60+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List 2023

Instant Loan App For Low Cibil Score: यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं और आपका सिबिल (CIBIL Score) ठीक है तो आपके पास लोन लेने के कई सारे तरीके है. लेकिन क्या हो अगर आपका CIBIL ख़राब हो , तो तुम कैसे लोन ले पाएंगे, दोस्तों आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस Article के माध्यम से हम आपको Best Loan App For Low Cibil Score के बारे में जानकारी देंगे, और ये Loan Apps आपको बिना सीबिल स्कोर पर लोन देते है.

यदि आपको पता नहीं है कि सिविल स्कोर क्या है, सिविल स्कोर से लोन कैसे ले सकते हैं? इसके लिए आप हमारी यह पोस्ट पढ़ सकते हैं: Read Article

यदि आप बिना सीबिल पर लोन ले रहे है तो ऐसे में आपको इंटरेस्ट रेट 36% से 40% तक देना पड़ सकता है और यहां पर लोन को रिकवरी करने का प्रोसेस भी ज्यादा रिस्क भरा होता है.

इसलिए जब भी लोन ले, अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करें और यहां पर अभी आपको Best Loan App Without Cibil Score से लोन लेने का प्रोसेस बताएंगे, शुरुआती समय में इन Loan Apps से कम लोन मिल सकता है.

बिना सिबिल स्कोर पर लोन कैसे मिलता है?

बिना सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, सैलरी स्लिप इत्यादि डॉक्यूमेंट होने चाहिए. लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan Apps को डाउनलोड करके अपनी पर्सनल जानकारी भरने के बाद सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं

वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन लोन एप्स, फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी मौजूद है जो आपको केवल आधार कार्ड से लोन देने की सुविधा भी देती है. इन लोन ऐप से आपको 60,000 तक लोन आसानी से मिल जाता है, जिसके भुगतान के लिए 6 महीनो तक का समय मिलता है और ब्याज सालाना 36% तक होता है.

60+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List 2023

जब आप इन Without CIBIL Score Loan App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करते है तो आपके फोन में मौजूद सभी डाटा जैसे Contact, Location इत्यादि एक तरह से गारंटी का काम करते है जो जरुरत पड़ने पर लोन रिकवरी के लिए ये लोन ऐप इस्तेमाल भी कर सकती है. इसलिए App permissions, App टर्म्स ऑफ कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले तभी लोन के लिए अप्लाई करें.

आधार कार्ड लोन 50000 कैसे मिलेगा?

पढ़िए Personal Loan For Cibil Score Of 550 – 600

Bina Cibil Score Ke Loan Details In Hindi

आर्टिकल का नामBina Cibil Score Ke Loan Kaise Le, Online Loan App For Low Cibil Score
बिना सिबिल स्कोर लोन कैसे ले सकते हैं?बिना सिबिल स्कोर के लोन लेने के लिए ऑनलाइन Loan Apps, फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी कंपनी इत्यादि अन्य का सहारा ले सकते हैं.
लोन का प्रकारPersonal Loan
बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड
बिना सिबिल स्कोर लोन के लिए उम्र21 वर्ष से अधिक
बिना सिबिल स्कोर लोन लेने का तरीकाऑनलाइन प्रोसेस
21+ Low Credit Score Loan App ListCLICK HERE

इसे पढ़िए बिना क्रेडिट स्कोर के लोन कैसे लें?

Low Cibil Score Loan Apps List 2023 2024

Online Loan App For Low Cibil Score: यदि आपका सिविल स्कोर कम है, और आप लोन लेना चाहते हैं, ऐसे में आप नीचे दी गई लिस्ट के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. यह एप्लीकेशन बिना क्रेडिट स्कोर के भी लोन देने की सुविधा देती है. आइए इस लिस्ट के बारे में जानते हैं:

best low cibil score loan apps list

Low Cibil Score Loan Apps List By Rating

Sr NoApp NameRating ⭐
1mPokket4.3/5 ⭐
2LazyPay4.4/5 ⭐
3Money View4.6/5 ⭐
4Bajaj Finserv4.2/5 ⭐
5Home Credit4.3/5 ⭐
6SmartCoin4.4/5 ⭐
7CASHe4.5/5 ⭐
8NIRA4.4/5 ⭐
9KreditBee4.4/5 ⭐
10PaySense4.3/5 ⭐
11MoneyTap4.4/5 ⭐
12PayMeIndia4.2/5 ⭐
13Dhani3.7/5 ⭐
14Early Salary4.5/5 ⭐
15India Lends3.8/5 ⭐
16Amazon pay Later4.2/5 ⭐
17Paytm pay Later4.6/5 ⭐
18Flipkart pay Later4.3/5 ⭐
19OlA Money pay Later2.7/5 ⭐
20Zest Money4.3/5 ⭐
21DigiMoney3.6/5 ⭐
22Indialends4.0/5 ⭐
23Mystro Loans & Neo Banking app4.1/5 ⭐
24IndusMobile: Digital Banking4.1/5 ⭐
25Kissht: Instant Line of Credit4.2/5 ⭐
26Prefr: Get instant loan4.4/5 ⭐
27InstaMoney Personal Loan4.0/5 ⭐
28Fairmoney3.6/5 ⭐
29Pay with ring4.3/5 ⭐
30CreditScore, CreditCard, Loans4.4/5 ⭐
31Bajaj MARKETS: Loan, Card, UPI4.4/5 ⭐
32Pocketly4.2/5 ⭐
33Bueno Loans4.4/5 ⭐
34PayRupik4.4/5 ⭐
30+ Given Below/निचे दिए है

इसे पढ़िए Without Cibil Score Personal Loan App

Low Cibil Score Loan Apps List By Interest Rate

Sr NoApp NameInterest Rate
1mPokket0% – 4% per month
2LazyPay16% – 32% p.a.
3Money View16% – 39% p.a.
4Bajaj Finserv12% – 34% p.a.
5Home Credit18% – 56% p.a.
6SmartCoinmax upto 30%
7CASHeupto 30.42%
8NIRA24% – 36%
9KreditBeeupto 29.95%
10PaySense16% – 36%
11MoneyTap13% p.a.
12PayMeIndia18% – 36% p.a.
13Dhani42% p.a.
14Early Salary15% to 40% p.a.
15India Lends10.25% – 25% p.a.
16Amazon pay Later 
17Paytm pay Later10.5% – 48% p.a.
18Flipkart pay Later 
19OlA Money pay Later 
20Zest Money3% -36% p.a.
21DigiMoney19% – 34% p.a.
22Indialends10.25% – 25% p.a.
23Mystro Loans & Neo Banking app15% – 36% p.a.
24IndusMobile: Digital Banking18% – 39% p.a.
25Kissht: Instant Line of Credit18% p.a.
26Prefr: Get instant loan18% – 36% p.a.
27InstaMoney Personal Loan12% – 48% p.a.
28Fairmoney12% – 36% p.a.
29Pay with ring14% – 28% p.a.
30CreditScore, CreditCard, Loans14% – 48% p.a.
31Bajaj MARKETS: Loan, Card, UPI14% – 52% p.a.
32Pocketly14% – 39% p.a.
33Bueno Loans20% -52% p.a.

Required Documents

बिना सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी, जो कि इस प्रकार है:

  1. ID Proof – पैनकार्ड
  2. Address Proof – आधार कार्ड
  3. Photo – लोन ऐप से सेल्फी ले सकते है
  4. आधार ओटीपी देना होगा, लोन एग्रीमेंट को esign करने के लिए जरूरत पड़ेगी.
  5. NACH और Bank Statement Upload करने का Option भी मिलता है जिससे आपका लोन लिमिट बढ़ सकता है.

Note : दोस्तों वैसे तो यहाँ आपको कोई इनकम प्रूफ यहाँ तक की लोन लेने के लिए बैंक स्टेटमेंट भी देने की जरुरत नहीं है लेकिन देखा जाए तो ऐसे लोन ऐप के लिए आपके स्मार्टफोन में मौजूद सभी डाटा परमिशन को Allow करवाती है, जो लोन रिकवरी के लिए इस्तेमाल किया जा सके.

इसे पढ़िए Free Check Cibil Score Online

Eligibility

बिना सिविल कोर्ट के पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें हैं जिनका आपको पालन करना होगा.

  1. भारतीय नागरिक होने चाहिए
  2. उम्र 22 से 58 तक हो होनी चाहिए.
  3. हर महीने मासिक वेतन आना चाहिए.
  4. आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरुरत होगी.
  5. आवेदन के लिए Smartphone और इन्टरनेट चाहिए होगा.
  6. NACH (Loan EMI Auto Debit) अप्रूवल दे सकते है इन्टरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से जिससे आपका लोन लिमिट बढ़ जाता है.

Online Apply Personal Loan For Low Cibil Score

low cibil score personal loan app hindi

Step1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से उपरोक्त कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करें.

Step2. अब अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें.

Step3. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपन नाम ,पता, ईमेल आईडी, ऑक्यूपेशन डिटेल इत्यादि अन्य को सबमिट करें.

Step4. अब आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी.

Step5. इसके बाद सभी केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.

Step6. इसके बाद अपने बैंक की जानकारी को सबमिट करें जहां पर आप लोन प्राप्त करना चाहते हैं.

Step7. अब एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

Step8 . जैसे ही लोन अप्रूवल हो जाता है तो आपको लोन राशि आपके बताए गए बैंक अकाउंट मिल जाएगी.

इसे पढ़िए आधार कार्ड से सिबिल कैसे चेक करें?

Low Cibil Score Loan App Fees & Charges

Interestसालाना आपको इस Best Without CIBIL Score Loan App से लिए गए लोन पर 36% तक ब्याज देना होगा
Processing Feesलगभग 5% तक आपको आपके इस लोन पर प्रोसेसिंग फीस देना पड़ सकता है
Platform Feesकई बार आपको इस बिना सीबिल स्कोर लोन देने वाली लोन ऐप के इस्तेमाल पर प्लेटफार्म फीस भी देना होता है
Penaltyदेर से लोन का भुगतान करने पर आपको रोजाना के हिसाब से लोया पर पेनालिटी देना पड़ सकता है
GSTसभी फीस और खर्चो पर आपको 18% का GST शुल्क देना होगा

इनको भी पढ़े – इंस्टेंट लोन पाये

Low Cibil Score Loan App Benefits

  1. पुरे भारत में कही से कभी भी बैठ कर लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  2. ये बिना सीबिल स्कोर लोन देने वाला लोन ऐप RBI द्वारा Approved और NBFC रजिस्टर है
  3. आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो महिला हो या पुरुष सभी लोन के लिए आवेदन दे सकते है
  4. इन लोन ऐप आपको बिना गारंटी, सिक्यूरिटी के आपको लोन देती है
  5. ये लोन ऐप आपको आपके बिना क्रेडिट हिस्ट्री (CIBIL) के लोन देती है
  6. Best Without CIBIL Score Loan App आपको सिर्फ आपके KYC डाक्यूमेंट्स (आधार और पैनकार्ड) पर लोन देती है
  7. यहाँ आपको 1000 से 5,00,000 तक लोन ले सकते है
  8. सिर्फ 5 मिनट से भी कम समय में आपको LOW CIBIL Score पर लोन मिल जाता है
  9. बिना किसी भागदौर के सिर्फ KYC करके घर बैठे फ़ोन से लोन ले सकते है

Note : दोस्तों बिना सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए आपको यहां पर 36% तक ब्याज देना हो सकता है. इसके अलावा शुरुआती समय में आपको कम लोन मिलेगा, और यदि आप लोग को समय से जमा करते तो ऐसे में आपकी करे लिमिट धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी और फिर आप अधिकतम लोन ₹500000 तक ले सकते हैं.

Instant Loan For Low Cibil Score

वर्तमान समय में ज्यादातर लोग इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं लेकिन कई बार लोगों का सिबिल स्कोर बहुत कम होता है जिसके चलते उन्हें लोन लेने में समस्या उत्पन्न होती है. अगर आप भी एक ऐसे व्यक्ति है जिसका सिविल स्कोर कम है और आपको लोन चाहिए. तो दोस्तों आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.

हमने यहां पर आपको इंस्टेंट लोन देने वाले कुछ ऐसे प्लेटफार्म के नाम दिए हैं जिनसे आप कम सिविल स्कोर पर भी लोन ले पाएंगे.

इंस्टेंट लोन कम सिविल स्कोर पर लेने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Loan application का सहारा लेना होगा क्योंकि बैंकों से कम सिविल स्कोर पर लोन मिलना तो नामुमकिन है लेकिन ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन लेना आसान होता है.

आइए उन प्लेटफार्म के बारे में जान लेते हैं जिनसे आपको लो सिबिल स्कोर पर भी लोन मिल जाएगा.

Sr. No.App Name 
1Bank Bazaar app
2Creditmantri 
3Paisabazaar
4Paytm
5One Score
6Google pay 
7Amazon App
8Bajaj Finserv
9IDFC First Bank
10ZestMoney
11MoneyView
12PayMe India
13SmartCoin
14Dhani
15HomeCredit
16PaySense
17Credy
18Fullerton India
19MoneyTap
20FlexSalary
21LazyPay
22CASHe
23EarlySalary
24Nira
25IndiaLends
26RupeeLend
27AnyTimeLoan
28mPokket
29KreditBe
30StashFin
31LoanTap

उपरोक्त लोन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन क्रेडिट लाइन लोन क्रेडिट कार्ड पे लेटर लोन इत्यादि अन्य लिया जा सकता है जो कि कम सिविल स्कोर पर मिल जाता है

अगर आप किसी भी प्लेटफार्म से लोन ले रहे हैं तो उस प्लेटफार्म की टर्म्स ऑफ कंडीशन लोन एग्रीमेंट इंटरेस्ट रेट प्रोसेसिंग फीस प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़ ले ताकि लोन लेते समय आपको कोई समस्या उत्पन्न ना हो.

Low Cibil Score Loan App

अगर आप कम सिविल स्कोर पर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में उन लोन एप्लीकेशन के बारे में पता होना बेहद जरूरी है जोकि कम सिविल स्कोर होने पर भी पर्सनल लोन प्रदान कर देते हैं यहां पर हमने कुछ ऐसे प्लेटफार्म की लिस्ट दी है

जिन्हें गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके आसानी से लोन लिया जा सकता है कम सिविल स्कोर पर लोन लेने के लिए आप इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं.

  • Paysense
  • MoneyTap
  • Dhani
  • India Lends
  • KreditBee
  • NIRA
  • CASHe
  • Money View
  • Early Salary
  • SmartCoin
  • Home Credit
  • LazyPay
  • mPokket
  • Flexsalary
  • Bajaj Finserv
  • PayMeIndia
  • LoanTap
  • Amazon
  • RupeeRedee
  • StashFin

उपरोक्त लोन एप्लीकेशन को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं यह प्लेटफार्म लोन देने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं

जैसे कि आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होने चाहिए और उसके पास आधार कार्ड पैन कार्ड मासिक सैलरी ₹15000 से अधिक होनी चाहिए.

इसके अलावा आवेदक के पास बैंक खाता संख्या और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए अगर आपके पास यह सभी जानकारी मौजूद है तो आप आसानी से इन लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन ले सकते हैं

यह सभी प्लेटफार्म रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.

इसके अलावा यह सभी प्लेटफार्म लोन देने के लिए आपके पिछले बैंक रिकॉर्ड को भी चेक करते हैं तभी आप को लोन दिया जाता है अन्यथा आपका लोन पेंडिंग हो सकता है या

फिर कुछ प्लेटफार्म आपका लोन रिजेक्ट भी कर सकते हैं लोन लेने से पहले सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ ले तभी लोन के लिए आवेदन करें.

Personal Loan For Low Cibil Score

Bad Cibil Loan App List: अगर आप पर्सनल लोन कम सिबिल स्कोर पर लेना चाहते हैं तो ऐसे में हमने कुछ ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में नीचे जानकारी दी है, जिनसे आप आसानी से कम सिविल स्कोर पर भी लोन ले पाएंगे.

इन प्लेटफार्म से लोन लेने के लिए आपके पास बैंक खाता संख्या,आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है तभी आप पर्सनल लोन आसानी से मिल पाएगा. इसके अलावा आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए और आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.

आइए उन प्लेटफार्म के बारे में जान लेते हैं जिनसे पर्सनल लोन कम सिबिल स्कोर होने पर भी लिया जा सकता है.

  • Paytm
  • Amazon
  • Flipkart
  • MoneyView
  • ZestMoney
  • LazyPay
  • Stashfin
  • Paysense
  • Mystro app
  • Ola Money
  • Imobile
  • FlexiPay

उपरोक्त प्लेटफार्म का उपयोग करके आप आसानी से ₹1000 से लेकर ₹50000 तक का लोन कम सिविल स्कोर होने पर ले सकते हैं. लेकिन आपको इन प्लेटफार्म के द्वारा निर्धारित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा और वहां पर दी गई टर्म्स ऑफ कंडीशन जानकारी को फॉलो करना होगा.

Best Loan App For Low Credit Score

अगर आप लोन लेना चाहते हैं वो भी सबसे अच्छे लोन एप्लीकेशन का उपयोग करके तो इसके बारे में हमने जानकारी आपको ऊपर बताई है.आप ऊपर दी गई लिस्ट में से किसी भी एक लोन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

लोन लेने के लिए ऐप के Home Page से पर्सनल लोन पर क्लिक करके अपनी बेसिक जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि इत्यादि अन्य सबमिट कर सकते हैं और फिर क्रेडिट लिमिट प्राप्त करने के लिए अपना पैन कार्ड नंबर डालकर क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं.

जैसे ही आपका सिबिल स्कोर चेक हो जाता है. इसके बाद आपको इन लोन एप्लीकेशन से Credit Limit उपलब्ध कराई जाती है. अब आपको लोन प्राप्त करने के लिए अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालना होता है.

इसके बाद लोन को जमा करने के लिए अपने डेबिट कार्ड इंटरनेट बैंकिंग को खाते से लिंक करना होता है जैसे ही आप सभी जानकारी सही-सही भर देते हैं तो इसके बाद आपका लोन प्रोसेसिंग में चला जाता है.

अब लोन को अप्रूवल होने में कुछ समय लगता है जैसे ही आपका लोन अप्रूव्ड हो जाता है. इसके बाद आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में लोन राशि इन लोन एप्लीकेशन से भेज दी जाती है.

वर्तमान समय में सबसे अच्छे लोन प्लेटफार्म बजाज फींसर्व, बैंक बाजार, पैसा बाजार, क्रेडिट मंत्री, होम क्रेडिट ,मनी व्यू लेज़ीपे इत्यादि अन्य है जिनसे आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

यहां पर आपको कई तरह के लोन की सुविधा मिल जाती हैं इन प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ₹5000 से लेकर ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है.

FAQs: Bad Cibil Loan App

  1. कम सिबिल स्कोर पर लोन लेने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

    कम सिविल स्कोर पर लोन लेने के लिए Paytm, Paysense, Kreditbee, Mpokket, Bajaj finserv, Paisabazaar, ZestMoney इत्यादि अन्य प्लेटफार्म सबसे अच्छे हैं क्योंकि यह प्लेटफार्म आवेदक की क्रेडिट हिस्ट्री के हिसाब से ₹1000 तक का भी लोन ऑफर कर देते हैं.

  2. कौन सा ऐप बिना सैलरी स्लिप के लोन देता है?

    पेशेंस एप्लीकेशन का उपयोग करके बिना सैलरी स्लिप के लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन ₹1000 से लेकर ₹20000 तक का लोन आसानी से ऑफर कर देता है.

  3. कौन सा ऐप इमरजेंसी में पर्सनल लोन प्रदान करता है?

    PaySense, Paytm, Moneyview, Navi लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आपात स्थिति में भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है इन एप्लीकेशन से लोन लेने पर कुछ बुनियादी नियम और शर्तों का पालन करना होता है.

  4. Which is the best loan app in India?

    वैसे तो बेस्ट लोन एप्लीकेशन भारत में कई सारी है जिनसे आप लोन आवेदन करके आसानी से अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं अगर आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद पेशेंस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं

    यह एप्लीकेशन लोन देने के लिए ₹5000 से लेकर ₹500000 तक का पर्सनल लोन ऑफर करता है इसके अलावा यहां पर लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 7 महीने की अवधि भी दी जाती है

    अगर इंटर सेट की बात की जाए तो यहां पर 16% से लेकर 36% फ्लैक्सिबल ब्याज दर से देना होता है इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छे रेटिंग और रिव्यू मिली हुई है.

    लोन लेने के लिए आप उपरोक्त दी गई लिस्ट को चेक कर सकते हैं जहां पर आप को अन्य लोन एप्लीकेशन भी देखने को मिल जाती हैं

Low Cibil Score Personal Loan Review

अगर मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मुझे हाल ही में पर्सनल लोन की जरूरत पड़ी थी और मेरा सिविल स्कोर भी काफी अच्छा नहीं है. इसलिए मैंने गूगल प्ले स्टोर पर कई सारी एप्लीकेशन को ट्राई किया जहां पर कुछ एप्लीकेशन से लोन लेने पर मेरा लोन पेंडिंग लिस्ट में चला गया.

इसके अलावा कुछ एप्लीकेशन ने मुझे लोन देने के लिए क्रेडिट कार्ड ऑफर किया. मैंने फाइनली आईसीसी बैंक द्वारा दी जाने वाली Pay later loan का इस्तेमाल किया जिसे मैंने बिना किसी ब्याज दर के 20 दिनों के लिए इस्तेमाल किया.

उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल आपके लिए का हेल्पफुल रहा होगा यदि आप उनसे किसी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपनी राय दे सकते हैं.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

2 thoughts on “60+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List 2023”

Leave a Comment