क्रेडिटबी से लोन कैसे ले 2024, Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Kredibee Loan Detail In Hindi : आज के समय में बिना पैसे के जिंदगी चलाना बहुत मुश्किल होता है, अपनी पर्सनल जरुरतों के लिए दूसरों से पैसे मांगने पर शर्म आती है, तो आप ऐसे में Kredibee App के जरिए आरएस 3000 से लेकर 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन आवेदन कर सकते हैं. अगर आप की सैलरी कम है, तभी आप यहां से लोन ले पाएंगे. क्रेडिटबी की सहायता से जॉब करने वाले, खुद का रोजगार करने वाले, हाउसवाइफ स्टूडेंट इत्यादि Personal Loan Apply कर सकते हैं.

kreditbee app se milega 15 minute main loan

Kreditbee App के जरिए लोन लेने के लिए सबसे पहले आप इसकी एप्लीकेशन को Install करेंगे, अपना मोबाइल नंबर इंटर करेंगे, लोन अमाउंट को सिलेक्ट करेंगे, और फिर Check Eligibilty क्लिक करके अपना आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर इंटर करेंगे, इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट मिलेगी, आप अपनी बेसिक डिटेल इंटर करके लोन राशि अपने बैंक खाते में प्राप्त कर लेंगे.

क्रेडिटबी एप के माध्यम से लोन कैसे लिया जाता है, लोन के लिए आवेदन कैसे करना है, क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, लोन लेने के लिए क्या योग्यता है, और कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है इत्यादि अन्य जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Kreditbee ऐप के बारे में जानकारी

KREDITBEE APP KYA HAI

क्रेडिटबी एक इंस्टेंट ऑनलाइन लोन देने वाला प्लेटफॉर्म है जो पूरे भारत में लोन की सुविधा देता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी आपातकालीन स्थिति, पर्सनल जरूरत के लिए, यूटिलिटी बिल पेमेंट के लिए, शादी खर्च के लिए ,स्कूल फीस भरने के लिए, कारऔर बाइक की किस्त जैसे काम किया जा सकते हैं.

Kreditbee Personal Loan Detail In Hindi

प्रकारक्रेडिटबी पर्सनल लोन
ऑनलाइन पर्सनल लोन3,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक
ब्याज दर16% – 29.95% प्रतिवर्ष
प्रोसेसिंग फीसन्यूनतम 150 रुपए

क्रेडिट ऐप की खासियत

Kreditbee App की सबसे खास बात यह है कि यह आपको सीधे बैंक खाते में लोन देता है, और लोन लेने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी नहीं पड़ती, अगर आपकी उम्र 21 वर्ष है और आपके पास में और एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स है तो फिर आप यहां से आसानी से लोन राशि प्राप्त कर पाएंगे.

क्रेडिटबी आपको ऑनलाइन ही लोन आवेदन करता है जिसके लिए आपको किसी भी तरह से फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, बैंक में जाने की जरूरत नहीं है, कोई पेपर वर्क की आवश्यकता नहीं पड़ती इस एप्लीकेशन की यह सबसे बड़ी खासियत है.

क्रेडिट ऐप की भागीदारी कंपनी

Kreditbee ऐप 2018 में “Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd” द्वारा लांच किया गया है. इस ऐप की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ भागीदारी भी है जैसे:

  1. Krazybee Services Pvt. Ltd.
  2. Incred Financial Services Ltd.
  3. Vivriti Capital Pvt. Ltd.
  4. Northern Arc Capital Ltd.
  5. MAS Financial Services Ltd.
  6. Cholamandalam Investment & Finance Company Ltd.
  7. PayU Finance India Pvt. Ltd.
  8. Poonawalla Fincorp Ltd.
  9. Piramal Capital & Housing Finance Ltd.
  10. Kisetsu Saison Finance (India) Pvt Ltd.
  11. Mirae Asset Financial Services (India) Pvt. Ltd.
  12. Tata Capital Ltd.

Kreditbee से मिलेगा शॉपिंग लोन

यह ऐप कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे की (Amazon, Flipkart, Myntra, Make My Trip, Cleartrip, NYKIA) आदि अन्य पर अपने E-Vouchers on Zero Cost EMI पर सामान खरीदने की भी छूट देती है जिसका प्रयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए किया जा सकता है.

kreditbee is rbi approved or not

यह ऐप RBI, NBFC द्वारा अप्रूव्ड है. और क्रेज़ीबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड क्रेडिटबी ब्रांड वाली समूह कंपनियों के अंदर एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण NBFC (Non-Banking Financial Company) भी है.

Kreditbee App Reviews

Kreditbee जाना जाता है इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए, जो कि आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन देने की फैसिलिटी देता है, अभी तक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है,और इसे 4.5 रेटिंग मिली है और Google Play Store पर इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं जिसे आप Review सेक्शन से पढ़ सकते हैं.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

क्रेडिटबी से लोन कैसे ले

क्रेडिटबी के जरिए ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है, लोन लेने के लिए आपको इसकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा, और वहां पर अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी. एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर यहां पर सबमिट करना होगा. जैसे ही आप लोन के लिए योग्य होंगे, इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी. सभी जानकारी भरने के बाद आप यहां से 3000 से लेकर 5 लाख तक इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे.

क्रेडिटबी लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता है, जिस पर ब्याज दर आमतौर पर 16% से शुरू होकर 29.95% तक जाती है.

Kreditbee Se Personal loan kaise le janiye in hindi

क्रेडिटबी से व्यक्तिगत ऋण लेना बेहद आसान है, यह बिना किसी पेपरवर्क डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से ऋण देता है.

क्रेडिटबी लोन अप्लाई करने से पहले मापदंड, आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है.

आइए जानते है क्रेडिटबी की सहायता से व्यक्तिगत ऋण कैसे लिया जा सकता है.

Note: क्रेडिटबी लोन पीसी और स्मार्टफोन के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है.

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले

Kreditbee Loan ऐसे करना है अप्लाई:

Step 1. सबसे पहले क्रेडिटबी की ऑफिशियल वेबसाइट या App को विजिट करना है,

kreditbee se loan kaise le appy process in hindi samjhiye (1)

Step 2. Next, अपना अकाउंट लॉगइन करना है गूगल, फेसबुक की सहायता से.

Step 3. अपने क्रेडिट SCORE के मापदंड के अनुसार लोन राशि को चुने.

Step 4. लोन एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक डीटेल्स को भरे जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड.

kreditbee se loan kaise le appy process in hindi samjhiye (3)

Step 5. लोन एग्रीमेंट पर E-हस्ताक्षर करें.

Step 6. लोन की रीपेमेंट करने के लिए समय अवधि चुने, मासिक किस्त चुने.

Step 7. लोन अप्रूव होने के बाद इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.

kreditbee se loan kaise le appy process in hindi samjhiye (2)

Note: लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है तो आपको धैर्यपूर्वक इंतजार करना है.

ध्यान दें: अधिकतम लोन राशि लेने के लिए Salary Proof, Employment Proof अपलोड करना जरूरी है

याद रखें: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है.

इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

Kreditbee Se लोन लेने की योग्यता / Eligibility

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है:

  • आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  • उम्र 21 वर्ष 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • मंथली सैलरी 10000 रुपए से अधिक होनी चाहिए
  • आप सैलरीड पर्सन या सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति होनी चाहिए
  • किसी कंपनी में काम से कम 3 महीने का कार्य अनुभव भी होना चाहिए
  • आपके पास में एड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स जैसे आधार कार्ड पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए
  • लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर निर्भर करेगा इसलिए आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए.
  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाता होना चाहिए

Kreditbee लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?

kreditbee loan ke liye kon kon se documents lagege

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपके पास में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होनी चाहिए, लोन लेने से पहले आपको इस एप्लीकेशन द्वारा निर्धारित एनबीएफसी कंपनी के टर्म्स ऑफ़ कंडीशन को भी पढ़ लेना चाहिए.

  1. एक सेल्फी
  2. आधार कार्ड नंबर
  3. पैन कार्ड नंबर
  4. बैंक खाता संख्या
  5. डेबिट कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा
  6. आधार लिंक मोबाइल नंबर
  7. एक ईमेल आईडी
  8. एक स्मार्टफोन

ध्यान दे : क्रेडिट के माध्यम से तुरंत जरूरत के लिए सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड, 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट की मदद से 3,000 से लेकर 80 हजार रुपए तक का लोन तक का लोन 10 महीना के लिए लिया जा सकता है. इस लोन को लेने के लिए आपका बैंकिंग हिस्ट्री और बैंकिंग रिकॉर्ड का अच्छा होना आवश्यक है. यह ऐप न्यूनतम आय वाले परिवार, युवा पेशेवरों, Housewife, Student आदि अन्य को भी लोन प्रोवाइड करवा देता है

इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le

Kreditbee लोन के लिए Interest Rate कितना लगेंगे?

kreditbee loan ke liye interest rate kitna lagega in hindi

Kreditbee ऐप के द्वारा ₹3000 से लेकर ₹50,000 तक 3 महीने से 36 महीने के लिए तक मासिक ( 0-2. 49% ) ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं .

कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  • समय अवधि: 3 महीने से 36 महीने के लिए
  • ब्याज दर: 16% – 29.95% प्रतिवर्ष
  • लोन राशि: (₹3000- ₹50,000)

Kreditbee App कितना लोन मिल सकता है?

क्रेडिटबी ऐप  देने की सुविधा देता है, जो की अलग अलग आवेदन के हिसाब से अलग अलग हो सकता है, इस एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकतम 5 लाख तक की धनराशि प्राप्त की जा सकती है.

kreditbee se kitna loan le sakte hain
लोन का प्रकारलोन राशिसमय अवधि
Personal Loan – Salaried ₹500000अधिकतम 36 महीने तक
Flexi Personal Loan₹80000अधिकतम 10 महीने तक
Purchase on EMI ₹200000अधिकतम 18 महीने तक
Business Loan ₹400000अधिकतम 24 महीने तक

Kreditbee Repayment Account Number कैसे डाले?

जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो वहां पर आप जिस बैंक अकाउंट में लोन राशि लेना चाहते हैं वहां पर अपनी डिटेल्स को सबमिट करना होता है और अप्रूवल मिलने के बाद लोन राशि इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

याद रखें: जिस अकाउंट में आप लोन राशि लेते हैं वही आपका प्राइमरी अकाउंट नंबर होता है, इसके माध्यम से आप रीपेमेंट भी कर सकते हैं.

Kreditbee Loan Repayment कैसे करे?

kreditbee loan repayment kaise kare in hindi

क्रेडिटबी लोन की रीपेमेंट करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • Step 1. सबसे पहले आपको क्रेडिटबी एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
  • Step 2. Next, Repayment ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • Step 3. इसके बाद PAY NOW पर क्लिक कर लेना है.
  • Step 4. यहां पर आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के द्वारा और आदि अन्य भुगतान करने वाले साधनों के द्वारा पेमेंट की जा सकती है.

इसे भी पढ़े > एजुकेशन लोन कैसे ले

Kreditbee पर्सनल लोन का उपयोग कहां कहां कर सकते हैं?

क्रेडिटबी App के द्वारा लिए गए लोन का उपयोग आप निम्नलिखित कार्यों को कंप्लीट करने के लिए कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन आपको सबसे फास्ट और सुविधाजनक प्रक्रिया से लोन दे देता है:

kredibee loan ka use kaha kaha kar sakte hain
  1. किसी वेकेशन पर जाने के लिए
  2. घूमने फिरने के लिए
  3. एजुकेशन के लिए
  4. देख ले इमरजेंसी के लिए
  5. पिक करने के लिए
  6. शादी के खर्चों के लिए
  7. गिफ्ट खरीदने के लिए
  8. कम सैलरी होने पर घर का खर्च लाने के लिए
  9. किसी इमरजेंसी में जरूरत पड़ने पर
  10. त्योहारों पर होने वाले खर्चों के लिए
  11. घर को सजाने और रिनोवेट करने के लिए

दोस्तों, इस लोन का उपयोग आप अपने अनुसार कर सकते हैं, लोन का उपयोग करने पर यह एप्लीकेशन किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगती.

Kreditbee App से लोन लेना कैसा रहेगा?

Kreditbee App से लोन लेना आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा, यह एप्लीकेशन कई सारे फायदे के साथ आती है. यदि आप इस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इसके फायदे के बारे में पता होना चाहिए.

  • 3000 से लेकर3000 से लेकर 5 लख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है
  • यह ऐप आपको 3000 से लेकर 5 लाख रुपए का लोन ऑफर करती है.
  • लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता है
  • मात्र 10 मिनट में लोन राशि बैंक खाते में प्राप्त की जा सकती है
  • एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड की डिटेल इंटर करने के बाद लोन मिल जाता है
  • ऑनलाइन प्रक्रिया से लोन मिलता है
  • फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती
  • Kreditbee एप के माध्यम से पर्सनल लोन, फ्लेक्सी लोन के साथ क्रेडिट कार्ड और कंज्यूमर लोन भी लिया जा सकता है
  • आप कोई भी काम करते हो आपको यहां से लोन मिल जाएगा.
  • महिला और पुरुष दोनों इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • लोन को यदि समय पर पेमेंट करेंगे तो आपका सिबिल स्कोर भी बढ़ेगा.

वैसे दोस्तों, Kreditbee se loan kaise le , इसके कई सारे फायदे होने वाले हैं, आप इस एप्लीकेशन के द्वारा लिए गए लोन को समय पर जमा करते हैं तो दोबारा आप यहां से अधिकतम 50000 रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं.

Kreditbee Customer Care Number

अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो आप क्रेडिटबी के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, और अधिक जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं.

E-MAIL: help@kreditbee. in

Customer Care Number: 080-44292200

Location: KreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

Media Relations Teams: media@kreditbee. in

Faq : अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. क्रेडिटबी से लोन कैसे मिलेगा?

Kreditbee App से लोन आपको ऑनलाइन मिलेगा, लोन लेने के लिए आपको इसकी एप्लीकेशन Install करनी होगी, और वहां पर अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करना होगा, यदि आपको लोन मिल रहा है तो आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी अपलोड करनी होगी. इसके बाद यह एप्लीकेशन आपको लोन दे देगी.

2. क्रेडिटबी लोन कैसे देता है?

क्रेडिटबी लोन एप अपनी भागीदार कंपनी के साथ लोन देने की सुविधा देता है, असल में एनबीएफसी कंपनी जैसे Krazybee Services Pvt. Ltd, Incred Financial Services Ltd, Vivriti Capital Pvt. Ltd, PayU Finance India Pvt. Ltd, Poonawalla Fincorp Ltd इत्यादि अन्य लोन ऑफर करती है.

3. क्रेडिटबी से 1 लाख रुपए का लोन कैसे लें?

1 लाख रुपए का लोन लेने के लिए आपको Kreditbee Flexi loan के अंतर्गत आवेदन करना होगा, यहां पर आपको 80000 तक का लोन मिल पाएगा, जिसे जमा करने के लिए 10 महीने का समय दिया जाता है. लोन सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद मिल जाता है.

4. क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपका 3 महीने का बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए, इसके लिए आप हर महीने अपने बैंक खाते में 10000 रुपए जमा कर सकते हैं, लगातार 3 महीने बैंक में 10000 रुपए जमा करने से आपके बैंक खाते में जमा हो जाएंगे, जिससे आपका बैंकिंग रिकॉर्ड बनेगा. इसके बाद यह एप्लीकेशन आपको लोन ऑफर दे देगा.

Conclusion – Kreditbee App se Loan kaise Milega

आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें हमने आपको Kreditbee से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है, अधिक जानकारी के लिए आप हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
Kreditbee Official PortalKreditbee
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
4
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed