Kotak 811 Savings Account Kaise Open Kare?
जब भी हमें अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाना होता है तो ऐसे में हम बैंक शाखा में जाते हैं और वहां से अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आवेदन देते हैं, लेकिन दोस्तों वर्तमान समय में बैंकिंग सिस्टम पूरी तरीके से बदल चुका है क्योंकि अब आप बिना ब्रांच जाए बड़ी आसानी से केवल आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक में Kotak 811 Zero Balance Saving Account ओपन कर सकते हैं. बशर्ते इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए चाहिए और उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
इस article के माध्यम से हम आपको कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो सेविंग अकाउंट ओपन करने का कंपलीट प्रोसेस बताने वाले हैं जैसे कि Kotak Zero Balance Saving Account कैसा अकाउंट है, क्या क्या फीचर मिलते हैं, जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है. इसके अलावा इस बैंक अकाउंट में कितने पैसे मैंडेट करके रख सकते हैं, Kotak 811 Zero Balance Saving Account कैसे ओपन करेंगे इत्यादि अन्य जानकारी दी मिलेगी,तो यदि आप भी घर बैठे सिर्फ कुछ ही मिनटों में अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलन चाहते है – विश्वास मानिए दोस्तों यह article आपके बहुत काम आने वाली है.
Kotak Bank 811 Account Kya Hai ?
वर्तमान समय में बढ़ती हुई डिजिटल बैंकिंग को देखते हुए Kotak bank ने अपना 811 Zero Balance Saving Account को लॉन्च किया है. यह अकाउंट बिल्कुल 0 सेविंग अकाउंट है जहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मैंडेट करने की जरूरत नहीं पड़ती, और ना ही आपको किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. यह अकाउंट 100+ बैंकिंग सुविधाओं के साथ आता है जिसका इस्तेमाल आप रिचार्ज करने, बिल भरने, UPI ट्रांजेक्शन करने, ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भुगतान करने इत्यादि कार्यों के लिए किया जाता है.
जैसे ही आप Kotak Bank Zero Balance Account को ओपन करते हैं तो आपको चेक बुक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,वेलकम किट इत्यादि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दो हफ्तो के अंदर डिलीवर करवा दी जाती है
इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. Kotak 811 Zero Balance Saving Accountओपन करने पर तुरंत Account No, IFSC code, Customer Id को sms, ईमेल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा Kotak811
App के द्वारा वर्चुअल डेबिट कार्ड को एक्टिवेट कर सकते हैं और इस अकाउंट का प्रयोग कर सकते हैं.
Kotak Bank 811 Account Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो से अकाउंट कैसे ओपन करें? |
बैंक का नाम | Kotak Mahindra Bank |
खाते का प्रकार | Digital Savings Account |
जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड ,पैन कार्ड |
उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट ओपन करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
मोबाइल एप्लीकेशन | CLICK HERE |
ऑफिशियल वेबसाइट |
Kotak Bank Savings Account Opening – Required Documents
Kotak Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए, जो इस प्रकार है.
- Aadhar Card
- Pan card
- Aadhar Link Mobile No
- A selfie
Kotak Bank Savings Account Opening – Eligibility
यदि आप Kotak Bank से 811 Zero Balance Account ओपन करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित मापदंड पात्रता को फोलो करना होगा जो इस प्रकार है.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
घर बैठे PPP loan Kaise Le in Hindi
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Opening Online 2024
Kotak Bank जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना बेहद आसान है, इस अकाउंट को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके घर बैठे Video KYC के माध्यम से ओपन कर सकते हैं.
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें.
Step 2. सर्च बॉक्स में टाइप करें Kotak 811 Saving Account Direct Link.
Step 3. अब वेबसाइट को ओपन करने पर आपके सामने Apply Now ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
Note: इसके बाद यहां पर आपको कुछ नोटिफिकेशन देनी होगी जैसे Camera, Microphone इत्यादि, इसे आप site सेटिंग से दे सकते हैं.
Step 4. अब आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल id, पेनकार्ड को सबमिट करें और Continue पर टैप करें.
Step 5. इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे सबमिट करें.
Step 6. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालने के बाद Proceed पर क्लिक करें.
Step 7. अब आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन भरे जैसे Martial status, Occupation, Education इत्यादि.
Step 8. इसके बाद आपको अकाउंट Nominee details सबमिट करनी है.
Step 9. अब आपको यहां पर एक ऑप्शन दिखता है, क्या आप भारत में टैक्स पे करते हैं तो आपको Yes पर टैप करें.
Step 10. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.
Step 11. अब आपके एप्लीकेशन फॉर्म की जानकारी कंफर्मेशन के लिए दिखाई जाती है यदि कोई डिटेल गलत है तो उसे सही करें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें.
Step 12. अब आपकी सामने click here to start your video Kyc ऑप्शन आता है.
Step 13. वीडियो केवाईसी करने के लिए थोड़ा इंतजार करें.
Step 14. कुछ समय बाद कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपकी वीडियो केवाई सीकर देता है. जहां पर आप से कुछ बेसिक इंफॉर्मेशन पूछी जाती है जैसे आपका नाम, पता, सिग्नेचर, सेल्फी इत्यादि डिटेल वेरीफाई करने पर आपका तुरंत अकाउंट ओपन हो जाता है.
Step 15. अब आपको Account Details की जानकारी SMS, Email के माध्यम से प्रदान की जाती है.
Note: जैसे ही आप Kotak bank Zero saving Account को ओपन करते हैं तो आपको डेबिट कार्ड, वेलकम किट इत्यादि पोस्ट ऑफिस के माध्यम से दो हफ्तो के अंदर डिलीवर करवा दी जाती है.
इसे पढ़िए एचडीएफसी बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन कैसे करे
Kotak Bank Mine Account – Features in Hindi
Kotak 811 Zero Balance Saving Account एक जीरो बैलेंस अकाउंट है जहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मैंडेट करने की जरूरत नहीं है और यहां पर आपको कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
- बैंक अकाउंट ओपन करने पर तुरंत बैंक अकाउंट नंबर, ifsc कोड, कस्टमर id मिलती है.
- घर बैठे अपना जीरो से अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
- इस अकाउंट को ओपन करने पर फ्री विजा डेबिट कार्ड मिलता है.
- मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग, की सुविधा दी जाती है.
- किसी प्रकार का मेंटेन बैलेंस नहीं रखना होता, यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है.
- यूपीआई ट्रांजैक्शन करने की सुविधा मिलती है.
- क्यूआर कोड के माध्यम से खाते में पैसे जमा कर सकते हैं.
- 811 Kotak App की सहायता से नोटिफिकेशन रिमाइंडर कर सकते हैं.
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि पर शॉपिंग के लिए डेबिट कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं,
- ऑनलाइन रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने, या फिर किसी ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इस अकाउंट का प्रयोग कर सकते हैं.
- इस खाते को सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में ओपन कर सकते हैं.
- यह एक डिजिटल अकाउंट है, जहां पर आप को बैंक में जाने की जरूरत नहीं पड़ती. आप इसे वीडियो केवाईसी के माध्यम से एक्टिवेट कर सकते हैं
- इस अकाउंट के डेबिट कार्ड से अपने नजदीकी एटीएम से पैसे विड्रोल करने की सुविधा भी दी जाती है.
- Kotak 811 Bank Digital Account में 3.50% तक इंटरेस्ट रेट मिलता है.
- यह इस खाते में ₹500 रखते हैं तो 5 लाख रुपए का इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलती है.
- फिक्स डिपॉजिट पर आप क्रेडिट कार्ड भी ले सकते हैं.
Kotak Bank Savings Account Benefits
कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए.
Account Name | Kotak 811 Zero Balance Saving Account |
Account Type | Digital Saving Account |
Virtual Debit Card | Available |
Physical Debit Card | Available |
Physical Debit Card Charges/Fee | 199 per annum |
Debit card type | VISA debit card |
Passbook | No |
Credit Limit | 5 Lakh |
Interest Rate | 3.50% interest p.a. |
Account Use | Online Use, Kotak 811 app, Official Website |
Internet banking/Mobile Banking | Available |
Credit Card | Available, Credit Card for all basis Fixed Deposit |
इसे पढ़िए फेडरल बैंक अकाउंट ओपन
Kotak Zero Balance Account Deposit Limit
कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट मैं कितने पैसे जमा कर सकते हैं, यदि आपने अपना Kotak 811 Limited KYC अकाउंट ओपन कर आया है तो आप ऐसे में 1 साल में ₹200000 जमा कर सकते हैं. इसके अलावा Kotak 811 Lite अकाउंट में आप ₹100000 तक जमा कर सकते हैं. यदि आपने कोटक महिंद्रा बैंक में Kotak 811 Full KYC, Kotak Edge अकाउंट ओपन किया है तो आप ऐसे में बिना किसी restrictions के पैसे जमा कर सकते हैं.
Note: Kotak 811 Full KYC, Kotak Edge मैं आप जितना चाहे उतने पैसे डिपॉजिट कर सकते हैं, पैसे डिपाजिट करते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ ले.
Kotak Zero Balance Account Credit Limit
कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट में क्रेडिट लिमिट अधिकतम 5 लाख रुपये तक की है. जहां पर आपको आकर्षक ब्याज दर के साथ इंटरेस्ट रेट भी दिया जाता है. आप 6 महीने से लेकर 48 महीनों की अवधि तक समय चुन सकते हैं. जमा की गई राशि को आप सीधे कोटक खाते या फिर अन्य बचत खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर आपको कई सुविधाएं भी दी जाती है.
Kotak Zero Balance Account Interest Rate
कोटक जीरो बैलेंस अकाउंट में इंटरेस्ट रेट अपने खाते की शेष राशि पर 3.50% प्रतिवर्ष ब्याज से मिलता है. इसके अलावा यहां पर आपको कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है जो कि इस प्रकार है:
Top 5 Features Of Kotak811 Digital Savings Account
- आपके खाते में न्यूनतम शेष राशि बनाए रखने की आवश्यकता नहीं है
- अपने खाते की शेष राशि पर 3.50% प्रतिवर्ष ब्याज प्राप्त कर सकते हैं.
- फ्री वर्चुअल डेबिट कार्ड और लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड (पात्रता के अधीन) मिलता है.
- NEFT, IMPS, UPI, पे योर कॉन्टैक्ट, स्कैन और पे जैसे मुफ्त डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं.
- इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से चौबीसों घंटे इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है.
क्या Kotak 811 सेविंग अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड मिलेगा?
हां ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको पहले Fixed Deposit कराना होगा.
NOTE : यदि आप कोटक महिंद्रा बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको खाता खोलने के 180 दिनों के भीतर अपना पूर्ण केवाईसी पूरा कर लें.
- यदि खाता खोलने के 180 दिनों के भीतर पूर्ण केवाईसी पूरा नहीं किया जाता है, तो आपका खाता लेनदेन से अवरुद्ध कर दिया जाएगा। हालाँकि, आप अभी भी अपना पूर्ण केवाईसी पूरा कर पाएंगे और आसानी से बैंकिंग फिर से शुरू कर पाएंगे.
- यदि खाता खोलने के 365 दिनों के भीतर पूर्ण केवाईसी पूरा नहीं किया जाता है, तो आपका खाता स्थायी रूप से समाप्त हो जाएगा और पुनर्सक्रियन की कोई संभावना नहीं होगी.
Bank of Baroda | Indian Overseas Bank |
Bank of India | Punjab & Sind Bank |
Bank of Maharashtra | Punjab National Bank |
Canara Bank | State Bank of India |
Central Bank of India | UCO Bank |
Indian Bank | Union Bank of India |
Kotak Mine Account से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. Kotak 811 कैसा बैंक खाता है?
Ans. कोटक 811 एक डिजिटल जीरो बैलेंस (Digital Zero Balance) सेविंग अकाउंट है, जिसे आप ऑनलाइन घर बैठे ओपन कर सकते है.वर्तमान समय में कोटक 811 सेविंग अकाउंट बहुत ही प्रचलित डिजिटल सेविंग अकाउंट है , क्योंकि इस बैंक अकाउंट को बिना ब्रांच जाए, न्यूनतम दस्तावेज पर खोल सकते हैं. और इस अकाउंट में आपको किसी तरह का बैलेंस मैंडेट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
-
Q2. Kotak 811 अकाउंट के लिए योग्यता क्या है?
Ans. कोटक 811 डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए जो अकाउंट ओपन कराना चाहता है उसकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए और उसके पास केवाईसी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होनी चाहिए. इसके अलावा बैंक अकाउंट की वीडियो केवाईसी करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
-
Q3. 811 अकाउंट के लिए न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए?
Ans. यह एक शून्य शेष खाता है, इसलिए शेष राशि पर किसी प्रतिबद्धता की आवश्यकता नहीं है.
-
Q4. क्या इस खाते को खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है?
Ans. हां, खाता खोलने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। जिसके बिना आप खाता खोलने की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे.
-
Q5. क्या बचत खाता संख्या भी तुरन्त मिल जाती है?
Ans. हां, खाता खोलने के सफल समापन पर, अंतिम पृष्ठ पर बचत खाता संख्या तुरंत मिल जाता है. ग्राहक खाता संख्या और अन्य खाते से संबंधित विवरण सफलतापूर्वक देख सकता है।
-
Q6. कोटक महिंद्रा बैंक कितने तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है?
Ans. कोटक महिंद्रा बैंक Digital Saving Account ओपन करने के लिए तीन तरह के अकाउंट खोलने की सुविधा देता है जिन्हें आप आसानी से ओपन कर सकते हैं. इन बैंक अकाउंट में आपको कई तरह के चार्जेस और फीचर्स मिल जाते हैं.
Note: इस अकाउंट में केवल 50 UPI Transaction Free है और बाकी चार्जेज इस पर निर्भर करते है की आपने Kotak 811 के कौन से बैंक खाते को खोला है, बैंक अकाउंट ओपन करने से पहले Fees And Charges के बारे में जरूर पढ़ ले. यहां पर अन्य चार्जेस के बारे में बताया गया है जिसे आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
Fees And Charges 🔥 | Direct Link |
Kotak Bank Mine Account Review / Conclusion
हमने इस आर्टिकल में kotak mahindra bank zero balance account kaise khole इसके बारे में विस्तार से जाना। आप इस आर्टिकल में बताये गए सभी step को फॉलो करके बहुत ही आसानी से kotak mahindra bank में अपना zero balance account open कर सकते है। इस जीरो बैलेंस अकाउंट में आपको किसी भी प्रकार का monthly बैलेंस maintain नहीं करना पड़ता है।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना ना भूले, यदि इस अकाउंट को ओपन करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप ऐसे में हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर के वहां से अपने सवाल पूछ सकते हैं.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |
सर आपने बहुत ही सही और अच्छे तरीके से बनाया है कि कैसे कोटक महिंद्रा बैंक में अपना अकाउंट खोल सकते है. सर कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने से संबंधित पूरी जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद बाद.
Thanks, Hame Utsahit karne ke liye