Best 17+ Loan App Without Pan Card List 2024, बिना पैन कार्ड के लोन देने वाला ऐप

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Loan Without Pan Card : यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो वर्तमान समय में कुछ ऐसे प्लेटफार्म मौजूद है जो सिर्फ आधार कार्ड और इनकम प्रूफ वेरीफाई करने के बाद तुरंत ₹1000 से लेकर ₹50000 तक का लोन देने की सुविधा देते हैं और यहां पर लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज और कागजी कार्रवाई की भी जरूरत नहीं पड़ती.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं बिना पैन कार्ड के लोन कैसे ले सकते हैं, लोन देने वाले प्लेटफार्म कौन कौन से है, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट इत्यादि अन्य जानकारी देंगे तो आप हमारे साथ ही आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहिए.

Personal Loan without PAN Card

Loan App Without Pan Card List

पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ है जिसके माध्यम से पर्सनल लोन जल्दी अप्रूवल हो जाता है. हालांकि ,आप आसानी से कुछ Loan Application के माध्यम से बिना पैन कार्ड से लोन लिया जा सकता है. यहां पर हमने कुछ ऐसे ही लोन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करके आसानी से लोन ले सकते हैं

यहाँ से लोन ले

कोटक महिंद्रा बैंकमोबाइल से लोन
पंजाब नेशनल बैंकअकोला अर्बन बैंक
HDFC बैंकपीपीएफ अकाउंट

Loan App Without Pan Card

बिना आधार कार्ड के लोन लेने के लिए निम्नलिखित प्लेटफॉर्म है जिनका उपयोग करके घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं.

S No.Application NameLoan AmountPlaystore Rating
1MoneyView₹10,000 up to ₹5,00,0004.7/5
2Buddy LoanRs. 10,000 to Rs. 15 Lakhs4.4/5
3Navi₹50,000 to ₹20,00,0004.0/5
4PaySenseRs.5,000 to Rs.5 lakh3.6/5
5Money TapRs. 10,000 to Rs. 5 lakhs4.1/5
6Dhani₹ 50,0003.4/5
7NiraRs 5,000 to Rs 1,00,0004.3/5
8CASHeRs 1,000 to Rs 4,00,0003.7/5
9Home Credit₹10,000 upto ₹5,00,0004.4/5
10PayMe IndiaRs. 2000 upto Rs. 2 Lakh4.5
11India LendsRs. 2000 upto Rs 5,00,0003.8/5
12RupeeRedee₹2000 to ₹250004.0/5
13RINGRs.35,0004.3/5
14KreditBee₹1,000 to ₹3,00,0004.5/5
15mPokketRs 500 to Rs 30,0004.4/5
16Kissht₹ 30,0004.3/5
17True Balance₹ 5,000 to ₹ 50,0004.4/5

How to Apply for Online Loan without PAN Card

बिना पैन कार्ड के आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए उपरोक्त लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके घर बैठे हो आवेदन कर सकते हैं. इस लोन को आप नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करके पा सकते हैं जो इस प्रकार है.

  1. गूगल प्ले स्टोर से से Loan Application को Install करे.
  2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.
  3. अब अपनी सभी जानकारी को भरे जैसे नाम ,पता, जन्मतिथि , एड्रेस, इनकम इत्यादि
  4. समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करे.
  5. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके द्वारा बताए गए बैंक में ट्रांसफर कर दी जाती है.

ध्यान दें : लोन लेते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन और इंटरेस्ट रेट जैसी तमाम जानकारी को पढ़ ले ताकि किसी प्रकार की बाद में समस्या उत्पन्न ना हो.

Eligibility Criteria for Online Loan without PAN Card

बिना पैन कार्ड के इंस्टेंट लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें जिनका पालन करना बेहद जरूरी है जो कि इस प्रकार है:

  • आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • आवेदकों को 13,500 या अधिक रुपये की आय होनी चाहिए.
  • आय सीधे आवेदकों के बैंक खाते में जमा की जानी चाहिए.
  • क्रेडिट स्कोर न्यूनतम 600 CIBIL स्कोर या 650 का न्यूनतम एक्सपीरियन स्कोर होना चाहिए.

For Self-Employed Individuals

  • आवेदकों की न्यूनतम इन-हैंड आय रु 15,000 प्रति माह होनी चाहिए.
  • आय सीधे आवेदकों के बैंक खाते में जमा की जानी चाहिए.
  • क्रेडिट स्कोर न्यूनतम 600 या 650 सिबिल स्कोर या एक्सपेरियन स्कोर होना चाहिए.
  • आवेदकों की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Documents Required for Online Loan without PAN Card

पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता संख्या
  • सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी

यहाँ से लोन ले

महिला लोनइमरजेंसी लोन
पर्सनल लोनAxio लोन
e-Mudra Loan10000 का लोन

Interest Rates and Charges for Online Loan without PAN Card

बिना पैन कार्ड के लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट मासिक ब्याज दर से देना पड़ता है यहां पर हमने नीचे तालिका दी गई है जो कि इस प्रकार है:

Interest Rate1.33% per month
Loan Processing2% to 8%
Interest on Overdue EMIs2% per month
Period of repayment91 दिनों से 15 महिनों के लिए
Gst Fee18 % के हिसाब से
Late FeeEMI Delay होने पर देना पड़ सकता है
Loan Service Feeलोन राशि पर निर्भर करेगा

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बिना पैन कार्ड के लोन देने वाले Loan Application की लिस्ट प्रदान की है जिनके माध्यम से आप अपना इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप और 6 महीने का बैंक,स्टेटमेंट अपलोड करके ₹50000 का लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए उपरोक्त दिए गए प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, यदि आप हमसे किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर कोई डाउट है नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. यह पोस्ट आज तक हमारे साथ पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2
+1
2

अपना कमेंट/सुझाव दें

Leave a Comment

Copy Not Allowed