Maruti Car Insurance Buy/Renewal Apply Online & Claim

Maruti Car Insurance Renewal, Maruti Insurance Online, Maruti Insurance Download, Best Insurance Company for Maruti Cars

वर्तमान समय में मारुति कंपनी ने अपने कई सारे कार के मॉडल लॉन्च करके रखे हुए हैं यदि आप मारुति की कोई नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं या फिर सेकंड हैंड पुरानी कार ले रहे हैं तो ऐसे मैं आपको अपनी कार का इंश्योरेंस अवश्य करवा लेना चाहिए क्योंकि यह आपकी कार की ही नहीं बल्कि कार के ड्राइवर की भी सुरक्षा प्रदान करता है इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मारुति कार इंश्योरेंस क्या है, मारुति कार इंश्योरेंस कैसे खरीद सकते हैं पॉलिसी को रिनुअल कैसे करना है मारुति इंश्योरेंस के लिए ऑनलाइन क्लेम कैसे कर सकते हैं कितना इंश्योरेंस क्लेम सेटलमेंट रेशों है इत्यादि के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराएंगे इसके अलावा मारुति इंश्योरेंस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी देंगे तो इसके लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए.

Maruti Car Insurance

मारुति कार इंश्योरेंस भारत में विशेष तौर पर मारुति कंपनी को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जहां पर आप अपनी कार का इंश्योरेंस मात्र 2 मिनट में करवा सकते हैं.

Maruti Car Insurance BuyRenewal Apply Online

मारुति कार इंश्योरेंस सड़क पर हुई दुर्घटनाओं, बर्बरता, प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं जैसी अनिश्चितताओं से सुरक्षा प्रदान करता है. इसके अलावा यह इंश्योरेंस कवर शारीरिक चोट, मृत्यु और संपत्ति के नुकसान सहित किसी दुर्घटना के मामले में तीसरे पक्ष की देनदारियों की भरपाई करेगा. इसलिए आपको आपकी मारुति सुजुकी कार के लिए भारतीय सड़कों पर ड्राइव करने के लिए कम से कम थर्ड पार्टी बीमा करा लेना चाहिए

Note: यदि कोई मारुति सुजुकी कार के लिए बिना बीमा के पकड़ा जाता है तो ऐसे में उसको ₹2000 का जुर्माना या 3 महीने तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.

Maruti Car Insurance Details In Hindi

Car InsuranceDetails
Article NameMaruti Car Insurance policy buy/Renew/Renewal
Insurance TypeCar Insurance
न्यूनतम उम्र21 वर्ष से अधिक
बीमा पॉलिसी के लिए आवेदन कैसे करेंOnline , Offline
पर्सनल एक्सीडेंटल कवर कितना मिल सकता है?15 लाख से अधिक
Review And rating4.9/5 ⭐️
Renew PolicyClick Here
Policy DownloadClick Here
Maruti Car Insurance Premium CalculatorClick Here
Policy And TermsClick Here
Official WebsiteClick Here

Maruti Car Insurance Buy

मारुति कार के लिए इंश्योरेंस खरीदने के लिए पार्टनरशिप इंश्योरेंस कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यदि आप भारत में मौजूद कार इंश्योरेंस कंपनी Best Car Insurance Companies के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

आइए जानते हैं कि कैसे आप मारुति कार के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी खरीद सकते हैं यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया हुआ है:

Step 1. कार इंश्योरेंस करने वाली वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. इसके बाद कार बीमा टैब के तहत, ‘New Car Insurance’ चुनें.

Step 3. अब सभी आवश्यक जानकारी जैसे निर्माण वर्ष, मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी आदि सबमिट करें.

Step 4. इसके बाद आप जिस प्रकार के कवर का लाभ उठाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें.

Step 5. आप जिस प्रकार के कवर का लाभ उठाना चाहते हैं, उसे चुनें, यानी ‘Comprehensive’ या ‘third-party’ प्रीमियम राशि उत्पन्न करने के लिए ‘Get Quote’ बटन पर क्लिक करें.

Step 6. यदि आप प्रीमियम कोट से संतुष्ट हैं तो आप आगे बढ़ सकते हैं और क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट-बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके प्रीमियम राशि का भुगतान करके इसे खरीद सकते हैं.

Step 7. भुगतान प्राप्त होने के बाद कंपनी आपके ईमेल आईडी पर पॉलिसी दस्तावेज भेजेगी.

Maruti Insurance Renewal

मारुति कार इंश्योरेंस को रिन्यू करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं, जहां से आप अपनी कार का नंबर और पॉलिसी नंबर डाल कर कर पाएंगे:

Step 1. सबसे पहले Maruti Suzuki Insurance ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. अब Renew Policy पर क्लिक करें.

Step 3. इसके बाद Policy Type, Registration No डालकर Submit विकल्प को चुने.

Step 4. इसके बाद अपने अनुसार कोई भी बीमा पॉलिसी को चुने जो आपके हिसाब से सही बैठती है.

Step 5. चुनी गई बीमा पॉलिसी की पेमेंट करें.

Step 6. भुगतान प्राप्त होने के बाद कंपनी आपके ईमेल आईडी पर पॉलिसी दस्तावेज भेज दिए जाते हैं.

Maruti Insurance Policy Download

मारुति कार इंश्योरेंस पॉलिसी को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं, जहां आप अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और पॉलिसी नंबर डाल कर चेक कर पाएंगे आइए जानते हैं कैसे आप यह करेंगे:

Step 1. सबसे पहले Maruti Suzuki Insurance ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

Step 2. अब Policy download पर क्लिक करें.

Step 3. इसके बाद Registration No, Policy Type, डालकर Submit विकल्प को चुने.

Step 4. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर पॉलिसी डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाता है जहां से आप अपनी पॉलिसी को डाउनलोड कर पाएंगे.

Note: इंश्योरेंस करते समय अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी को अपने पास सुरक्षित प्रिंट आउट निकाल कर रख ले ताकि इंश्योरेंस क्लेम करते समय आप इसका इस्तेमाल कर सकें.

Maruti Insurance Claim

मारुति कार इंश्योरेंस पॉलिसी को क्लेम करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं, जहां आप सिर्फ अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और पॉलिसी नंबर डाल कर चेक कर पाएंगे. आइए जानते हैं कैसे आप यह करेंगे:

मारुति कार इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आप निम्न में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं:

Call us at (011/022/033/044) 3377-4477 Contact any Maruti Suzuki Dealership Visit a nearby Maruti Suzuki Authorised workshop.

Types of maruti Insurance

मारुति कार कंपनी आवेदक की जरूरत के अनुसार अन्य कई तरह के इंश्योरेंस देने की सुविधा भी देती है जिन्हें आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं जो कि इस प्रकार है.

Note: आप अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी बीमा पॉलिसी को चुन सकते हैं जो आपको लगता है कि वह आपके लिए हेल्प ही रहेगी किसी भी बीमा पॉलिसी को चुनते समय टर्म्स ऑफ कंडीशन को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़े.

Maruti Car Insurance Covered

मारुति बीमा कंपनी निम्नलिखित जोखिम व नुकसान को कवर करती है जो insured car के लिए सुरक्षा कवर प्रदान करती है जो कि इस प्रकार है.

  • आग, विस्फोट, आत्म-प्रज्वलन या बिजली
  • आतंकवाद, दंगा और हड़ताल, दुर्भावनापूर्ण कार्य
  • सेंधमारी, चोरी और घर तोड़ना, भूकंप, तूफान, आंधी, बाढ़ बाढ़, भूस्खलन या रॉकस्लाइड.

Maruti Insurance Documents

अपनी कार बीमा के क्लेम सेटलमेंट के समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. हाथ से भरा हुआ क्लेम एप्लीकेशन फॉर्म
  2. इंश्योरेंस पॉलिसी डॉक्युमेंट
  3. कार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC)
  4. ड्राइविंग लाइसेंस
  5. प्रदूषण नियंत्रण में (पीयूसी) प्रमाणपत्र
  6. ओरिजिनल रसीद/मरम्मत के बिल (प्रतिपूर्ति दावे के मामले में)
  7. FIR (घातक चोटों/दुर्घटनाओं या तीसरे पक्ष की देनदारियों के मामले में)
  8. पैन कार्ड की एक प्रति (यदि दावा राशि 1 लाख रुपये से अधिक है)
  9. हाथ से भरा हुआ संतुष्टि वाउचर (एसवी) या डिस्चार्ज वाउचर (डीवी)

Maruti Insurance Eligibility

मारुति कार इंश्योरेंस लेने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं जिनको आपको पालन करना बहुत जरूरी है तभी आप इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद पाएंगे या फिर रिन्यूअल करवा पाएंगे.

  1. आपके पास कोई भी मारुति कार का मॉडल होना जरूरी है.
  2. कार का वार्षिक मॉडल बहुत पुराना नहीं होना चाहिए जिसे हम ऑनलाइन नहीं देख सकते तब आप इंश्योरेंस नहीं करवा पाएंगे.
  3. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  4. आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  5. आपके पास नई, पुरानी, सेकंड हैंड कार के सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिए.
  6. आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि भी होने चाहिए.
  7. आपके पास सैलरी स्लिप, ITR स्लिप होना जरूरी है.
  8. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है.
  9. आपके पास एक बैंक अकाउंट नंबर होना भी जरूरी है.
  10. पेमेंट करने के लिए Wallet, UPI, Paytm, Phonepe, Google Pay, Debit Card, Credit card का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  11. रजिस्ट्रेशन करने के लिए स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन होना भी जरूरी है.

Maruti Insurance Customer Care Number

यदि आपको मारुति कार इंश्योरेंस पॉलिसी लेने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है या फिर आप मारुति कार इंश्योरेंस के बारे में किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है तो इसके लिए Maruti Suzuki कंपनी के कस्टमर सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं जो निम्न प्रकार है:

Call at us : Click Here

+91-11-4678-1000

FAQ – Maruti Car Insurance

Q. Maruti Car Insurance Claim Settlement Ratio

मारुति कार इंश्योरेंस क्लेम करने का सेटेलमेंट रेशों अलग-अलग कंपनी पर अलग अलग होता है जहां पर आपको पर्सनल एक्सीडेंटल कवर 1500000 रुपए तक मिल सकता है और यहां पर आपको थर्ड पार्टी कवर और No Claim Bonus जैसे विदाई में मिल जाती है इसके अलावा आप अपने इंश्योरेंस क्लेम को कैशलैस गैरेज से करा सकते हैं. यहां पर हमने कुछ इंश्योरेंस कंपनी के क्लेम सेटेलमेंट रेशों के बारे में बताया हुआ है जो इस प्रकार है:

Car Insurance Providers

Claim Settlement Ratio (CSR) FY20

 

Personal Accidental Cover

Third-party Cover

Network Garages

No Claim Bonus

Universal Sompo General Insurance90.78%Upto Rs. 15 LakhAvailable3,500+Available
SBI General Insurance89.51%Upto Rs. 15 LakhAvailable16,000+Available
IFFCO Tokio General Insurance95.30%Upto Rs. 15 LakhAvailable4,300+Available
The Oriental Insurance Company91.76%Upto Rs. 15 LakhAvailable3,100+Available
HDFC Ergo General Insurance91.23%Upto Rs. 15 LakhAvailable6,800+Available
Royal Sundaram General Insurance92.66%Upto Rs. 15 LakhAvailable4,600+Available
Future Generali India Insurance88.69%Upto Rs. 15 LakhAvailable2,500+Available
TATA AIG General Insurance90.49%Upto Rs. 15 LakhAvailable5,000+Available
The New India Insurance89.60%Upto Rs. 15 LakhAvailable3,000+Available
Bharti AXA General Insurance87.99%Upto Rs. 15 LakhAvailable5,200+Available
Bajaj Allianz General Insurance88.83%Upto Rs. 15 LakhAvailable4,000+Available
ICICI Lombard General Insurance87.71%Upto Rs. 15 LakhAvailable5,600+Available
National Insurance Company85.71%Upto Rs. 15 LakhAvailable3,100+Available
Reliance General Insurance84.26%Upto Rs. 15 LakhAvailable3,800+Available
Liberty General Insurance87.48%Upto Rs. 15 LakhAvailable4,300+Available
Cholamandalam MS General Insurance85.89%Upto Rs. 15 LakhAvailable7,100+Available
United India Insurance Company82.93%Upto Rs. 15 LakhAvailable3,100+Available
Edelweiss General Insurance84.52%Upto Rs. 15 LakhAvailable1,000+Available
Magma HDI General Insurance79.60%Upto Rs. 15 LakhAvailable4,000+Available
Acko General Insurance83.91%Upto Rs. 15 LakhAvailable2,000+Available
Navi General Insurance76.20%Upto Rs. 15 LakhAvailable1,300+Available
Kotak Mahindra General Insurance82.81%Upto Rs. 15 LakhAvailable900+Available
Go Digit General Insurance80.47%Upto Rs. 15 LakhAvailable1,400+Available
Shriram General Insurance77.26%Upto Rs. 15 LakhAvailable2,000+Available

Q. Maruti Car Insurance Claim Form

मारुति कार इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से क्लेम इंश्योरेंस फार्म

Q. Maruti Insurance Tie Up Companies

मारुति कार इंश्योरेंस के लिए कई सारी बैंक को और फाइनेंस कंपनियों ने पार्टनरशिप किया हुआ है जहां से आप अपनी कार की पॉलिसी को रिन्यू करवा सकते हैं नई पॉलिसी खरीद सकते हैं या फिर इंश्योरेंस क्लेम भी कर सकते हैंआइए उन कंपनी इसके बारे में जान लेते हैं जिसके साथ मिलकर मारुति कार के लिए इंश्योरेंस ले सकते हैं.

  1. Bajaj Allianz
  2. Digit
  3. HDFC Ergo
  4. Icici Lombard
  5. IFFCO Tokiyo
  6. Liberty General insurance
  7. New India assurance
  8. National Insurance
  9. Oriental insurance
  10. Reliance General insurance
  11. Royal Sundaram
  12. SBI Sundram
  13. Tata AIG Insurance
  14. United India insurance Company
  15. Universal Sompo General insurance
  16. Magma HDI General insurance

Q. Maruti Car Insurance Benefits

इस कंपनी पर लाखों लोगों का विश्वास है तुरंत इंश्योरेंस खरीद सकते हैं.मारुति सुजुकी टेक्नोलॉजी के हिसाब से लोगों को अच्छी कार प्रोवाइड करता है.

  1. ऑनलाइन मारुति कार इंश्योरेंस का रिनुअल करवा सकते हैं.
  2. 7 दिनों के अंदर इंश्योरेंस क्लेम करवा सकते हैं.
  3. अपनी कार के लिए मात्र 2072 रुपये से 1 वर्ष के लिए ले सकते है.

Q. बिना कार इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर कितना जुर्माना हो सकता है?

Ans. गाड़ी को बिना इंश्योरेंस के चलाने पर ड्राइवर का लाइसेंस रद्द हो सकता है या फिर ₹2000 का जुर्माना या 3 महीने गाड़ी ना चलाने का जुर्माना भी हो सकता है.

Q. सबसे सस्ता कार इंश्योरेंस कैसे कराएं?

Ans. वर्तमान समय में सबसे सस्ता कार इंश्योरेंस प्लान 2094 रुपये से शुरू होता है और इस प्लान को आप ऑनलाइन ले सकते हैं.

Conclusion

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Maruti Car Insurance, Documents, Eligibility,Benefits के बारे में जानकारी दी है.यदि यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही है तो आप हमें अपना फीडबैक अवश्य दें. इसके अलावा हमसे जुड़ने के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो जरूर करें.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये