L&T फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करे ? जानें आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक कागजात और ब्याज दरें क्या हैं

एल एंड टी फाइनेंस से पर्सनल लोन कैसे ले: बढ़ती हुई महंगाई के चलते हर किसी को अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए कहीं ना कहीं पैसों की आवश्यकता पड़ ही जाती है. कई बार काम ना चलने की वजह से हमें तुरंत पैसों की आवश्यकता पड़ती है.

यदि दोस्तों आपको भी तुरंत पैसों की आवश्यकता हुई है तो ऐसे में आप L&t फाइनेंस से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

L&t फाइनेंस कंपनी भारत की एक जानी-मानी कंपनी है. इस कंपनी ने अपनी एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है जिसका नाम Planet By L&t Finance ऐप है. इस एप्लीकेशन को 7 मार्च 2022 को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया है.

इस एप्लीकेशन के वर्तमान समय में 1000000 से भी अधिक डाउनलोड है और इसे 4.5 की रेटिंग मिली हुई है.

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए प्ले स्टोर से L&t Finance ऐप को इंस्टॉल करें इसके बाद ऐप पर Loans सेक्शन पर क्लिक करें,अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल भर लेनी है, जैसी आपकी डिटेल वेरीफाई हो जाती है,आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

इस आर्टिकल में हम जानेंगे एलएनटी फाइनेंस पर्सनल लोन कैसे लें, एलएनटी एप से लोन कैसे मिलेगा, एलएनटी एप से लोन लेने के लिए क्या करना होगा.

L&t पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या लगेगी, यह एप्लीकेशन कितने फीस और चार्जेस लेती है, क्या यहां पर कोई हिडन चार्ज लगते है.

L & T Finance Personal Loan Kaise Le Hindi

इसके अलावा एलएनटी पर्सनल लोन से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी आपको मिलेंगे जो आपको इंटरनेट पर कहीं पर भी नहीं मिलते.

दोस्तों इस बेहतरीन जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ सकते हैं.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

L & T Finance Personal Loan क्या हैं

एलएनटी भारत की एक मल्टीनेशनल कंपनी है. L&t फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम Planet By L&t Finance है.

L&t फाइनेंस लिमिटेड एक एनबीएफसी रजिस्टर्ड फाइनेंस कंपनी है जिसे बैंक अधिनियम 1934 के तहत गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है.

एलएनटी फाइनेंस कंपनी का यह एप्लीकेशन मौजूदा लोन को लेने के लिए सुविधाजनक और आसान तरीके से मैनेज करने में मदद करेगा. इसके अलावा इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.

L&t लोन एप्लीकेशन लोगों की जरूरतों को देखते हुए डिवेलप किया गया है जहां पर कई तरह के लोन मिल जाते हैं इनमें से इंस्टेंट पर्सनल लोन, टू व्हीलर लोन,कंजूमर लोन, होम लोन, स्मॉल बिजनेस लोन, फार्म इक्विपमेंट लोन, माइक्रो लोन इत्यादि अन्य शामिल है.

Planet By L&t Finance ऐप के माध्यम से आप अपने लोन की किस्त भी भर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने लोन अकाउंट को ट्रैक कर सकते हैं रियल टाइम ईएमआई पेमेंट एक क्लिक में कर सकते हैं.

अगर आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है तो इस एप्लीकेशन की सहायता से सिर्फ आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर और एक सेल्फी को अपलोड करके 5 मिनट में लोन लिया जा सकता है लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.

यह पढ़िए कम सैलरी पर पर्सनल लोन कैसे ले

L&T फाइनेंस लोन जानकारी

आर्टिकल का नामL&t Finance Se Loan Kaise Le?
मोबाइल एप्लीकेशन का नामL&t Finance App
लोन का प्रकारPersonal Loan
एल एंड टी फाइनेंस ऐप से लोन लेने के लिए उम्र23 से 57 वर्ष वर्ष के बीच
एल एंड टी फाइनेंस ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
एल एंड टी फाइनेंस ऐप से लोन अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
एल एंड टी फाइनेंस ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी₹50000 से लेकर 25लाख रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटGiven Below
मोबाइल एप्लीकेशनGiven Below

एल एंड टी फाइनेंस ऐप से लोन कैसे ले

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन : लोन लेने के लिए प्ले स्टोर से L&t App को इंस्टॉल करेंगे, इसके बाद Create A Account बना लेना है, अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करेंगे,अब आपको लोन ऑफर मिल जाएगा, अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाते को डालेंगे, इसके बाद सक्सेसफुली आपको लोन मिल जाएगा.

L&t फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आसानी से आप लोन ले पाएंगे:

Total time: 30 minutes

  1. एल एंड टी ऐप को इनस्टॉल करे

    L & T App Se Loan Kaise Lete Hain (1)

    1. एलएनटी फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Planet By L&t ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
    2. एलएनटी ऐप के इंस्टॉल होने के बाद अब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करें.
    3. इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी सभी परमिशन को Allow करें.
    4. अब आपको अपनी भाषा को चुन लेना है.

  2. एल एंड टी ऐप पर अपना अकाउंट बनाये

    L & T App Se Loan Kaise Lete Hain (2)

    5. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर कर लेना है और फिर Login पर क्लिक करें.
    6. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Otp भेजा जाएगा अब ओटीपी को आपको एंटर कर लेना है और फिर Continue पर क्लिक करें.
    7. इसके बाद आपका Account सक्सेसफुली सेटअप हो जाएगा. Select Instant

  3. अपनी पर्सनल जानकारी डाले

    L t finance personal loan kaise le hindi

    8. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरनी है जैसे फर्स्ट नेम लास्ट नेम डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी इत्यादि अन्य एंटर करने के बाद Save पर क्लिक करें.
    9. अब एप्लीकेशन ओपन होने के बाद होम पेज से Loans सेक्शन पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक करें.

  4. अब इंस्टेंट पर्सनल लोन सेलेक्ट करे

    L & T App Se Loan Kaise Lete Hain (3)

    10. अब Instant Personal Loan पर क्लिक करके Apply Now पर क्लिक कर लेना है.
    11. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल जानकारी करनी है जैसे आधार कार्ड नंबर, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड इत्यादि अन्य.
    12. अब आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
    13. इसके बाद Insta Loan लेने के लिए अपनी कुछ बेसिक जानकारी भरे जैसे नाम डेट ऑफ बर्थ ईमेल आईडी इत्यादि अन्य.
    14. इसके बाद आपका सिबिल स्कोर चेक किया जाएगा और आपको एक क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी.

  5. लोन अमाउंट और समय अवधि को चुने

    L & T App Se Loan Kaise Lete Hain (4)

    15. अब अपने अनुसार लोन लेने का समय और लोन राशि को चुने.
    16. इसके बाद आपको अपने इंश्योरेंस डिटेल सबमिट करनी है जैसे:
    👉Nominee Name
    👉Dob
    👉Gender
    👉Relationship
    👉Mobile Number
    👉Address
    उपरोक्त जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें

  6. अपनी केवाईसी कम्पलीट करे

    L & T App Se Loan Kaise Lete Hain (5)

    17. इसके बाद आपको लोन लेने के लिए केवाईसी करनी होगी, केवाईसी करने के लिए आपको Digilocker Kyc की टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके Authentication Aadhar पर क्लिक करें.
    18. इसके बाद Digilocker की परमिशन को allow करें.
    19. अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड को एंटर कर लेना है.
    20. इसके बाद आपके आधार लिंक मोबाइल नंबर पर फिर से एक ओटीपी भेजा जाएगा अब ओटीपी को एंटर करें.
    21. अब इस डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए डिजिलॉकर की परमिशन को allow लेना है.
    22. इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर को एंटर करें और फिर Fetch ऑप्शन पर क्लिक करें.

  7. अपना कम्युनिकेशन एड्रेस डाले

    L t finance personal loan kaise le hindi

    23. अब आपको अपने एड्रेस के डिटेल को वेरीफाई करना होगा जिसके लिए आपको एड्रेस डिटेल को अपलोड कर लेना है इसके साथ ही आपको अपनी सेल्फी को अपलोड कर लेना है और अभी जहां पर रहते हैं वहां का कम्युनिकेशन को एंटर कर लेना है.
    24. इसके बाद टर्म्स ऑफ कंडीशन पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करें.

  8. अपनी बैंकिंग डिटेल डाले

    25. अब लोन राशि प्राप्त करने के लिए Bank Details को एंटर कर लेना है जैसे:
    👉Account number
    👉Ifsc Code
    👉Account Type

  9. ई-एग्रीमेंट को एक्सेप्ट करे

    L & T App Se Loan Kaise Lete Hain (6)

    26. बैंकिंग डिटेल भरने के बाद अब आपको इस अकाउंट को esign के साथ लॉगिन करना होगा. अब यहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को एक्सेप्ट करके Proceed to E sign agreement पर क्लिक करें.
    27. अब लोन लेने के लिए एक एग्रीमेंट जारी किया जाएगा जिसके लिए आप Sign now पर क्लिक कर लेना है.

  10. एल एंड टी पर्सनल लोन सक्सेफुली अप्लाई

    L & T App Se Loan Kaise Lete Hain (7)

    28. इसके बाद आपका लोन सक्सेसफुल अप्लाई हो चुका है जिसका आपको मैसेज स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगा.
    29. अब आप इस लोन का स्टेटस स्क्रीन पर देख सकते हैं कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि l&t फाइनेंस कंपनी के द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note : अगर आप इस कंपनी से लोन ले रहे हैं तो लोन लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन, समय अवधि और इंटरेस्ट रेट इत्यादि अन्य को अवश्य चेक कर ले. एक बार लोन आवेदन करने के बाद दोबारा इसमें कोई भी चेंज नहीं किया जा सकता. अगर आपको सच में पैसों की जरूरत है तभी लोन के लिए आवेदन करें बेवजह लोन आवेदन ना करें.

Remember: यहां पर किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया जा रहा सिर्फ आपको जानकारी दी जा रही है ताकि आप जरूरत पड़ने पर लोन ले सके.

Kosh Microfinance Se Loan Kaise Le

L&T फाइनेंस से लोन लेने के लिए योग्यता

अगर आपको किसी भी जरूरत के लिए पर्सनल लोन की जरूरत है तो ऐसे में आपको L&t फाइनेंस कंपनी से लोन लेते समय निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा इसके बारे में हमने आपको नीचे बताए हुआ है:

  • लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास में एक स्मार्टफोन और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • आपके फोन में इंटरनेट का रिचार्ज होना चाहिए.
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  • आपके पास में एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि अन्य मौजूद होने चाहिए.
  • आपके पास में आईडेंटी प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड होनी चाहिए.
  • अपनी जानकारी वेरीफाई करने के लिए आपको एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी.
  • डॉक्यूमेंट फॉर्मेट Jpg,png,jpeg होना चाहिए, जिनका साइज 2 एमबी से कम होना चाहिए.
  • L&t फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लेने के लिए आपकी उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए; किसी भी तरह की नेगेटिव इंफॉर्मेशन आपके सिविल स्कोर में नहीं होनी चाहिए अन्यथा आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है.

अगर आप उपरोक्त दी गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं तो फिर आप इस फाइनेंस कंपनी से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

L&t फाइनेंस से लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे

अगर एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास में ये डॉक्यूमेंट होने जरूरी है:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एक सेल्फी
  • बैंक खाता संख्या
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर
  • एक स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • डिजिलॉकर अप्रूव्ड ऐड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ

इसे भी पढ़िये बकरी पालन लोन कैसे लें

L&T फाइनेंस से लोन लेने के लिए ब्याज दर

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन 10% वार्षिक ब्याज दर से लेकर 20% वार्षिक ब्याज दर से लोन लिया जा सकता है इसके अलावा यहां पर प्रोसेसिंग फीस 1% से लेकर 2% तक लग सकती है यह आवेदक के सिविल स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री पर निर्भर किया जाएगा.

Highlights Of Personal Loans:

Finance Amount₹50,000 To ₹25lakh
Repayment Tenure12 To 60 Months
Rate Of Interest / Annual Percentage Rate (Apr)10% To 20%
Processing Fees0% To 2%

आइए इसे मैं आपको एक उदाहरण से समझाता हूं मान लीजिए आपने ₹100000 का लोन 2% मासिक ब्याज दर से 12 महीनों के लिए इंटरेस्ट रेट रिड्यूस मेथड से लिया है जहां पर प्रोसेसिंग फीस ₹1000 है और अन्य ₹100 लगेंगे.

Principal Loan Amount1 Lakh
Interest Rate2%reducing Balance Method
Processing Fees1000 Rs
Other Charges100 Rs
Total Interest13472 Rs

Total Payable Amount : Principal Amount + Interst Rate + Other Charges = 114572 Rs.

उपरोक्त तालिका से यह पता चलता है कि आवेदक को कुल पेमेंट ₹114572 की की करनी होगी.

एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन फीचर्स

एलएनटी ऐप कई सारी सुविधाओं के साथ आता है यहां पर हमने उन सभी सुविधाओं के बारे में बताया है जिनका लाभ आवेदक ले सकता है.

  • एलएनटी एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने चल रहे सभी लोन का ब्यौरा सिर्फ एक क्लिक में देख सकते हैं.
  • इस एप्लीकेशन में आप 4 अंकों के पिन और बायोमेट्रिक लॉगइन द्वारा सुरक्षित तरीके से लेनदेन कर सकते हैं.
  • सिर्फ एक क्लिक में आप एनओसी डॉक्यूमेंट इंटरेस्ट सर्टिफिकेट रीपेमेंट शेड्यूल पेमेंट इत्यादि अन्य को देख सकते हैं इसके अलावा अपने डॉक्यूमेंट को आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.
  • इस एप्लीकेशन में आपको मासिक किस्त को जमा करने के लिए पहले ही नोटिफिकेशन भेज दी जाती है ताकि आप लेट पेमेंट ना करें.
  • यहां पर आप अपनी Personalize प्रोफाइल सेट कर सकते हैं.
  • आप अपनी प्रोफाइल डिटेल को देख सकते हैं
  • इसके अलावा अपनी डिटेल को अपडेट भी कर सकते हैं.
  • आप अपने बैंकिंग डिटेल को दोबारा से इजी एस्से भी मैंडेट कर सकते हैं
  • आपकी चल रही लोन की डिटेल को आप कभी भी किसी भी समय चेक कर सकते हैं
  • आप अपने लोन का समय अवधि, इंटरेस्ट रेट को देख सकते हैं
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप पिछली ट्रांजैक्शन हिस्ट्री भी देख सकते हैं
  • यहां पर आपको लोन रीपेमेंट करने के लिए मल्टीपल पेमेंट मेथड देखने को मिल जाती है.
  • स्पेशल ऑफर के तहत आप लोन राशि पर प्रोसेसिंग फीस को काम कर सकते हैं

L&t Finance Personal Loan Customer Care Number

अगर आपको L&t फाइनेंस कंपनी से लोन लेने पर किसी भी तरह की समस्या आती है तो ऐसे में आप इसके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं यहां पर सेवाएं सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक उपलब्ध है इसके अलावा L&t फाइनेंस कंपनी आपको ईमेल सपोर्ट भी प्रदान करता है.

L&t Finance Tollfree Numbers1800-209-4747
Email[email protected]

Faq : L&t Finance App Se Personal Loan Kaise Le

  1. एल एंड टी क्या है?

    एल एंड टी का फुल फॉर्म Larsen & Toubro Ltd, जिसे आमतौर पर L&t के नाम से जाना जाता है, यह एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है इंजीनियरिंग, निर्माण, प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय सेवाओं में अहम भूमिका निभा रही है इस कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है यह भारत की जानी मानी कंपनी है.

  2. एल एंड टी फाइनेंस पर्सनल लोन कितने रुपए तक लिया जा सकता है?

    एल एंड टी ऐप के माध्यम से ₹50000 से लेकर ₹2500000 तक का लोन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ले सकते हैं.यह लोन आपको बैंकिंग रिकॉर्ड चेक करने और क्रेडिट स्कोर को चेक करने के बाद ही दिया जाता है.

  3. एल एंड टी एप से लोन लेने के लिए क्या-क्या लगता है?

    एल एंड टी एप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट या फिर एप्लीकेशन पर Login करना होता है. लोन लेने के लिए आधार कार्ड ,पैन कार्ड और एक सेल्फी और बैंक खाता संख्या लगती है.

  4. एलएनटी एप से कौन-कौन लोन ले सकता है?

    एलएनटी ऐप से हर भारतीय नागरिक लोन ले सकता है जिसकी उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच है. इस एप्लीकेशन की सहायता से स्टूडेंट, हाउसवाइफ, छोटा-मोटा काम करने वाले व्यक्ति, सेल्फ एंप्लॉयड, सैलरीड पर्सन इत्यादि अन्य लोन ले सकते हैं.

  5. L&t फाइनेंस कंपनी से कितनी तरह का लोन लिया जा सकता है?

    एलएनटी फाइनेंस कंपनी से आप टू व्हीलर लोन, कंज्यूमर लोन, स्मॉल बिज़नस लोन, होम लोन, माइक्रो लोन इत्यादि अन्य ले सकते हैं.

  6. एलएनटी ऐप से लोन कैसे मिलेगा?

    एल एंड टी ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Planet By L&t ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी सबमिट करनी होगी इसके बाद आपको लोन मिल जाएगा.

  7. एलएनटी ऐप से लोन लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है?

    अगर आप L&t फाइनेंस कंपनी से लोन लेते हैं तो ऐसे में आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और एक सेल्फी के साथ बैंक खाते की आवश्यकता होती है.

  8. L&t ऐप से कितने समय के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं?

    आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार 12 महीने से लेकर 60 महीने की अवधि तक लोन ले सकता है.

  9. मेरी उम्र 18 वर्ष है क्या मैं L&t एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले सकता हूं?

    जी नहीं इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए इसके अलावा आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए. अगर आपने पहले से कोई लोन लिया है तो उसको आप को भरना होगा और इसके बाद ही आप इस एप्लीकेशन से लोन ले पाएंगे.

  10. क्या L&t ऐप सुरक्षित ऐप है?

    जी हां, L&t एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा एक एनबीएफसी कंपनी के तौर पर मान्यता मिली हुई है. यह कंपनी भारत की जानी-मानी कंपनी है और पिछले 77 सालों से अपनी सेवाएं दे रही है.

L& T Personal Loan Review

अगर मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मुझे यह एप्लीकेशन ठीक ठाक लगी अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेते हैं तो यहां पर इंटरेस्ट रेट 10% से लेकर 20% वार्षिक ब्याज दर से लगता है.इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस 2% तक लगती है. यहां पर कुछ अन्य चार्ज भी लिए जाते हैं.

उम्मीद करता हूं दोस्तों यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में इस ऐप के रिगार्डिंग किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप नीचे फीडबैक अवश्य दें आपका एक फीडबैक हमारे लिए बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है. आपकी एक फीडबैक से हमें बहुत ज्यादा मदद मिलती है.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
8
+1
0
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[8] कमेंट/सुझाव देखे

  1. मेरा पहले से लोन चल रहा है दुबारा लोन आवेदन कर सकता हू

    Reply
    • सर आपको अगर L&T में एजेंट बनाना है तो उसके लिए आपको उनके ऑफिस जाकर पूछताछ करनी होगी

      Reply

Leave a Comment