Loan Resource App क्या है ? लोन कैसे लें, जानें आवेदन प्रक्रिया, सम्पूर्ण जानकारी

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

Loan Resource App: लोन रिसोर्स ऐप ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन होती है जो लोन से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है. इन एप्लीकेशन के माध्यम से नए लोन ऑफर ढूंढने, इंटरेस्ट रेट और टर्म्स ऑफ कंडीशन की तुलना करने, ईएमआई की गणना करने ,क्रेडिट स्कोर चेक करने जैसे कई सारे काम किए जा सकते हैं.

लोन रिसोर्स ऐप का मुख्य उद्देश्य पर्सनल लोन होम लोन कार लोन व्हीकल लोन या फिर बिजनेस लोन लेने वाले व्यक्तियों को आसान और सरल यूजर इंटरफेस प्रदान करना है जहां पर उन्हें बेहतरीन लोन ऑफर आसानी से मिल जाए.

दोस्तों आपको कभी ना कभी अपने जीवन में पैसों की आवश्यकता जरूर पड़ी होगी और आप अपने नजदीकी बैंक में भी लोन आवेदन करने के लिए गए होंगे, लेकिन वहां पर लंबी-लंबी लाइनों में लगने और बैंकिंग प्रोसेस के चलते बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

कई बार तो बैंक इतनी सारी भागदौड़ करने के बावजूद लोन देने से साफ मना कर देता है क्योंकि अगर बैंक से लोन लेते हैं तो वहां पर आपका बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए, क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, सिबिल स्कोर बढ़िया होना चाहिए. इसके अलावा कई सारी टर्म्स ऑफ कंडीशन होती है.

इनका आपको पालन करना होता है, वही आजकल अब आप परेशानी मुक्त घर बैठे डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से ही मात्र 10 मिनट में लोन आवेदन कर सकते हैं.

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपके साथ में जानकारी शेयर करने वाला हूं Loan Resource App Se Personal Loan Kaise Le सकते हैं.

Loan resource app hindi

आपने कभी ना कभी टीवी पर या फिर यूट्यूब पर वीडियो देखते हुए कई सारे लोन एप्लीकेशन की एडवर्टाइजमेंट अवैध से देखी होगी जहां पर वह वादा करते हैं कि आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ बैंकिंग डिटेल एंटर करने के बाद लोन प्रदान कर देंगे. दोस्तों इन्ही एप्लीकेशन को Loan Resource App के नाम से जाना जाता है.

इन एप्स का उपयोग करके आप आसानी से पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं लेकिन लोन लेने से पहले हम आपको पहले ही बता देते हैं कि किसी भी प्रकार की एप से लोन लेने से पहले उस लोन प्रदान करने वाले ऐप और कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेनी चाहिए, उसके बाद ही आगे का प्रोसेस कंप्लीट करना चाहिए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Loan Resource App क्या हैं?

Loan Resource App एक ऐसी लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन होती है जिनका इस्तेमाल करके आवेदक ऑनलाइन लोन आवेदन कर सकते हैं. यदि आप एक भारतीय नागरिक है और आपकी उम्र 21 वर्ष है तो ऐसे में आप इन एप्स का इस्तेमाल करके न्यूनतम दस्तावेज पर एक शॉर्ट टर्म लोन प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर आपको लोन ₹1000 से लेकर ₹500000 तक मिल सकता है.

Loan resource app से पर्सनल लोन लेने के लिए हमें कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं होती, हमें घर बैठे पता चल जाता है कि हमें कितना लोन मिल सकता है, क्योंकि ये लोन रिसोर्सेज एप्लीकेशन कई सारी बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ अपना अच्छा संबंध बनाए रखते हैं जिसके चलते आपको कोई ना कोई बैंक या फाइनेंस कंपनी लोन ऑफर कर देती है.

जहां पर ये Loan resource application थर्ड पार्टी का काम करती है, सीधी सी बात करें तो आपको लोन बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा ही मिलता है.

Loan Resource App List 2023

लोन रिसोर्स ऐप लिस्ट 2023 के बारे में मैंने उन सभी प्लेटफार्म को यहां पर शामिल किया है जहां से आप एक या एक से अधिक लोन प्राप्त कर सकते हैं और यहां पर आपको बेहतरीन लोन ऑफर क्रेडिट स्कोर चेक करने और कई सारी बैंकिंग सुविधाएं मिल जाती है नीचे सारणी में Loan Resource App List देख सकते हैं.

Loan Resource AppDescription
PaisabazaarFree CIBIL Report, Apply for Personal Loan & Credit Card
BankBazaarCheck Credit Score, Apply for Instant-Approval Personal Loan & Credit Card
Bajaj FinservPay Bill, UPI, Wallet, Recharge, Personal Loan, Credit Card, Insurance, EMI Card
MoneyTapPersonal loan app for salaried people. Quick credit approval with low interest
MoneyViewInstant Personal Loan & Credit Line app: Quick Approval | 100% Paperless
KreditBeeOnline loan for personal credit needs with flexible tenure & quick disbursal
LoanTapLoanTap’s Flexible Personal Loans upto 10 Lakhs for 6-60 months in 24 hours*
FibePersonal Loan App Online in India, Get up to 5 Lacs at a low-interest rate
Home CreditInstant Personal Loan, Personal Loan App, Online Shopping, Instant Loan App
PaysenseGet personal loans in India from Rs 5,000 to Rs 5 lakh by PaySense Loan App
Hero FinCorpCustomer Servicing App for Two-Wheeler Used Car & Personal Loan customers.
Mahindra FinanceEmpower customers to access their loan account details through smartphones
StashFinCredit Line & Personal Loan App with flexible tenure and quick disbursal

नोट : लोन रिसोर्स एप्लीकेशन के माध्यम से कई प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं इसलिए जब भी आप लोन आवेदन कर रहे हैं तो अपनी जरूरत को समझे, क्योंकि यदि आप गलत लोन आवेदन कर देंगे तो वहां पर इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस ज्यादा हो सकती है. लोन लेने से पहले उस एप्लीकेशन की टर्म्स ऑफ कंडीशन और इंटरेस्ट रेट जैसी शर्तों पर अवश्य ध्यान दें.

Loan Resource App Explain?

लोन रिसोर्स ऐप के माध्यम से घर बैठे तुरंत लोन लिया जा सकता है. आजकल मार्केट में कई सारे मार्केटप्लेस वेबसाइट है इन के माध्यम से आप अपनी कुछ जानकारी एंटर करने के बाद लोन प्राप्त कर सकते हैं.

ये सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा अप्रूव्ड होते हैं. कुछ मोबाइल एप्लीकेशन तो कई सारे बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर के बेहतरीन लोन ऑफर और क्रेडिट कार्ड के ऑफर प्रदान करते हैं.

अगर आप Loans लेना चाहते हैं या फिर Credit card लेना चाहते हैं तो यहां पर न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है. इसी प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड भी बिना बैंकों के चक्कर काटे ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं. यहां पर आपको लोन और क्रेडिट कार्ड के ढेरों ऑफर उपलब्ध होते हैं.

यहां पर मैंने कुछ लोन रिसोर्स एप के बारे में जानकारी दी है जिनसे आप लोन ऑफर और बेहतरीन क्रेडिट ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.

Paisabazaar : पैसा बाजार एक मार्केटप्लेस वेबसाइट है जिसकी अपनी खुद की मोबाइल एप्लीकेशन है. यहां पर आपको कई प्रकार के लोन ऑफर, क्रेडिट कार्ड ऑफर मिल जाते हैं. इसके अलावा लोन कंपैरिजन भी यहां पर मिल जाता है. इस वेबसाइट पर लोन आवेदन ऑनलाइन ही घर बैठे कर सकते हैं.

BankBazaar: बैंक बाजार वेबसाइट पर आपको बहुत सारे लोन एप्लीकेशन का कंपैरिजन देखने को मिल जाता है यहां पर कहीं सारे बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों के लोन ऑफर भी मिल जाते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.

Bajaj Finserv: बजाज फिनसर्व एक एनबीएफसी कंपनी है जहां पर आपको अलग-अलग तरह के लोन, क्रेडिट कार्ड ऑफर देखने को मिल जाएंगे. इसकी अपनी खुद की मोबाइल एप्लीकेशन है जहां से आप लोन ऑफर प्राप्त कर सकते हैं.

Moneytap : मनी टैप एप पर्सनल लोन और इंस्टेंट क्रेडिट लाइन के लिए जाना जाता है इस एप्लीकेशन से लोन कुछ ही मिनटों में लिया जा सकता है लोन के लिए आवेदन आप इसकी मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके कर सकते हैं.

Money View : मनी व्यू एक प्रचलित लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से पर्सनल लोन होम लोन क्रेडिट कार्ड लोन आवेदन कर सकते हैं.अगर आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन आपको आपकी क्रेडिट स्कोर के हिसाब से लोन ऑफर करती है.

KreditBee: क्रेडिटबी को इंस्टेंट पर्सनल लोन देने के लिए जाना जाता है. इस एप्लीकेशन की सहायता से आप कम समय के लिए लोन ले सकते हैं यहां पर पर्सनल लोन आवेदन करने की सुविधा मिल जाती है जिसे आप किसी भी जरूरत के समय में घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन को बहुत सारे लोगों ने पसंद किया है.

LoanTap : लोन टैप के माध्यम से पर्सनल लोन, वेडिंग लोन, एजुकेशन लोन और भी कई तरह का लोन आवेदन किया जा सकता है.

Fibe : अर्ली सैलेरी या फिर कहे Fibe एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन सैलरीड पर्सन आवेदन कर सकते हैं. ये ऐप जॉब करने वाले व्यक्तियों को काफी बढ़िया लोन ऑफर करता है.

Home Credit : होम क्रेडिट के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग लोन पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर लोन मात्र 10 मिनट में अप्रूव हो जाता है.

Paysense: पेशेंस इंस्टेंट पर्सनल लोन देने और कई सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट अपनी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान करता है तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त किया जा सकता है

Hero FinCorp: हीरो फिनकॉर्प के माध्यम से टू व्हीलर लोन पर्सनल लोन कंजूमर लोन इत्यादि लिया जा सकता है यह ऐप कई प्रकार के लोन ऑफर करता है जहां पर आप अपने केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद प्राप्त कर सकते हैं.

Mahindra Finance: महिंद्रा फाइनेंस के माध्यम से पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन आवेदन कर सकते हैं. यह भारत में कई सारे फाइनैंशल प्रोडक्ट के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करता है.

Loan Resource App Eligibility Criteria

जैसा कि आप सभी जानते हैं किसी भी लोन एप्लीकेशन, बैंक, या फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के लिए हमें कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होता है, अगर हम उनकी बताई गई टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करते हैं और हम लोन के लिए यदि एलिजिबल होते हैं तो फिर हम यहां से लोन प्राप्त सकते हैं, अकरगर आप लोन के लिए एलिजिबल नहीं हो पाते तो ऐसे में आप लोन रिजेक्ट कर दिया जाता है. Loan Resource App से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगती है.

  • Citizen : लोन रिसोर्ट ऐप से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए, और आपके पास में ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है
  • Age: लोन आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति की उम्र कानूनी तौर पर 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए, अधिकतम उम्र 58 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • Employment Status: आवेदक व्यक्ति किसी भी काम में कार्यरत होना चाहिए, चाहे तो एक सैलरीड पर्सन होना चाहिए, या फिर एक सेल्फ एंप्लॉयड बैठती होना चाहिए.
  • Credit Score: एक अच्छी लोन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, जितना अच्छा आपके सिविल स्कोर होगा इतनी कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलने के चांस होंगे, और लोन अप्रूवल की फास्ट होगा. लोन आवेदन करने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 के आसपास होना चाहिए.
  • KYC Documents: लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में केवाईसी डॉक्युमेंट ऑनलाइन जरूरी है केवाईसी डॉक्यूमेंट में आवेदक आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Income Proof: लोन आवेदन करने के लिए आवेदक के पास में इनकम प्रूफ होना भी आवश्यक है, इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट में सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न, या फिर बैंक आपकी रीपेमेंट कैपेसिटी को चेक करता है.

दोस्तों यही कुछ नियम और शर्ते हैं जिनको आपको पालन करना होगा अगर आप Loan Resorece App के माध्यम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं, कुछ मोबाइल एप्लीकेशन अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकती है इसलिए आप वहां पर दी गई जानकारी को सही से पढ़ ले.

Loan Resource App से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज

Loan resource app से लोन लेने के लिए आपके पास में आवश्यक डॉक्यूमेंट होने आवश्यक है. लोन रिसोर्स एप्स आपके द्वारा आवेदन किए गए लोन के आधार पर भिन्न भिन्न हो सकती है.

ये डॉक्यूमेंट आपके विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग हो सकते हैं, जैसा आप होम लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में अलग डॉक्यूमेंट लगेंगे, वहीं अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो ऐसे में अलग डॉक्यूमेंट लगेंगे. लोन आवेदन कर रहे हैं उसी के हिसाब से आपको डॉक्यूमेंट सबमिट करने होते हैं. आमतौर पर लोन आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है:

  • Identity Proof: अपनी पहचान साबित करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Address Proof: एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड पासपोर्ट इलेक्ट्रिसिटी बिल टेलिफोन बिल या फिर रेंट एग्रीमेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Income Proof: लोन लेते समय आवेदक को अपना एंप्लॉयमेंट टाइप; मासिक आमदनी और एनुअल इनकम के बारे में जानकारी देनी होती है, जिसके लिए आपके पास में सैलरी स्लिप या फिर इनकम टैक्स रिटर्न का उपयोग किया जा सकता है.
  • Bank Statements: अच्छा लोन राशि प्राप्त करने के लिए आवेदक व्यक्ति को अपना पिछले कुछ महीने का बैंक स्टेटमेंट उस लोन एप्लीकेशन पर भी अपलोड करना होता है जहां से आवेदक लोन आवेदन कर रहा है इससे आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री का पता चलता है.
  • Employment Proof: एंप्लॉयमेंट प्रूफ डॉक्यूमेंट में एंप्लॉयमेंट लेटर ऑफर लेटर या फिर अप्वाइंटमेंट लेटर करंट एंपलॉयर लेटर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  • Photographs: आवेदक व्यक्ति को लोन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन पर अपनी एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी.
  • Loan Application Form: लोन रिसोर्ट ऐप से लोन आवेदन करने के बाद आपको लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा जहां पर मांगी गई सभी जानकारी सही सही होनी चाहिए. अगर कोई भी एक जानकारी गलत पाई जाती है तो ऐसे में आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है इसलिए अपनी सभी जानकारी सही-सही भरे. अंत में, लोन एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दे.

ध्यान रखें : आमतौर पर लोन आवेदन करते समय इन डोकोमेंट की आवश्यकता पड़ती है अगर आप कोई विशेष लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में उस लोन में मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट आपके पास में होने चाहिए.

लोन आवेदन करते समय आपके द्वारा भरी गई जानकारी को एक बार अवश्य जांच कर ले अगर कोई जानकारी गलत है तो उसे ठीक करके दोबारा से सबमिट करें ऐसा करने से आपका लोन रिजेक्ट नहीं होगा.

Loan Resource App से लोन अप्लाई कैसे करे

Loan resource app se loan kaise le hindi

लोन रिसोर्स ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए क्या बाय स्टेप प्रोसेस को अपना सकते हैं

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से या फिर एप स्टोर से कोई भी एक लोन एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें.
  2. इसके बाद उस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करें अपने मोबाइल नंबर अपना नाम ईमेल आईडी और डेट ऑफ बर्थ यहां पर सबमिट करें
  3. इसके बाद लोन राशि एंप्लॉयमेंट स्टेटस,इनकम डिटेल और बैंकिंग डिटेल को सबमिट करें
  4. अब लोन लेने के लिए समय अवधि को चुने और रीपेमेंट विकल्प के ऑप्शन को चूस करें
  5. लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है
  6. इसके बाद कुछ समय बाद लोन राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है
  7. इस प्रकार से आप घर बैठे ही लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं.
  8. लोन आवेदन करने के लिए Paisabazaar, BankBazaar, Bajaj Finserv, Navi, money View इत्यादि अन्य लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

सही लोन रिसोर्स ऐप को कैसे चुने?

लोन रिसॉर्ट ऐप को चुनते समय आप निम्नलिखित बातों का ध्यान कर सकते हैं.

  • हमेशा एक ट्रस्टेड अच्छा क्रेडिट ऑफर देने वाली लोन एप्लीकेशन की तलाश करें.
  • लोन को चुकाने की शर्तें स्पष्ट लचीली और आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप होनी चाहिए
  • लोन अप्लाई करते समय किसी भी तरह का कोई हिडन चार्ट शामिल नहीं होना चाहिए
  • जब लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में कई सारी लोन एप्लीकेशन का एक साथ कंपैरिजन करें कि आपको कहां से सस्ती ब्याज दर पर लोन मिल रहा है उसी लोन एप्लीकेशन को चुने.
  • लोन लेते समय यह सुनिश्चित करना भी आवश्यक है कि आप कितना लोन लेना चाहते हैं और कितने समय के लिए आपको लोन लेना है ये आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है.
  • हमेशा आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अपलोड लोन एप्लीकेशन से ही लोन आवेदन करें ऐसा करने से आप को सुरक्षित लोन मिलेगा
  • हमेशा ऐसी लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें जहां पर आपको मासिक किस्त जमा करने से पहले रिमाइंडर मिलता हो या फिर आपको सभी जानकारी स्पष्ट रूप से बताई जाती हो.

उपरोक्त बताए गई बातों का यदि आप पालन करते हैं तो ऐसे में आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक बढ़िया लोन रिसोर्स एप्लीकेशन की तलाश कर पाएंगे.

Loan Resource App से कितना लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं?

लोन रिसोर्स एप्स का उपयोग करके शॉर्ट टर्म लोन लिया जा सकता है जहां पर आप को लोन राशि ₹1000 से लेकर ₹500000 तक मिल जाती है. इन सभी लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ये सभी मोबाइल एप्लीकेशन आसानी से लोन ऑफर कर देती है.

यहां पर मैंने आपके साथ में नीचे कुछ पॉपुलर लोन रिसोर्स ऐप के बारे में जानकारी दी है जहां लोन एप्लीकेशन का नाम और कितना लोन ले सकते हैं इसके बारे में जानकारी मिलेगी.

Loan Resource AppLoan Amount Range
Paisabazaar₹1,000 to ₹10 Lakhs
BankBazaar₹1,000 to ₹10 Lakhs
Moneyview ₹10,000 to ₹5Lakhs
MoneyTap ₹3,000 to ₹5 Lakhs
Navi ₹10,000 to ₹25 Lakhs
Mobikwikcredit up to ₹60,000
Fibe₹5,000 to ₹5Lakhs
Smartcoin₹2,000 to ₹1 Lakhs
Paysense₹5,000 to ₹5 Lakhs
Cashe₹1,000 to ₹4 Lakhs
Kreditbee₹1,000 to ₹4 Lakhs
ZestMoney₹1,000 to ₹10 Lakhs
Axio₹1,000 to ₹1Lakhs
Amazon Appcredit up to ₹60,000
Flipkart App credit up to ₹60,000
Paytm₹2,000 to ₹1.5 Lakhs
Google pay₹2,000 to ₹10 Lakhs

Loan Resource App Comparison

अगर आप लोन रिसोर्स ऐप से पर्सनल लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इन लोन एप्लीकेशन के बीच में कंपैरिजन करना बेहद आवश्यक है यहां पर हमने लोन एप्लीकेशन का नाम कितने तरह का लोन ले सकते हैं कितनी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है कितना लोन मिल सकता है कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं और क्या सुविधाएं मिलती है इसके बारे में जानकारी दी है नीचे सारणी में आप इसके बारे में यह जानकारी प्राप्त करेंगे.

Loan Resource AppLoan OptionsInterest RatesLoan Amount RangeLoan Tenure Range
PaisabazaarFree CIBIL Report, Apply for Personal Loan & Credit Card10.99% – 35% p.aInstant small Loan 1000 to Rs 50,0003 months to 5 years
BankBazaarCheck Credit Score, Apply for Instant-Approval Personal Loan & Credit Card10.99% – 35% p.aInstant Loan upto 10000 to 4.5 Lakh3 months to 5 years
Home CreditInstant Personal Loan, Personal Loan App, Online Shopping, Instant Loan App24% – 34% p.a₹10,000 upto ₹5,00,0006 months to 48 months
Bajaj FinservPay Bill, UPI, Wallet, Recharge, Personal Loan, Credit Card, Insurance, EMI Card12% – 34% p.a₹30,000 to ₹25 Lakh12 – 84 months
PaytmBHIM UPI, Money Transfer, Electricity Bill Payment, DTH, Metro & Mobile Recharge10.5% -35% p.a10,000 to 2.5 Lakh3-60 months
NaviApply for Instant Cash Loan, Home Loan, Health Insurance & Invest in Mutual Fund9.9% – 45% p.ato ₹20 Lakh3 to 72 months.
Google PayMake UPI payments, recharges, pay bills & businesses with Google Pay (Tez)34% p.a5000 to 2 Lakh3-48 months
ZestMoneyPersonal loan, credit card, Online ShoppingNill1000 to 10 lakh12 – 36 months

Loan Resource App कहां से डाउनलोड करें ?

Loan resource app को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं या आप चाहे तो App Store से भी डाउनलोड कर सकते हैं, यह लोन एप्लीकेशन दोनों जगह उपलब्ध होती है. गूगल प्ले स्टोर पर कुछ लोन एप्लीकेशन को एक करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और कुछ एप्लीकेशन को तो 4.5 से अधिक की रेटिंग मिली हुई है आप ऊपर बताए गए सारणी से कोई भी एक एप्लीकेशन पूछ करके अपनी पर्सनल जानकारी एंटर करने के बाद इन एप्लीकेशन के माध्यम से किसी भी जरूरत के समय में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Top Loan Resource Apps in India

आजकल मार्केट में कई सारे ऑनलाइन लोन रिसोर्स प्लेटफॉर्म मौजूद है जिनकी सहायता से ऑनलाइन लोन बहुत तेजी से लिया जा सकता है यहां पर मैंने आपके साथ में Top 5 Loan Resource App प्लेटफार्म की जानकारी शेयर की है जो कि इस प्रकार है इन सभी प्लेटफार्म को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Top 5 Loan Resource App

1. Money View

money view logo

मनीव्यू के माध्यम से ₹500000 का लोन लिया जा सकता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप भारत में कभी भी किसी भी समय लोन आवेदन कर सकते हैं इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको अपनी पर्सनल जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में भरनी होती है यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो फिर आपको यहां से लोन दे दिया जाता है मनी व्यू पर्सनल लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:

Money ViewHighlights
Rate of InterestStart from 1.33% per month
Loan AmountRs. 5,000 to Rs. 5 Lakhs
Loan TenureUp to 5 years
Processing FeesUp to 8% of the loan amount

2. Nira

Nira Loan App logo

नीरा पर्सनल लोन आवेदन करने की फैसिलिटी देता है. इस कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों के लिए अपने फाइनेंस प्रोडक्ट के माध्यम से लोन सुविधाएं प्रदान करना है. इस ऐप के माध्यम से लोन उचित ब्याज दर और लचीली रीपेमेंट शर्तों पर लोन लिया जा सकता है. नीरा पर्सनल लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है.

Nira AppHighlights
Rate of Interest24% to 30% p.a.
Loan AmountRs 5000 to 1 Lakh
Loan Tenure3 to 12 months
Processing Feesup to 2% of the loan amount

3. PaySense

Paysense Loan App logo

अगर आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो PaySense एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. PaySense की आकर्षक ब्याज दरें और सरल आवेदन प्रक्रिया से लोन प्राप्त करने में मदद करती है जिसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है इस लोन का उपयोग आप किसी का कर्ज चुकाने या फिर कोई वस्तु को खरीदने के लिए कर सकते हैं. पेशेंस पर्सनल लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:

PaysenseHighlights
Rate of Intereststarting at 1.4% per month
Loan AmountRs 1,000 to Rs 4 Lakhs
Loan Tenure90 days to 540 days
Processing FeesUp to 3% of the loan amount

4. Buddy Loan

Buddy Loan App logo

तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए बड़ी एक काफी बेहतरीन लोन एप्लीकेशन है आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. Buddy लोन का उपयोग किसी भी उद्देश्य के लिए किया जा सकता है, जहां पर आप को अधिकतम समय मिलता है यदि आपको लोन की आवश्यकता है तो आप यहां से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ले सकते हैं. बड़ी पर्सनल लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:

Buddy AppHighlights
Rate of Interest11.99% p.a. onwards
Loan AmountRs 1,000 to Rs 15 Lakhs
Loan TenureUp to 5 years
Processing FeesUp to 2% + GST

5. Lazypay

Lazypay Loan App logo

आप Lazypay ऐप का उपयोग करके पर्सनल लोन के लिए जल्दी और आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इस ऑनलाइन सेवा की मदद से, आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और 24 घंटे से कम समय में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. लेज़ीपे लोन की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आप यहां पर लोन की किस्त को एक साथ जमा कर सकते हैं या फिर मासिक किस्तों में भी जमा कर सकते हैं. लेज़ीपे पर्सनल लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:

LazypayHighlights
Rate of InterestStarting 13.99% p.a.
Loan AmountRs 1,000 to Rs 15 Lakhs
Loan Tenure3 months to 2 years
Processing Fees3% of the loan amount

सारांश

भारत में कई लोन रिसोर्स एप्लीकेशन उपलब्ध है जो आपको लोन की आवश्यकता होने पर काफी मददगार हो सकते हैं आशा करता हूं. आशा करते हैं कि बेस्ट 10 लोन रिसोर्स ऐप का हमारा चयन आपके लिए मददगार रहा है और आप एक ऐसा ऐप ढूंढ सकते हैं जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करता हो। हमें विश्वास है कि ऊपर दी गई जानकारी से आप जान गए होंगे की लोन रिसोर्सेज ऐप क्या है। Loanpaye आपको लोन लेने के बारे में हमेशा बेहतरीन जानकारी देने के लिए समर्पित है.

Loan Resource App से लोन लेने के फायदे

लोन रिसोर्स ऐप से पर्सनल लोन लेने के कई सारे फायदे हैं जिनका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं.

  • इन एप्लीकेशन का उपयोग करके घर बैठे लोन लिया जा सकता है
  • यह मोबाइल एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन प्रदान करती है
  • इन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और एक सेल्फी अपलोड करने के बाद लोन प्राप्त किया जा सकता है
  • लोन राशि आपके बैंक खाते में भेजी जाती है जिसके लिए आपको अपनी सभी जानकारी इन लोन एप्लीकेशन पर एंटर करनी होती है
  • लोन प्रोसेस काफी फास्ट होता है लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है
  • यहां पर लोन जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 36 महीनों तक समय मिल जाता है
  • इन एप्लीकेशन का उपयोग करके ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है

Loan Resource App से लोन लेने के नुकसान

  • यहां पर लोन शॉर्ट टर्म समय के लिए मिलता है
  • लोन पर इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा होता है
  • अगर आप लोन की किस्त चुकाने से चूक जाते हैं तो हर रोज चार्ज लगता है
  • यह मोबाइल एप्लीकेशन कुछ मामलों में दोस्तों या रिश्तेदार के कांटेक्ट पर कॉल कर सकते हैं
  • लोन जमा ना करने के मामले में बार-बार कॉल आ सकती है.

Loan Resource App की सच्चाई

दोस्तों अगर Loan Resource App की सच्चाई के बारे में बात करें तो इन एप्लीकेशन से लोन लेने पर आपको कई सारे लोन ऑफर मिलने शुरू हो जाते हैं जिसके चलते आपके पास में कई बार बहुत सारे क्रेडिट कार्ड और लोन से रिलेटेड कॉल आने शुरू हो जाते हैं.

लोन रिसोर्स ऐप आमतौर पर वो मोबाइल एप्लीकेशन होते हैं जो आपको बेहतरीन लोन ऑफर प्राप्त करते हैं. ये कुछ एनबीएफसी कंपनी और कुछ बैंकों के द्वारा लाइसेंस प्राप्त होते हैं. अगर आप लोन आवेदन कर रहे हैं तो किसी ट्रस्टेड और विश्वसनीय लोन एप्लीकेशन से ही लोन आवेदन करें किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से लोन आवेदन ना करें जो मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करती तो ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन को कभी भी अपने मोबाइल में इंस्टॉल ना करें और कभी भी इन एप्लीकेशन को परमिशन भी ना दें लोन लेने के लिए आप मार्केट में मौजूद इन मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं.

Top 5 Best Personal Loan Apps

  1. Money View
  2. MoneyTap
  3. Slice
  4. Stashfin
  5. Navi

FAQs: Loan Resource App

  1. Loan Resource App क्या है?

    Loan resource app ऐसी लोन एप्लीकेशन होती है जो आपको बेहतरीन लोन ऑफर और क्रेडिट ऑफर प्रदान करती है जहां से आप को लोन मिलने के चांस होते हैं यहां पर आपको कई सारे बैंकों के पर्सनल लोन ऑफर और क्रेडिट कार्ड के ऑफर देखने को मिल जाते हैं इन एप्लीकेशन से लोन सीधे-सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं

  2. Loan Resource App को डाउनलोड कैसे करें ?

    Loan resource app को गूगल प्ले स्टोर से या फिर आप शोर से डाउनलोड कर सकते हैं कुछ ट्रस्टेड लोन रिसोर्स आप जैसे मनी व्यू, नावी, पैसा बाजार, बैंक बाजार दोनों जगह उपलब्ध है. इनकी रेटिंग काफी बढ़िया है और यहां से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  3. मोबाइल ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?

    मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन लोन लिया जा सकता है इन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके पास में बैंक खाता आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए आप गूगल प्ले स्टोर से कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके लोन ले सकते हैं.

  4. What is Loan Resource App?

    A Loan Resource App is a mobile application that allows users to easily find and apply for personal loans.

  5. लोन रिसोर्स ऐप का उपयोग करने के क्या फायदे हैं?

    ये एप्लिकेशन आपके लोन के मैनेजमेंट पर एनालिसिस प्रदान करते हैं और आपकी आवश्यकताओं के लिए सर्वोत्तम लोन प्राप्त करने में आपकी सहायता करते हैं, और वे आपके लोन चुकौती की प्रगति पर नज़र रखने का एक उपयोगी तरीका हैं।

  6. लोन रिसोर्स ऐप में क्या देखना चाहिए?

    लोन रिसोर्स ऐप में देखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण कारक हैं उपयोग में आसानी, इसके द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन की कैटेगरी और इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सलाह की क्षमता के बारे में जानना जरूरी है इसके अलावा यह जानना भी जरूरी है कि आपका सॉफ्टवेयर कितनी तेजी से काम करता है।

  7. Loan Resource App क्या सुरक्षित है?

    लोन रिसोर्स एप सभी लोन देने वाली Loan Application को रिप्रेजेंट करता है. अगर आप किसी ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म से लोन आवेदन कर रहे हैं जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी की गाइडलाइन को फॉलो करता है तो वह लोन एप्लीकेशन आपके लिए सुरक्षित है, किसी भी थर्ड पार्टी मोबाइल एप्लीकेशन आपके लिए सुरक्षित नहीं होंगे.

Conclusion: Loan Resource App

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि Loan Resource App Se Loan Kaise Le साथ ही इस पोस्ट में हमने Loan Resource App के बारे में सारी जानकारियां विस्तार में जानी जैसे :- Loan Resource App कहां से डाउनलोड करें, Loan Resource App कैसे डाउनलोड करें, Loan Resource App में कैसे अकाउंट बनाएं, Loan Resource App से लोन लेने की एलिजिबिलिटी क्या है, इससे लोन लेने के लिए डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगेंगे, यहां से लोन कितना मिलेगा, इसका Interest Rate क्या है, इत्यादि |

आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़कर आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा साथ ही आपको आपके प्रश्न का भी उत्तर मिल गया होगा कि loan resource app se loan kaise le

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
5
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed