किश्त (Kissht) ऐप कितनी तरह का लोन देता है और इस लोन का कहां-कहां पर प्रयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही किश्त (Kissht) ऐप कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है इससे जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध करवाने वाले हैं.
आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़कर जाएं ताकि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सके.
किश्त भारत का सबसे तेज क्रेडिट लोन ऐप है जो ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के लिए लिए बिना क्रेडिट कार्ड के EMI प्रदान करता है और शून्य संपार्श्विक के साथ कम ब्याज दर पर क्रेडिट की एक रिवॉल्विंग लाइन भी प्रदान करता है।
यह ऐप आरबीआई के साथ पंजीकृत एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है. तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि किश्त (Kissht) ऐप कितनी तरह का लोन देता है.
Kissht App कितने प्रकार के लोन देता है
Kissht लोन ऐप कई तरह का लोन ऑफर करता है जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार है.
- Online Shopping Purchase Loan
- Quick Personal Loan
- Revolving Line of Credit
Shopping Purchase Loan
किश्त (Kissht) ऐप आपने ग्राहकों को 500 से ज्यादा ऑनलाइन स्टोर और 3000 से ज्यादा ऑफलाइन स्टोरों पर अपने मनपसंद समान को खरीदने की सुविधा उपलब्ध करवाता है.
किश्त ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग का विकल्प मौजूद है जहां से कोई भी किश्त ऐप से E-Voucher प्राप्त कर सकते है.वाउचर का इस्तेमाल Flipkart, Amazon जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर खरीदारी के लिए किया जा सकता है.
इस लोन को 0% ब्याज दर के साथ 3 से 24 महीनों emi में जमा कर सकते हैं.
Quick Personal Loan
किश्त लोन ऐप Salaried और Self Employed लोगों को तेज, सुरक्षित पर्सनल लोन प्रदान करता है। इस ऐप के माध्यम से लोन राशि ₹5,000 से ₹1,00,000/- तक होती है, जिसकी अवधि 3 से 15 महीने तक होती है,
यह लोन व्यक्ति की क्रेडिट प्रोफ़ाइल के आधार पर पर दिया जाता है और यह ऐप पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट के रूप में 16% से 26% वार्षिक ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है.
इस लोन का प्रयोग अपनी दैनिक जरुरतो, रिचार्ज, पेट्रोल, खरीदारी, उपयोगिता बिल, यात्रा या होटल बुकिंग, और किसी भी प्रकार का भुगतान के लिए किया जा सकता है.
>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
Revolving Line of Credit
किश्त लोन ऐप एक अच्छे Self – Employed ग्राहक को 2 साल के समय के लिए 25,000 की क्रेडिट लाइन के साथ लोन ऑफर करता हैं. इस लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 20% से 28% वार्षिक ब्याज दर पर लोन पर ले सकते हैं.
बेहतर क्रेडिट सीमा को पाने के लिए ग्राहक को लोन को समय से पुनर्भुगतान करना चाहिए. Kissht App के जरिए ग्राहक ₹30,000 तक की रिवॉल्विंग क्रेडिट लाइन सीमा का लाभ उठा सकते है.
Note: ब्याज दर और शुल्क ग्राहक के वर्तमान जोखिम प्रोफाइल के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं.
Kissht App कौन-कौन सी सुविधाएं देता है?
किश्त ऐप अपने ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है जो इस प्रकार है.
- बिना किसी पेपर वर्क के लोन ले सकते हैं.
- इस लोन ऐप से 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.
- लोन लेने के लिए Credit History की जरुरत नहीं होती है.
- लोन लेने में Security या Guaranter की आवश्यकता नहीं होती है
- केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं.
- लोन केवल 5 मिनट में अप्रूव हो जाता है.
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
Kissht Loan का यूज़ कहां-कहां किया जा सकता है?
Kissht Loan का यूज़ घर को बनाने, घर को सजाने के लिए, पारिवारिक कार्य व शादी विवाह कार्यों के लिए, शिक्षा कार्यों के लिए जैसे स्कूल फीस, किताबें खरीदने के लिए, मेडिकल एमर्जेंसी या फिर आपातकालीन स्थिति के लिए, किसी इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदने के लिए जैसे फ्रीज, वाशिंग मशीन, क्रेडिट बिल अदा करने के लिए आदि अनेक कार्य के लिए किया जा सकता है.
Sbi e-mudra लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Kissht App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. Kissht App से लोन कैसे मिलेगा?
Ans. Kissht App की मदद से आप केवल कुछ ही आसान Step में लोन प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए Kissht app se loan kaise le इस पोस्ट को पढ़ सकते है
-
Q2. किश्त लोन Approve होने में कितना समय लगता है?
Ans. Kissht App से आपको पर्सनल लोन को अप्रूव होने में अधिकतम 24 घंटे का समय लग सकता है.
-
Q3. क्या Kissht App आधार कार्ड से लोन देता है.
Ans. हां, Kissht App से आधार कार्ड से लोन ले सकते हैं. इसके अलावा आपके पास पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए.
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.हम इस वेबसाइट पर केवल RBI और NBFC अप्रूव लोन ऐप के बारे में जानकारी देते हैं.
निष्कर्ष: उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको Kissht App से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे किश्त (Kissht) ऐप कितनी तरह का लोन देता है और इस लोन का कहां-कहां पर प्रयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही किश्त (Kissht) ऐप कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है. अधिक जानकारी के लिए आप loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.