एल एंड टी फाइनेंस बाइक लोन कैसे लें : एलएंडटी फाइनेंस टू व्हीलर लोन लेना बहुत ही आसान है यह कंपनी आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टू व्हीलर लोन आवेदन करने की सुविधा देती है अगर आप एक नई मोटरसाइकिल किस्तों पर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आपने अपने नजदीकी बाइक शोरूम में L&T Finance Company के बारे में अवश्य सुना होगा.
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको स्टेप बाय स्टेप कंपलीट गाइड करेंगे कि कैसे आप 2023 में एलएंडटी फाइनेंस से टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन कैसे करेंगे.
इसके अलावा यहां पर बाइक लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट, बाइक लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है इत्यादि अन्य सभी जानकारी दी जाएगी.
इसलिए आप सभी से विनती है कि इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आप कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी छोड़ ना दे.
आइए जानते हैं कि कैसे आप l&t फाइनेंस कंपनी से टू व्हीलर लोन लेंगे.
एल एंड टी फाइनेंस के बारे में
एलएंडटी फाइनेंस का फुल फॉर्म है, Larsen & Toubro Ltd. आमतौर पर इस कंपनी को एलएंडटी फाइनेंस के नाम से जाना जाता है.
वर्तमान समय में यह कंपनी बिजनेस, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, कंस्ट्रक्शंस और फाइनेंस सेवाएं प्रदान करती है. इस कंपनी का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है. यह एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है.
यह एक एनएसई और बीएसई रजिस्टर्ड कंपनी है और आरबीआई के साथ एनबीएफसी और सीआईसी के रूप में भी रजिस्टर्ड है.
यह अपनी कई सारी कंपनियों के साथ मिलकर अपने कारोबार का संचालन करती है. L&T फाइनेंशियल सर्विसेज पिछले कुछ वर्षों में एक प्रमुख फाइनेंस कंपनी के तौर पर प्रसिद्ध है.
यह कंपनी अपने टू व्हीलर लोन देने के लिए आमतौर पर हर बाइक शोरूम में मिल जाती है .इस कंपनी से टू व्हीलर लोन वाहन की कीमत के 95% तक लिया जा सकता है.
एल एंड टी फाइनेंस लोन की जानकारी
अगर आप l&t फाइनेंस कंपनी से बाइक लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको इस लोन के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है. यहां पर हमने अभी आपको इस लोन के बारे में ओवरव्यू दिया है जिसे आप नीचे सारणी में देख सकते हैं:
फाइनेंस कंपनी का नाम | l&t फाइनेंस लिमिटेड |
---|---|
लोन का नाम | टू व्हीलर लोन |
कितना लोन ले सकते हैं | इस कंपनी से वाहन की कीमत के 95% तक लोन लिया जा सकता है. |
लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे | अगर आप बाइक लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट होना जरूरी है. |
लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए | इस कंपनी से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. |
कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा | अगर आप बाइक लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको 10.75% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट देना होगा. |
प्रोसेसिंग फीस | उधारकर्ता की प्रोफाइल और क्रेडिट योग्यता के आधार पर निर्भर करेगा |
लोन आवेदन करने का प्रोसेस | ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों |
एल एंड टी फाइनेंस बाइक लोन कैसे लें?
एलएंडटी फाइनेंस बाइक लोन अप्लाई करने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या फिर नजदीकी एलएंडटी फाइनेंस शाखा में जा सकते हैं. वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करके आसानी से बाइक लोन लिया जा सकता है अगर आप l&t फाइनेंस कंपनी से टू व्हीलर लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:
ऑनलाइन एलएंडटी फाइनेंस बाइक लोन
👉 सबसे पहले L&T Financial Services की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.
👉 इसके बाद वेबसाइट के होमपेज को थोड़ा सा स्क्रोल करें यहां पर आपको Two Wheeler Finance एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
👉 अब आपको यहां पर मौजूद Known More बटन पर क्लिक करें.
👉 इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर लोन आवेदन फॉर्म होगा.
👉 अब आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरे जैसे
- First Name
- Last Name
- Mobile Number
- City
👉 उपरोक्त जानकारी भरने के बाद यहां पर कुछ टर्म्स ऑफ कंडीशन है इस चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
👉 अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है.
👉 इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको बताया जाएगा कि आपका बाइक लोन सक्सेसफुली आवेदन हो गया है.
👉 इसके बाद एलएंडटी फाइनेंस कंपनी की ओर से एक कॉल आएगी जहां पर आपको लोन से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में बताया जाएगा.
👉 अगर आप लोन लेने के लिए इंटरेस्टेड है तो फिर आप अपने नजदीकी शाखा से इस लोन को आवेदन कर सकते हैं.
Please Note: लोन अप्लाई करते समय किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट अवश्य करें.
जानिये कैसे मिलेगा आपका पसंदीदा टू व्हीलर बाइक लोन
ऑफलाइन एलएंडटी फाइनेंस कंपनी से टू व्हीलर लोन कैसे लें?
अगर आप ऑनलाइन के झंझट से बचना चाहते हैं तो ऐसे में आप एलएंडटी से बाइक लोन आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
Step1. लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एलएंडटी शाखा में जाना होगा.
Step2. वहां पर मौजूद अधिकारी से बाइक लोन लेने के बारे में बात करें.
Step3. इसके बाद अधिकारी आपको लोन से जुड़ी हुई टर्म्स ऑफ कंडीशन ,जरूरी दस्तावेज एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इंटरेस्ट रेट ,समय अवधि जैसी चीजें दिखा देगा.
Step4. अब आपको यह निश्चित करना है कि आप कौन सी मॉडल की बाइक लेना चाहते हैं.
Step5. इसके बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा जहां पर आपको अपनी पर्सनल सभी जानकारी सही-सही भर देनी है.
Step6. अब आप इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ केवाईसी डॉक्युमेंट्स और इनकम प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट को अटेस्टेड करके जमा कर दें.
Step7. अब आपको लोन अप्रूवल होने तक इंतजार कर लेना है.
Step8. जैसे ही आपका लोन अप्रूवल हो जाता है इसके बाद आप अपनी मनपसंद बाइक को किस्तों पर ले जा सकते हैं.
उपरोक्त स्टेप्स का पालन करके आसानी से l&t फाइनेंस कंपनी से बाइक लोन लिया जा सकता है.
यह भी पढ़े
L&T फाइनेंस से बाइक लोन के लिए योग्यता
L&T फाइनेंस से बाइक लोन लेने के लिए आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया का पालन करना होगा.अगर आप नीचे दी गई योग्यता का पालन करते हैं तो फिर आप आसानी से इस लोन को ले सकते हैं:
कैटेगरी | पात्रता |
---|---|
नागरिकता | L&T फाइनेंस से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए. |
आयु | आवेदक की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकत्तम आयु 66 साल के बीच होनी चाहिए. |
न्यूनतम आय | आवेदक की न्यूनतम आय 50,000 रुपए प्रति वर्ष होनी चाहिए. |
रोजगार का प्रकार | आवेदक के रोजगार का प्रकार वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए. |
इनकम प्रूफ | L&T फाइनेंस से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक के पास आय का स्थिर स्रोत होना चाहिए. |
ऐड्रेस प्रूफ | आवेदक के पास एड्रेस प्रूफ के लिए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए और आवेदक अपने रजिस्टर्ड एड्रेस पर 1 साल से पुराना रहना होना चाहिए. |
सिबिल स्कोर | इस फाइनेंस कंपनी से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए. |
Please Note: अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आ रहा है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, आर्टिकल के लास्ट में Feedback अवश्य दें.
इनको भी जाने
L&T फाइनेंस से बाइक लोन के लिए अवश्यक दस्तावेज
L&T फाइनेंस से बाइक लोन लेने के लिए आवेदक को आय प्रमाण के साथ इन डोक्युमेंट की जरुरुत पड़ेगी.
Sr. No. | जरूरी दस्तावेज |
---|---|
1 | आधार कार्ड |
2 | पैन कार्ड |
3 | 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट |
4 | बैंक पासबुक |
5 | चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ |
6 | इनकम प्रूफ के लिए : फॉर्म 16, 3 महीने की सैलरी स्लिप |
एलएंडटी फाइनेंस बाइक लोन का व्याज दर
L&t फाइनेंस कंपनी से बाइक लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट 10.75% प्रति वार्षिक ब्याज दर से लिया जाता है लोन के इंटरेस्ट रेट आवेदक की प्रोफाइल और क्रेडिट योग्यता के आधार पर निर्भर किया जाता है यह कंपनी बाइक लोन देने पर अन्य चार्ज भी लेती है जो कि इस प्रकार है:
फीस और चार्जेस
Charge Type | Details |
---|---|
Interest rate | 10.75 % per annum |
Processing fee | 0 to Rs 5000/- + applicable taxes |
NACH charge | 0 to Rs 1500/- |
इनको भी जाने
- HDFC बैंक से बाइक लोन कैसे ले
- PNB बाइक लोन कैसे ले
- आरबीएल बैंक से टू व्हीलर लोन कैसे ले
L&T Bike Loan EMI Calculator
अगर आप l&t बाइक लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको अपने मासिक किस्त की गणना अवश्य कर लेनी चाहिए. यदि आप पहले से मौजूदा ईएमआई प्लांन के बारे में जानकारी रखेंगे तो भविष्य में आपको मासिक किस्त जमा करने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी. अपनी मासिक किस्त और डाउन पेमेंट की जानकारी जानने के लिए आप L&T EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं जिसका लिंक हमने नीचे दिया हुआ है:
L&T बाइक लोन को कितने समय के लिए लिया जा सकता है?
एल एंड टी फाइनेंस बाइक लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 48 महीनों का समय दिया जाता है इस लोन को आप हर महीने मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.
L&T बाइक लोन कितना लिया जा सकता है?
एल एंड टी फाइनेंस बाइक लोन को ऑन रोड वाहन की कीमत के 95% तक किया जा सकता है यहां पर अधिकतम लोन 5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.
L&T Bike Loan Repayment
एल एंड टी फाइनेंस से लिए गए बाइक लोन को आप निम्नलिखित तरीकों से पेमेंट कर सकते हैं:
Official Website
अपने बाइक लोन की रीपेमेंट आप एल एंड टी फाइनेंस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी कर सकते हैं जहां पर आपको लोन रीपेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाता है. इस लोन की पेमेंट आप ऑनलाइन डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी कर सकते हैं.
Auto Nache
जब आप लोन के लिए आवेदन करते हैं तो वहां पर आप मौजूदा अपने बैंक खाते को मासिक किस्त जमा करने के लिए लिंक कर सकते हैं इस सुविधा का लाभ आप Auto Nache के माध्यम से कर सकते हैं अब आपको किस्त से पहले उस बैंक खाते में मौजूदा धनराशि रखनी होगी अन्यथा आप कई सारे चार्ज लग सकते हैं.
Online payment Apps
वर्तमान समय में कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मौजूद है जिनकी सहायता से आप अपने लोन की रीपेमेंट भी कर सकते हैं लोन जमा करने के लिए आप Paytm, phone, Google Pay, amazon pay इत्यादि अन्य से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.
Please Note
अगर आप लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आप हमारी वेबसाइट की Notification को ऑन कर ले.
L&T बाइक लोन को प्रभावित करने वाले कारक
जब भी आप एल एंड टी फाइनेंस कंपनी से बाइक लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपका लोन रिजेक्ट हो सकता है आइए उन सभी कारकों के बारे में जान लेते हैं जिसके बारे में आपको लोन अप्लाई करने से पहले पता होना चाहिए:
स्थान
लोन लेते समय वह स्थान जहां आप रहते हैं, लोन आवेदन करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.यह सबसे महत्वपूर्ण कारक है जिसके द्वारा फाइनेंस कंपनी यह डिसाइड कर पाती है कि आपको लोन देना है या फिर नहीं.
इसके अलावा यदि आप किसी महानगरीय शहर में रहते हैं तो ऐसे में न्यूनतम वेतन अधिक होता है और ग्रामीण स्थान पर कम होता है.
मासिक आय
लोन लेते समय आवेदक की वार्षिक आय के बारे में भी फाइनेंस कंपनी पता करती है. जब भी आप एक नई बाइक खरीदने के लिए आवेदन करते हैं तो वहां पर मासिक आय निर्धारित की जाती है. अगर आवेदक की मासिक आय ₹10000 से अधिक है तो वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है.
रोजगार की कंपनी
अगर आप किसी कंपनी में 1 वर्ष से अधिक काम कर रही है तो ऐसे में फाइनेंस कंपनी को संकेत जाता है कि आप एक सिर्फ नौकरी में है यहां पर फाइनेंस कंपनी जहां पर आप काम करते हैं उस कंपनी की रेटिंग चेक करती है अगर रेटिंग अच्छी है तो इंटरेस्ट रेट भी थोड़ा सा कम करवा सकते हैं.
मौजूदा क्रेडिट
अगर आपने पहले से कोई लोन लिया हुआ है या फिर कोई क्रेडिट कार्ड बिल बकाया है तो यह भी लोन लेते समय एक प्रभावित कारक होगा.
क्रेडिट इतिहास
अगर आप पहली बार लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में यह एक आपके क्रेडिट स्कोर को बनाने में बहुत अच्छी भूमिका निभाता है अगर आपका करेंगे उसको अच्छा है तो ऐसे में आपको लोन आसानी से मिल जाता है लेकिन एक खराब सिबिल स्कोर भी प्रभावित कारक है.
उपरोक्त बताए गए कुछ ऐसे कारक है जिनका पालन बैंक लोन देने से पहले करता है यदि आप टू व्हीलर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको इन सभी कारकों के बारे में अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
इसको भी पढ़े
- एक्सिस बैंक से बाइक लोन कैसे लें?
- BOB से बाइक लोन कैसे ले
- SBI Bike Loan Kaise Le
एल एंड टी फाइनेंस से बाइक लोन का कस्टमर केयर नंबर
बाइक लोन लेते समय अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप L&T फाइनेंस के कस्टमर केयर नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा आप ईमेल भी कर सकते हैं.
Customer Care Number: 7264888777
Email ID: [email protected]
FAQs: L&T Finance Bike Loan
-
एलएंडटी फाइनेंस टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
लोन के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी Lu0026amp;T Finance Company की शाखा में जा सकते हैं वहां पर अपने आवेदन फॉर्म को जमा करके आसानी से लोन ले सकते हैं.
-
एलएंडटी बाइक लोन को कौन कौन ले सकता है?
इस लोन के लिए आवेदन सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड पर्सन दोनों आवेदन कर सकते हैं.
-
Lu0026amp;T Finance की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
एल एंड टी फाइनेंस की ऑफिसियल वेबसाइट www.ltfs.com है।
-
एलएंडटी फाइनेंस टू-व्हीलर लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी?
जी हां यदि आप एक नई बाइक खरीद रहे हैं तो ऐसे में आपको गारंटर की आवश्यकता पड़ेगी.
-
एलएंडटी फाइनेंस से बाइक लोन लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Lu0026amp;T फाइनेंस बाइक लोन लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है और अधिकतम 66 वर्ष से कम है.
-
यदि मैं एक स्टूडेंट हूं एलएंडटी से बाइक लोन ले सकता हूं?
अगर आप एक स्टूडेंट है तो ऐसे में आप भी इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने पिता के डाक्यूमेंट्स देने होंगे.
-
एलएंडटी फाइनेंस टू-व्हीलर को जमा करने के लिए कितना समय मिलता है?
इस लोन को जमा करने के लिए अधिकतम 48 महीने का समय मिलता है
-
क्या एलएंडटी फाइनेंस टू-व्हीलर लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस है?
जी हां, एलएंडटी फाइनेंस से बाइक लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस लगती है यह आवेदक के प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर की जाती है. अगर सिविल स्कोर अच्छा है तो प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती.
-
Lu0026amp;T फाइनेंस से कितना लोन लिया जा सकता है?
एलएंडटी फाइनेंस कंपनी से बाइक खरीदने के लिए अधिकतम ₹500000 का लोन लिया जा सकता है.
-
Lu0026amp;T फाइनेंस बाइक लोन की एनओसी कैसे प्राप्त करें?
Lu0026amp;T फाइनेंस बाइक लोन को जमा करने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर एलओसी मेल कर दी जाती है इसके अलावा आप अपने नजदीकी lu0026amp;t फाइनेंस कंपनी से एनओसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
निष्कर्ष: L&T फाइनेंस बाइक लोन
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको L&T Two Wheeler Loan के बारे मे जानकारी दी गई है. अगर आपको हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें इसके अलावा अपने Facebook और WhatsApp के ग्रुप में भी अवश्य शेयर करे.
अगर आप एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसे में इस कंपनी की ओर जा सकते हैं जहां पर आपको 10.75% वार्षिक ब्याज दर पर लोन मिल जाता है और लोन को जमा करने के लिए यहां पर 4 वर्षों का समय मिल जाता है. लोन आवेदन करना या ना करना यह आपकी जिम्मेदारी है. यहां पर सिर्फ हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप घर बैठे एलएंडटी कंपनी से बाइक लोन लेंगे.
यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो उपरोक्त दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए Helpful रही होगी. अभी इस आर्टिकल को Feedback करें. अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट अवश्य करें.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |
क्रेडिट इन साइट को जाता है ❤ | Check Credit |
एलएंडटी ऑफिशियल वेबसाइट 👉 | Portal Link |