LazyPay Credit Card Apply Online, LazyPay Credit Card Fees Charges, LazyPay Credit Card Required Documents, LazyPay Credit Card Benefits, LazyPay Card
हाल ही में लेज़ीपे ने इस दिवाली पर अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है जिसके अंतर्गत LazyPay ने SBM BANK के साथ पार्टनरशिप करके LazyPay SBM Credit Card लॉन्च किया है. इस कार्ड को अभी लेज़ीपे नेअपने पहले 5000 कस्टमरो को देने का वादा किया है. तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि लेज़ीपे क्रेडिट कार्ड क्या है, लेज़ीपे क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है, किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, और इसके क्या-क्या फीचर्स हैं सभी जानकारियां आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है.
लेज़ीपे क्रेडिट कार्ड क्या है
वर्तमान समय में बाजार में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड अवेलेबल है लेकिन दोस्तों लेज़ीपे एक मशहूर और भरोसेमंद ऐप है जिसने SBM Bank के साथ मिलकर एक क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है.
यह क्रेडिट कार्ड अपनी विशेषताओं के कारण अभी मार्केट में बहुत ज्यादा चर्चा में है क्योंकि यह अपने ग्राहकों को बेहतरीन क्रेडिट कार्ड लिमिट प्रदान करता है. इस कार्ड को LazyPay SBM Card, LazyCard, LazyPay Prepaid Card के नाम से भी जाना जाता है.
LazyCard लोगों को उनके क्रेडिट के आधार पर वित्तीय लेनदेन करने के साधन प्रदान करता है। यह कार्ड वीज़ा कार्ड के साथ आता है.
लेज़ीपे कार्ड को कई सह-ब्रांडिंग भागीदार बैंक, गैर बैंकिंग संस्थाओं के द्वारा जारी किया गया है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा अप्रूव्ड है.
इसके साथ ही यह प्रीपेड कार्ड अपने ग्राहकों को रिवॉर्डज प्वाइंट्स कमाने का मौका भी देता है.
LazyPay Credit Card Online Apply Process
लेज़ीपे क्रेडिट कार्ड लोन लेने से पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और आपको अपना Credit Score को जरूर चेक कर लेना चाहिए, ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट मिले इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है:
Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Lazypay ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.
Step 3. अब आपसे जो परमिशन मांगी जाएगी उसको Allow करें.
Step 4. अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि.
Step 5. यदि आप आप Eligible है आपको कुछ Credit Limit मिल जाएगी.
Step 6. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.
Step 7. इसके बाद अपने अकाउंट को Auto Pay के लिए अपने Saving Account NACH के जरिये E-Mandate Activate करना है.
Note: शुरुआत में आपको LazyPay App से पे-लेटर सर्विस मिलती है और यदि आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़कर ₹10,000 या उससे ऊपर हो जाती है तो आपको Lazy Pay Credit Card अप्लाई करने का ऑप्शन मिल जाता है.
इनको भी पढ़े
Patanjali Launches Two New Rupay Credit Card
Samsung Fingerprint Credit Card कैसे मिलेगा
IDFC FIRST Bank Wealth Credit Card Apply Kase Kare?
Slice Credit Card Apply Online
Axis Bank MY ZONE Credit Card Apply
डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
Lazypay ऐप से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:
- Aadhar Card
- Pan Card
- Address Proof
- Debit Card,Net banking
- A selfie
लोन लेने की योग्यता/Eligibility
Lazypay क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
- आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
Note: यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपकी Credit Limit बढ़ने लगती है.
Lazypay Credit Card Limit
हाल ही में लेज़ीपे ने इस कार्ड को लॉन्च किया है तो हम अनुमान लगा सकते हैं यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आपको ₹10,000 से लेकर ₹1,00,000 तक की Credit Limit मिल सकती है.
लोन कहा यूज़ करे
Lazypay प्रीपेड कार्ड का इस्तेमाल भारत के 1000 से भी ज्यादा ऑनलाइन ओर ऑफलाइन स्टोर पर भुगतान करने के लिए कर सकते हैं जैसे: Swiggy, MakeMyTrip, BookMyShow, Grocery Stores, Tea Shops, Petrol Pumps.
Lazypay Card Benefits Features
लेज़ीपे क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है जो इस प्रकार है:
- कुछ ही मिनट में घर बैठे फ़ोन से Online Apply कर सकते हैं.
- पुरे भारत में कही से कभी भी Loan Apply कर सकते है.
- सिर्फ आपके आधार और पैनकार्ड की जरूरत होती है.
- समय पर भुगतान करने से आपको 1 लाख तक Pre Approved Loan मिलता है.
इनको भी पढ़े
PAYTM Credit Card अप्लाई कैसे करे
11+ Best Credit Card For Salaried Person
IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Apply
IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online
SBI Aurum Credit Card Online Apply Kaise Kare
HDFC Infinia Credit Card Kaise Milega
लेज़ीपे क्रेडिट कार्ड लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
Q1. LazyCard लेने के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?
Ans. 18 वर्ष से ज्यादा.
Q2. LazyPay Prepaid लोन कितनी देर में अप्रूव हो जाता है?
Ans. यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यह लोन इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है.
Q3. Lazypay कितने तरह का लोन देता है?
Ans. लेज़ीपे ऐप अपने कस्टमर को पर्सनल लोन, पे-लेटर, क्रेडिट कार्ड, सिबिल स्कोर चेक करने सुविधा प्रदान करता है.
Q4. LazyPay Prepaid लोन की री पेमेंट कैसे करें?
Ans. LazyPay Prepaid लोन का भुगतान LazyPay ऐप के माध्यम से कर सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.
Conclusion
आज हमने आपको Lazypay Credit Card Kase Le, LazyCard Apply 2022, Lazypay Prepaid Card Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप लेज़ीपे ऐप के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |