आमतौर पर मैरिज लोन शादी करने, गहने खरीदने, आयोजन स्थल, खानपान, मेहमानों के लिए आवास, निमंत्रण कार्ड आदि अन्य खर्चों के लिए लिया जाने वाला ऋण होता है. कुछ बैंकों के द्वारा यह लोन 1 लाख से लेकर से लेकर 20 लाख रुपए तक ले सकते हैं.
आइए जानते हैं मैरिज लोन क्या है, मैरिज लोन कैसे ले सकते हैं, कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाले हैं से इसे जुड़ी सारी जानकारी आपको बताने वाले हैं.
मैरिज लोन क्या है
मैरिज लोन वह ऋण होता है जो एक बैंकिंग या फाइनेंसियल संस्था के द्वारा शादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है, इस ऋण को ही Marriage loan कहते हैं.
यदि आप शादी करने की योजना बना रहे है, या आपके घर में आपके भाई या बहन की शादी है, लेकिन आपके पास पर्याप्त खर्चों को निपटाने के लिए आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आप SBI बैंक के द्वारा 1 लाख से लेकर से लेकर 20 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है.
जिसका प्रयोग आप गहने खरीदने, आयोजन स्थल, खानपान, मेहमानों के लिए आवास, निमंत्रण कार्ड आदि अन्य खर्चों के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
आज के आधुनिक युग में मैरिज लोन को ऑनलाइन एप्स के द्वारा घर बैठे, अप्रूवल मिलने के तुरंत बाद आपको इंस्टेंट लोन मिल सकता है.
मैरिज लोन कैसे ले
मैरिज लोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए Terms Of Conditions अलग-अलग है. मैरिज लॉन को लेने के लिए इन एप्स को फॉलो करना होगा.
नीचे बताई गई जानकारी आपके पास होनी चाहिए.
Documents
Marriage loan आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी
- 1. आय प्रमाण: बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, सैलरी स्लिप (Salary Slip), ITR , फॉर्म 16 (Form 16)
- 2. पहचान प्रमाण: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड
- 3. पता प्रमाण: टेलीफोन बिल, सेल्स डीड / संपत्ति खरीद एग्रीमेंट (स्वामित्व संपत्तियों के लिए), राशन कार्ड, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, आधार कार्ड
ध्यान दें: बैंक अपनी जरूरत के अनुसार डॉक्यूमेंट के मांग सकती है.
मैरिज लोन लेने के लिए योग्यता
Marriage Loan की एलिजिबल इस प्रकार है:
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
- आपकी आयु 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपकी मासिक आय कम से कम ₹ 15,000 होनी चाहिए
- शादी का कार्ड होना चाहिए.
- आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.
- यदि आप जॉब करते हैं तो सैलरी अकाउंट एसबीआई (SBI) या किसी अन्य बैंक में होना चाहिए, और पिछले 6 महीने का लेटेस्ट SALARY Slips भी होनी चाहिए.
- अगर आप बिजनेस करते हैं तो आपका बिजनेस 3 साल से ज्यादा पुराना होना चाहिए और आप को अपनी आय का प्रूफ भी देना होगा.
- आपका EMI / NMI अनुपात 50% से कम होना चाहिए.
Marriage Loan Interest Rate
मैरिज लोन को आप निकटतम शाखा में जाकर ले सकते हैं जिसके लिए ब्याज दर अलग-अलग हो सकती है, एसबीआई बैंक के अनुसार ब्याज दर (प्रतिवर्ष) 11.50% से 14.50% तक होती है.
यह आपकी सैलरी अकाउंट पर निर्भर करता है कि आपका सैलरी अकाउंट किस कैटेगरी में है:
आवेदक के पास डिफेंस / पैरा-मिलिट्री / इंडियन कोस्ट गार्ड सैलरी अकाउंट है:
ब्याज दर :11.50% से 12.50%
अन्य आवेदकों के लिए:
ब्याज दर :11.50% से 14.50%
यदि आवेदक का सैलरीड अकाउंट नहीं है, तो पर्सनल लोन ब्याज दरें निम्नलिखित हैं:
ब्याज दर :11.60% से 13.75%
इसे भी पढ़े > Home Loan Kaise Le in Hindi
घर बैठे मैरिज लोन कैसे ले
घर बैठे मैरिज लोन को पाने के लिए आपको कुछ बैंकिंग वेबसाइट, Apps जैसे (SBI yono, imobile) के द्वारा 1 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
आइए जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना होगा:
Step 1. सबसे पहले आपको किसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट (SBI, icici, paisabazaar), को ओपन कर लेना है.
Step 2. Next, यूज़र आइडी और पासवर्ड दर्ज करें.
Step 3. अपने नेटबैंकिंग अकाउंट पर Login करें.
Step 4. अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बेसिक डिटेल को Submit करना है जिसके माध्यम से आपको एलिजिबिलिटी पता चल जाएगी.
Step 5. जैसे ही आप अपना मैरिज लोन का आवेदन Submit करते हैं.
Step 6. 40 घंटे के अंदर आपको बैंक की तरफ से एक वैरिफिकेशन कॉल आएगा जो आपकी सुविधा के अनुसार दस्तावेज़ मांग सकते हैं.
Step 7. एक बार दस्तावेजों के वैरिफिकेशन के बाद, आपको लोन ऑफर के बारे में बैंक से एक और कॉल प्राप्त होगी.
Step 8. आपके द्वारा समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद, लोन आपको 3 से 5 दिनों में दे दिया जाता है.
ध्यान दें: बैंक आपसे कभी भी ओटीपी, नेट बैंकिंग पासवर्ड, CVV की मांग नहीं करते तो आपको इस से सतर्क रहना है.
इसे भी पढ़े > PPP loan Kaise Le in Hindi
Marriage Loan Min to Max Kitna Milega
मैरिज लोन को कम से कम 1 लाख से लेकर ज्यादा से ज्यादा 20 लाख रुपए तक ले सकते हैं. इस लोन को बैंकों, फाइनेंस संस्थाओं द्वारा दिया जा सकता है.
ध्यान दें: यह लोन सरकारी बैंक की तुलना में प्राइवेट बैंकों द्वारा ज्यादा दिया जा सकता है, जिसके बारे में आप बैंक में विजिट करके पता लगा सकते हैं.
मैरिज लोन कितने दिनों में जमा करना होता है
मैरिज लॉन को 6 महीने से लेकर 60 महीने तक जमा कर सकते हैं, जिसके लिए ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस, GST फीस अलग अलग हो सकती है और यह आपकी सैलरी अकाउंट के ऊपर भी निर्भर करता है.
मैरिज लोन कहा यूज़ होता है
आमतौर पर मैरिज लोन शादी करने, गहने खरीदने, आयोजन स्थल, खानपान, मेहमानों के लिए आवास, निमंत्रण कार्ड आदि अन्य खर्चों के लिए प्रयोग कर सकते हैं. इसका प्रयोग शादी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है.
इन जगह पर भी यूज़ कर सकते हो –
Marriage loan for poor girl by government
Government loan for girl marriage in hindi
Loan application for daughter marriage
Instant Marriage Loan Kon Deta Hai
Instant Marriage Loan कुछ बैंकिंग वेबसाइट और कुछ ऑनलाइन एप्स के द्वारा प्रोवाइड किया जाते हैं जो इस प्रकार हैं :
- SBI बैंक (yono App)
- ICICI बैंक (imobile App)
- Bajaj Finserv
- Paisabazaar
इसे भी पढ़े > Navi Se Personal Loan Kaise Le in Hindi
ध्यान दें: इस लोन को आप अपने निकटतम ब्रांच में जाकर इसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं, यदि आपके पास सैलरी अकाउंट है.
Government Loan For Girl Marriage In Hindi
वर्तमान समय में आप लड़कियों की शादी के लिए किसी भी सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक से लोन आवेदन कर सकते हैं जहां पर आपको लोन के रिकॉर्डिंग जानकारी बैंक से प्राप्त कर सकते हैं
लोन को लेने के लिए आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा लोन राशि प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी बैंक में बैंक खाता होना चाहिए और वह आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
वर्तमान समय में बेटियों की शादी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ₹51000 की मदद राशि दे रही है जिसके लिए आप आवेदन shadianudan ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं.
आप एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक इत्यादि अन्य से मैरिज लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जहां पर प्रोसेस काफी ज्यादा फास्ट होता है.
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी जिसमें मैंने आपको Marriage Loan से जुड़ी सारी जानकारी को बताया है . न्यू अपडेट के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.