कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे लें ? जानें आवेदन प्रक्रिया, डॉक्यूमेंट, योग्यता होगी और ब्याज दरें कितनी लगेगी

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

अगर आप सस्ते होम लोन की तलाश में हैं तो आपको कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा दिए जाने वाले होम लोन पर विचार करना चाहिए जहां होम लोन की ब्याज दर सिर्फ 8.85% से शुरू होती है, आज हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि कोटक महिंद्रा होम लोन की विशेषता क्या है और कोटक महिंद्रा बैंक में होम लोन के लिए कैसे Apply किया जाता है।

आप कोटक महिंद्रा होम लोन के लिए कोटक महिंद्रा बैंक की वेबसाइट या मोबाइल बैंकिंग ऐप से अप्लाई कर सकते हैं और 10 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहें तो बैंक की ब्रांच में विजिट करके ऑफलाइन भी लोन ले सकते हैं।

इस पोस्ट में मै आपको कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन से संबंधित सारी जानकारी देने वाला हूं इसलिए आपसे विनती है कि आप इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढे।

Kotak Mahindra Bank Se Home Loan Kaise Le Hindi

आइए पहले कोटक महिंद्रा होम लोन हाइलाइट्स देख लेते हैं –

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन हाइलाइट्स हिंदी में:

कोटक महिंद्रा होम लोन के अन्तर्गत आकर्षक ब्याज दर, कम प्रोसेसिंग फीस और लंबा Tenure देखने को मिलता है, इससे जुड़ी कुछ जानकारियां निम्नलिखित है 

बैंक का नामकोटक महिंद्रा बैंक
कैटेगरीहोम लोन
लोन अमाउंटप्रॉपर्टी की कीमत का अधिकतम 90%
न्यूनतम ब्याज8.85%
अधिकतम ब्याज9.40%
प्रोसेसिंग फीस0.5% से 1% तक
Tenureअधिकतम 25 साल
होम लोन आवेदन प्रोसेसऑनलाइन या ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.kotak.com/en/home.html

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन ब्याज दर

कोटक महिंद्रा बैंक से अगर आप होम लोन लेते हैं तो जितनी राशि आप लोन के तौर पर लेंगे उस राशि पर वार्षिक दर से ब्याज लागू किया जाएगा जो एलिजिबिलिटी के आधार पर निर्धारित होगा, कोटक महिंद्रा बैंक में होम लोन पर कुछ इस प्रकार से ब्याज लगाया जाता है –

लोन का प्रकारआवेदकब्याज दर
कोटक हाउसिंग लोनसैलरीड पर्सन8.85%-9.35%
 सेल्फ एंप्लॉयड8.90%-9.40%
होम लोन बैलेंस ट्रांसफरसैलरीड पर्सन8.85% से शुरू
 सेल्फ एंप्लॉयड8.90% से शुरू

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन कैसे ले?

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए पहले कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन की ऑफिशियल साइट पर जाएं, फिर Apply Now पर क्लिक करें, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफाई करें और अपनी बेसिक जानकारी और इनकम डिटेल्स देकर टर्म्स एंड कंडीशन एक्सेप्ट करें, अंत में कंटिन्यू के ऑप्शन पर कर दें, इस तरह आपकी रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंच जाएगी और आप होम लोन ले सकेंगे।

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

स्टेप 1: कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाइए।

स्टेप 2: फिर होम पेज पर दिए गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3: फिर Home Loan Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें:

स्टेप 4: अभी आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे, यहां पर निम्नलिखित डिटेल्स डालें –

  • Applicant type
  • Income type
  • Resident status
  • Gender
  • First name 
  • Last name 
  • Email ID
  • Mobile number
  • Additional Mobile number

स्टेप 5: इसके बाद नीचे दिए गए I M Not A Robot के ऑप्शन पर क्लिक करें और टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

स्टेप 6: फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे दिए गए स्थान पर इंटर करें और कंटिन्यू करें।

स्टेप 7: फिर अपनी पर्सनल जानकारी दें जैसे कि –

  • डेट ऑफ बर्थ
  • पैन नंबर
  • GSTN
  • रेसिडेंस सिटी

इतनी जानकारी देकर कंटिन्यू करें।

स्टेप 8: इसके बाद अपना एड्रेस डालें।

स्टेप 9: इतना करने के बाद चेक बॉक्स पर क्लिक करके कंटिन्यू करें।

स्टेप 10: फिर आपके स्क्रीन पर एक नोटिस आएगा जिसमें लिखा होगा कि आपने सक्सेसफुली फॉर्म फील करके सबमिट कर दिया है और अब बैंक जल्द ही आपसे कांटेक्ट करेगा, फिर आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म प्रोवाइड किया जाएगा जिसे फील करके उसे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट करना होगा, इस तरह आपका होम लोन अप्रूव हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए बंधन बैंक से होम लोन कैसे ले

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के लिए डॉक्युमेंट्स

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के लिए आवेदन करने के लिए पहचान पत्र, इनकम प्रूफ और जमीन के कागजात आदि की जरूरत होती है, इनके तहत आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी –

  • पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • रसिडेंस प्रूफ
  • बैंक स्टेटमेंट
  • सैलरी स्लिप 
  • इनकम टैक्स
  • जॉब कन्फर्मेशन प्रूफ
  • रिलेशनशिप प्रूफ
  • बिजनेस प्रूफ
  • पॉवर ऑफ अटॉर्नी
  • एक्जिस्टिंग लोन रिकॉर्ड्स
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
  • आईटीआर
  • आखरी 3 साल का बैलेंस शीट
  • जमीन के कागजात

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन पात्रता

कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने से पहले अपनी एलिजिबिलिटी चेक कर लेना जरूरी है, क्योंकि जब तक आप होम लोन के पात्र नहीं होंगे तब तक आपको बैंक लोन नहीं देगा, कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए आपके अंदर निम्न पात्रता होनी चाहिए –

  • भारत का मूल नागरिक या NRI दोनों कोटक महिंद्रा से होम लोन ले सकते हैं।
  • अगर आपको सैलरी मिलती है तो लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अगर आप कोई बिजनेस चलाते हैं तो होम लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अगर आप दिल्ली, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे या चेन्नई में रहते हैं तो आपकी  मिनिमम सैलरी 20,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए।
  • उपयुक्त शहर के अलावा अगर आप किसी अन्य जगह के निवासी हैं तो आपकी सैलरी कम से कम 15,000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए।
  • अगर आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों और पार्टनरशिप फर्मों में काम करते है तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
  • अगर आप पब्लिक लिमिटेड कंपनी, एमएनसी, किसी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में काम करते है तो आपको क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • होम लोन लेने के लिए ये जरूरी है कि आपको आपके काम में कम से कम 2 साल का अनुभव हो।
  • अगर आप NRI हैं तो होम लोन के लिए आपकी उम्र 58 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फीस एंड चार्जेस

कोटक महिंद्रा बैंक से आप जितना लोन लेंगे उसके अप्रूवल के लिए कुछ चार्जेस भी लगेंगे जिसे प्रोसेसिंग फीस कहते हैै, इसके अलावा भी कई तरह के चार्जेस आपको देने होंगे जो कुछ इस प्रकार है –

प्रोसेसिंग फीससैलरीड पर्सन के लिए 0.5%  
सेल्फ एंप्लॉयर ड के लिए 1%
डुप्लीकेट NOC के लिए फीस500 रुपए
चेक डिसऑनर चार्ज750 रुपए
सिबिल रिपोर्ट की कॉपी के लिए चार्ज500 रुपए
कमिटमेंट फीसलोन अमाउंट का 2%
डॉक्युमेंटेशन फीस10 हजार रुपए तक
डॉक्यूमेंट की कॉपी के लिए फीस500 रुपए
अकाउंट स्वैप चार्ज500 रुपए

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन EMI

कोटक महिंद्रा बैंक से अगर आप होम लोन ले रहें हैं तो पहले ये जरूर जानना चाहेंगे कि लोन अमाउंट की EMI क्या होगी, चलिए मै आपको 1 लाख से 10 लाख तक के लोन की EMI कैलकुलेट करके बताता हूं –

लोन अमाउंटब्याज दरTenureEMI टोटल ब्याजटोटल अमाउंट ( जो बैंक को चुकाना है)
1 लाख8.85%20 साल890.10113624.38213624.38
2 लाख8.85%20 साल1780.20227248.77427248.77
3 लाख8.85%20 साल2670.30340873.15640873.15
4 लाख8.85%20 साल3560.41454497.53854497.53
5 लाख8.85%20 साल4450.51568121.911068121.91
6 लाख8.85%20 साल5340.61681746.301281746.30
7 लाख8.85%20 साल6230.71795370.681495370.68
8 लाख8.85%20 साल7120.81908995.061708995.06
9 लाख8.85%20 साल8010.911022619.441922619.44
10 लाख8.85%20 साल8901.021136243.832136243.83

इसी तरह आप भी किसी भी लोन  के लिए EMI और ब्याज की गणना कर सकते हैं, EMI कैलकुलेटर आपको हमारी साइट पर मिल जाएगा जहां से आप अपने लोन अमाउंट के EMI की गणना कर सकेंगे।

इसे पढ़िए ICICI Bank से होम लोन कैसे ले

कोटक महिंद्रा बैंक किस प्रकार का होम लोन देता है?

कोटक महिंद्रा बैंक से आप घर की हर एक प्रकार की जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं, घर बनाने, घर या जमीन खरीदने, किसी प्रकार का रेनोवेशन करने आदि के लिए लोन लिया जा सकता है, आइए इन होम लोन स्कीम के बारे में जान लेते हैं –

#कोटक हाउसिंग लोन

कोटक हाउसिंग लोन वह लोन है जो घर खरीदने, बनवाने और रेनोवेट करने के लिए लिया जाता है, इस लोन पर 8.85% की दर से ब्याज लिया जाता है और लोन वापस करने के लिए अधिकतम 20 साल का Tenure मिलता है।

इस लोन के अन्तर्गत 30 लाख तक के लोन पर प्रॉपर्टी की कीमत का 90%, 30 लाख से 75 लाख के बीच के होम लोन पर प्रॉपर्टी की कीमत का 80% और 75 लाख से ज्यादा लोन लेने पर प्रॉपर्टी की कीमत का 75% लोन मिलता है।

#होम लोन बैलेंस ट्रांसफर

कोटक महिंद्रा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर का अर्थ किसी अन्य बैंक से होम लोन को कोटक महिंद्रा बैंक में ट्रांसफर करना है, अगर आपने किसी बैंक से होम लोन ले रखा है और आपको उस बैंक की ब्याज दर या EMI सही नहीं लग रही या फिर ज्यादा लग रही है तो आप होम लोन को उस बैंक से कोटक महिंद्रा बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

कोटक महिंद्रा होम लोन बैलेंस ट्रांसफर में लोन की राशि का 6% प्रोसेसिंग फीस के रूप में चार्ज किया जाता है, इस लोन की ब्याज दर भी 8.85% से शुरू होती है।

#होम इंप्रूवमेंट लोन

होम इंप्रूवमेंट लोन वह लोन है जो घर में किसी प्रकार का सुधार करने के लिए लिया जाता है जैसे कि पेंटिंग, टाईलिंग, फर्निशिंग आदि।

इस लोन पर 8.85% की दर से ब्याज लागू होता है और लोन वापस करने के लिए अधिकतम 15 साल का समय दिया जाता है, आप अपनी प्रॉपर्टी की कीमत का 90% लोन ले सकते हैं।

#एनआरआई होम लोन

कोटक महिंद्रा बैंक NRI के लिए भी होम लोन प्रदान करता है, अगर आप NRI हैं तो अधिकतम 15 साल के लिए हाउसिंग लोन ले सकते हैं जिसमें आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 80% लोन मिलेगा।

#एनआरआई होम इंप्रूवमेंट लोन

कोटक बैंक NRI को होम इंप्रूवमेंट लोन भी प्रदान करता है तो अगर आप NRI हैं और आपको घर की मरम्मत के लिए लोन की जरूरत है तो आप ये लोन ले सकते हैं जिसकी ब्याज दर 8.85% से शुरू है।

इस लोन के तहत आपको आपकी प्रॉपर्टी की कीमत का 80% लोन मिल सकता है जिसे वापस करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 10 साल का समय मिलेगा।

जानिए 10 लाख के होम लोन पर कितना ब्याज लगता है?

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के फायदे क्या है 

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के निम्नलिखित फायदे हैं जो इसे अन्य बैंको से अलग बनाती है, होम लोन लेने से पहले आपको इन फायदे के बारे में पता होना ही चाहिए –

  • कोटक महिंद्रा में होम लोन पर सिर्फ 1% प्रोसेसिंग फीस लगाई जाती है, वहीं अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो प्रोसेसिंग फीस पर छूट भी मिलती है।
  • कोटक महिंद्रा बैंक में अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो लोन जल्दी अप्रूव हो जाता है।
  • प्री अप्रूव्ड होम लोन मिलता है।
  • कोटक होम लोन में फ्लोटिंग और फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल जाता है और फ्लोटिंग रेट फिक्स्ड रेट से 1% – 2% कम होती है।
  • ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन वर्सेज अन्य बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक होम की ब्याज दर से अन्य बैंको की ब्याज दर कुछ अलग है, किसी बैंक में ज्यादा ब्याज तो किसी बैंक में कम ब्याज देखने को मिलता है, आइए अन्य बैंको की ब्याज दर पर भी नजर डाल लेते हैं –

बैंक के नाम30 लाख तक के लोन पर ब्याज30 लाख से 75 लाख तक के लोन पर ब्याज75 लाख से अधिक लोन पर ब्याज
HDFC8.50%-10.35%8.50%-10.60%8.50%-10.70%
SBI8.50% – 10.15%8.55% – 10.05%8.50%– 10.05%
PNB8.65% – 9.60%8.60% – 9.50%8.60% – 9.50%
Bank Of Baroda8.60%- 10.65%8.60%- 10.65%8.60%- 10.90%
Axis Bank8.75%-12.70%8.75%-12.70%8.75%-9.05%
Tata Capital9.15% से शुरू9.15% से शुरू9.15% से शुरू
ICICI9.00% – 9.80%9.00% – 9.95%9.00% – 10.05%
IDFC8.85% से शुरू8.85% से शुरू8.85% से शुरू
Union Bank Of India9.00%- 10.75%9.00%-10.95%9.00%-10.95%

जानिए पुराने प्लाट, प्रॉपर्टी, घर पर लोन कैसे मिलेगा

FAQs

  1. मुझे कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे मिल सकता है?

    आपको कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन ऑनलाइन आवेदन करने पर मिल सकता है, लोन लेने के लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाकर होम लोन के लिए अप्लाई करना है और अपनी कुछ पर्सनल जानकारी देनी है, फिर बैंक आपको कॉल करके लोन एप्लीकेशन प्रोवाइड कराएगी जिसे जरूरी दस्तावेजों के साथ सबमिट करना होगा, इस तरह आपको होम लोन मिल जाएगा।

  2. कोटक महिंद्रा होम बैंक लोन कैसे मिलेगा ऑनलाइन

    कोटक महिंद्रा बैंक से ऑनलाइन होम लोन लेने के लिए लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं, फिर होम लोन के नीचे दिए गए Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक कर लें, इसके बाद अपनी व्यक्तिगत जानकारी और इनकम डिटेल्स देकर ओटीपी वेरिफाई कर लें और सारी जानकारी सबमिट करें, आपकी रिक्वेस्ट बैंक तक पहुंच जाएगी फिर बैंक की तरफ से आपको कॉल आएगा और आपको आगे का सारा प्रोसेस बताता जाएगा, इस तरह आपको ऑनलाइन होम लोन मिल जाएगा।

  3. कोटक महिंद्रा होम बैंक लोन कितना ले सकते है 

    कोटक महिंद्रा बैंक से प्रॉपर्टी की कीमत का 75% से 90% लोन ले सकते हैं, यहां 30 लाख तक के लोन पर प्रॉपर्टी की कीमत का 90%, 30 लाख से 75 लाख तक के लोन पर 80% और 75 लाख से ज्यादा लोन पर 75% लोन ले सकते हैं। 

  4. कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए कितनी जमीन चाहिए

    कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन लेने के लिए आपके पास लिए जाने वाले लोन की राशि से अधिक कीमत की जमीन होनी चाहिए क्योंकि बैंक आपको प्रॉपर्टी की कीमत का अधिकतम 90% लोन ही ऑफर करती है।

निष्कर्ष

कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन अट्रैक्टिव इंटरेस्ट रेट प्रदान करता है, इस बैंक में होम लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया बेहद सरल है और प्रॉपर्टी की कीमत का 90% तक का लोन लिया जा सकता है, उम्मीद है कि आपको कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के ये सारे फीचर पसंद आए होंगे।

आज के इस पोस्ट में हमने ये जाना कि कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन कैसे ले सकते हैं और इस होम लोन की ब्याज दरें क्या हैै।

अगर हम इस बैंक की ब्याज दर की तुलना अन्य बैंको से करें तो ये होम लोन काफी सस्ता नजर आता है, साथ ही कोटक महिंद्रा होम लोन के फीचर्स इसे अन्य बैंको से अलग बनाते हैं।

❓तो अब आपका कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन के बारे में क्या ख्याल है?

❓क्या आप कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन प्राप्त करना चाहेंगे?

❓क्या आपने पहले ही कोटक महिंद्रा बैंक से होम लोन ले रखा है?

❓अगर हां तो आपका अनुभव कैसा रहा?

❓क्या कोटक महिंद्रा बैंक होम लोन की ब्याज दरें और अन्य चार्जेस आपको ठीक लगे?

अपना जवाब कमेंट करके बताएं

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed