40+ Mahila Group Loan Finance Company List 2023, Ladies Group Loan Bank

Mahila Group Loan Finance Company: महिला ग्रुप लोन लेने के लिए सबसे पहले यह पता होना जरूरी है कि महिला ग्रुप को कौन-कौन से बैंक प्रदान करते हैं और कौन से बैंक से कितना लोन लिया जा सकता है यदि आप एक महिला है और आप महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में सोच रही है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि यहां पर हमने विस्तार पूर्वक जानकारी दी है कि कौन-कौन से बैंक और फाइनेंस कंपनी महिला ग्रुप लोन को प्रदान कर रही है,

लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगा, लोन के लिए आवेदन कैसे करना है इत्यादि अन्य जानकारी भी शेयर करेंगे तो आप हमारे साथ यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहिए.

Mahila Group Loan Finance Company List 2023

Mahila Group Loan Finance Company List in hindi

वर्तमान समय में महिलाएं बिजनेस को शुरू कर रही है, नए-नए स्टार्टअप को लॉन्च कर रही है, इसके अलावा आज भारत में हजारों से अधिक महिलाएं अपने आप को Young Enterpenour घोषित कर चुकी है. इन सबके लिए सबसे अधिक महत्व वित्तीय सहायता का होना है. यदि आप एक महिला है चाहे आप हाउसवाइफ है, टीचर है, बिजनेस-वुमन है, या फिर घर में रहकर अपने परिवार का ध्यान रखती है और आप घर में रहकर कुछ अलग करना चाहती है तो ऐसे में आप अपने शहर, गांव, कस्बे में महिला ग्रुप चलाकर अपनी पर्सनल जुर्तो बिजनेस कार्यों या फिर अन्य के लिए ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का महिला ग्रुप लोन ले सकती है.

I Need 3000 Rupees Loan Urgently

I Need 2000 Rupees Loan Urgently

I Need 50000 Rupees Loan Urgently

महिला ग्रुप लोन कौन-कौन सी फाइनेंस कंपनी देती हैं?

mahila group loan kaun kaun si company deti hai janiye

भारत सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सशक्त बनाने के लिए कई सारी योजनाएं भी चला कर रखी हुई है जिनका फायदा लेकर महिलाएं अपने नजदीकी किसी भी प्राइवेट या सरकारी बैंक से लोन ले सकती है.

इस लोन का इस्तेमाल बच्चों की शिक्षा, बिजनेस को शुरू करने, छोटा मोटा काम धंधा करने, पर्सनल जरूरतों के लिए या फिर बिजनेस के लिए उपकरण खरीदने या फिर अन्य किसी भी काम के लिए ले सकती है. महिलाओं को यह लोन कम इंटरेस्ट रेट पर मिल जाता है और यदि महिलाएं ग्रुप लोन लेती है तो ऐसे में बैंक में किसी भी तरह की सिक्योरिटी या गारंटर की भी आवश्यकता नहीं पड़ती. आइए उन बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के नाम जानते हैं जिनसे महिला ग्रुप लोन लिया जा सकता है.

Bank NameCredit Limit
Bandhan Bank Mahila Group LoanRs 10,000 to Rs 1.5 Lakh
Jana Small Finance bankINR 15,000; INR 50,000
Indusind bankRs.25000
Pnb bankRs 2 Lakh to 10 lakh
Upwards Personal loan for womenRs. 20,000- Rs. 2 lakh
HDFC Bank women’s Personal loanRs 25,000 to Rs 50,000
Mahila personal loan (SBI)Rs 10,000 to Rs 5 lakh
Kotak Mahindra Bank Mahila loanRs 10,000 to Rs 3 Lakh
Reliance personal loanRs 10,000 to Rs 4 Lakh
Indiabulls Dhani personal loanRs 10,000 to Rs 3 Lakh
Federal Bank Mahila loanRs 10,000 to Rs 5 Lakh
Saraswat Bank Mahila loanRs 10,000 to Rs 1 Lakh
ICICI Bank Mahila loanRs 10,000 to Rs 5 Lakh
Aditya Birla Personal LoanRs 10,000 to Rs 3 Lakh
IDBI Mahila LoanRs 10,000 to Rs 2 Lakh
IDFC Mahila LoanRs 10,000 to Rs 3Lakh
IIFL Mahila LoanRs 10,000 to Rs 5 Lakh
Tata Capital Mahila LoanRs 10,000 to Rs 2 Lakh
Bajaj Finance Mahila loanRs 10,000 to Rs 3 Lakh
Bank of Baroda Mahila loanRs 10,000 to Rs 2 Lakh
Bank of India Mahila loanRs 10,000 to Rs 2 Lakh
Shriram Finance Mahila loanRs 10,000 to Rs 1.5 Lakh
Industry Bank Mahila LoanRs 10,000 to Rs 80,000
IOB Mahila loanRs 10,000 to Rs 2 Lakh
Money tap Personal loan for womenRs 10,000 to Rs 2 Lakh
Indian Bank Mahila loanRs 10,000 to Rs 3 Lakh
Deutsche Bank Personal LoanRs 10,000 to Rs 2 Lakh
Axis Bank Mahila LoanRs 10,000 to Rs 5 Lakh
RBL Bank Mahila LoanRs 10,000 to Rs 3 Lakh
Canara Bank Mahila loanRs 10,000 to Rs 10 Lakh
Central Bank of India Mahila loanRs 10,000 to Rs 4 Lakh
Bank of Maharashtra Mahila loanRs 10,000 to Rs 5 Lakh
Home credit personal loanRs 30,000 to Rs 2 Lakh
Union Bank of India Mahila loanRs 10,000 to Rs 6 Lakh
CitiBank Mahila loanRs 20,000 to Rs 5 Lakh
Punjab and Sind Bank MahilaRs 25,000 to Rs 1.80 lakh
HSBC personal loanRs 10,000 to Rs 5 Lakh
Karur Vysya Bank Mahila LoanRs 10,000 to Rs 4 Lakh
YES Bank Mahila LoanRs 10,000 to Rs 3 Lakh
Standard chartered Mahila loanRs 10,000 to Rs 2.5 Lakh
UCO Bank Mahila loanRs 10,000 to Rs 4 Lakh

₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है

5,000 Loan On Aadhar Card, Kaise Le

आधार कार्ड लोन 50000 कैसे मिलेगा?

Bina Cibil Score Ke Personal Loan Kaise Le

महिला ग्रुप लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

mahila group loan lene ke liye kyaa kyaa document lagenge in hindi

यदि आप एक महिला है और अपने बिजनेस को शुरू करने के लिए बैंक से महिला ग्रुप लोन लेना चाहती है तो ऐसे में आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी जो कि इस प्रकार है:

Sr. No.Required Documents
1हाथ से भरा हुआ बैंक का आवेदन फार्म
2आधार कार्ड
3पैन कार्ड
4इनकम प्रूफ
5फैमिली के साथ एक जॉइंट फोटो
6ग्रुप फोटो
7पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
8बैंक खाता संख्या
9अधिक लोन प्राप्त करने के लिए 10 से 15 महिलाओं का ग्रुप चाहिए होगा

महिला ग्रुप लोन के लिए सामान्य योगिता

बैंक से महिला ग्रुप लोन लेने के लिए कुछ नियम और शर्तें निर्धारित की गई है जिनका पालन करना बेहद जरूरी है यहां पर हमने उन्हें नियम और शर्तों को आपके साथ शेयर किया है जो कि इस प्रकार है.

  1. आवेदक महिला एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए.
  2. महिला की उम्र 18 वर्ष से 56 वर्ष के बीच होने चाहिए.
  3. लोन आवेदन करने के लिए उपरोक्त बैंक या फाइनेंस कंपनी के द्वारा दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म हाथ से भरा हुआ होना चाहिए.
  4. लोन वेरिफिकेशन के लिए महिला को अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ एक जॉइंट फोटो भी देना होगा.
  5. लोन लेने के लिए आईडेंटिटी प्रूफ जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी.
  6. ऑनलाइन लोन लेने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी.
  7. अधिक लोन प्राप्त करने के 10 से 15 महिलाओं की आवश्यकता पड़ेगी.एक सिंगल महिला भी लोन के लिए आवेदन कर सकती

ध्यान दें: बैंक अपने नियम और शर्तों के अनुसार अन्य टर्म्स ऑफ कंडीशन की मांग कर सकता है इसलिए लोन आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक या फाइनेंस कंपनी की ब्रांच में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें.

87+ RBI Registered Loan App List

35+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List

60+ RBI Approved Loan Apps in India All List

Best 15+ Loan App Without Pan Card List

महिला ग्रुप लोन बैंक से कैसे लें?

महिला ग्रुप लोन बैंक से लेने के लिए या तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी बैंक में महिला ग्रुप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं महिला ग्रुप लोन बैंक से लेने के लिए 10 से 15 महिलाओं के समूह की आवश्यकता पड़ेगी और उनके डॉक्यूमेंट स्कोर वेरीफाई करना होगा जहां से लोन ले रहे हैं वहां पर एक यूनिट अकाउंट ओपन कराना होगा आइए जानते हैं महिला ग्रुप लोन बैंक से कैसे मिलेगा.

# Online process

  1. Step 1. सबसे पहले अपने अनुसार किसी भी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  2. Step 2. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के home page पर आपको Bussiness loan का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  3. Step 3. बिज़नस लोन के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको तरह-तरह के ऑप्शन नजर आएंगे, उसमें से आप personal loan for women,small loan for woman के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. Step 4. उसके बाद आपके सामने माइक्रो स्माल लोन , (personal loan for women) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  5. Step 5. अब फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही-सही भर दे और सबमिट कर दे.
  6. Step 6. फॉर्म के submit होते ही बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और जिसे लोन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए जिसमें आप से लोन के विषय में वह जानकारी लेंगे और आपके डॉक्यूमेंट की जांच करेंगे.
  7. Step 7. यदि आपके सभी डॉक्यूमेंट और जानकारी सही पाई जाती है और आपका cibil score भी अच्छा होता है तो लोन अप्रूवल के लिए भेज दिया जाता है, लोन राशि 7 दिनों के अंतर्गत आपकी यूनिट बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note: महिला ग्रुप लोन लेते समय इंटरेस्ट रेट समयावधि लोन एग्रीमेंट और निर्धारित की गई तनसुख कंडीशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले यदि लोन को ग्रुप समय पर जमा करता है तो बीच में भी लोन लिया जा सकता है.

Paytm Business Loan अप्लाई कैसे करे?

गूगल पे ऐप से लोन कैसे लें?

Airtel Payment Bank Se Loan Kaise Le

Tata Neu App Se Loan Kaise Le?

आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें?

# Offline process

महिला ग्रुप लोन लेने का ऑफलाइन प्रोसेस भी बहुत आसान है महिला ग्रुप लोन से प्राप्त करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

Step1. सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाए.

Step2. लोन आवेदन करने के लिए बैंक अधिकारी से महिला ग्रुप लोन लेने के बारे में बात करें.

Step3. लोन आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ले फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को पढ़ने के बाद हाथ से समित करें.

Step4. इसके बाद अपने सभी ग्रुप मेंबर और अपनी सभी जानकारी भरने और डॉक्यूमेंट को ब्रांच से वेरीफाई कराएं.

Step5. यदि सब सही रहता है तो इसके बाद बैंक आपके लोन को अप्रूव कर देगा.

Step6. जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाता है इसके बाद आपकी यूनिट बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Conclusion

इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि महिला ग्रुप लोन कौन-कौन से बैंक देते हैं महिला ग्रुप लोन के लिए बैंक से कैसे आवेदन करना है इसके अलावा महिला ग्रुप लोन ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है इत्यादि अन्य जानकारी आपके साथ शेयर की है. मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर महिला ग्रुप लोन के के बारे में जानकारी मिली होगी

अगर आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य कीजिए और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ सकते हैं हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube ❤फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Leave a Comment