कोष माइक्रो फाइनेंस से लोन कैसे ले ? ब्याज दरें, पात्रता शर्ते और आवेदन प्रक्रिया

Photo of author

By LoanPaye Team

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

कोष माइक्रो फाइनेंस से लोन कैसे ले: कोष एक माइक्रोफाइनेंस ऐप है जिसकी सहायता से कम से कम 3 लोगों के ग्रुप में दो लाख से ज्यादा की लोन राशि ले सकते हैं.

यदि आप अपने व्यापार को बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी के कारण आप अपना बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपको कहीं से लोन मिल जाए, लेकिन किसी कारण से आपको फाइनेंस भी नहीं मिल रहा है.

आज के आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं Kosh – Microfinance App के बारे में बताने वाले हैं. कोष माइक्रोफाइनेंस क्या है और इसकी सहायता से आप कैसे लोन ले सकते हैं, इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी है और आपको कितना लोन मिल सकता है इसे जुड़ी सभी जानकारियां आपको मिलने वाली है.

Kosh Microfinance App Kya Hai

Kosh Microfinance App Kya Hai

कोष एक डिजिटल MFI (Microfinance Institutions) प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार लोगों के समूह के साथ मिलकर 2 लाख रुपए से ज्यादा की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. इस लोन को लेने के लिए कम से कम 3 लोगों के ग्रुप का होना अनिवार्य है.

यह ऐप भारत के ज्यादातर शहरों में लोन देती है. यह एक सुरक्षित, तेज, पेपरलेस एप्लीकेशन है और इसकी अपनी खुद की वेबसाइट भी है जो एक सुरक्षित HTTPS कनेक्शन पर स्थानांतरित है, और जिसे आपकी सहमति के बिना किसी के साथ साझा नहीं करते हैं.

सभी लेनदेन 128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित हैं.

Kosh ऐप को 22 Aug, 2019 को लांच किया गया हैं. इस ऐप को Aayush Goel, Sahil Bansal ने इंट्रोड्यूस किया है. इस ऐप की मुख्य ब्रांच गुड़गांव (हरियाणा) में स्थित है. इस ऐप की भारत में 50 से भी ज्यादा शहरों में ब्रांच है. इस ऐप की getkosh. com के नाम पर ऑफिशियल वेबसाइट भी है.

यह ऐप Adhikosh Financial Advisory Private Limited कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है. अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 50 हजार से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसको 4. 3 रेटिंग भी मिली है.

newgifico > क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?

newgifico > सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega

Kosh Microfinance Se Loan कैसे लें? 

Kosh Microfinance App se loan kaise le

कोष माइक्रोफाइनेंस लोन को ग्रुप मेंबर के साथ मिलकर लिया जा सकता है इसका प्रयोग अपने व्यापार को बढ़ाने अपनी व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करने के लिए, पर्सनल जरूरतों के लिए आदि अन्य कार्यों के लिए ₹20000 से लेकर 2लाख रुपए तक ले सकते हैं.

इस लोन को छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, पेशेवर, सेल्फ एंप्लॉयड लोग ज्यादातर इस लोन को अप्लाई करते हैं.

आइए जानते हैं कैसे कोष माइक्रोफाइनेंस ऐप से लोन लिया जा सकता है:

Step 1. सबसे पहले प्ले स्टोर Kosh Microfinance App इंस्टॉल करें,

Step 2. Next, अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्टर करें,

Step 3. इसके बाद समूह ऋण के लिए अपने समूह के सदस्यों को जोड़ें,

Step 4. अब आपको अपनी लोन राशि जांचने के लिए अपना मूल विवरण भरें,

Step 5. अब आपको अपनी पसंद का लोन और ईएमआई राशि चुनें,

Step 6. इसके बाद सेल्फी और आधार के साथ केवाईसी पूरा करें,

Step 7. अब आपको लोन राशि के लिए बैंक विवरण दर्ज करें,

Step 8. लोन अप्रूव होने के बाद तुरंत बैंक में ट्रांसफर हो जाता है.

इसे भी पढ़े > MoneyTap Personal Loan Kaise Le

याद रखें: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है. इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है.

newgifico Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

newgifico गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

Eligibilty: Kosh Microfinance ऐप से लोन लेने के लिए मापदंड इस प्रकार हैं:

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  2. आपके व्यक्तिगत ऋण आवेदन के समय आपकी आयु कम से कम 20 वर्ष होनी चाहिए. आपकी उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  3. आपको एक वेतनभोगी पेशेवर होना चाहिए और मासिक वेतन प्राप्त करना चाहिए:
  4. आपके पास आवश्यक सभी केवाईसी दस्तावेज होने चाहिए.
  5. आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
  6. आपके पास एक कार्यात्मक Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
  7. आपके पास एक Email, Address Proof और एक Mobile No होना चाहिए.

newgifico Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

newgifico Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

Kosh Microfinance से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

लोन लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी, वे हैं:

  • PAN number
  • Aadhaar number
  • Salary Slip / Employment Id

Kosh Microfinance लोन पे ब्याज कितना लगेगा?

Kosh Microfinance loan pe byaj kitna lagega

आमतौर पर कोष माइक्रोफाइनेंस पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर ( 18% – 33% ) वार्षिक तक हो सकती है.

ऐसे इंटरेस्ट रेट पता करें

आइए इसे उदाहरण के साथ समझते हैं यदि कोई व्यक्ति ऋण राशि ₹20000 लेता है और 12 महीनों की समय अवधि के साथ ब्याज दर 20% प्रति वर्ष है, तो देय ब्याज इस प्रकार है:

इंटरेस्ट रेट =₹2,236 x 10 – ₹20000 = ₹2360

प्रोसेसिंग फीस = ₹400

मासिक EMI=₹1,853

ऋण की कुल लागत (सभी लागू शुल्क सहित) = प्रसंस्करण शुल्क + ब्याज राशि + मूलधन = ₹400 + ₹2360 + ₹20000 = ₹22760

ध्यान दें: ऋण लेने से पहले वार्षिक ब्याज दर और प्रोसेसिंग जरूर चेक कर ले. EMI कैलकुलेटर की सहायता से ब्याज दर के बारे में पता लगा सकते हैं.

newgifico Paysense क्या है? PaySense loan कैसे लें?

newgifico Home Credit Ujjwal Card Online अप्लाई कैसे करे

कुछ आवश्यक बातें:

लोन राशि: 20,000 रुपये से 2,00,000 रुपये

न्यूनतम वार्षिक प्रतिशत दर (एपीआर): 27%

अधिकतम एपीआर: 33% (शेष राशि कम करना)

न्यूनतम चुकौती अवधि: 3 महीने

अधिकतम चुकौती अवधि: 10 महीने

प्रोसेसिंग फीस: 2% (अधिकतम ₹2000 जीएसटी सहित)

पूर्व भुगतान शुल्क: शून्य

Late Fee – यदि overdues 30 दिनों से अधिक है, तो आपसे बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाएगा. बाउंस होने की स्थिति में बैंक शुल्क भी लग सकता है.

इसे भी पढ़े > Home loan Kaise le

Kosh Microfinance कितने समाये के लिए लोन देता है?

कोष माइक्रो फाइनेंस की सहायता से 3 महीने से लेकर 10 महीने के लिए छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, पेशेवर, सेल्फ एंप्लॉयड लोग बहुत आसानी से ले सकते हैं.

newgifico SBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे लें?

newgifico एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

newgifico एसबीआई बैंक गोल्ड लोन कैसे लें?

Kosh Microfinance App से Loan कितना लोन मिलेगा?

Kosh Microfinance app se loan kitna milega

Kosh Microfinance ऐप के जरिए लोन राशि 20,000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक इंस्टेंट (18% – 33%) वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं.

जिसके लिए वार्षिक ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस अलग-अलग होती है. इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

Kosh Microfinance App से कौन – कौन लोन ले सकता है?

Kosh Microfinance ऐप के माध्यम से डिजिटल प्रोसेस से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा अपने व्यापार को बढ़ाने, व्यवसायिक जरूरतों के लिए ऋण ले सकते हैं.

यह ऐप छोटे व्यापारी, छोटे दुकानदार, पेशेवर, सेल्फ एंप्लॉयड लोग, न्यूनतम आय वाले परिवार आदि अन्य को भी लोन प्रोवाइड करवा देता है. जिसके लिए आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए. और आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. इसके लिए आपके पास कम 3 लोगों के समूह होना अनिवार्य है और यह लोनआपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा.

Kosh Microfinance Customer Care Number

अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो आप कोष माइक्रो फाइनेंस के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, और अधिक जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं.

Customer Email: [email protected]

Customer Service-Hotline: +91-8826790791

Address: Adhikosh Financial Advisory Pvt. Ltd.
456, Sector 45, Gurgaon,
Haryana 122003

FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

faq aksar puche jane vale prshan
  1. Q1. Kiya Kosh Microfinance Safe Hai?

    Ans. हां, यह ऐप पूरे तरीके से Safeऔर सिक्योर है और इसके सभी लेनदेन128-बिट एसएसएल एन्क्रिप्शन के माध्यम से सुरक्षित हैं.

  2. Q2. Kiya Kosh Microfinance RBI Se Registered Hai?

    Ams. नहीं, यह ऐप NBFC और RBI द्वारा अप्रूव्ड नहीं है लेकिन आप इस ऐप का यूज लोन के लिए कर सकते हैं.

  3. Q3. क्या कोष माइक्रोफाइनेंस ऐप पैसे कमाने का मौका देती है?

    Ans. हां, यह ऐप पैसे कमाने का मौका देती है, इसके माध्यम से अपने दोस्तों को Invite करके ₹1000 से भी ज्यादा की राशि कमा सकते हैं, जिसके लिए अपने आप को रजिस्टर्ड करना होता है और लोन राशि को सेल करना होता है.

  4. Q4. Kosh Microfinance की क्या विशेषता है?

    Ans. Kosh Microfinance की निम्नलिखित विशेषताएं है,इसके द्वारा 2, 00, 000 रुपये तक की सीमा मिल जाती है. बैंक खाते में तत्काल पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं. यह ऐप 100% पेपरलेस प्रक्रिया प्रदान करती है. यह ऐप न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्रोवाइड करवा देती है. यह ऐप लचीला ऋण और ईएमआई राशि विकल्प उपलब्ध करवाती है. इंस्टेंट की फैसिलिटी प्रोवाइड करवा देती है

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
Credit Card ALL Info 👉CLICK HERE
Insurance ALL Info 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

अपना कमेंट/सुझाव दें

  1. टॉप अप लोन कब मिलता हैं कितनी किस्त भरने के बाद में दुबारा लोन मिलेगा टोटल 10 किस्त हे उस में से 5 किस्त भर गई हैं तो दुबारा लोन मिलेगा कब कितनी किस्त पर

    प्रतिक्रिया
    • इसको में आपको एक Example से समझाता हु, जैसे आपने Rs. 50 लाख का लोन लिया है 2 साल के लिए, और आप इसकी किस्तें टाइम पर दे रहे हो अब आपको नीड पड़ती है थोड़े और पेसो की बिच में,

      यदि आपने पहले लोन की 50% – 60% किस्तें जमा कर दी है तो आप वापिस से टॉप-उप लोन ले सकते हो बाकि सभी बैंक की कंडिशंस अलग अलग होती है तो उनके अनुसार TOP-UP लोन मिलता है

      प्रतिक्रिया

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed