते हैं.
Karur Vysya Bank KVB Account Opening
करूर वेश्या बैंक में अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Step 1. अपना करूर व्यस्य बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको Karur Vysya Bank की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन कर लेना है.
Step 2. अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको Open Account (Online) ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.
Step 3. इसके बाद कुछ प्रोसेसिंग होनी स्टार्ट हो जाएगी. कुछ इंतजार करें और इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.
Step 4. अब यहां पर एक टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज जाएगा. इस चेक बॉक्स पर क्लिक करके PROCEED पर क्लिक करें.
Step 5. इसके बाद अपना Mobile Number और Email address एंटर करके Next पर क्लिक करें.
Step 6. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को Verify करें.
Step 7. इसके बाद एक प्रोसेसिंग होगी और आपका ओटीपी सक्सेसफुली वेरीफाई हो जाएगा.
Step 8. अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर एंटर करके नेक्स्ट पर क्लिक कर लेना है.
Step 9. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP भेजा जाएगा उस ओटीपी को वेरीफाई करें.
Step 10. इसके बाद एक प्रोसेसिंग होगी और आप एक नए पेज पर रीडायरेक्ट होंगे.
Step 11. इसके बाद आप के आधार कार्ड से आपका डाटा उठा लिया जाएगा,अब यहां पर आपको कुछ जानकारी सबमिट करनी है जैसे:
- Gender
- Date of birth
- Father Name
- Permanently Address
Step 12. अब आपको अपनी कुछ बेसिक जानकारी यहां पर भर लेनी है जैसे:
- Mother Name
- Branch
- Marital status
- Occupation
- Annual income
- Religion
Step 13. इसके बाद आपसे Add Nomination के लिए बोला जाएगा अगर आप नॉमिनी ऐड करना चाहते हैं तो Yes पर क्लिक करें.
Step 14. अब आपको नॉमिनी की डिटेल यहां पर सबमिट करनी है जैसे:
- Nominee Name
- Enter DOB
- Nominee Relation
- Nominee Address
- Country
- State
- City
Step 15. इसके बाद Select Pin करके Enter mpin करें.
Step 16. उपरोक्त जानकारी भरने के बाद Finish ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 17. इसके बाद आपकोAccount No,Customer Id,Date & Time इत्यादि अन्य जानकारी देखने को मिल जाती है.
Step 18. अब आपको इस अकाउंट की वीडियो केवाईसी करनी होगी जिसके लिए आप अपना टाइम सेलेक्ट करें.
Step 19. इसके बाद अपनी लैंग्वेज को सेलेक्ट करें.
Step 20. इसके बाद आपके दिए गए समय के अनुसार वीडियो केवाईसी का टाइम सेट हो जाएगा.
Step 21. फाइनली अब आपको अपनी केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी केवाईसी कर सकते हैं. ब्रांच से केवाईसी करने के लिए आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और अपने दो फोटो को इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जमा करना होगा.
Step 22. जैसे ही आप अपनी केवाईसी कंप्लीट कर लेंगे अब आप इस अकाउंट का इस्तेमाल लाइफ टाइम के लिए कर सकते हैं.
इसे पढ़िए कोटक 811 जीरो बैलेंस खाता खोले घर बैठे
Karur Vysya Bank Account Details
यदि आप अपना करूर वेश्या बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करा रहे हैं तो आपको इस अकाउंट के बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है. आइए इस बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं:
Bank Name | Karur Vysya Bank |
Bank Type | Private |
Account Name | Kvb dlite Saving Account |
Account Type | Zero Saving Account |
Debit card | Available |
UPI | Available |
Net Banking | Available |
E-ASBA | Available |
Bharat QR | Available |
UBP | Available |
Recharges (DTH & Mobile) | Available |
Instant Fund Transfer via IMPS | Available |
Alert Maintenance | Available |
E-Statement Maintenance | Available |
Demat Services | Available |
Insurance Management | Available |
Kvb DLite App Downloads | 10 lakh plus |
Review and rating | 4.2 |
Karur Vysya Bank Required Documents
करूर वेश्या बैंक में अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अकाउंट ओपन करने के लिए ये डाक्यूमेंट्स आपके पास में होने चाहिए:
➥ आधार कार्ड
➥ पैन कार्ड
➥ आधार लिंक मोबाइल नंबर
Karur Vysya Bank Eligibility
करूर वेश्या बैंक से सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने का प्रोसेस बहुत आसान है आप निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करके आसानी से अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
नागरिकता | आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए. |
आयु | आपकी उम्र 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए. |
केवाईसी डॉक्यूमेंट | आपके पास में डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जैसे: आधार कार्ड पैन कार्ड नरेगा जॉब कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस वोटर आईडी कार्ड |
इसे पढ़िए बंधन बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपनिंग
What type of Bank is Karur Vysya Bank
करूर वेश्या बैंक अपने कस्टमर को 10 तरह का अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देता है.अगर कोई कस्टमर अपना अकाउंट ओपनिंग करना चाहता है तो वह इस बैंक के बेहतरीन बेनिफिट्स के साथ अपना सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है. यहां पर हमने उन सभी 10 बैंकों के नाम बताए हुए हैं जिनका बैंक अकाउंट आप आसानी से करूर व्यस्य बैंक से ओपन कर सकते हैं.
Sr no | बैंक खाते का प्रकार |
1 | Shakti Savings Account |
2 | Jumbo Kids Savings Account |
3 | Prestige Savings Account |
4 | Freedom Savings Account |
5 | Student Savings Account |
6 | Indradhanush Savings Bank Scheme Account |
7 | Yuva shakti SB Savings Account |
8 | Regular Savings Account |
9 | Smart Savings Bank Account |
10 | Basic Savings Bank Account |
Karur Vysya Bank key Features
करूर वेश्या बैंक अपने कुछ बेहतरीन बेनिफिट के साथ आता है जिसके बारे में हमने नीचे आपको जानकारी दी है
1. आप करूर व्यस्य की ऑल इन वन मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से फाइनेंसियल और नॉन फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
2. मोबाइल एप्लीकेशन का यूआई डिजाइन बहुत अच्छा है.
3. आप पैसे को ऐड कर सकते हैं जहां पर आपको कई सारे यूजर फ्रेंडली ऑप्शन मिल जाते हैं.
4. यहां पर आपको स्ट्रांग सिक्योरिटी फीचर्स भी मिल जाता है जिसके माध्यम से आपका पैसा सुरक्षित रहता है.
5. मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप वर्चुअल डेबिट कार्ड और कस्टमर अकाउंट का ब्यौरा देख सकते हैं.
6. हर तरह के बिल पेमेंट आप मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते हैं
7. यहां पर आपको इंस्टेंट पिन Reset करने और अनलॉक करने की सुविधा भी मिल जाती है.
8. करूर वेश्या बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है
9. यहां पर आपको फोन ट्रांसफर बिना बेनेफिशरी एडिशन करें कर सकते हैं.
10. 10 से अधिक यूजर मल्टीपल लॉगइन अकाउंट कर सकते हैं.
इसे पढ़िए बैंक अकाउंट खाता कैसे खोले
Karur Vysya Bank Products
करूर वेश्या बैंक के सारे प्रोडक्ट के साथ आता है जिसका लाभ हर आवेदक उठा सकता है.
➥ Saving Account
➥ Salary Account
➥ Personal loans
➥ Education loan
➥ Bussiness loan
➥ Home loan
➥ Credit card
➥ What’s app Banking
Karur Vysya Bank balance check
करूर वेश्या बैंक से अपना बैलेंस चेक करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद kvb dlite App रजिस्ट्रेशन करके बैलेंस चेक कर सकते हैं इसके अलावा आप पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन जैसे Google Pay, phonepe, Paytm, Mobikwik, imobile, amazon pay जैसी एप्लीकेशन से भी यूपीआई के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाएंगे.
Karur Vysya Bank miss call number
करूर वेश्या बैंक के माध्यम से आप मिस कॉल के द्वारा अपने बैंक अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं अपने बैंक का स्टेटस जानने के लिए आप 09266292666 पर मिस कॉल दे सकते हैं इसके बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से सभी जानकारी दे दी जाती है.
Karur Vysya Bank Account number and ifsc code
करूर वेश्या बैंक का बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड जानने के लिए आप इस बैंक की Passbook का उपयोग कर सकते हैं वहां पर आपको अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड देखने को मिल जाता है इसके अलावा आप गूगल पर सर्च करके करूर व्यस्य बैंक आईएफएससी कोड सर्च करके पता लगा सकते हैं कि आपके एड्रेस पर कौन सी ब्रांच का क्या आईएफएससी कोड है. बैंक अकाउंट जानने के लिए आप मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.
What is minimum balance in KVB savings account?
करूर वेश्या बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने पर मिनिमम बैलेंस आपको ₹500 मैंडेट करना होता है अगर आप चेक बुक लेते हैं तो ऐसे में आपको ₹1000 इस बैंक में मेंटेन करने होंगे .
Does Karur Vysya Bank have zero balance account?
जी हां करूर व्यस्य बैंक आपको डिजिटल डिलाईट सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देता है जो कि एक जीरो बैलेंस अकाउंट है इस अकाउंट को आप घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपनिंग करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और एक आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है.
Is Karur Vysya bank government or private?
करूर वेश्या बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का काफी अच्छा बैंक है यह बैंक तमिलनाडु का सबसे सर्वश्रेष्ठ बैंक माना जाता है यह बैंक अपनी फाइनेंस एडवाइजर से सेविंग अकाउंट सैलरी अकाउंट पर्सनल लोन एजुकेशन लोन होम लोन क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान करता है इसके अलावा यह बैंक रिटेल बैंकिंग और कॉरपोरेट बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है.
Karur Vysya Bank Customer Care Number
अगर आपको करूर वेश्या बैंक में अपना सेविंग अकाउंट करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है ऐसे मैं आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां से अपना Kvb Savings Account ओपन कर सकते हैं अकाउंट रिलेटेड किसी भी तरह की क्योरी होने पर आप निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
Call Our Helpline Number
Helpline (Domestic) : 1860-258-1916
सारांश :
करूर वेश्या बैंक में आप अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Open Account (Online ) विकल्प पर क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करके आसानी से Kvb dlite Saving Account को ओपन कर सकते हैं इस बैंक अकाउंट को ओपनिंग करने के लिए आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है करूर वेश्या बैंक में आप ऑफलाइन अपने नजदीकी ब्रांच में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर भी इस अकाउंट को ओपनिंग कर पाएंगे.
वर्तमान समय में करूर वेश्या बैंक के पूरे देश में 14 स्टेट से भी अधिक और तीन यूनिटेरिटी में बारात मौजूद है यह बैंक आपको अपनी ब्रांच और एटीएम के माध्यम से फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है इसके अलावा आपको मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए kvb app का सपोर्ट प्रदान करता है.
Faq : Karur Vysya Bank Account Opening 2023
-
करूर व्यस्य बैंक कैसा बैंक है?
करूर व्यस्य बैंक एक तमिलनाडु का प्राइवेट सेक्टर का काफी बढ़िया बैंक है यह बैंक आपको अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है.
-
क्या मैं ऑनलाइन करूर व्यस्य बैंक में अपना अकाउंट ओपन कर सकता हूं?
जी हां आप ऑनलाइन करूर वैश्य बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं करूर वेश्या बैंक आपको kvb dlite Saving Account ओपन करने की सुविधा देता है.
-
करूर वैश्य बैंक का उपयोग कैसे कर सकते हैं?
करूर वेश्या बैंक का इस्तेमाल आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके कर सकते हैं इसके अलावा Paytm, Google Pay,phone pe जैसी एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं ऑनलाइन उपयोग करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट से नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
-
करूर वैश्य बैंक में क्या वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है?
करूर वेश्या बैंक में आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड उपयोग करने के लिए kvb app मैं सुविधा मिल जाती है. अपना डिबेट कार्ड देखने के लिए आप ऐप को ओपन करेंगे और वहां पर view card ऑप्शन पर क्लिक करके कार्ड की डिटेल देख सकते हैं.
निष्कर्ष
करूर वेश्या बैंक मैं अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे ओपन करें क्रूर वैश्य बैंक अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस इसके बारे में हमने आपको कंप्लीट जानकारी दी है अगर आप उपरोक्त दिए गए प्रोसेस को फॉलो करेंगे तो आप आसानी से इस बैंक में अपना अकाउंट ओपनिंग करवा पाएंगे उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको काफी बढ़िया लगी होगी यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है या फिर आप हमसे किसी भी तरह का सवाल पूछे जाते हैं तो नीचे कमेंट अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट की नोटिफिकेशन बेल को ऑन कर ले ताकि आपको न्यू अपडेट सबसे पहले मिल जाए.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |