Low Cibil Score Loan App 2024: खराब सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा 50000 तक का पर्सनल लोन, सीधे बैंक खाते में

Low Cibil Score Loan App in Hindi: हमारी आम जिंदगी में कई सारे खर्चे होते हैं जैसे की बच्चों की स्कूल की फीस भरना हो गया, घर में कोई बीमार हो गया उसकी दवाई का खर्चा हो गया, शादी का खर्च हो गया, यात्रा का खर्च, या फिर कहीं पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ गई, ऐसे कामों में हमारे पास पैसे नहीं होते. जब एक साथ कई सारे खर्चे हमारी जिंदगी में आते हैं तो हमारे महीने की सैलरी महीना शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है, ऐसे में हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

अगर आप भी पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में Loan Apps का उपयोग करके इंस्टेंट पर्सनल लोन सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं, अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तब भी आप यहां से लोन ले पाएंगे, यहां पर लोन आपको 3 महीने से लेकर 60 महीने के लिए मिल जाता है, और लोन राशि 1000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक ले सकते हैं .

इस आर्टिकल में हम आपके लिए Low Cibil Score Loan App 2024 लेकर आए हैं। जिससे आपका सिविल स्कोर खराब होने के बाद भी आप लोन ले पाएंगे। सिबिल स्कोर खराब होने पर लोन कैसे ले और कहां से मिलेगा यह जानने के लिए आगे इस जानकारी को पूरा पढ़ें.

Low Cibil Score Loan App 2024

Low Cibil Score Loan App , low cibil score par kaise milega 50000 rupaye ka personal loan

गूगल प्ले स्टोर पर बहुत सारे Loan Application मौजूद है जिनकी मदद से बहुत कम सिबिल स्कोर पर बिना किसी गारंटी के क्रेडिट लोन प्राप्त कर सकते हैं. कई सारी एनबीएफसी कंपनी भी है जो आपको आधार कार्ड ,पैन कार्ड और बेसिक्स डिटेल को इंटर करने के बाद लोन दे देती है, इसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का कॉलेटरल या गारंटी की डिमांड भी नहीं की जाती।

हालांकि , अधिकतर फाइनेंस कंपनियां क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद ही लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ती है, यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो ऐसे मैं आपको चुनिंदा एप्लीकेशन से आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया से लोन ले पाएंगे.

Loan लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

आमतौर पर जब भी कोई कंपनी सिबिल स्कोर चेक करती है, तो वह चाहती है कि ग्राहक का क्रेडिट स्कोर 750 से लेकर 900 के बीच में हो। क्योंकि अगर आवेदक व्यक्ति का सिबिल स्कोर इसके बीच में होता है तो लोन देने वाली कंपनियां उन्हें अधिकतम लोन ऑफर कर देती है, जिसे आसान मासिक किस्तों में चुकाया जा सकता है.

वहीं, अगर सिबिल स्कोर 600 से कम है तो इसे Low Cibil Score माना जाता है। जो की लोन लेने के लिए अच्छा नहीं माना जाता, ऐसे में कई सारी फाइनेंस कंपनी आपको लोन भी नहीं देते, कुछ कंपनियां अधिकतम ब्याज पर काम सिबिल स्कोर होने पर लोन की सुविधा दे देती है. आईए जानते हैं उन लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जिसे कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन राशि प्राप्त की जा सकती हैं।

Low Cibil Score Loan App की लिस्ट

वैसे तो कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाली मोबाइल लोन एप्लीकेशन की लिस्ट काफी लंबी है। यहां पर हमने कुछ लोकप्रिय एप्लीकेशंस की लिस्ट बनाई है जिन्हें आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, और यदि आपका सिबिल स्कोर भी काम है तभी आप यहां से लोन ले पाएंगे, यह सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं, जिससे यह एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित हो जाती है . आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी एक एप्लीकेशन को चुन सकते हैं फिर वहां पर अपना लोन आवेदन कर सकते हैं.

  1. Shriram One
  2. Stucred
  3. LazyPay
  4. StashFin
  5. PayRupik
  6. IndiaLends
  7. One Score
  8. Paysense
  9. LoanFront
  10. MobiKwik
  11. Olyv
  12. Ring
  13. TrueBalance
  14. Finnable
  15. MoneyView
  16. Buddy Loan App
  17. Kissht
  18. Zype
  19. Moneytap
  20. FatakPay
  21. Slice
  22. LoanTap
  23. Upwards
  24. Homecredit
  25. Kreditbee
  26. Nira
  27. Amazon
  28. Google pay
  29. Flipkart
  30. Zestmoney

ध्यान दे: लोन लेते समय आपके पास में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर का होना जरूरी है, तभी आप यहां पर लोन आवेदन करने का प्रोसेस कंप्लीट कर पाएंगे.

Low Cibil Score Loan App Benefits

कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के कई सारे फायदे हो सकते हैं, यहां पर जितने भी फायदे हो सकते हैं उसके बारे में नीचे बताया हुआ है.

  • लोन राशि प्राप्त करने के लिए आपको सिबिल स्कोर की आवश्यकता नहीं पड़ती.
  • आप ₹3000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसान प्रक्रिया से ले सकते हैं.
  • लोन जमा करने के लिए 3 महीने से 12 महीने का समय मिल जाता है.
  • सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड के डिटेल इंटर करके लोन राशि प्राप्त की जा सकती है.
  • लोन लेने के लिए आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती.
  • ऑनलाइन वेरिफिकेशन से लोन मिल जाता है.
  • लोन देने वाले प्लेटफॉर्म रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है जहां से लोन लेना पूरी तरह से सुरक्षित रहता है.
  • इस प्रकार का लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी और कॉलेटरल देने की जरूरत नहीं होती है।
  • मात्र 10 मिनट में लोन अप्रूवल हो जाता है
  • सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं
  • स्टूडेंट, हाउसवाइफ, जॉब करने वाले, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति आसानी से लोन ले सकते हैं.

लो सिबिल स्कोर लोन ऐप के नुकसान

अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो ऐसे में यदि Loan Apps का उपयोग करते हैं. तो ऐसे में यहां से लोन लेने पर कुछ नुकसान हो सकते हैं, जो निम्नलिखित प्रकार है.

  • कम क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति को अधिकतम ब्याज देना पड़ता है.
  • लोन को जमा करने के लिए कम समय दिया जाता है.
  • प्रोसेसिंग फीस अधिक ली जाती है.
  • कई बार हिडेन चार्जेस भी लिए जाते हैं.
  • लोन की राशि आपको बहुत कम ऑफर होती है।
  • लोन को समय पर जमा ना करने पर लेट फीस अधिक ली जाती है.

Low Cibil Score Loan App Charges

Table

  • लोन राशि : ₹3000 से लेकर ₹50000 तक
  • ब्याज दर : 9.9% से 48% प्रतिवर्ष
  • प्रोसेसिंग फीस 10% तक हो सकती है।
  • डॉक्यूमेंटेशन फीस : कुछ मामलों में 500 रुपए, अलग अलग प्लेटफार्म के हिसाब से अलग अलग हो सकती है.
  • पेनल्टी फीस : न्यूनतम 500 रुपए अधिकतम 2000 रुपए तक हो सकती है.

ध्यान दे: प्रोसेसिंग और ब्याज दर पर आपको 18% की जीएसटी देनी होती है। लोन को समय पर जमाना करने पर अन्य चार्ज भी देने पड़ सकते हैं.

Low Cibil Score Loan App Eligibility

  • सभी भारतीय लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • जिसकी उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच है वह यहां से लोन ले सकता है
  • आप की सैलरी अच्छी होनी चाहिए
  • आपके बैंक खाते में सैलरी आनी चाहिए
  • ट्रस्टेड कंपनी में आप काम करते हुए होने चाहिए
  • आपके पास एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए
  • लोन लेने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए
  • लोन आवेदन करने के लिए एक स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट की सुविधा मौजूद होनी चाहिए.

Low Cibil Score Loan App Documents

  • पहचान पत्र – पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ – आधार कार्ड
  • बैंक डिटेल्स – 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • फोटो – 2-3फोटो सेल्फी फोटो
  • E-sign – एग्रीमेंट ऑनलाइन सिगनेचर

Low Cibil Score Loan App से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें

कम सिबिल स्कोर लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, लोन आवेदन करने के लिए आप ऊपर लिस्ट से किसी भी एक Loan Mobile Application को डाउनलोड कर सकते हैं और लोन आवेदन करने की प्रक्रिया को कंप्लीट कर सकते हैं:

  • आप जिस Application के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे अपने मोबाइल में Download और Install करें।
  • अब अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन करें
  • जो ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को डालें
  • अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को एंटर करें और अपनी एलिजिबिलिटी चेक करें
  • यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो अपनी पर्सनल जानकारी यहां पर एंटर करें
  • यदि आपसे बैंक खाते की डिटेल मांगी जाती है तो अपने बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड इत्यादि एंटर करें
  • इसके बाद लोन राशि, समय अवधि और ब्याज दर को चुने.
  • अब आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा, और आपको एक क्रेडिट लिमिट दी जाएगी.
  • इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाएगा.
  • जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जाता है आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि इन एप्लीकेशन के माध्यम से भेज दी जाती है.

ध्यान दे: यहां पर दिए गए प्लेटफार्म से लोन आवेदन करने की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है इसलिए जब भी आप लोन आवेदन करें, तो जो जो स्टेप्स आपसे पूछे जाएंगे वहां पर अपनी जानकारी सही सही भरे, क्योंकि गलत जानकारी भरने पर आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है.

निष्कर्ष:

यहां पर मैंने आपको 2024 में जिन जिन प्लेटफार्म से आप खराब सिबिल स्कोर होने पर सुरक्षित तरीके से लोन ले पाएंगे इसके बारे में जानकारी दी है, उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आएगी, अगर आप का सिबिल स्कोर कम है तो यहां पर दी गई Loan Apps की लिस्ट से पर्सनल लोन लेकर आप अपनी किसी भी जरूरत को पूरा कर पाएंगे. यह जानकारी अच्छी लगी है तो नीचे फीडबैक आवश्यक कीजिएगा, कोई समस्या हो रही है लोन लेने में तो नीचे कमेंट भी कर दीजिएगा.

FAQ : Best Low Cibil Scrore Loan Apps 2024

1. क्या कम सिबिल स्कोर होने पर लोन मिल सकता है?

जी हां कुछ प्लेटफार्म खराब सिबिल स्कोर होने पर भी लोन दे देती है, लोन लेने के लिए Shriram One, Stucred, LazyPay, StashFin, PayRupik इत्यादि प्लेटफार्म से लिया जा सकता है.

2. अगर आवेदक व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर कम है तो ऐसे में मासिक वेतन कितना होना चाहिए?

यदि आवेदक जॉब करता है तो ऐसे में उसकी सैलरी 15000 रुपए प्रति महीना होनी चाहिए और उसके बैंक खाते में आनी चाहिए, तो फिर वह Low Cibil Score होने पर भी लोन ले पाएगा.

3. कम सिबिल स्कोर होने पर लोन रिजेक्ट हो जाता है क्या करें?

ऐसी स्थिति में आपको हर महीने अपने बैंक खाते में 3000 रुपए जमा करने है, इसे आपको लगातार 5 महीने तक करना है, ऐसा करने पर आपका बैंकिंग रिकॉर्ड अच्छा हो जाएगा, और फिर यदि आप लोन आवेदन करेंगे तो तुरंत लोन मिल जाएगा.

4. कौन-कौन सी एप्लीकेशन से कम सिबिल स्कोर होने पर लोन मिलेगा?

कम सिबिल स्कोर होने पर FatakPay, Slice, Homecredit, Kreditbee, Nira, Amazon, Google pay, Flipkart, Zestmoney से लोन आवेदन करके लिया जा सकता है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment