Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card Kaise Le Apply Online: Fees, Benefits

आमतौर पर बैंक हर किसी को क्रेडिट कार्ड ऑफर नहीं करता, बैंक क्रेडिट कार्ड को उन्हीं लोगों को देता है जिनका क्रेडिट स्कोर या तो अच्छा हो या फिर उनके पास इनकम प्रूफ हो, ऐसे में यदि आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं और आप बैंकों के चक्कर काट काट कर थक चुके हैं और फिर भी आपको क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पा रहा है तो आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है

अब आप एफडी (Fixed Deposit) के आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक से नया Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card ले सकते हैं, यदि आपने कोटक महिंद्रा बैंक में एफडी करवा रखी है तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

आइए जानते हैं Kotak Bank द्वारा दिए जाने वाले DreamDifferent Credit Card के बारे में जैसे कि कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड क्या है, कौन-कौन इस क्रेडिट कार्ड को ले सकता है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इंटरेस्ट रेट, डाक्यूमेंट्स, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, फीस और चार्जेस क्या लगेंगे.

इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी बताएंगे जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी. यदि आप Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card लेना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड क्या है?

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड एक फिक्स डिपाजिट अमाउंट पर दिए जाने वाला क्रेडिट कार्ड है, इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको कोटक महिंद्रा बैंक में अपना ₹15000 या इससे अधिक का फिक्स डिपॉजिट कराना होगा, और यह एफडी 1 साल तक आपको कम से कम मैच्योर पीरियड तक रखनी होगी.

यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है जिनका सिबिल स्कोर कम है, या फिर अभी नया क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, और उनका क्रेडिट स्कोर अभी जीरो है, तो वे लोग फिक्स्ड डिपॉजिट के आधार पर Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card ले सकते हैं. यह क्रेडिट कार्ड आपके सिबिल स्कोर, क्रेडिट लिमिट बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है.

इसके साथ ही कोटक (Kotak) बैंक इस क्रेडिट कार्ड को लाइफ टाइम के लिए बिना किसी एनुअल फीस, जॉइनिंग फीस के प्रदान करता है और

इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, इत्यादि अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जहां पर आपको ईएमआई की फैसिलिटी भी मिल जाती है.

इस क्रेडिट कार्ड को बैंक आपके अकाउंट बैलेंस के इतिहास के बिना अप्रूवल कर देता है.

Dhani One Freedom Card कैसे ले?

Amazon Credit Card Loan Apply Kaise Kare

Moneyview VISA CREDIT CARD Se Loan Kaise Le Full Process

Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card को कौन कौन ले सकता है?

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड को हर व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, और उसके पास ₹15000 फिक्स डिपॉजिट करने के लिए पैसे मौजूद है,

इस क्रेडिट कार्ड के लिए स्टूडेंट, हाउसवाइफ, सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, छोटे दुकानदार, छोटे बिजनेसमैन, एक आम आदमी इत्यादि अन्य ले सकते हैं. कार्ड को लेने के लिए अपने नजदीकी ऐसे ब्रांच में विजिट कर सकते हैं.

Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card In Hindi

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका में बताई गई है.

Card NameKotak 811 #DreamDifferent Credit Card
Card Type Entry Level
Best Suited For Personal Use, Shopping, Online Spends Etc.
Required Security Deposits(FD) RS 15,000
Age Limit 18+, Above
Annual Fee/Joining Fee Nil
Card Apply Click Here

How To Apply Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

यदि आप पहले से कोटक के कस्टमर है तो तब भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं, नए यूज़र भी इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं.

How To Apply Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card Online

Step 1. सबसे पहले कोटक इंटरनेट बैंकिंग या फिर मोबाइल ऐप में लॉगिन करें.

Step 2. इसके बाद ‘Apply Now’ ऑप्शन को चुनने के बाद ‘Select Credit card’ पर क्लिक करें.

Step 3. अब कार्ड चुने और ‘Continue’ पर क्लिक करें.

Step 4. इसके बाद अपने मौजूदा FD को चुने ‘Confirm’ पर क्लिक करें.

Step 5. अब अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे नाम,पता,एड्रेस,ईमेल आईडी,आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर इत्यादि अन्य.

Step 6. अब कार्ड अप्रूवल होने तक इंतजार करें.

Step 7. जैसे ही यह क्रेडिट कार्ड अप्रूवल हो जाता है तो आपको 10 से 15 दिनों के अंतर्गत आपके द्वारा बताए गए एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से डिलीवर करवा दिया जाता है.

Note : यदि आप क्रेडिट कार्ड का सही से इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए कारगर साबित हो सकता है, इस क्रेडिट कार्ड को बनवाने के बाद आप Card To Card अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड जैसे कि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इत्यादि क्रेडिट कार्ड को भी ले सकते हैं,

इनको भी पढ़े

पर्सनल लोन कैसे ले

क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले

घर के लिए लोन कैसे ले

बिजनेस लोन कैसे ले

लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपको क्रेडिट बिल समय से जमा करना होगा. इस क्रेडिट कार्ड की मदद से अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ₹3,00,000 तक की क्रेडिट लिमिट मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें : SBI Unnati Credit Card Details In Hindi

Required Documents

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Kotak Active bank Account
  • Mobile No
  • 2 Passport Size Photo

Eligibility

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है.

  1. आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  2. कम से कम ₹15,000 की एफडी बैंक में करवानी होगी.
  3. बैंक के अनुसार फिक्स डिपाजिट को 12 महीनों तक रखना होगा.
  4. एफडी में जितनी राशि होगी, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बैंक आपको 80-90 परसेंट तक मिलेगी.
  5. एसडी कार्ड लेने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.

Note : एफडी के में मैच्योर हो जाने पर एफडी को रीडीम कराने से पहले कार्ड को कैंसिल कराना होगा. इसके बाद ही आप एफडी से पूरा पैसा निकाल सकेंगे. और इसके इस्तेमाल कर पाएंगे. यदि आप बीच में पैसे निकालेंगे तो आप को कुछ अन्य चार्ज देने हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Google ACE Credit Card Details In Hindi

Credit Limit

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड पर क्रेडिट लिमिट आपके द्वारा की गई एचडी पर निर्धारित की जाती है.यदि आप ₹50,000 की एफडी कराते हैं तो आपको बैंक 80 से 85 पर्सेंट तक बैंक क्रेडिट लिमिट प्रदान करेगा, कहने का मतलब है कि ₹50000 एफडी पर आपको ₹45000 क्रेडिट लिमिट मिल सकती है,

जिसका इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने जैसे रिचार्ज,बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग करने, फ्यूल खरीदारी पर इत्यादि अन्य पर कर सकते हैं.

Best Credit Card In India With Low Income

Best Credit Card For Students With No Credit

Mi Credit App Se Loan Kaise Le?

Amazon Credit Card Loan Kase Le?

Kotak 811 DreamDifferent Credit Card Interst Rate

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड पर इंटरेस्ट रेट 3.50% से 42% प्रति माह तक देना हो सकता है यदि समय पर क्रेडिट बिल जमा नहीं करते हैं . यहां पर आपको यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस के लाइफ टाइम के लिए फ्री में मिलता है. इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड वीज़ा सिग्नेचर प्लेटफॉर्म के साथ लांच किया गया है.

ध्यान रखें : यदि आप ₹10000 से अधिक पैसे विड्रोल करते हैं तो आपको ₹300 की प्रोसेसिंग फीस देनी होगी, इसके अलावा आपको यहां पर 48 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Credit Card Against Fixed Deposit Apply Online In Hindi

Fees And Charges

कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आपको कुछ फीस और चार्जेस देने होते हैं जो नीचे तालिका में दिखाया गया है.

Fee/ChargeRate/Amount
Joining/Annual FeeNil
Interest on Revolving Credit2.99% per month (35.88% annually)
Cash withdrawal feeRs. 300 per Rs. 10,000
Over Limit ChargesRs. 500
Foreign Currency Mark-up Fee3.5%
Cheque Bounce ChargesRs. 500
Re-issue/Replacement Card feeRs. 100
Late Payment ChargesFor Outstanding Amount:

 

  • Less than or equal to Rs. 500 – Rs. 100
  • Between Rs. 500.01 to Rs. 10,000 – Rs. 500
  • Greater than Rs. 10,000 – Rs. 700

Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card – Features

  1. कोटक बैंक के द्वारा दिया जाने वाला ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस के साथ लाइफ टाइम के लिए फ्री में मिलता है.
  2. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल मर्चेंट आउटलेट्स में इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. इस क्रेडिट कार्ड को परिवार के सदस्यों जैसे माता-पिता, 18 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों, भाई-बहनों या जीवनसाथी के लिए ऐड-ऑन कार्ड के लाभ के साथ ले सकते हैं.
  4. कोटक डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 1 साल में ₹75000 खर्च कर लेते हैं तो आपको साडे ₹750 का कैशबैक मिलेगा, इसके अलावा 4 PVR tickets फ्री में कमाने का मौका मिल सकता है.
  5. इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग फ्यूल खरीदारी करने पर भी आपको छूट मिलेगी
  6. इसके अलावा कार्ड का उपयोग करके उपयोगिता बिलों का भुगतान करने के लिए किया जा सकता है.
  7. यह क्रेडिट कार्ड लेनदेन को आसान ईएमआई में बदलने की अनुमति देता है.
  8. उपयोगकर्ता नकद सीमा के खिलाफ ड्राफ्ट या चेक बनवा सकते हैं.
  9. आप किसी भी शुल्क का भुगतान किए बिना अपनी कुल क्रेडिट सीमा का 90% तक निकाल सकते हैं.
  10. नकद विड्रोल पर पहले 48 दिन बिना प्याज के इस्तेमाल कर कर सकते हैं ,जहां पर कुछ नियम और सकते हैं.

More Benefits : Click Here

Kotak 811 Credit Card Customer Care No

यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Kotak Bank के कस्टमर अधिकारी से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं, इसके अलावा ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव चैट के माध्यम से भी आप समाधान पा सकते हैं.

Kotak NumberTeamWorking window
1860 266 08118119.30 AM to 6.30 PM (Monday to Saturday excluding holidays)
1860 266 2666Bank and Credit card24*7
1860 266 2666Personal and Home Loan9:00 AM to 7:00 PM (Monday to Saturday excluding holidays)
1800 209 0000Fraud or any unauthorized transaction in your Account / Credit Card24*7

Disclaimer : क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई अपने अनुसार करें, हमारा इसमें किसी भी तरह से लेना देना नहीं है हमने यहां पर जानकारी केवल एजुकेशन उद्देश्य हेतु उपलब्ध करवाई है, किसी भी फ्रॉड से बचने के लिए अपने कार्ड की डिटेल, सीवीवी नंबर, Month-Year, पर्सनल इनफॉरमेशन किसी के साथ शेयर ना करें. यहां पर यह जानकारी कोटक महिंद्रा बैंक को मध्यनजर रखते हुए केवल एजुकेशन उद्देश्य से बताई गई है.

FAQs on Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card

Q1. कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड कैसा कार्ड है?

Ans. यह एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है जिसे बैंक फिक्स डिपॉजिट को सिक्योरिटी में रखकर प्रदान करता है. यह एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड है, जिसे आप अपने नजदीकी कोटक शाखा से बनवा सकते हैं.

इसके अलावा ऑनलाइन कोटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं.यह क्रेडिट कार्ड बिना किसी इनकम प्रूफ के भी बन जाता है.

Q2. Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं?

Ans. आप Kotak 811 Credit Card के लिए ऑनलाइन कोटक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट , या नजदीकी शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट वेरीफाई करके इस क्रेडिट कार्ड को बेहतर क्रेडिट लिमिट के साथ प्राप्त कर सकते हैं.

Q3. कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के लिए वार्षिक शुल्क क्या है?

Ans. कोटक बैंक के द्वारा दिया जाने वाला ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग फीस, एनुअल फीस के साथ लाइफ टाइम के लिए फ्री में मिलता है.

इसे भी पढ़ें : RBL ShopRite Credit Card Details In Hindi

Q4. क्या इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए फिक्स डिपॉजिट जमा होना जरूरी है?

Ans. हां, आपके पास 15, 000 या अधिक रुपये की फिक्स डिपॉजिट जमा होनी चाहिए.इस क्रेडिट कार्ड को तभी आप एक्टिवेट कर पाएंगे.

Q5. क्या इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट दिया जाता है?

Ans. हां, कोटक डिफरेंट क्रेडिट कार्ड अप्रूवल होने के बाद यदि आप 45 दिनों के अंदर ₹5000 खर्च करते हैं तो आप 500 रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त कर सकते हैं.

उदाहरण के तौर पर, यदि आप ऑनलाइन ₹100 खर्च करते हैं तो आपको तो 2 रीवार्ड प्वाइंट मिलेंगे इसके अलावा अन्य खर्च पर आपको 1 रीवार्ड प्वाइंट मिलेगा.

Q6. क्या कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड पर अपनी क्रेडिट सीमा कैसे बढ़ा सकते हैं?

Ans. आप इस क्रेडिट कार्ड को समय पर भुगतान करके क्रेडिट सीमा को बढ़ा सकते हैं, इसके अलावा आपकी क्रेडिट सीमा भी बढ़ने लगती है. यदि आप बैंक से केवल 80 परसेंट तक विड्रोल करते है. इसके अलावा आपात स्थिति में पैसे विड्रोल के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है.

Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो कोटक बैंक के द्वारा दिए जाने वाला कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड एक entry-level क्रेडिट कार्ड है, यदि आपने अभी तक क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है तो तब आप इसे फिक्स डिपाजिट के आधार पर कोटक बैंक से एक्टिवेट करवा सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं,

यहां पर यह क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने के साथ आपकी क्रेडिट बढ़ाने में भी मदद करता है. यदि आप इस क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट कर लेते हैं तो आप Card To Card अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं, जहां पर आप को अधिकतम क्रेडिट लिमिट ₹300000 तक मिल सकती है.

उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा जिसमें मैंने आपको कोटक ड्रीम डिफरेंट क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया है, यदि यह आर्टिकल हेल्पफुल रहा है तो आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं, इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
Credit Card ALL Info 👉CLICK HERE
Insurance ALL Info 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

3 thoughts on “Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card Kaise Le Apply Online: Fees, Benefits”

    • Sir Yadi hmm koi bhi card le lete hai or transaction nahi bhi karte hai to bhi uska anual charge dena hota hai vo anual charge us card pe lagta hai jo ki yearly dena hota hai

      Reply
      • Aap card sa shopping nhi kare bad pasa ATM sa nikal kar dusre account m daal da fir iska bill bhar da isssa aapka credit score kafi bad jayga aur pasa nikalne par sirf 300 charge h bas

        Reply

Leave a Comment