328+ List Of Chinese Loan Apps Banned In India 2024

List Of Chinese Loan Apps Banned In India, List Of Loan Apps Banned In India, Chinese Loan App List, Chinese Loan Apps List In India, List Of Chinese Loan Apps In India

Chinese Loan Apps List 2024: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 300 से अधिक ऐसी Chinese Loan Application List जारी की है जो लोगों के डाटा को एकत्रित करके देश के बाहर स्थित सर्वरों को अनधिकृत (Unauthorized) तरीके से भेज रहे थी. इसके अलावा यह चाइनीस लोन एप्लीकेशन लोगों को लालच देकर ₹1000 से ₹10000 का लोन 7 दिन से 15 दिन के लिए उपलब्ध करवा रही थी जहां पर किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटर नहीं लिया जा रहा था लेकिन यूजर के लोन राशि भरने के बावजूद भी उन्हें लोन न भरने के कारण हरासमेंट ब्लैकमेल या कांटेक्ट लिस्ट को पब्लिश करने की धमकी दी जाती थी.

अब तक भारत में 100 से भी अधिक ऐसे मामले आए हैं जिनके कारण कुछ लोगों ने इन चाइनीस एप्लीकेशन से परेशान होकर खुदकुशी कर ली है, इसलिए यदि आप एक स्मार्टफोन यूजर है और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन लेते हैं या फिर लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको इन चाइनीस लोन एप्लीकेशन से बच के रहना है क्योंकि यह एप्लीकेशन आपको लोन नहीं देगी बल्कि आपके डाटा को एकत्रित करके गलत कामों के लिए इस्तेमाल करेगी. आइए उस लिस्ट के बारे में जान लेते हैं.

चाइनीज लोन ऐप्स बैन 94 लोन ऐप की लिस्ट

List Of Chinese Loan Apps Banned In India

List Of RBI Banned Fake Loan Apps In India: भारत सरकार ने कई सारी ऐसी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद चाइनीस एप्लीकेशन को पूरी तरीके से भारत में बैन किया है जो लोगों के डाटा को शेयर करने का काम करती थी. चाहे वह ऐप कितनी बड़ी ही क्यों ना हो आप इसका उदाहरण Free Fire, Bgmi, Pubg जैसी एप्लीकेशन से लगा सकते हैं.

जब इन चाइनीस ऐप की बात आती है तो यह हर महीने अलग-अलग नाम और डेवलपर के नाम से रजिस्टर्ड होकर दोबारा से गूगल प्ले स्टोर पर लांच कर दी जाती है.

Chinese Loan Apps List In India: यहां पर हमने उन चाइनीस लोन ऐप लिस्ट प्रदान की है जो भारत में बैन किया गया है लेकिन कुछ लोन एप्लीकेशन ऐसी भी है जो नाम बदल बदल कर बार-बार लॉन्च होती रहती है और लोग इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल अपनी पर्सनल जरूरतों के लिए लोन लेने के लिए करते हैं क्योंकि इन एप्लीकेशन को बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है. आइए चाइनीस लोन ऐप लिस्ट के बारे में जान लेते हैं.

Banned Chines Loan AppBanned Chines Loan App
66 cashCrystal Loan
Agile Loan appDaily Loan
Aladdin LampDhan Pal
Angel LoanDiscover Loan App
Apna PaisaDream loan
Apna PaisaDuttaRuppes
Apple cashE Paisa
Arak LoanEagle cash loan App
Ariaeko LoneEarly Credit App
Asan LoanEasy Barrow Loan App
Asan LoanEasy Borrow Cash loan
Asan LoanEasy brave
ATD loneEasy credit
Balance loneEasy Credit
Basket loanEasy Credit Loan
Bellono LoanEasy Credit 
Bellono Loan AppEasy loan
Beloan AppEasy Loan
Best PaisaEasy Rp
Betwinner bettingElephant Cash
Bharat CashEs Loan
Bharat CashEulavt App
Bright CashExpress loan
Bright moneyExpress Loan
Bud LoanFash rupee
Bus rupeeFast cash
cashFast Cash Only Loan
Cash AdvanceFast cash or Cash Fast
Cash AdvanceFast coin
Cash Advance AtachFast Paisa
Cash Advance T1Fast rupee
Cash advance Fast Rupee
Cash BookFast Rupee
Cash BookFexli Loan
cash bowlFirst Cash
Cash Carry AppFlash Loan App
Cash Carry AppFlash Loan Mobile
Cash ColaFlash rupee
Cash ColaFlip cash
Cash ColaFlip cash
Cash collaFor Pay
Cash cowForpay app
Cash CowForpay app
Cash CreditFortress Loan App
Cash curryfortune now
Cash fishfresh loan
Cash goFri Loan
Cash Guru AppFunny happen
Cash Guru AppGet Cash
Cash HoleGo Cash
Cash hostGo Go loan
Cash HostGold Cash
Cash LightGold loan app
cash machineGold Sea
Cash Machine LoanGoldcash
Cash Machine LoanGoldman Payback
Cash magicguru loan app
Cash managerHand Cash
Cash ManagerHand Cash Friendly Loan
Cash MineHandey Loan
Cash PapaHandy loan
Cash ParkHello Box
Cash parkHello Rupee
Cash Park LoanHi Cash
Cash Park LoanHi Credit App
Cash PocketHoliday Mobile Loan
cash pocket live CashHoney Loan
Cash SamosaHoney Loan App
cash star miniso rupeeHoney Loanin
Cash StationHoo Cash
Cashcarry Loan AppHu cash
CashcomI Credit
cashpalI karza 
Clear LoanIncome loan
Coin RupeeIncome OK
Coin RupeeIND loan
Crazy CashIndia AI Credit Cash Loan
Credit buzzInfinity
Credit LoanInfinity Cash
Credit PearlINS Loan
credit walletInsta Loan
CreditkingInsta money
Monday money appJasmine Loan App
Money boxJo Cash
Money LadderJust money
Money landerKash loan
Money MasterKoko cash
Money MasterKoko Loan
Money muthualkoko loan
Money pocketkoko loan
money stand proLend Mall
Money standupLend Moll
Money treeLink Money
Money View AppLive Cash
Monney TankLive Cash
More cashLoan Cube
More Cashloan cube
More LoanLoan dream
My Cash LoanLoan Dream
My Cash LoanLoan fortune
My KreditLoan Fortune
O CashLoan Home Small
Ob cash loanloan loji
ob cash loanloan loji
Ok Rupee Loan AppLoan Resource(disi)
One Loan Cash Any TimeLoan Sathi
One loan easy loanLoanzone
onstreamLucky Loan App
Orange LoanLucky Wallet
Orange LoanM pocket
PaisawalaMagic money
Personal Loan AppMagic Money
Phone payMagicc Loan
Pillai LoanMama Loan
Plump WalletManta Cash
pocket bankMarvel cash
PokemoneyMarwel Loan Baba
PokemoneyMatero Finance
PradhanmantriYojna LoanMay Loan
Pub cashMi Rupe
Quality cashMinute Cash
Quality CashMinute cash
Quality CashMinute Cash
Quick Loan AppMinutes In Cash
Rainbow LoanMo Cash
Rapid PaisaMobikquick
Reliable Rupee CashMobile cash
rich cashSunny loan
Rich Loan GoTime loan
Rocket LoanTop Cash
Royal able rupee cashTopcash
Royal cashtree lone
Rupee Boxtree lone
Rupee KingTyto Cash
Rupee LoanUnit Cash
Rupee LoanUPA Loan
Rupee MagicUPA Loan
Rupee mallUPO Loancom
Rupee mallVoice loan
Rupee OnlineVolcano Loan
Rupee PapaWallaby App
Rupee pocketWallet Payee
Rupee salamWallet Payee
Rupee smartWalletpro
Rupee StarWarn Rupee
Rupee WalletWen Credit
Rupeek buzzWow Rupee
Rupeek cashWow Rupee
Rupeek fentaYes Cash
RupeekingYes Rupees
RupeeokZo zo Cash
RupeeplusSimple Loan
RupeestarSimple Loan
Rupiya busSky Loan
Rupiya companySlice pay
Rush LoanSmall Loan
Samay RupeeSmall Loan
Sharp cornSmall Loan
Sharp LoanSmart Coin
Shuttle Loanstar loan
Silver PocketStore Loan
Silver PocketSugar Money
SUN CASHSun cash

Note ⚠: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास जी ने कहा है कि जो एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और जो किसी एनबीएफसी और आरबीआई द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को फॉलो नहीं करती तो ऐसी एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन ना करें,लोन लेते समय अपनी सोच समझ का इस्तेमाल करें.

इसको जरुर देखे 👇

94 List Of Chinese Loan Apps In India

Chinese Apps Ban: केंद्र सरकार ने 2024 की शुरुआत में ही सख्ती बरतते हुए 138 सट्टेबाजी और 94 लोन ऐप को भारत में बैन किया है. ये एप्लीकेशन बिना यूजर की परमिशन के पर्सनल डाटा चीन में शेयर कर रही थी.

6 फरवरी 2023 को मिली एक न्यूज़ के अनुसार सरकार ने एक बड़े कदम के तहत 138 बेटिंग ऐप्स और चीनी लिंक वाले 94 लोन लेंडिंग ऐप्स को ‘अत्यावश्यक’ और ‘इमरजेंसी’ आधार पर ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू की है.

सूत्रों ने पुष्टि की है कि ministry of electronics and information technology (MeitY) को इस सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन ऐप्स को ब्लॉक करने के बारे में एक संचार प्राप्त हुआ.

सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि MeitY ने इन ऐप्स को ब्लॉक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छह महीने पहले 288 चीनी ऋण देने वाले ऐप का विश्लेषण शुरू किया था, लेकिन पाया कि 94 ऐप ई-स्टोर पर उपलब्ध हैं और थर्ड पार्टी प्लेटफार्म के लिंक के माध्यम से काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार यह एप्लीकेशन बड़े पैमाने पर लोगों को फंसाने के लिए लोन तुरंत, अमीर बनने की सट्टेबाजी ट्रिक्स, लोगों को गुमराह करने जैसे काम इन एप्लीकेशन के माध्यम से कर रहे थे.

अक्सर शिकारी व्यवहार प्रदर्शित करने वाले इन ऐप का जासूसी और प्रचार के लिए उपकरण के रूप में भी दुरुपयोग किया जा सकता है, इसके अलावा भारतीय नागरिकों के डेटा के लिए सुरक्षा जोखिम भी हो सकता है.

Chinese Loan Apps List 2024: चाइनीस लोन एप लिस्ट 2024 में जिन्हें बैन किया गया है इन एप्लीकेशन के नाम आपको नीचे सारणी में देखने को मिल जाएंगे:

Sr. No.Chinese loan app list
1Income Ok
2Altico Capital India Limited
3Easy Credit
4Income Loan
5Express Loan
6Amandeep Transport and Leasing India Limited
7Cash Goo
8Sharp Cash
9Sun Cash
10Sunny Loan
11Sky Loan
12Store Loan
13Hu Cash
14Cash Star
15Angel Loan App
16Money Tree
17Money Pocket
18Marvel Cash
19Metro Finance
20Apple Cash
21M Pocket
22Orange Loan
23Cash Advance
24Cash Cola
25Cash Park
26Cashplus
27CLSA India Finance Private Limited, GPL Finance Limited
28Cool Cash. 
29First Cash
30Gold Bowl
31Phone Pay
32Live Cash
33Loan Dream
34Loan Fortune
35Loan Sathi
36Voice Loan
37Wallet Pai
38Flash Rupi
39Bright Cash
40Happy Cash
41Krazy Bean
42Krazy Rupees
43Loan Card
44Cash Fish
45Cash Hole
46Cash Host
47Money Now
48Monkey Box
49Past Credit app
50Pocket Rupee
51Pramanand Commercial Private Limited
52Real Rupee
53Krazy Cash
54Quick Loan App
55Gold Cash
56Jo Cash
57Jojo Cash
58Magic Money
59Mobile Cash
60Unit Cash
61Rush Loan App
62FashRupi
63Repay One
64Rupee Day
65Rupic Buzz
66Rupi Smart
67RupicFenta
68Royal Cash
69Rupee Pro
70Subhadra Investments Private Limited

Note : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) मैं इन एप्लीकेशन को बैन करने का प्रोसेस जारी कर दिया है जल्दी यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से बेन कर दी जाएगी. कभी भी गैंबलिंग, सट्टेबाजी और फेक लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल ना करें यह सिक्योरिटी रीजन से हानिकारक हो सकता है.

100+ RBI Approved Loan Apps in India All List

Best 15+ Loan App Without Pan Card List

चीनी लोन एप चिंता का विषय क्यों है?

चीनी लोन एप कई कर्म से चिंता का विषय बन गई है यहां पर कुछ ऐसे कारण बताए हैं इसके बारे में जानना आपके लिए इंपोर्टेंट है: 

  1. अधिकतम ब्याज दरें:  यह ऐप अक्सर 30% से अधिक की ब्याज दरें वसूलते हैं जो कि भारतीय कानून के तहत अनुचित है यह गरीब और कमजोर लोगों को लोन के जाल में फसाते हैं.
  2.  डाटा गोपनीयता :  यह एप्लीकेशन अक्सर आवेदक व्यक्ति की पर्सनल जानकारी जैसे कि नाम,संपर्क, संदेश और फोटो तक की पहुंच तक पहुंच जाते हैं और बाद में यह अश्लील बातें कहकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं.
  3. लोन एप्लीकेशन का ट्रांसपेरेंट ना होना :  यह एप्लीकेशन है पारदर्शी तरीके से काम करती है यानी कि यहां पर लगने वाले चार्ज के बारे में आवेदक व्यक्ति को नहीं बताया जाता और मुंह मांगे चार्ज यहां से पेमेंट किए जाते हैं
  4.  उत्पीड़न संबंधी रणनीति : जब इन एप्लीकेशन से आवेदक व्यक्ति भुगतान करने में असमर्थ रहता है तो यह एप्लीकेशन अक्सर उन्हें डरती, धमकाती और परेशान करती है. इसके अलावा उनके साथ अपमानजनक भाषा का उपयोग किया जाता है और उनके रिश्तेदार और दोस्तों के साथ अपमानजनक संदेश भेजना और यहां तक की शारीरिक हिंसा की धमकी भी शामिल होती है.
  5. मनी लॉन्ड्रिंग और गैरकानूनी गतिविधियां करना : यह एप्लीकेशन आमतौर पर मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के लिए काम करती है जिसके लिए उनकी पहुंच तक पहुंचना मुश्किल होता है.
  6. ट्रैक करना मुश्किल : इन एप्लीकेशन को ट्रैक करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इन एप्लीकेशन की शिकायत या विवादों को सुलझाने के लिए अभी कोई भी प्रभावित टेक्नोलॉजी मौजूद नहीं है इसलिए इन्हें ट्रैक करना भी बहुत मुश्किल होता है.

चीनी लोन एप एक गंभीर चिंता का विषय है आवेदक व्यक्ति को इन एप्लीकेशन से सावधान रहना चाहिए, केवल रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा अप्रूव्ड एनबीएफसी और बैंक से ही लोन आवेदन करना चाहिए, किसी भी थर्ड पार्टी लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं करनी चाहिए.

चाइनीस  लोन एप्लीकेशन की शिकायतें बढ़ी है?

सेवदेम इंडिया फाउंडेशन के आंकड़ों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मार्च 2020 में देश में COVID-19 महामारी के शुरुआती दिनों में लॉकडाउन लगाने के बाद से ऑनलाइन लोन देने की शिकायतें बढ़ गई है.

उस वर्ष, फाउंडेशन को लोन एप्लीकेशन के प्रतिनिधियों से डराने, धमकाने वाले कॉल और संदेशों के डरावनी कहानी से भारी लगभग 29,000 शिकायतें मिलीं। 2021 में यह संख्या लगभग 76,000 हो गई। इस साल के पहले नौ महीनों में उन्हें 46,359 शिकायतें मिली हैं।

लोकलसर्कल द्वारा जुलाई 2020 से जून 2022 तक किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, सर्वेक्षण में शामिल 14 प्रतिशत भारतीयों ने पिछले दो वर्षों में इंस्टेंट लोन आवेदन का उपयोग किया है। 25 प्रतिशत की अत्यधिक ब्याज दरों का सामना करना पड़ा और 54 प्रतिशत ब्याज दरों का जबरन वसूली या डेटा दुरुपयोग की घटनाओं का अनुभव किया।

चीनी लोन एप्लीकेशन ब्लैकमेल कैसे करती है?

चीनी लोन एप्लीकेशन ब्लैकमेलिंग करने के लिए आवेदक व्यक्ति को पहले ₹1000 से लेकर ₹10000 तक के लोन ऑफर देता है, जब आवेदक व्यक्ति इनकी दी गई लिंक पर क्लिक करता है और अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर शेयर करता है तो उनके सर्वर पर उसे आवेदक व्यक्ति का डाटा से हो जाता है. इसके बाद यह एप्लीकेशन आवेदक व्यक्ति के पास कॉल करती है और उसे डरती है, धमकाती है और यहां तक कि उन्हें धमकी दी जाती है कि अगर वह लोन की पेमेंट नहीं करेंगे तो उनकी नंगी फोटो इंटरनेट पर वायरल कर देंगे, इस तरह से चीनी लोन एप्लीकेशन ब्लैकमेल करती है.

चीनी लोन एप्लीकेशन कैसे लोन ऊपर देती है?

पिछले साल गूगल प्ले स्टोर से 300 से अधिक चीनी लोन एप्लीकेशन को हटाया गया था जिसके बाद यह एप्लीकेशन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गई है अब यह एप्लीकेशन आवेदक व्यक्ति को ₹1000 से लेकर ₹10000 तक का लोन ऑफर देता है जहां पर बताया जाता है: 

  1. आपको एक सेल्फी अपलोड करके लोन मिल जाएगा 
  2. लोन लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड की भी आवश्यकता नहीं है
  3.  यदि आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तब भी यहां से लोन ले पाएंगे
  4.  बिना बैंकिंग हिस्ट्री के लोन मिल जाएगा सीधे बैंक खाते में लोन राशि ले पाएंगे
  5.  लोन लेने के लिए बैंक के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है 
  6. घर बैठे लोन आधार कार्ड से ले पाएंगे
  7.  ना बैंक जाना, ना बैंकों के चक्कर काटने लोन सीधे आपके बैंक खाते में मिलेगा.
  8. अब लोन से क्यों दूरी, अभी अपना मोबाइल नंबर इंटर करके लोन लीजिए.

अक्सर यह एप्लीकेशन इस तरह के लोन ऑफर आजकल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चल रही है ,दोस्तों यदि आपको इस तरह के मैसेज दिखाई दे तो आपको इन पर क्लिक नहीं करना चाहिए क्योंकि इन पर आपको ज्यादातर चाइनीस लोन एप्लीकेशन मिलेगी.

यह एप्लीकेशन आपको लोन तो नहीं देगी बल्कि आपके पर्सनल डाटा को चोरी करके आपको ब्लैकमेलिंग करने का काम करेगी इसलिए इन एप्लीकेशन से सतर्क रहिए और यदि आपके आसपास ऐसे लोग हैं जिन्हें उनकी जानकारी नहीं है तो उन्हें भी सावधान कीजिए.

चाइनीस ऐप से जुड़े कुछ मामले

भारत में मौजूद 100 से भी अधिक ऐसे मामले चाइनीस लोन एप्स के सामने आई है जिसके चलते जो लोग इन चाइनीस आपके चुंगल में फंस गए तो उन्हें बाहर निकलने के लिए अपनी जान की कुर्बानी देनी पड़ी.

हैदराबाद पुलिस ने जब इस मामले की पड़ताल शुरू करी तो इसके बाद मामला सामने आया कि ज्यादातर लोग भारत में पैसों की तंगी के चलते ऑनलाइन लोन लेने के बारे में सोचते हैं,ऐसे में बहुत सारे लोग Google Play Store को ओपन करते हैं और वहां पर Loan App सर्च करते हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर वैसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन सुरक्षित है लेकिन कभी-कभी कुछ नए एप्लीकेशन आते हैं और उनके एकदम से डाउनलोड भी अधिक हो जाते हैं क्योंकि यह एप्लीकेशन इंस्टेंट लोन देने के लिए बिना सिक्योरिटी ,बिना गारंटर ₹1000 से ₹10000 की लोन राशि उपलब्ध करवाने की सुविधा देंगे,

जहां पर आवेदक को लोन राशि 7 से 10 दिनों के बाटेंगे.अब बात आती है लोन को जमा करने की जब आवेदक लोन को जमा करने जाता है तो यह एप्लीकेशन दूसरे ऐप से पेमेंट लेंगे और फिर बाद में ये चाइनीस ऐप आवेदक के लोन राशि भरने के बावजूद भी उन्हें लोन न भरने के कारण हरासमेंट,ब्लैकमेल या कांटेक्ट लिस्ट को पब्लिश करने की धमकी देंगे जिसके चलते कई बार लोग खुदकुशी भी कर लेते हैं.

मोबाइल एप्लिकेशन ऋण मामला: ED ने चीनी (चाइना) नागरिकों की स्वामित्व वाली कंपनियों के खिलाफ ताजगी से छापेमारी की पिछले साल 21 दिसम्बर को, दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और गुजरात के 19 स्थानों पर छापेमारी की गई थी शाइनबे टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसटीआईपीएल), एमपर्स सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एमएसपीएल) और अन्य कंपनियों के खिलाफ जो “चीनी नागरिकों द्वारा स्वामित्व और नियंत्रित” थीं, एजेंसी ने एक बयान में कहा। credit: indianexpress site

2023 का मामला : हाल ही में विश्वकर्मा की कहानी बहुत पॉपुलर हुई है, इन चाइनीस लोन एप्लीकेशन के दबाव के कारण इस शख्स ने अपनी फैमिली के साथ आत्महत्या कर ली थी.

दिल्ली में एक 23 वर्षीय कॉलेज रिसेप्शनिस्ट शिवानी रावत को अपनी खुद की परीक्षा का सामना करना पड़ा। जून 2023 में, उसने “क्रेडिटबे” नामक ऐप के माध्यम से 40,000 रुपये के लिए लोन आवेदन किया , क्योंकि उसके वेतन में देरी हो रही थी। उसका लोन रिजेक्ट हो गया था और उसे कोई भी धनराशि प्राप्त नहीं हुई थी, फिर भी, एक सप्ताह के भीतर, उसे पुनर्भुगतान के लिए 90,000 रुपये की मांग करते हुए 10-15 कॉल आने लगीं।

रावत ने कहा कि उन्होंने रिकवरी एजेंटों को बताया कि उनके खाते में कोई पैसा नहीं आया है, लेकिन उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। जब मैंने उनकी कॉल का जवाब देना बंद कर दिया, तो उन्होंने मुझे अपमानजनक संदेश भेजना शुरू कर दिया।

अगस्त में, उनके सहकर्मियों को उनकी और उनके परिवार की हेरफेर की गई स्पष्ट तस्वीरें मिलीं जो क्रेडिटबे के प्रतिनिधियों द्वारा भेजी गई थीं। उसने अपने सहकर्मियों को स्थिति समझाने की कोशिश की, लेकिन अगले दिन, उसके प्रबंधक ने उसे इस्तीफा देने के लिए कहा क्योंकि उसकी उपस्थिति से अन्य लोग असहज हो गए थे।

रावत ने स्वीकार किया, ”नौकरी खोने के बाद मैं इतना उदास हो गया कि मेरे मन में अपनी जिंदगी खत्म करने तक के ख्याल आने लगे।”

Loanpaye ने टिप्पणी के लिए क्रेडिटबे से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फर्म पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी और रावत के संपर्क में रहने वाला कोई भी प्रतिनिधि अब उपलब्ध नहीं था।

आत्महत्या से पहले भूपेन्द्र विश्वकर्मा ने अपने परिवार के साथ ली सेल्फी [ लोन पाई टीम]

Kreditbe का नाम KreditBee नामक एक वैध लोन ऐप का एक धोखा है, जो इन अवैध लोन ऐप्स के लिए एक सामान्य कार्यप्रणाली है जो प्रामाणिकता की भावना पैदा करने के लिए अक्सर प्रतिष्ठित ब्रांडों के समान नाम चुनते हैं।

2024 के मामले: पवन डुग्गल, “आंतरराष्ट्रीय साइबर सुरक्षा कानून आयोग के अध्यक्ष” ने कहा कि चीनी ऋण एप्लिकेशन भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रमुख प्रभाव डाल रहे हैं, जो एक विस्तृत दृष्टिकोण का हिस्सा है। “चीन का लक्ष्य देश के साथ उनके पिछले संबंधों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था को लक्षित करना है। इस परिणामस्वरूप, चीन भारतीय अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने और इन ऋण एप्लिकेशन्स के माध्यम से संभाले जाने वाले डेटा को जुटाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है।”

तुरंत लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

  1. सबसे पहले तो यह जांच करें कि जिस एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं वह रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव्ड है.
  2. जो एप्लीकेशन से लोन ले रहे हैं क्या वह सुरक्षित है और कितना इंटरेस्ट रेट ले रही है
  3. लोन को जमा करने के लिए कितना समय दे रही है यदि कोई एप्लीकेशन 7 से 1 महीने के लिए लोन दे तो ऐसी एप्लीकेशन से लोन अप्लाई ना करें.
  4. गूगल प्ले स्टोर पर उस एप्लीकेशन के रिव्यू और रेटिंग चेक करें
  5. तुरंत लोन लेने के चक्कर में बेवकूफ मत बने
  6. झूठे एडवर्टाइजमेंट या बिना इनकम प्रूफ बिना क्रेडिट स्कोर के लोन देने वाले एप्लीकेशन से बच के रहें
  7. कभी भी किसी और के कहने पर ऐसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल ना करें जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ना हो
  8. लोन लेते समय एप्लीकेशन की सभी परमिशन और लोन एग्रीमेंट को जरूर पढ़ें कई बार लोग इसे पढ़ने में कंजूसी बरतते हैं और बाद में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है.

सुरक्षित लोन कैसे लें: यदि आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव लोन एप्लीकेशन से ₹5000 से ₹500000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारा यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

क्या चीनी लोन एप्लीकेशन सुरक्षित होती है?

बिल्कुल नहीं चाइनीस लोन एप्लीकेशन कभी भी सुरक्षित नहीं हो सकती क्योंकि इन एप्लीकेशन का सर्वर देश से बाहर होता है और यह एप्लीकेशन ऐसे लोगों को टारगेट करती है जिनकी मासिक आय बहुत ही कम होती है और फिर यह एप्लीकेशन उन लोगों के डाटा को चोरी करके इल्लीगल काम करती है, इस तरह की एप्लीकेशन से आपको सावधान रहने की जरूरत है. आपको भूलकर भी चीनी लोन एप्लीकेशन से लोन आवेदन नहीं करना चाहिए. 

Conclusion – Chinese Loan Apps List

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Chinese loan apps list के बारे में जानकारी दी है जिनसे हर भारतीय को दूर रहना चाहिए और ऐसी एप्लीकेशन से कितनी भी जरूरत पड़ जाए लोन आवेदन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह आपके डाटा के साथ साथ कई अन्य गुप्त जानकारी भी दूसरे देशों के साथ illeagial तरीके से शेयर करती है यदि आपको ऐसे एप्लीकेशन देखने को मिले तो आपको सबसे पहले उस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर रिपोर्ट करें और अपनी बेहतर सलामती के लिए डिजिटल वर्ल्ड में ऑनलाइन लोन लेने की बजाएं बैंक से ही लोन लेने के बारे में सोचें.

इसे पढ़िए

  1. गूगल पे से लोन कैसे लें
  2. Driving Licence Se Loan Kaise Le
  3. बकरी पालन लोन कैसे लें
  4. SimplyCash App से लोन कैसे ले

हमें पता है कि बैंक कम लोन नहीं देता लेकिन वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक एसबीआई बैंक के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के द्वारा ₹10000 से ₹100000 तक e-mudra लोन आसानी से न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है.

उम्मीद करता हूं आज की जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी यदि आप हमसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी पर ऐड कर डाउट होता है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं और हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
7
+1
0
+1
2

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[7] कमेंट/सुझाव देखे

  1. Dear Sir,

    Please ban this fake loan applications below mentioned i am loss money
    1.small credit
    2.out loan
    3.way loan
    4.special loan
    5.super wallet
    6.loan buddy
    7.link cash
    8.my cash
    9.pre cash

    Reply
  2. Kya front loan ap nbfc hai ya nahi,front loan batayein loan front nhi…

    Kya front loan app fraud hain ya nahi

    Reply

Leave a Comment