लैज़ीपे से लोन कैसे ले [2024], Lazypay Se Loan Kaise Le, Apply Online

लैज़ीपे से लोन कैसे ले [2024]: आज के समय मे घर बैठे लोन लेने के लिए बाज़ार में बहुत सारी Loan App मौजूद है लेक़िन Lazypay loan app सबसे ज्यादा पॉपुलर है औऱ भरोसेमंद भी हैं. तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको LazyPay App के द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे जैसे Lazypay Personal Loan Kase Le, Lazypay Personal Loan Apply 2024, Lazypay Loan Review, Eligibility, Documents Features, Interest Rate, FAQ आदि अन्य इसे जुड़ी सभी जानकारी आपको हिंदी भाषा में मिलने वाली है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Lazypay Personal loan क्या है

Lazypay एक ऐसा प्लेटफार्म है जो युवा पेशेवरों को डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से ऑनलाइन पर्सनल लोन प्रदान करता है. ये प्लेटफार्म विशेष रुप से Personal Loan, Pay later, Online Shopping Loan आदि अन्य सेवाए उपलब्ध करवाता है जिसके लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं.

Lazypay से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पांच से छह बार Paylater लोन लेना होगा और उस लोन की री पेमेंट करनी होगी तो आपको एप्प के माध्यम से ही क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाती है और जब आपकी क्रेडिट लिमिट 20,000 रुपए से ज्यादा हो जाती है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट या फिर Lazypay App के जरिए पर्सनल लोन के लिएअप्लाई कर सकते हैं.

इस ऐप को भारत की जानी मानी कंपनी “PayU Finance (India) Private Limited” ने लांच किया है .यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य कर रही है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC के द्वारा अप्रूव है. इस ऐप को 19 फरवरी 2014 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है.

सिम्पल 2 हज़ार से 3 हज़ार का लोन लेने के लिए यह से अप्लाई करे

इसके Founder का नाम Jitendra Gupta है और इसकी मुख्य ब्रांच मुंबई (महाराष्ट्र) में है और इस कंपनी की भारत में 200 से भी ज्यादा शहरों में ब्रांच है.

यह ऐप android और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए निर्मित किया गया है . अभी इसके गूगल प्ले स्टोर पर 50 लाख से ज्यादा install है और इसे 4.4 रेटिंग भी मिली हुई है.

लैज़ीपे से लोन कैसे ले (Lazypay Personal Loan)

लेज़ीपे से लोन लेने के लिए ऐप को इंस्टॉल करें इसके बाद ऐप के होम पेज पर lazypay pay later पर क्लिक करें, आप क्रेडिट लिमिट को चुने, इसके बाद आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को डालकर वेरीफाई करें, अब आपको मिली हुई क्रेडिट लिमिट को प्राप्त करने के लिए बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालें.

इसके बाद आपके लेजी पर वॉलेट में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है. इस लोन राशि को आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर कर सकते हैं.

Lazypay loan apply kaise kare in hindi

Step 1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Lazypay ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.

Step 3. अपनी पर्सनल जानकारी भरे, जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि

Step 4. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.

यदि आप आप Eligible है तो Lazypay पर्सनल आपको मिल जायेगा, शुरू में Pay Later होगा समय पर भुगतान से आपको Personal Loan Offer भी मिल जायेगा.

What are the eligibility criteria with LazyPay?

Lazypay पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 22-55 वर्ष होनी चाहिए.
  3. सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  4. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  5. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

Note: पर्सनल लोन लेने के लिए पहले आपको Lazypay ऐप से पांच से छह बार लोन लेना होगा और फिर आपको ऐप के जरिए Personal Loan ऑफर दिया जाता है यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपको Credit Limit भी अच्छी मिलती है.

Lazypay Se Loan Lene Ke Liye Documents

Lazypay ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Address Proof
  • Bank details (a/c no, IFSC code)
  • A selfie

Lazypay से कितना लोन ले सकते है

Lazypay ऐप के माध्यम से 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक भारत के 200 से भी अधिक शहरों में Instant Loans ले सकते हैं. और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.

Lazypay Se लोन जमा करने की समय सीमा

Lazypay ऐप से पर्सनल लोन को 3 से 24 महीनों के लिए ले सकते हैं और इस लोन का भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.

Note: यदि आपको पैसों की सख्त जरूरत हो तो तभी आपको इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए,अन्यथा यह लोन नहीं लेना चाहिए. लोन लेने से पहले आपको इस ऐप की टर्म्स ऑफ कंडीशन को अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

Lazypay Se Loan Lene Ke Liye Interest Rate कितना लगेगा

यदि आप Lazypay ऐप से पर्सनल लोन के बारे में सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल आया होगा कि हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप लेज़ीपे से पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 15% से लेकर 32% प्रति वर्ष तक ब्याज दरें होती हैं.

Lazypay से लोन लेने के लिए Fees and Charges

लेज़ीपे से पर्सनल लोन लेने पर कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

CategoryRate
Interest15% से लेकर 32% प्रति वर्ष
ProcessingUp To 2%
Fee18% gst for all charges
Penaltyलोन के ऊपर निर्भर करता है

Lazypay लोन कहा यूज़ करे

आप पर्सनल लोन का उपयोग यात्रा करने, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने, चिकित्सा खर्चों को कवर करने, घर के नवीनीकरण और शादी का खर्च करने, और शिक्षा कार्यों के लिए कर सकते हैं.

Lazypay लोन के लिए Benefits – फायदे

घर बैठे लोन मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं.

  • बिना इनकम प्रूफ के लोन मिलता है.
  • सैलरी slip की आवश्यकता नहीं पड़ती.
  • किसी भी जरुरत के लिए इंस्टेंट लोन ले सकते है.
  • Lazypay upi से तुरंत एक click में ऑनलाइन भुगतान कर सकते है.
  • समय पर भुगतान करने पर Credit Score बढ़ता है.
  • एक लाख तक लोन बिना गारंटी ले सकते है.
  • 15 दिन बिना ब्याज के Paylater लोन ले सकते है.

Lazypay Loan DISADVANTAGE – नुकसान

  • शुरू में बहुत कम लोन मिलता है
  • दो से तीन बार पे लेटर लोन लेने के बाद ही आपको Personal loan मिलता है.
  • समय पर लोन की Repayment ना करने पर आपका cibil Score कम हो जाता है.
  • यह लोन ऐप इंस्टेंट अप्रूव के साथ लोन देता है जिसकी वजह से कई बार कुछ लोग बिना वजह loan ले लेते है और धीरे धीरे loan के ट्रैप में फसते जाते है.

Lazypay App Safe Hai Ya Nahi

हां, यह पूरी तरीके से सेफ और सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है. यह ऐप भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव है.

और यह कभी भी आपके द्वारा शेयर की गई जानकारी को किसी के साथ भी Share नहीं करता है और अपने डेटा को इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखता है.

Note: डाटा प्राइवेसी और गोपनीय जानकारियों को यह है बहुत गंभीरता से सुरक्षित रखता है

LazyPay App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. Lazypay लोन क्यों लेना चाहिए?

    Ans. यह ऐप आपको दैनिक जरूरतों के लिए इंस्टेंट अप्रूवल के साथ तुरंत लोन प्रदान करता है. इस लोन के लिए आवेदन करना आसान है.

  2. Q2. क्या आधार कार्ड से लोन ले सकते है?

    Ans. Lazypay ऐप से आधार कार्ड के माध्यम से लोन ले सकते हैं, लेकिन आपके पास सरकार द्वारा अप्रूव्ड आवश्यक दस्तावेज भी होने चाहिए जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस आदि अन्य.

  3. Q3. Lazypay लोन जमा न करने पर क्या होगा?

    ANS. यदि आपने लेज़ीपे इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया है और आप उसकी रीपेमेंट नहीं करते हैं तो इस कंडीशन में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है और भविष्य में आप किसी भी प्रकार की ऑनलाइन एप्स और बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे. लेज़ीपे मोबाइल एप्लीकेशन आपको Defaulti करार कर देता है.ध्यान रखें: आप केवल अपनी जरूरत के अनुसार ऋण ले ताकि आप उसकी रीपेमेंट समय के अनुसार कर सके.

  4. Q4. लेज़ीपे पर्सनल लोन कितनी देर में अप्रूव हो जाता है?

    Ans. यह लोन इंस्टेंट अप्रूव हो जाता है.

  5. Q5. लेज़ीपे कितने तरह का लोन देता है?

    Ans. लेज़ीपे अपने ग्राहकों को कई तरह का लोन प्रदान करता है जैसे पर्सनल लोन, शॉपिंग लोन, Paylater आदि अन्य.

  6. Q6. लेज़ीपे पर्सनल लोन की री-पेमेंट कैसे करें?

    Ans. Lazypay लोन का भुगतान Imobile एप्प के माध्यम से कर सकते हैं.

  7. Q7. क्या री-पेमेंट तिथि को बढ़ा सकते हैं?

    ANS. आप सामान्य परिस्थितियों में अपनी री-पेमेंट तिथि को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं, लेकिन यदि आपको लोन को चुकाने में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो आप कंपनी के Customer Care से संपर्क कर सकते हैं.

  8. Q8. लेज़ीपे लोन भुगतान में बैंक बाउंस शुल्क क्या हैं?

    Ans. लेज़ीपे लोन बाउंस शुल्क 300 रुपये प्रति बिलिंग चक्र पर लगाया जाता है.

इनको भी पढ़े – एसे मिलेगा इंस्टेंट लोन करे अप्लाई

Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप Lazypay ऐप के कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यह आपको 24 घंटे कस्टमर सेवा उपलब्ध करवाता है. इसके अलावा आप ईमेल भी कर सकते हैं

Conclusion

आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, जिसमें हमने आपको LazyPay Personal Loan से जुडी जानकारी के बारे में बताया है. जैसे LazyPay पर्सनल लोन को कैसे अप्लाई करना है,किन-किन डॉक्युमेंट की जरुरत पड़ेगी, इसके लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी है और क्या यह सुरक्षित तरीके से लोन देता है या नहीं देता है इन सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है. अधिक जानकारी के लिए आप loanpaye.com को सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update) 🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment