Kreditzy Personal Loan: क्रेडिटजी ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले

Photo of author

By LoanPaye Team

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Kreditzy एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवा पेशेवरों को व्यक्तिगत ऋण के आधार पर ₹1,00,000 तक का लोन प्रदान करता है. आइए जानते हैं कि कैसे आप Kreditzy एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन ले सकते हैं, लोन को अप्लाई करने के लिए आपको कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी, इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और आपको अधिकतम कितना लोन मिल सकता है इसे जुड़ी सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में मिलने वाली है.

Kreditzy Personal Loan App kya hai

Kreditzy Personal Loan App kya hai

Kreditzy एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से युवा पेशेवर, सेल्फ एंप्लॉयड आदि अन्य अपनी व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ₹100,000 तक का ऋण ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन उधारकर्ताओं और एनबीएफसी/बैंकों के बीच ऋण आदान प्रदान करने का काम करता है।

यह Krazybee Services Private Limited ब्रांड कंपनी के नाम से एक व्यवस्थित रूप से एनबीएफसी भी है, जो NBFC (Non-Banking Financial Company) और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के द्वारा अप्रूव्ड है.

यह ऐप 29 Oct, 2019 को लांच किया गया है जो भारत के सभी शहरों में लोन देने की सेवा उपलब्ध करता है. इसकी मुख्य ब्रांच बेंगलुरू (कर्नाटका) में है.

इस ऐप के जरिए आप अचानक आई मेडिकल इमरजेंसी, आपातकालीन स्थिति, व्यवसायिक जरूरतो, त्योहार की खरीदारी, ईएमआई/बिलों का भुगतान करने आदि अन्य कामों के लिए ले लोन ले सकते हैं.

अभी तक इस मोबाइल एप्लीकेशन के 5 लाख से ज्यादा गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड है.और इसे गूगल प्ले स्टोर पर पॉजिटिव रिव्यू भी मिले हुए हैं.

newgifico एसबीआई पर्सनल लोन कैसे लें?

Kreditzy Personal Loan Ke Liye Eligibility

Kreditzy पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:

  • भारत के 21 वर्ष से ज्यादा आयु के व्यक्ति होने चाहिए.
  • आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड दस्तावेज होने चाहिए जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  • आपके पास महीने का मासिक इनकम सोर्स होना चाहिए.
  • यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर भी होना चाहिए.

याद रखें: लोन अप्लाई करने से पहले नियम और शर्तों को ध्यान से जरूर पढ़ ले.

तुरंत लोन पाए, जानिये

10000 का लोन कैसे ले20000 का लोन कैसे ले
30000 का लोन कैसे ले50000 का लोन कैसे ले
200000 का लोन कैसे ले500000 का लोन कैसे ले

Important Document Kon Kon Se Chahiye

Important Document Kon Kon Se Chahiye

Kreditzy पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है:

केवाईसी दस्तावेज: आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर आईडी, आदि.

एड्रेस प्रूफ: ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड/ रेंट एग्रीमेंट, आदि

मोबाइल नंबर

एक सेल्फी

Kreditzy Personal Loan Kaise Le

Kreditzy Personal Loan Kaise Le

आइए जानते है Kreditzy ऐप के जरिए डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से व्यक्तिगत ऋण को कैसे अप्लाई कर सकते हैं जिसके लिए आप को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Kreditzy ऐप को इंस्टॉल करना है.

Step 2. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और एक नया अकाउंट बनाएं।

Step 3. अब आपको अपनी पर्सनल जानकारी को भरें और आवेदन को सबमिट करना है.

Step 4. अब आपको एलिजिबिलिटी ऐप के माध्यम से पता चल जाएगी.

Step 5. अब आपको ऋण समझौते पर ई-हस्ताक्षर करें।

Step 6. ई-साइन के बाद, स्वीकृत ऋण राशि 5 मिनट के भीतर आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी और एक SMS सूचना भेजी जाएगी।

ध्यान रहे: कि जब आप इस लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो पहले से आप के ऊपर कोई लोन नहीं होना चाहिए इसे यह होगा कि आपका यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है, और जो आपने पहले से लोन लिया है वह आपका लोन पूरा क्लियर होना चाहिए .

newgifico गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

Kreditzy Personal Loan Par Interest Rate Kitna Lagega

Kreditzy Personal Loan को लेने के लिए आपको Monthly interest rate (0%-2.49%) देना होता है. और इसके अलावा आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है. जो आप जब लोन कोई अप्लाई करते हैं क्रेडिटज़ी की एप्प पर चेक कर सकते हैं कि आपको कितनी धनराशि की रीपेमेंट करनी है.

Kreditzy Personal Loan Kab Jama Karna Hota hai

Kreditzy व्यक्तिगत ऋण एक कम समय अवधि का लोन है. जिसकी समय अवधि 62 दिनों से लेकर 15 महीने की होती है जिसके अंतराल आप लोन राशि को जमा कर सकते हैं.

ध्यान रहे: लोन लेने से पहले आपको यह तय करना होगा कि आप कितनी लोन राशि लेना चाहते हैं और कितने समय में इसकी रीपेमेंट करना चाहते हैं इस बात का आपको ध्यान रखना है.

इसे भी पढ़े > मनी व्यू लोन कैसे ले in Hindi

Kreditzy पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है

यदि आप भारत के नागरिक है और आपकी आयु 21 साल से ज्यादा है तो आप इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. फिर चाहे आप Student, Housewife, Self Employed, नौकरी पेशा करने वाले, या फिर किसी व्यापार को करने वाले क्यों न हो, हर कोई इस लोन को ले सकता है. आपके पास किसी तरह का Income Source होना चाहिए और आप किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए.

Kreditzy App सेफ है या नहीं

हां, यह पूरी तरीके से सेफ और सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है. यह ऐप भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है. और यह खुद एक महत्वपूर्ण एनबीएफसी के तौर पर भी काम करता है

क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है

Kreditzy ऐप के जरिए से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं, लेकिन आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि अन्य.

newgifico Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

newgifico Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

Kreditzy पर्सनल लोन कहा उसे करे

Kreditzy Personal Loan kaha use kare

Kreditzy इंस्टेंट पर्सनल लोन का अचानक आई मेडिकल इमरजेंसी, आपातकालीन स्थिति, व्यवसायिक जरूरतो, त्योहार की खरीदारी, दैनिक खर्चों के लिए, अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए, स्कूल फीस भरने के लिए, ईएमआई/बिलों का भुगतान करने आदि अन्य कामों के लिए ले लोन ले सकते हैं.

Kya Ghar Bethe Loan Le Sakte Hai

Kreditzy व्यक्तिगत ऋण को घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट, मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. इस लोन को आप Kreditzy Personal Loan मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशल वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते हैं.

Loan Jama Na Karne Pe Kya Hoga

यदि आपने Kreditzy Personal Loan मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लिया है और आप उसकी रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इस कंडीशन में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन एप्स और बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. क्रेडिटज़ी मोबाइल एप्लीकेशन आपको Defaulti करार कर देता है.

ध्यान रखें: आप केवल अपनी जरूरत के अनुसार ऋण ले ताकि आप उसकी रीपेमेंट समय के अनुसार कर सके.

Loan Customer Car Number Kyaa Hai

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप ब्रांच ऐप के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं या फिर आप Email भी कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है.

Customer Service Email: [email protected]

Customer Service No: 8044292500

Address: No.LVL 5, 5th Floor, Survana Place on Earth-Tech Park, Bearing No.143/A at Benniganahalli, KR Puram Bangalore Karnataka 560016 India

Conclusion: उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको क्रेडिटज़ी पर्सनल लोन से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया है.अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed