( LOW CIBIL SCORE LOAN APP IN INDIA, BEST WITHOUT CIBIL SCORE LOAN APP 2022 ( LOW CIBIL SCORE LOAN APP IN INDIA, INSTANT LOAN APP FOR LOW CIBIL SCORE, BEST WITHOUT CIBIL SCORE LOAN APP DETAIL IN HINDI, BEST WITHOUT CIBIL SCORE LOAN APP LIST 2022)
यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं और आपका सिबिल (CIBIL Score) ठीक है तो आपके पास लोन लेने के कई सारे तरीके है .लेकिन क्या हो अगर आपका CIBIL ख़राब हो , तो तुम कैसे लोन ले पाएंगे, दोस्तों आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस article के माध्यम से हम आपको Best Without CIBIL Score Loan App के बारे में जानकारी देंगे, और ये Loan Apps आपको बिना सीबिल स्कोर पर लोन देते है.
यदि आपको पता नहीं है कि सिविल स्कोर क्या है, सिविल स्कोर से लोन कैसे ले सकते हैं? इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं: Read Article
यदि आप बिना सीबिल पर लोन ले रहे है तो ऐसे में आपको इंटरेस्ट रेट 36% से 40% तक देना पड़ सकता है. और यहां पर लोन को रिकवरी करने का प्रोसेस भी ज्यादा रिस्क भरा होता है. इसलिए जब भी लोन ले , अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें. और यहां पर अभी आपको Best Without CIBIL Score Loan App से लोन लेने का प्रोसेस बताएंगे, शुरुआती समय में इन Loan Apps से कम लोन मिल सकता है.
Table of Contents
बिना सिबिल स्कोर पर लोन कैसे मिलता है?
बिना सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप इत्यादि डॉक्यूमेंट होने चाहिए. लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Apps को डाउनलोड करके अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं

वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन लोन एप्स , फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी मौजूद है जो आपको केवल आधार कार्ड से लोन देने की सुविधा भी देती है. इन लोन ऐप से आपको 60,000 तक लोन आसानी से मिल जाता है, जिसके भुगतान के लिए 6 महीनो तक का समय मिलता है और ब्याज सालाना 36% तक होता है.
जब आप इन Without CIBIL Score Loan App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है तो आपके फोन में मौजूद सभी डाटा जैसे Contact, Location इत्यादि एक तरह से गारंटी का काम करते है जो जरुरत पड़ने पर लोन रिकवरी के लिए ये लोन ऐप इस्तेमाल भी कर सकती है. इसलिए App permissions, App टर्म्स ऑफ कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले तभी लोन के लिए अप्लाई करें.
Best Without CIBIL Score Loan App Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | Best Loan App Without Cibil Score |
बिना सिबिल स्कोर लोन कैसे ले सकते हैं? | बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने के लिए ऑनलाइन Loan Apps, फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी कंपनी इत्यादि अन्य का सहारा ले सकते हैं. |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड |
बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
बिना सिबिल स्कोर लोन लेने का तरीका | ऑनलाइन प्रोसेस |
Low Cibil Score Loan Apps List 2022
Sr No | App Name | ![]() |
1 | mPokket | 4.3/5 |
2 | LazyPay | 4.4/5 |
3 | Money View | 4.6/5 |
4 | Bajaj Finserv | 4.2/5 |
5 | Home Credit | 4.3/5 |
6 | SmartCoin | 4.4/5 |
7 | CASHe | 4.5/5 |
8 | NIRA | 4.4/5 |
9 | KreditBee | 4.4/5 |
10 | PaySense | 4.3/5 |
11 | MoneyTap | 4.4/5 |
12 | PayMeIndia | 4.2/5 |
13 | Dhani | 3.7/5 |
14 | Early Salary | 4.5/5 |
15 | India Lends | 3.8/5 |
16 | Amazon pay Later | 4.2/5 |
17 | Paytm pay Later | 4.6/5 |
18 | Flipkart pay Later | 4.3/5 |
19 | OlA Money pay Later | 2.7/5 |
20 | Zest Money | 4.3/5 |
इनको भी पढ़े
>>क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
Required Documents
बिना सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जो कि इस प्रकार है:
- ID Proof – पैनकार्ड
- Address Proof – आधार कार्ड
- Photo – लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
- आधार ओटीपी देना होगा, लोन एग्रीमेंट को esign करने के लिए जरूरत पड़ेगी.
- NACH और Bank Statement Upload करने का Option भी मिलता है जिससे आपका लोन लिमिट बढ़ सकता है.
Note : दोस्तों वैसे तो यहाँ आपको कोई इनकम प्रूफ यहाँ तक की लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट भी देने की जरुरत नहीं है लेकिन देखा जाए तो ऐसे लोन ऐप के लिए आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी डाटा परमिशन को Allow करवाती है, जो लोन रिकवरी के लिए इस्तेमाल किया जा सके.
Eligibility
बिना सिविल कोर्ट के पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें हैं जिनका आपको पालन करना होगा.
- भारतीय नागरिक होने चाहिए
- उम्र 22 से 58 तक हो होनी चाहिए.
- हर महीने मासिक वेतन आना चाहिए.
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी.
- आवेदन के लिए Smartphone और इन्टरनेट चाहिए होगा.
- NACH (Loan EMI Auto Debit) अप्रूवल दे सकते है इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से जिससे आपका लोन लिमिट बढ़ जाता है.
How To Use Best Without CIBIL Score Loan App | बिना सीबिल स्कोर लोन देने वाले लोन ऐप का इस्तेमाल कैसे करे
Step1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उपरोक्त कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें.
Step2. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.
Step3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपन नाम ,पता, ईमेल आईडी, ऑक्यूपेशन डिटेल इत्यादि अन्य को सबमिट करें.
Step4. अब आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी.
Step5. इसके बाद सभी केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.
Step6. इसके बाद अपने बैंक की जानकारी को सबमिट करें जहां पर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं.
Step7. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step8 . जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको लोन राशि आपके बताए गए बैंक अकाउंट मिल जाएगी.
Best Without CIBIL Score Loan App Fees & Charges
Interest | सालाना आपको इस Best Without CIBIL Score Loan App से लिए गए लोन पर 36% तक ब्याज देना होगा |
Processing Fees | लगभग 5% तक आपको आपके इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है |
Platform Fees | कई बार आपको इस बिना सीबिल स्कोर लोन देने वाली लोन ऐप के इस्तेमाल पर प्लेटफार्म फीस भी देना होता है |
Penalty | देर से लोन का भुगतान करने पर आपको रोजाना के हिसाब से लोया पर पेनालिटी देना पड़ सकता है |
GST | सभी फीस और खर्चो पर आपको 18% का GST शुल्क देना होगा |
इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये
Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?
Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le
Tata Neu App Se Loan Kaise Le?
Best Without CIBIL Score Loan App Benefits
- पुरे भारत में कही से कभी भी बैठ कर लोन के लिए आवेदन दे सकते है
- ये बिना सीबिल स्कोर लोन देने वाला लोन ऐप RBI द्वारा Approved और NBFC रजिस्टर है
- आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष सभी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
- इन लोन ऐप आपको बिना गारंटी, सिक्यूरिटी के आपको लोन देती है
- ये लोन ऐप आपको आपके बिना क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) के लोन देती है
- Best Without CIBIL Score Loan App आपको सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स (आधार और पैनकार्ड) पर लोन देती है
- यहाँ आपको 1000 से 5,00,000 तक लोन ले सकते है
- सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में आपको LOW CIBIL Score पर लोन मिल जाता है
- बिना किसी भागदौर के सिर्फ KYC करके घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है
Note : दोस्तों बिना सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए आपको यहां पर 36% तक ब्याज देना हो सकता है. इसके अलावा शुरुआती समय में आपको कम लोन मिलेगा, और यदि आप लोग को समय से जमा करते तो ऐसे में आपकी करे लिमिट धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी और फिर आप अधिकतम लोन ₹500000 तक ले सकते हैं.
Best Without CIBIL Score Loan App Hindi Review
यदि आपको कभी भी अचानक से पैसो की जरुरत पड़े और आपका Cibil ख़राब है तो आप 10,000 तक के लोन के लिए MoneyView, Bajaj Finserv, Home Credit, इत्यादि अन्य लोन ऐप का इस्तेमाल कर सकते है,क्योंकि इन Loan Apps के मुताबिक पर्सनल लोन देने के लिए ग्राहक को क्रेडिट हिस्ट्री की जरुरत नहीं होती .
मैंने भी कई बार इन लोन ऐप का इस्तेमाल किया है जहाँ मुझे हर बार लगभग पर्सनल लोन मिला है, हां तब और बात है की मेरा CIBIL ठीक था, उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अधिक जानकारी के लिए आप हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.
Note: दोस्तों यहाँ पर मैं आपको सिर्फ जानकारी दे रहा हूं ताकि जरुरत पड़ने पर आप इस्तेमाल कर सके ये किसी भी तरह का Promotion नहीं है इसलिए लोन के आवेदन के साथ अपनी सूझ – बुझ का भी जरुर इस्तेमाल करे.
Follow On YouTube | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) | CLICK HERE |