Kreditbee Se Personal Loan Kaise Le, क्रेडिटबी से लोन कैसे ले

क्रेडिटबी से लोन कैसे ले: क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए पहले आपको क्रेडिट भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा और फिर वहां पर आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आपके सिविल स्कोर के हिसाब से क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है

उपरोक्त दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से क्रेडिटबी का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं.

कैसे Kreditbee से लोन लिया जा सकता है, लोन अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी, कितने समय तक लोन मिल सकता है इससे इससे जुडी सभी जानकारियां आपको मिलने वाले हैं.

वर्तमान समय में बिना पैसे के जिंदगी को चलाना बहुत मुश्किल होता है, अपनी व्यक्तिगत जरुरतों के लिए किसी से पैसे मांगने में शर्म आती है, तो आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने वाले है जिसकी सहायता से न्यूनतम आय वाले परिवार, युवा पेशेवरों, Housewife, Student आदि अन्य ₹1000 से लेकर ₹20,000 तक इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है. इस App का नाम है Kreditbee – Instant Personal Loan.

क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी आधार कार्ड से लोन कैसे ले

Kreditbee Kya Hai in Hindi

Kreditbee kya hai in Hindi me Padhiye

Kreditbee एक ऑनलाइन, तेज, सुरक्षित, पेपर लेस लोन प्रोवाइड करने वाला ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो पुरे भारत में पर्सनल लोन देता है.

क्रेडिटबी ऐप के माध्यम से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं जैसे कि आपातकालीन स्थिति, व्यक्तिगत जरूरतों, यात्रा, विवाह कार और बाइक की मासिक किस्त भर के लिए, बिजली बिल आदि अन्य कामों के लिए आप इस ऐप का लाभ उठा सकते हैं.

इस ऐप के माध्यम से केवल 15 मिनट में 1000 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल सकता है.

यह ऐप डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा ऋण प्राप्त करवा देती है जिसके लिए आपको किसी भी बैंक में चक्कर काटने की जरुरत नहीं, कोई भी पेपर वर्क की जरुरत नही यह सबसे बडी इस ऐप की विशेषता है.

यह ऐप 2018 में Finnovation Tech Solutions Pvt Ltd द्वारा लांच किया गया है. इस ऐप की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ भागीदारी भी है जैसे:

  1. Krazybee Services Private Limited
  2. Usha Financial Services Private Limited
  3. Incred Financial Services Limited
  4. Vivriti Capital Private Limited
  5. India Infoline Finance Limited
  6. Fullerton India Credit Company Limited
  7. Northern Arc Capital Limited
  8. AU Small Finance Bank Limited

यह ऐप कई ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट (Amazon, Flipkart, Myntra, Make My Trip, Cleartrip, NYKIA) आदि अन्य पर अपने E-Vouchers on Zero Cost EMI पर सामान खरीदने की भी छूट देती है जिसका प्रयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए किया जा सकता है.

यह ऐप RBI, NBFC द्वारा अप्रूव्ड है. और क्रेज़ीबी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड क्रेडिटबी ब्रांड वाली समूह कंपनियों के अंदर एक व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण NBFC (Non-Banking Financial Company) भी है.

अभी तक इस App के भारत में 2 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर है, और इसे 4.5 रेटिंग मिली है और Google Play Store पर इसे पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं जो आप प्ले स्टोर पर जाकर चेक कर सकते हैं.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

क्रेडिटबी से लोन कैसे ले

क्रेडिटबी से लोन कैसे ले: लोन लेने के लिए Kredit App को इंस्टॉल करें अपना अकाउंट बनाएं इसके बाद इंस्टेंट कैश पर क्लिक करें अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है सभी जानकारी भरने के बाद ₹1000 से लेकर ₹300000 तक का लोन लिया जा सकता है लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय मिलता है.

जिसके लिए ई केवाईसी कंप्लीट करनी होगी इसके बाद अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालकर लोन राशि प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा इसके बाद क्रेडिटबी से लोन मिल जाएगा।

Kreditbee Se Personal loan kaise le janiye in hindi

क्रेडिटबी से व्यक्तिगत ऋण लेना बेहद आसान है, यह बिना किसी पेपरवर्क डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से ऋण देता है.

क्रेडिटबी लोन अप्लाई करने से पहले मापदंड, आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है.

आइए जानते है क्रेडिटबी की सहायता से व्यक्तिगत ऋण कैसे लिया जा सकता है.

Note: क्रेडिटबी लोन पीसी और स्मार्टफोन के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है.

Kreditbee Loan ऐसे करना है अप्लाई:

Step 1. सबसे पहले क्रेडिटबी की ऑफिशियल वेबसाइट या App को विजिट करना है,

kreditbee se loan kaise le appy process in hindi samjhiye (1)

Step 2. Next, अपना अकाउंट लॉगइन करना है गूगल, फेसबुक की सहायता से.

Step 3. अपने क्रेडिट SCORE के मापदंड के अनुसार लोन राशि को चुने.

Step 4. लोन एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक डीटेल्स को भरे जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड.

kreditbee se loan kaise le appy process in hindi samjhiye (3)

Step 5. लोन एग्रीमेंट पर E-हस्ताक्षर करें.

Step 6. लोन की रीपेमेंट करने के लिए समय अवधि चुने, मासिक किस्त चुने.

Step 7. लोन अप्रूव होने के बाद इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.

kreditbee se loan kaise le appy process in hindi samjhiye (2)

Note: लोन अप्रूव होने में कुछ समय लग सकता है तो आपको धैर्यपूर्वक इंतजार करना है.

ध्यान दें: अधिकतम लोन राशि लेने के लिए Salary Proof, Employment Proof अपलोड करना जरूरी है

याद रखें: बैंक किसी भी प्रकार का ओटीपी, सीवीवी नंबर या कार्ड डिटेल्स नहीं मांगता है अगर आपके पास इस तरह की कोई कॉल आती है तो आपको अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन नहीं बतानी है.

इस बात का आप को विशेष रूप से ध्यान रखना है.

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

Kreditbee Se लोन लेने की योग्यता / Eligiblty

क्रेडिटबी से लोन लेने के लिए आपको बैंक द्वारा निर्धारित मापदंड को पूरा करना होता है जो इस प्रकार है:

  • आपकी आयु 21 साल से ज्यादा और 45 साल से कम होनी चाहिए.
  • आपकी Monthly सैलरी ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आपके पास अपनी वर्तमान कंपनी में कम से कम 3 महीने का कार्य अनुभव होना चाहिए.
  • आपके पास Address Proof (Aadhar/Passport/Voter ID) होना चाहिए.
  • यह लोन आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है कि आप को कितना लोन प्रोवाइड किया जाएगा.

Kreditbee लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?

kreditbee loan ke liye kon kon se dastavej lagenge

क्रेडिटबी लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज होना जरूरी है जो इस प्रकार है:

  1. PAN Card
  2. Proof of address
  3. Source of income
  4. Details of your bank account
  5. Salary Proof / Salary slip
  6. Employment Proof
  7. Loan kitna milega / Amount list

क्रेडिटबी के द्वारा डिजिटल प्रोसेस से ₹1000 से लेकर ₹20000 तक Personal Loan मिल सकता है. यह ऐप न्यूनतम आय वाले परिवार, युवा पेशेवरों, Housewife, Student आदि अन्य को भी लोन प्रोवाइड करवा देता है

इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le

Kreditbee लोन के लिए Interest Rate कितना लगेंगे?

kreditbee loan ke liye interest rate kitna lagega in hindi

Kreditbee ऐप के द्वारा ₹1000 से लेकर ₹20,000 तक 62 दिनों से लेकर 15 महीनों तक मासिक ( 0-2. 49% ) ब्याज दर पर पर्सनल लोन ले सकते हैं .

कुछ महत्वपूर्ण बातें:

  • समय अवधि: 62 दिनों से लेकर 15 महीनों तक
  • ब्याज दर: (0-2. 49%) मासिक
  • ऋण राशि: (₹1000- ₹20,000)

Kreditbee Repayment Account Number कैसे डाले?

जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो वहां पर आप जिस बैंक अकाउंट में लोन राशि लेना चाहते हैं वहां पर अपनी डिटेल्स को सबमिट करना होता है और अप्रूवल मिलने के बाद लोन राशि इंस्टेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

याद रखें: जिस अकाउंट में आप लोन राशि लेते हैं वही आपका प्राइमरी अकाउंट नंबर होता है इसके माध्यम से आप रीपेमेंट भी कर सकते हैं.

Kreditbee Loan Repayment कैसे करे?

kreditbee loan repayment kaise kare in hindi

क्रेडिटबी लोन की रीपेमेंट करना बेहद आसान है, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • Step 1. सबसे पहले आपको क्रेडिटबी एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है.
  • Step 2. Next, Repayment ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
  • Step 3. इसके बाद PAY NOW पर क्लिक कर लेना है.
  • Step 4. यहां पर आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई के द्वारा और आदि अन्य भुगतान करने वाले साधनों के द्वारा पेमेंट की जा सकती है.

इसे भी पढ़े > एजुकेशन लोन कैसे ले

Kreditbee Customer Care Number

अगर आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो आप क्रेडिटबी के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं, और अधिक जानकारी के लिए आप ईमेल भी कर सकते हैं.

E-MAIL: [email protected]. in

Customer Care Number: 080-44292200

Location: KreditBee, 16/3, Adarsh Yelavarthy Centre, opp to Frank Anthony School, Cambridge Layout, Jogupalya Bangalore Karnataka 560008 India

Media Relations Teams: [email protected]. in

Conclusion – क्रेडिटबी से लोन कैसे ले

आशा करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिसमें हमने आपको Kreditbee से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है, अधिक जानकारी के लिए आप हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment