मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें? योग्यता, डॉक्यूमेंट और ब्याज दर क्या हैं

मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें: वर्तमान समय में जब कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो ज्यादातर लोग अपनी सोने से बनी वस्तुएं जैसे हार, कंगन, अंगूठी, घड़ी इत्यादि को बेच देते हैं, ऐसे में फिर से सोने की वस्तुएं खरीदना नामुमकिन सा हो जाता है.

आज की आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे हैं आप मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं और मुसीबत के समय में अपने गोल्ड को बेचने के बजाय आप गोल्ड पर कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं

इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताएंगे जैसे कि मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है, मणप्पुरम गोल्ड लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, लोन लेने के लिए नियम और शर्तें क्या है, इसके अलावा मणप्पुरम गोल्ड लोन कितना मिल सकता है, यदि लोन समय पर चुकाया ना जाए तो क्या हो सकता है सभी जानकारी मिलेगी तो आपको इस आर्टिकल को आज तक ध्यानपूर्वक पढ़कर जाए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी के बारे में

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड या Manappuram एक गैर-बैंकिंग वित्तीय फाइनेंस कंपनी (NBFC) है, जो केरल राज्य के त्रिशूर शहर में स्थित है. वर्तमान समय में मणप्पुरम की भारत के 25 राज्यों में 4,600 से अधिक ब्रांच हैं, जहां पर 25,000 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है.

यह कंपनी गोल्ड लोन देने के अलावा होम लोन, इंश्योरेंस, व्हीकल लोन, FOREX & MONEY TRANSFER, आदि अन्य सुविधाएं प्रदान करती है. यह कंपनी पिछले 70 सालों से फाइनेंस फील्ड में काम कर रही है और इसके 4.9 Million से भी ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है.

मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है ?

Manappuram se gold kaise le online aavedan kare hindi

वर्तमान समय में ज्यादातर लोग अपने घर में पड़े सोने को बैंक में गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले रहे हैं. आजकल ज्यादातर लोग गोल्ड लोन के बारे में जानते हैं तो फिर भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं, जब किसी कंपनी या बैंक के पास अपने सोना या सोने के से बनी वस्तुएं गिरवी (collateral) रख कर जो लोन लेते हैं

उसे गोल्ड लोन कहते है और मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी एकअच्छी गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनी है जो तुरंत गोल्ड लोन देने की सुविधा प्रदान करती है.

यदि आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़ जाए और आपके पास सोना पड़ा हुआ है तो आप मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के माध्यम से अपने घर बैठे ही अपने मोबाइल से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

यहां पर लोन तुरंत अप्रूवल हो जाता है. और लोन के लिए आवेदन करना भी बेहद आसान है इसके लिए सिर्फ आपकोअपने नजदीकी मणप्पुरम गोल्ड लोन शाखा में जाकर आवेदन करना होता है.

आवेदन करने के लिए कुछ जानकारी की जरूरत पड़ेगी जिसके बारे में हम आपको आगे इस आर्टिकल में बताएंगे बताएंगे.

मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे लें

मणप्पुरम गोल्ड लोन अप्लाई करने के दो तरीके हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है.

ऑफलाइन तरीका

सबसे पहले गिरवी रखने वाले सोने के आभूषणों को मणप्पुरम की नज़दीकी शाखा में जाएं.

लोन आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरे.

काउंटर कर्मचारियों से लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें और अपने गहने और दस्तावेज को जांच पड़ताल के लिए दे.

इसके बाद अपना आवेदन फॉर्म और अन्य सहायक दस्तावेज़ जमा करने के बाद, लोन अप्रूव होने का इंतजार करें. अब बैंक आपको लोन राशि चेक या फिर आपके खाते में ट्रांसफर कर देगा.

ऑनलाइन तरीका

Step 1. सबसे पहले मणप्पुरम गोल्ड लोन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Step 2. अब Gold Loan पर क्लिक करें.

Step 3. जैसे ही पेज को नीचे करेंगे यहां पर आपको REQUEST A CALL BACK ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें.

Step 4. इसके बाद एक Pop Up आएगा जैसे कि आप स्क्रीनशॉट पर देख सकते हैं.

Step 5. यहां पर अपनी पर्सनल जानकारी भरे जैसे Name, Email, Phone No, Security Code, Pincode इत्यादि.

Step 6. अब आपको टर्म्स ऑफ कंडीशन को Accept करना है.

Step 7. Next, आवेदन फॉर्म को सबमिट करें.

Note: अब आपके पास 24 घंटे के अंदर मणप्पुरम कस्टमर एग्जीक्यूटिव का कॉल आएगा जिसमें वह आपको गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी बता देगा.

ध्यान रखें: आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन लेंगे वह ज्यादा सुरक्षित रहेगा, और लोन से जुड़े सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

इसे भी पढ़े > नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक गोल्ड लोन कैसे ले

Manappuram Gold Loan लेने की योग्यता

मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए मापदंड पात्रता निम्न प्रकार है. यदि आप इन शर्तों और योग्यता को पूरा करते हैं तो आप तुरंत मणप्पुरम गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं.

  1. आवेदक एक Indian Citizen होना चाहिए और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  2. लोन लेने के लिए सोने के गहने होना अनिवार्य है.
  3. आवेदक अपने सोने का मालिक होना चाहिए
  4. आवेदक द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा सोने का आभूषण 18 कैरट से 24 कैरट के दायरे में होना चाहिए.
  5. लोन लेने के लिए ऐड्रेस प्रूफ, केवाईसी डॉक्युमेंट, मोबाइल नंबर, और पहचान प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है

गोल्ड लोन लेने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

नीचे कुछ दस्तावेज़ दिए गए हैं, जिन्हें मणप्पुरम से गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए जमा करने की जरूरत होगी.

  1. पहचान प्रमाण (राशन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस // वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट, आदि।)
  2. आवासीय प्रमाण
  3. आधार नंबर
  4. पैन नंबर या फॉर्म 60
  5. पासपोर्ट साइज़ फोटो

मणप्पुरम से कितना लोन ले सकते है

मणप्पुरम गोल्ड लोन आवेदक के सोने के सोने के गहने, बर्तन या फिर सोने से बनी वस्तुएं की कीमत पर निर्भर करती है, गोल्ड लोन में अपने सोने के हिसाब से ₹10,000 से लेकर एक करोड़ रुपए तक का लोन ले सकते हैं इसमें बैंक आपको 90 प्रतिशत के हिसाब से लोन ऑफर करता है

इसकी साथ ही फाइनेंस कंपनी 75 फीसदी के हिसाब से लोन राशि प्रदान करता है.

इसे भी पढ़े > Esaf Bank से गोल्ड लोन कैसे ले

Manappuram Gold Loan जमा करने की समय सीमा

Manappuram Gold loan एक शोर्ट टर्म (short term) लोन होता है जिसे आप अधिकतम 12 महीनों के लिए ले सकते हैं और न्यूनतम 3 महीनों के लिए लिया जा सकता है. इस लोन की मासिक किस्त लोन राशि पर निर्भर करती है.

सभी फाइनेंस कंपनी और बैंकों की गोल्ड लोन को जमा करने की अवधि (Tenure) अलग-अलग होती है जैसे SBI Gold Loan और मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) की अधिकतम लोन अवधि 36 महीने है.

Manappuram Gold Loan Interest Rate

Manappuram Gold Loan एक Secured लोन है यहां पर आपको 12% से 29% ब्याज सालाना तक देना हो सकता है और इस लोन को एक्टिवेट करने के लिए सोने के कोई भी चीज गारंटी के तौर पर गिरवी रखनी होती है.

मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी तुरंत लोन देने की सुविधा प्रदान करती है इसके लिए आपको बैंकों के चक्कर काटने और डोकोमेंट को वेरीफाई करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.

मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्याज दर जानकारी 

लोन राशि ₹5,000-₹1.5 करोड़
अवधि90 दिन- 365 दिन
ब्याज दर12% – 29%
आवेदक की आयु18 वर्ष
गोल्ड लोन प्रति ग्रामरु. 2,517 से रु. 3,077 सोने की शुद्धता पर निर्भर करता है
सोने के मूल्य के अनुपात मेंअधिकतम ऋण 75% तक
योग्य सोने की शुद्धता18 कैरेट से 22 कैरेट सोने के योग्य सोने की शुद्धता
न्यूनतम ईएमआई प्रति लाख रुरु8,885

ध्यान दें: ऊपर दी गई ब्याज दरें समय-समय पर भिन्न हो सकती हैं।

इसे भी पढ़े > शिवालिक स्माल फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन कैसे लें

मणप्पुरम गोल्ड लोन ब्याज राशि को कैलकुलेट कैसे किया जाता है?

Manappuram Gold loan की ब्याज राशि कैलकुलेशन कॉन्ट्रैक्ट दर पर लोन राशि में दैनिक बकाया राशि पर की जाएगी। सभी लोन अकाउंट के बंद होने तक तय कॉन्ट्रैक्ट दर को चलाते हैं।

इस पर ब्याज की आधार दर 14 प्रतिशत है। हालांकि, अगर लोन का मूल्य (LTV) अधिक है, तो 3-12 प्रतिशत से अतिरिक्त ब्याज बेस रेट से अधिक और अधिक लिया जाता है.

इसके अलावा, मासिक कंपाउंड ब्याज लिया जाएगा, जो ग्राहक को दी गई अवधि या लोन की समाप्ति पर, जो भी पहले हो, चुकाना होगा.

ध्यान दें: जब लोन अवधि से अधिक बकाया रहता है, तो बकाया राशि पर 3% पेनल्टी ब्याज लागू होगा जब तक कि अकाउंट नियमित या बंद नहीं किया जाता है।

Manappuram Gold loan Fees And Charges

मणप्पुरम गोल्ड लोन के लिए कुछ अन्य Fess And Charges होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Processing Fee: 1% तक प्रोसेसिंग फीस देनी होती है. इसके अलावा गहनो की जांच पड़ताल के लिए भी आपको चार्जेस देने होते हैं.

GST Fee: सभी Charges पर 18% GST शामिल है

Late Fee: देरी से भुगतान करने पर Late भी देनी होती है यह आपके द्वारा ली गई लोन राशि पर निर्भर करती है.

Foreclosure Fees:-मणप्पुरम फाइनेंस गोल्ड लोन में कोई फौजदारी शुल्क नहीं है; हालाँकि अन्य बैंक फौजदारी शुल्क लेते हैं.

Quality of Gold: जो सोना आप गिरवी रख रहे हैं, वह 18 से 20 कैरेट का होना चाहिए। गुणवत्ता वाले 24 कैरेट के सोने को स्वीकार नहीं किया जाता है।

मणप्पुरम गोल्ड लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

यदि आप मणप्पुरम गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको निम्नलिखित कारको के बारे में पता होना चाहिए तभी आपको इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.

  • लोन के लिए कितने इंटरेस्ट रेट देना है.
  • प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी.
  • कितने लोन राशि मिल सकती है.
  • लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं.
  • क्या लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे.
  • लोन की पेमेंट करने पर सोने की वस्तु कैसे वापस मिलेगी.

लोन को जमा ना करने पर क्या होगा

जब आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तभी लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा गोल्ड लोन ना ले, क्योंकि यदि समय पर लोन की रीपेमेंट नहीं हो पाई तो उदारदाता कंपनी का उस सोने की वस्तुओं पर कानूनी रूप से हक होगा,

वे चाहे तो आपकी वस्तुओं को बेचकर अपनी कीमत वसूल कर सकते हैं. यदि आपके पास कोई इनकम सोर्स है और आप समय पर लोन को चुका सकते हैं तभी इस लोन को ले.

मणप्पुरम गोल्ड लोन के प्रकार

मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी कई प्रकार के गोल्ड लोन देती है यह लोन सोने की कीमत और अवधि (Tenure) पर निर्भर करता है. तो इसके बारे अधिक जानकारी लेने के लिए यंहा क्लिक करे Click Here

मणप्पुरम गोल्ड लोन की विशेषताएं

  1. न्यूनतम दस्तावेज पर गोल्ड लोन मिल जाता है.
  2. तुरंत लोन अप्रूव होने की सुविधा है.
  3. कस्टमर सपोर्ट 24 घंटे उपलब्ध है.
  4. लोन की जानकारी के लिए लाइव चैट की सुविधा भी उपलब्ध है.
  5. लोन को घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
  6. भारत में बहुत सारी ब्रांच है जहां से लोन ले सकते हैं.
  7. मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी 1 करोड़ तक का गोल्ड लोन दे सकती है.
  8. मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन में CIBIL स्कोर चेक नही किया जाता है.

पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में क्या अंतर है

पर्सनल लोन और गोल्ड लोन में निम्नलिखित अंतर है, जैसा कि नीचे तालिका में बताया गया है.

पर्सनल लोन असुरक्षित होते हैंगोल्ड लोन सिक्योर्ड लोन होते हैं
पर्सनल लोन में संपार्श्विक जमा की आवश्यकता नहीं होती है।गोल्ड लोन के लिए एक संपार्श्विक जमा की आवश्यकता होती है, जहां ग्राहक को प्राप्त धन के विरुद्ध सोना गिरवी रखा जाता है, जबकि गोल्ड लोन अधिक वितरण राशि की अनुमति देते हैं
पर्सनल लोन सिर्फ 40 लाख तक के डिस्बर्सल की अनुमति देता हैगोल्ड लोन के जरिए आप 5 करोड़ तक निकाल सकते हैं
पर्सनल लोन लिए ज्यादा ब्याज दर होती है जिसको समय से जमा करना बहुत जरूरी होता हैगोल्ड लोन की कम ब्याज दर एक और विशेषता है जिसने लोगों को अपनी वित्तीय आवश्यकताओं के लिए व्यापक रूप से गोल्ड लोन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
पर्सनल लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत पड़ती हैगोल्ड लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर की जरूरत नहीं पड़ती

Manappuram लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Manappuram Gold loan FAQs
  1. u003cstrongu003eगोल्ड लोन क्या है?u003c/strongu003e

    गोल्ड लोन सुरक्षित लोन होते हैं, जहां ग्राहक अपने पास रखे सोने के गहनों को बैंक और फाइनेंस कंपनी के पास गिरवी रख देते हैं, जहां पर सोने की कीमत के बदले उन्हें लोन दिया जाता है, इस लोन को ही गोल्ड लोन कहते हैं. इस लोन को आमतौर पर सोने से बनी वस्तुएं जैसे कंगन, हार, अंगूठी, बर्तन इत्यादि पर लिया जा सकता है. यह लोन अल्पकालीन होता है.

  2. u003cstrongu003eमणप्पुरम फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे मिल सकता है ?u003c/strongu003e

    अपने नजदीकी मणप्पुरम शाखा में जाकर आवेदन पत्र और आवश्यक दस्तावेजों वेरिफिकेशन करने के बाद, आप कुछ ही मिनटों में Gold Loan ले सकते है हालांकि, यह Manappuram वित्त के शाखा प्रमुख के विवेक पर आधारित होगा।

  3. u003cstrongu003eManappuram में कितना गोल्ड लोन मिल सकता है ?u003c/strongu003e

    Manappuram की शुरुआत 1750 ग्राम सोने के लोन की राशि से होती है. यह राशि सोने की योग्यता और शुद्धता पर अलग अलग हो सकती है. आप 1.5 करोड़ तक की गोल्ड लोन राशि का लाभ उठा सकते हैं

  4. u003cstrongu003eमेरे पास बैंक खाता नहीं है। क्या मैं अभी भी Manappuram गोल्ड लोन का लाभ उठा सकता हूं ?u003c/strongu003e

    Manappuram फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के लिए आपके पास बैंक खाता ना हो तो भी काम चल जायेगा लेकिन यदि आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपको तुरंत पैसे आपके खाते में मिल जाएंगे, इसके अलावा आपको चेक भी दिया जा सकता है.

  5. u003cstrongu003eक्या मुझे गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर की जरूरत होगी ?u003c/strongu003e

    नहीं, आपको Manappuram फाइनेंस गोल्ड लोन लेने के लिए गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती.

  6. u003cstrongu003eक्या मैं Manappuram से प्राप्त गोल्ड लोन पर आंशिक पुनर्भुगतान कर सकता हूं ?u003c/strongu003e

    हाँ, Manappuram गोल्ड लोन में प्रीपेमेंट कर सकते है

  7. u003cstrongu003eManappuram गोल्ड लोन में CIBIL स्कोर की जरूरत है ?u003c/strongu003e

    नहीं, Manappuram सोने के ऋण को मंजूरी देने के लिए किसी व्यक्ति के CIBIL स्कोर की जांच नहीं करता है। गोल्ड लोन एक सुरक्षित लोन की श्रेणी में आता है।

  8. u003cstrongu003eयदि गोल्ड लोन को को जमाना करे तो क्या होगा ?u003c/strongu003e

    अक्सर यह सवाल ज्यादातर लोगों के मन में आता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि गोल्ड लोन को समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपका सोना उस बैंक, फाइनेंस कंपनी के पास रह जाएगा. लोन को जमा ना करने पर आपको एक नोटिस मिल सकता है जिसमें लोन की जानकारी के बारे में बताया जाएगा और यदि आप फिर भी लोन को जमा नहीं करते हैं तो आपकी सोने की वस्तुओं को नीलाम कर दिया जाएगा.

  9. u003cstrongu003eक्या यह गोल्ड लोन पर्सनल जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं?u003c/strongu003e

    हाँ, बिल्कुल गोल्ड लोन पर्सनल जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. यह अन्य लोन के मुकाबले एक सुरक्षित लोन होता है, यहां पर आपको अपने सोने के आभूषण को गिरवी रखना होता है, गिरवी रखी हुई चीजों के बराबर आपको लोन राशि मिल जाती है.

  10. u003cstrongu003eमणप्पुरम गोल्ड लोन को कैसे जमा कर सकते हैं?u003c/strongu003e

    मणप्पुरम गोल्ड लोन को Paytm , Phonepe, Google Pay, Amazon Pay इत्यादि ऑनलाइन पेमेंट एप्स के माध्यम से अपना लोन नंबर डालकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप मणप्पुरम ऑफिशियल वेबसाइट और Debit Card, Net Banking, Credit Card के माध्यम से भी जमा कर सकते हैं. आप मणप्पुरम की शाखा में जाकर इस लोन को जमा कर पाएंगे.

Axis Bank से गोल्ड लोन कैसे ले

Manappuram Gold Loan Review

आज आर्टिकल में हमने आपको मणप्पुरम गोल्ड लोन से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है.

यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तभी आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करें, लोन लेने से पहले लोन को जमा करने के बारे में भी सोचे, क्योंकि लोन को समय पर जमा ना करने पर आपके सोने की वस्तुएं पर बैंक और फाइनेंस कंपनी का कानूनी रुप से हक हो जाता है.

वर्तमान समय में जब कोई आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो ज्यादातर लोग अपनी सोने से बनी वस्तुएं जैसे हार, कंगन, अंगूठी, घड़ी इत्यादि को बेच देते हैं, ऐसे में फिर से सोने की वस्तुएं खरीदना नामुमकिन सा हो जाता है.

आज की आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे हैं आप मणप्पुरम गोल्ड लोन कैसे ले सकते हैं और मुसीबत के समय में अपने गोल्ड को बेचने के बजाय आप गोल्ड पर कैसे लोन प्राप्त कर सकते हैं

इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताएंगे जैसे कि मणप्पुरम गोल्ड लोन क्या है, मणप्पुरम गोल्ड लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ने वाली है, लोन लेने के लिए नियम और शर्तें क्या है, इसके अलावा मणप्पुरम गोल्ड लोन कितना मिल सकता है, यदि लोन समय पर चुकाया ना जाए तो क्या हो सकता है सभी जानकारी मिलेगी तो आपको इस आर्टिकल को आज तक ध्यानपूर्वक पढ़कर जाए. पर बैंक और फाइनेंस कंपनी का कानूनी रुप से हक हो जाता है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment