ईएमआई कैलकुलेटर क्या होता है 2024, अपनी EMI कैसे कैलकुलेट करे

दोस्तों यदि आपने भी लोन लिया है या फिर आप लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको ईएमआई कैलकुलेटर के बारे बारे में अवश्य सुना होगा क्योंकि जब भी आप लोन लेते हैं. इस टूल का इस्तेमाल हमेशा इस्तेमाल में होता है.

यहां पर हमें जानकारी दी है कि ईएमआई क्या होती है, ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं,मार्केट में कौन-कौन से बैंक और वेबसाइट ईएमआई कैलकुलेटर की सुविधा देते हैं. इसके बारे में हमने यहां पर कंपलीट गाइड किया है.

what is emi calculator, emi calculator kya hota hai

EMI क्या है?

ईएमआई वह भुगतान है जो कर्जदार हर महीने कर्ज चुकाने के लिए करता है. एक लोन को लेने के लिए दो पक्षों के बीच में ऋणदाता और एक उधारकर्ता के बीच एक वित्तीय समझौता है.

इस समझौते के अंतर्गत ऋणदाता उधारकर्ता को एक विशिष्ट राशि देता है, इस इच्छा के साथ कि उधार ली गई राशि को मासिक किश्तों के रूप में उधारकर्ता द्वारा पूर्व निर्धारित अवधि में वापस भुगतान किया जाएगा.

अपनी लोन ईएमआई कैलकुलेट करे

Loan EMI Calculator क्या होता है?

ईएमआई कैलकुलेटर एक ऑनलाइन कैलकुलेटर है जिसका उपयोग लोन रीपेमेंट के लिए मासिक किस्त की गणना में किया जाता है. यह आपको किसी भी लोन के लिए ईएमआई दर की गणना करने की अनुमति देता है, चाहे वह कार, घर या पर्सनल लोन हो.

How to calculate Emi | मासिक किस्त निकालने का फार्मूला क्या है?

दोस्तों अगर आप वर्चुअल ईएमआई केलकुलेटर का उपयोग नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप फिजिकल केलकुलेटर की मदद से भी अपनी मासिक किस्त की गणना कर सकते हैं मासिक किस्त की गणना करने के लिए 2 घटक होते हैं.

1. Principal amount
2. Interest amount

ईएमआई कैलकुलेटर से ईएमआई निकालने का फार्मूला यह है:

pr(1+r)n(1+r)n-1

उपरोक्त फार्मूले को आइए समझते हैं.

p – principal amount,
r – interest rate,
n – loan tenure.

आइए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं मान लीजिए कि कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये का पर्सनल लोन लेना चाहता है, वह 12% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 18 महीने में इसे वापस चुकाने का इरादा रखता है.

ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल कैसे करें?

ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके इसे आसानी से कैलकुलेट किया जा सकता है.

  • सबसे पहले आप ईएमआई कैलकुलेटर में Loan Amount को डाले.
  • इसके बाद आपको Interest rate को डालना है.
  • अब आप जितने समय के लिए लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप Loan Tenure एंटर करें.
  • इस प्रकार, ईएमआई मूल्य ₹ 12,196 के बराबर है.

Total principal = ₹ 2,00,000

Interest payable = ₹ 19,535

Total amount payable = (Principal + Interest)

(Rs 2,00,000+ Rs 19,535)= Rs 2,19,535

Emi calculator Banks

वर्तमान समय में कई सारे बैंक आपको ईएमआई कैलकुलेटर की सुविधा देते हैं जिसके माध्यम से आप अपनी ईएमआई की गणना कर सकते हैं. डाउन पेमेंट निकाल सकते हैं. यहां पर हमने उन सभी बैंकों के नाम दिए हुए हैं जिनकी सहायता से आप पर्सनल लोन ,एजुकेशन लोन, होम लोन, बाइक लोन,फिक्स डिपॉजिट, इंडेक्स फंड, म्युचुअल फंड्स इत्यादि अन्य की EMI निकाल सकते हैं.

Sr noBank EMI Calculator
1.ICICI Bank EMI Calculator
2.Hdfc Bank EMI Calculator
3.Sbi Bank EMI Calculator
4.Axis Bank EMI Calculator
5.Pnb Bank EMI Calculator
6.Uco Bank EMI Calculator
7.Bank of Baroda EMI Calculator
8.Union Bank Emi calculator
9.Central Bank of India EMI Calculator
10.IDFC Bank Emi calculator
11.Federal Bank Emi calculator

क्या आप इन कैलकुलेटर को यूज करना चाहेंगे

Emi calculator Website

बैंकों के अलावा कुछ अन्य वेबसाइट भी मौजूद है जो ईएमआई केलकुलेटर की भी सुविधा देते हैं ये वेबसाइट है.

Sr noEmi calculator website
1.Bankbazar.com
2.Paisabazaar.com
3.Grow.com
4.bajajfinserv.in
5.emicalculator.net
6.cred.club.com
7.Moneycontrol.com

ऑनलाइन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके ईएमआई की गणना करना आसान है और आप सेकंड में अपने लोन की ईएमआई जान सकते हैं.

Note : Loanpaye का Online Emi calculator बिना किसी लागत के 24*7 उपलब्ध है. इसकी सहायता से विभिन्न लोन की ईएमआई की गणना आसानी से कर सकते हैं.

Advantages of Using an Emi Calculator

अभी तक आप को पता चल गया होगी ईएमआई केलकुलेटर क्या होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं अभी हम आपको ईएमआई कैलकुलेट का इस्तेमाल करने के कुछ बेनिफिट के बारे में बताइए जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं:

Free Access

ईएमआई कैलकुलेटर एक ऑनलाइन टूल होता है जो हर बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर मौजूद होता है. इस टूल का इस्तेमाल आमतौर पर मासिक किस्त निकालने इंटरेस्ट रेट निकालने और डाउन पेमेंट निकालने के लिए इस्तेमाल में किया जाता है. ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में किया जा सकता है यह इसका सबसे अच्छा बेनिफिट है.

Good Financial Health Report

एक अच्छी फाइनेंस रिपोर्ट रखना हर किसी का सपना होता है.अगर आप लोन लेने से पहले यह ईएमआई केलकुलेटर का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको लोन चुकाना आसान हो जाता है क्योंकि यहां पर आप अपने बजट के हिसाब से ईएमआई प्लान चुन सकते हैं.हालांकि,कर्ज चुकाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. इसके ऊपर अपर्याप्त जानकारी, स्थिति को और भी खराब कर देती है.

keeps you safe

आमतौर पर लोग बाजार की हरकतों का शिकार बन जाते हैं हालांकि जब आप ईएमआई कैलकुलेटर की सहायता से अपडेट रहते हैं तो आप कभी भी मार्केट के रिस्क में नहीं उलझते. ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल सुरक्षित तरीके से किया जा सकता है.

FAQ: EMI Calculator

  1. Emi का क्या मतलब है?

    Emi वह राशि होती है जो एक उधारकर्ता अपने लोन के लिए ऋणदाता को हर महीने भुगतान करता है.

  2. Pre-emi का क्या मतलब है?

    यह केवल ब्याज घटक का मासिक भुगतान है. इसमें मूल राशि शामिल नहीं है.

  3. क्या ईएमआई की कॉस्ट बदलती है?

    हां, फ्लोटिंग लोन होने पर ईएमआई दर बदल जाती है.हालांकि, फिक्स्ड-रेट लोन में ईएमआई स्थिर रहती है.

  4. मैं अपनी लोन ईएमआई की गणना कैसे कर सकता हूं?

    आप अपनी ईएमआई की गणना करने के लिए ईएमआई कैलकुलेटर फॉर्मूला का उपयोग कर सकते हैं।emi = pr(1+r)n(1+r)n-1 p = principle amount r = interest rate n = loan tenure

  5. लोन की अवधि ईएमआई को कैसे प्रभावित करती है?

    कार्यकाल जितना लंबा होगा, ईएमआई की लागत उतनी ही कम होगी .

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने अपनी वेबसाइट के Emi केलकुलेटर के बारे में जानकारी दी है कि कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा यहां पर जानकारी दी गई है, मार्केट में मौजूद उन सभी बैंकों और वेबसाइट के ईएमआई कैलकुलेटर के बारे में जिन की सहायता से आप अपने लोन की मासिक किस्त निकाल सकते हैं.

उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर आप लोन की ईएमआई निकालना चाहते हैं तो ऐसे में आप Loanpaye EMI Calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
3
+1
3

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment