क्या Low Cibil Score 500-600 Personal Loan मिलेगा या नहीं,   जाने पूरा प्रोसेस

Low Cibil Score 500-600 Personal Loan मिलेगा या नहीं: महंगाई के इस दौर में कई बार हमें अचानक से पैसों की जरूरत पड़ जाती है, ऐसी स्थिति में अब हम एप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन, एनबीएफसी कंपनी, फाइनेंस कंपनी की मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन तुरंत ले सकते हैं. हालांकि यहां से लोन आवेदन करने पर आपका क्रेडिट स्कोर चेक भी किया जाता है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो फिर आपको अधिकतम लोन ऑफर, और अधिकतम क्रेडिट लिमिट दी जाती है. अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो ऐसे में आपको लोन मिल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है.

अगर आप पहली बार लोन आवेदन कर रहे हैं, और आप का क्रेडिट स्कोर कुछ भी नहीं है और आप यह जानना चाहेंगे की आपको लोन मिल पाएगा या फिर नहीं, अगर मिलता है तो वह कौन कौन सी प्लेटफॉर्म है जहां से लोन मिलेगा और कितना राशि का लोन मिल सकता है, इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए अंत तक हमारे साथ पढ़ते रहिए.

0 सिबिल स्कोर होने पर कितना लोन मिल सकता है?

क्या Low Cibil Score 500-600 Personal Loan मिलेगा या नहीं,   जाने पूरा प्रोसेस

 अगर आप पहली बार लोन आवेदन कर रहे हैं, तो जाहिर सी बात है आपका क्रेडिट स्कोर जीरो होगा, जब तक आप कोई लोन नहीं ले लेते, या फिर कोई सामान एमी पर नहीं खरीदते तब तक आपका सिबिल स्कोर जीरो ही रहता है. किसी कारण बस आपको पैसों की जरूरत पड़ गई और आपका सिबिल स्कोर जीरो है तो ऐसे में आपको सबसे पहले अपना क्रेडिट स्कोर बनाना होगा, इसके लिए आप बैंक से FD के अगेंस्ट Credit Card ले सकते हैं, या फिर कोई घर का इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, कूलर , एलइडी टीवी, इत्यादि अन्य खरीद सकते हैं. 

यदि आप टू व्हीलर के लिए बाइक खरीदना चाहते हैं वह भी फाइनेंस पर तब भी आपका क्रेडिट स्कोर बन जाता है. जब आपके क्रेडिट स्कोर बन जाएगा और फिर आप लोन आवेदन करेंगे तो फिर आप Loan Apps का उपयोग करके 1000 से लेकर 2 लाख तक का लोन, 3 महीने से लेकर 36 महीने के लिए, 9.9% से शुरू होने वाले ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं.

Low Cibil Score 500-600 Personal Loan

लो सिबिल स्कोर 500-600 पर्सनल लोन कितना ले सकते हैं, यह कई सारे फैक्टर पर निर्भर करता है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है :

600 से कम : यह एक खराब सिबिल स्कोर माना जाता है लोन लेने के लिए, आपको लोन मिलने में समस्या हो सकती है, यदि आपको लोन मिलता है, तो लोन पर ब्याज अधिक लगेगी. लोन राशि 1000 से लेकर 5000 के बीच हो सकती है.

650-699: यह एक मीडियम स्कोर माना जाता है, इस कर पर आपको कुछ लोन देने वाली एप्लीकेशन, एनबीएफसी कंपनी आसानी से लोन प्रोवाइड कर देती है, लेकिन यहां पर भी ब्याज अधिक लगता है और लोन को जमा करने के लिए कम समय दिया जाता है. लोन राशि 3000 से लेकर 20000 के बीच हो सकती है.

700 या उससे अधिक: यह एक अच्छा सिविल माना जाता है, इस कर पर आपको लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं, कई सारे बैंक, एनबीएफसी कंपनी, लोन एप्लीकेशन सस्ती ब्याज दर पर आपको लोन प्रोवाइड कर देती है. लोन राशि 5000 से लेकर 2 लाख रुपए तक हो सकती है.

उम्मीद है आप समझ गए होंगे कितने सिबिल स्कोर पर कितना लोन मिल सकता है. 

700 से कम सिबिल स्कोर होने पर कितना लोन मिलता है?

यदि आप पहली बार लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर मैटर नहीं करता, लेकिन जब आप दूसरी बार लोन के लिए आवेदन करते हैं आपके पिछले बैंकिंग रिकॉर्ड को ट्रैक किया जाता है, जहां पर यह जानकारी शामिल होती है कि अपने लोगों को कैसे जमा किया है, यदि अभी आप लोन लेंगे क्या आप उसे लोन को जमा कर पाएंगे या फिर नहीं. यह सब जांच करने के बाद ही आपको लोन दिया जाता है

सिबिल स्कोर 700 से कम है तो बैंक से आप आसानी से सरकारी योजना के माध्यम से 10000 से लेकर 50000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं, जिसके लिए आपके क्रेडिट स्कोर की जांच की जाती है.

यदि आपने पिछले लोन समय पर नहीं चुकाया होगा , और आप दोबारा से लोन आवेदन कर रहे हैं, ऐसे में बैंक आपको लोन नहीं देगा. क्योंकि आपका गलत बैंकिंग रिकॉर्ड है. इस बात का अवश्य ध्यान रखें लोन लेने के लिए Credit Scrore मैटर करता है.

500 से 600 सिबिल स्कोर होने पर कितना लोन मिल जाता है

मौजूदा समय में बहुत सारे एनबीएफसी कंपनी आपको 500 या 600 सिबिल स्कोर होने पर भी लोन की सुविधा दे देती है. आमतौर पर आपको कम धनराशि ही लोन के तौर पर दी जाती है, यहां से आपको शुरुआती समय में ₹5000 से लेकर ₹25000 के बीच लोन राशि को चुना जा सकता है.

कौन सी एनबीएफसी देती है, कम सिबिल स्कोर पर लोन

मौजूदा समय में कुछ लोकप्रिय एनबीएफसी कंपनी जैसे Navi, Money View, Olyv, KreditBee, Buddy Loan इत्यादि मोबाइल लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लिया जा सकता है, यहां पर लोन लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर का होना जरूरी है, आपकी सभी डिटेल यहां पर ऑनलाइन ही वेरीफाई हो जाती है. 

यदि आपका सिबिल स्कोर लोन लेने के लिए एलिजिबल पाया जाता है तो फिर आपको यहां से 5000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक पर्सनल लोन 3 महीने से लेकर 36 महीने के लिए लिया जा सकता है. जिस पर ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट स्कोर और बैंकिंग हिस्ट्री पर निर्भर करती है.

हालांकि, इस प्रकार से लोन प्राप्त करने पर आपको बहुत ज्यादा ब्याज देना होता है लेकिन अगर आपको इमरजेंसी जरूरत है तो आप इस प्रकार के एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं।

निष्कर्ष

Low Cibil Score 500-600 Personal Loan मिलेगा या नहीं, इसके बारे में कंप्लीट डिटेल जानकारी यहां पर दी गई है, यदि आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो ऐसे में आपको कितना लोन मिलेगा, कौन कौन से प्लेटफार्म आपको लोन देंगे छोटी बड़ी जानकारी यहां पर आपको मिली है, उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी, अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं, यह जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे फीडबैक अवश्य करें.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment