मोबिक्विक से पर्सनल लोन कैसे लें ? जानें आवेदन प्रक्रिया, ब्याज दर और आवश्यक दस्तावेज क्या चाहिए

मोबिक्विक से पर्सनल लोन कैसे ले: MobiKwik Kya Hai और Mobikwik App से लोन कैसे ले, Mobikwik Loan कितने दिनों के लिए मिलता है, Mobikwik Loan लेते समय कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे, ये सब कुछ A to Z आज हम आपको बताने वाले है तो चलीए शुरू करते है .

Mobikwik Se Loan Kaise Milega: मोबिक से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें अपने सिबिल स्कोर को अच्छा करना होगा इसके बाद हमें Mobikwik एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और उस पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपके होम पेज से Personal Loan पर क्लिक करके अपनी जानकारी सबमिट करके लोन के लिए आवेदन करना होगा

अब आप अपनी सभी जरूरी जानकारी भरकर एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देंगे इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।

MobiKwik Kya Hai

MobiKwik एक E-Wallet App है, इस ऐप में आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के द्वारा अपने इवोलेट अकाउंट में पैसों को ऐड कर सकते हैं और उन पैसों से अपने मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज और अन्य कई तरह के रिचार्ज भी आप इस एप के द्वारा कर पाएंगे . यह एक Semi Closed Wallet है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) द्वारा रजिस्टर्ड है.

वैसे तो अभी आपको मार्केट में बहुत सारे इवोलेट देखने को मिल जाते हैं लेकिन MobiKwik App भी उन सभी जैसा काम करती है. यह ऐप आपको बहुत सारी एडवांस फैसिलिटी भी आपको प्रोवाइड करती है, जैसे Money Transfer, Electricity Bill Payment, Insurance Premimum, Water Bill, Train Or Bus Seat Reservation, Loan और भी अन्य प्रकार की दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध करवाती है .

mobikwik loan kaise le in hindi

इस ऐप का यूज़ आप Android, IOS और Windows प्लेटफॉर्म पर कार्य कर सकते हैं . MobiKwik का यूज करने के लिए आपको मोबाइल ऐप या इसकी वेबसाइट पर आपको Log in करना होता है और और आपको अपना अकाउंट बनाना होता है .

मोबिक्विक से लोन कैसे ले

मोबिक्विक से लोन लेने के लिए सबसे पहले हमें गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Mobikwik ऐप को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद ऐप के होमपेज से Zip Pay later loan के लिए आवेदन करना होगा इसके बाद आपको तुरंत ₹2000 से लेकर ₹20000 का लोन आपके मोविक वॉलेट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कैसे आप Mobikwik ऐप से लोन ले सकते हैं, इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा .

  1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Mobikwik एप्लीकेशन (CLICK HERE) को डाउनलोड करना है और अपने फ़ोन नंबर से रजिस्टर करना होगा .
  2. मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना है
  3. इसमे आपको Get Instant credit upto 60000 का option मिलता है, इस पर आपको click करना होता हैं जिसके बाद आपको एक और इसी तरह के option दिखाया जाता है जिसमे इससे सम्बंधित सभी जानकारी दी जाती है जिसे आप पढ़ सकते हैं.
  4. Mobikwik की सहायता से आपको केवल 5 मिनट में लोन प्रोवाइड किया जाता है, अब आपके सामने active in just 5 minute का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, इसके बाद आपको yes Interested पर click करना है.
  5. अब आपको अपना पैन कार्ड नंबर और आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है और इसके बाद जो आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उस पर आपको एक OTP भी आएगा उसको आपको डालना है.
  6. इसके बाद आपको ओटीपी को SUBMIT करना होगा आपके सामने पैन कार्ड और आधार कार्ड के द्वारा आप की CREDIT SCORE LIMIT बता दी जाएगी कि आपको कितना लोन दिया जाएगा, इसके अलावा यहां पर आपको पता चल जाएगा कि आप की किस्त क्या होगी और आपको कितना पैसा आपको देना होगा और आप को कितनी फीसदी ब्याज देना है यह सारी जानकारी आपको यहां पर देखने को मिल जाती है.
  7. इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर को डालना है और आपका loan 5 मिनट में आपके Mobikwik wallet में credit कर दिया जाता है और अब जब आप चाहे उस पैसे को अपने बैंक account में transfer करके अपने बैंक से withdrawal कर सकते है और आपका क़िस्त आपके Mobikwik wallet से हर महीने जमा कर सकते हैं.

मोबिक्विक से पर्सनल लोन कैसे ले ऑनलाइन

Step 1. Mobikwik लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Mobikwik एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें

Step 2. इसके बाद Mobikwik एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में ओपन करें और Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Terms & Condition के बॉक्स पर क्लिक करना है।

Step 4. इसके बाद Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 5. अब आपके फोन में 6 नंबर की OTP आएगी उसे डालकर Proceed के ऑप्शन के क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद आप Mobikwik एप्लीकेशन में Successful Login हो जाओगे।

Step 7. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का ऑप्शन आएगा यहां Continu पर क्लिक करें।

Step 8. Continu पर क्लिक करने बाद KYC का ऑप्शन आएगा, लेकिन आपको अभी KYC नहीं करनी है इसलिए Skip के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 9. जैसे ही आप Skip करेंगे, आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।

Step 10. अब आपको लोन (Loan) पर क्लिक करना है।

Step 11. इसके बाद Box पर क्लिक करके Get Started पर क्लिक करें।

Step 12. इसके बाद आपको Location, Contact और SMS की परमिशन देनी होगी यहां Allow पर क्लिक करें।

Step 13. इसके बाद आपको KYC करना होगा, KYC करने के लिए Proceed To KYC पर क्लिक करें।

Step 14. इसके बाद आधार कार्ड नंबर डालें, और Captcha Code डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 15. इसके बाद जो भी आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर 6 अंक का OTP आएगा, OTP यहां डालकर Verify क्लिक करें।

Step 16. आप जैसे Verify पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपका Aadhar Card Successful Verify हो जाएगा।

Step 17. उसके बाद यहां पर आप अपना पैन कार्ड नंबर डालेंगे और वेरीफाई पर क्लिक करेंगे।

Step 18. उसके बाद यहां पर आपको एक सेल्फी अपलोड करना होता है तो Take a Selfie पर क्लिक करेंगे और यहां पर एक सेल्फी अपलोड करेंगे।

Step 19. इसके बाद आप अपने Father’s Full Name देंगे यहां पर एक Gmail ID देंगे और submit पर क्लिक करेंगे।

Step 20. आप जैसे इस submit पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको कुछ देर वेट करना होगा यह हमारे क्रेडिट हिस्ट्री को चेक करेंगे और बताएंगे कि हमें कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है।

Step 21. यहां पर हमें 40000 रुपए का लिमिट मिला है यहां पर ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपए तक का लिमिट ले सकते हैं।

Step 22. इस amount को बैंक में ट्रांसफर करने के लिए T&Cs को Accept करेंगे और I Agree पर क्लिक करेंगे।

Step 23. उसके बाद हमें अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा जिस बैंक में भी आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यहां पर आप अपना Bank Account Number डालेंगे यहां पर IFSC code और Continue पर क्लिक करेंगे।

Step 24. उसके बाद आपको अपने बैंक को verify भी करना होगा तो आप अपने ATM card से या फिर net banking से कर सकते हैं। सबसे बेस्ट रहता है नेट बैंकिंग एटीएम कार्ड से करते हैं तो कई बार नहीं भी होता है तो यहां पर चलिए हम नेट बैंकिंग से अपने बैंक को वेरीफाई करेंगे तो जस्टिस इस पर क्लिक करेंगे।

Step 25. उसके बाद आप अपने नेट बैंकिंग का यूजर आईडी पासवर्ड डालकर के लॉगइन करेंगे तो इसमें नेट बैंकिंग से वेरीफाई हो जाएगा।

Step 26. उसके बाद आप जैसे ही नेट बैंकिंग से वेरीफाई करते हैं तो यहां पर आपके 3 Step Done हो जायेंगे और यह अंडर रिव्यु में चला गया है जहां पर 5 से 10 मिनट वेट करना होगा तो यह लोन अमाउंट अप्रूव हो जाएगा।

Mobikwik कोनसे कोनसे लोन देता है

आप Mobikwik से कौन-कौन सा लोन ले सकते हैं, और Mobikwik आपको कितने प्रकार का लोन प्रोवाइड करवाता है.

1. Zip Loan

2. Shopping Loan

3. Personal Loan

Mobikwik Instant Loan (Zip Loan)

अगर आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है, या फिर Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, DTH Recharge या किसी भी जरूरत के लिए आप Mobikwik Instant Loan कि इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.

इस सुविधा के अनुसार आपको ₹5000 तक का लोन दिया जा सकता है. आप इस लोन का प्रयोग 15 दिनों के लिए जीरो इंटरेस्ट पर यूज कर सकते हैं . इस सुविधा को PAY LATER के नाम से भी जाना जाता है

Eligibility : अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और केवल 5 सेकंड में आप इस सुविधा के अनुसार अपने वॉलेट में पैसों को क्रेडिट कर पाएंगे.

यहाँ से भी लोन ले सकते है

Documents : इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है.

Shopping Loan

AMAZON, FLIPKART और अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना चाहते हैं जैसे कि मोबाइल, फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन या अन्य कोई भी सामान खरीदना चाहते हैं तो Mobikwik Shopping Loan कि इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. इस सुविधा के अनुसार आपको ₹60000 तक का लोन दिया जा सकता है. आपको यह लोन 6 महीने से 1 साल के लिए दिया जाता है. इस लोन को लेने के लिए आपको MONTHLY AVERAGE INTERSECT 2.33% देना होता है.

Eligibility : अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और आपको अपनी Professional Details को डालना होता है जैसे कि आप काम क्या करते हैं और कौन सी कंपनी में आप काम करते हैं और आपकी कंपनी कितने साल पुरानी है, इन Details को सही से आपको फील करना होता है और फिर approval के बाद आपको लोन प्रोवाइड करवा दिया जाता है.

Documents : इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है.

ध्यान दें: कि आपको सारा का सारा पैसा withdrawal नहीं करना है जो समान आप खरीद रहे हैं उस सामान के प्राइस के हिसाब से आपको अपना पैसे को अपने वॉलेट में ऐड करना है इससे यह होगा कि आपको कम ब्याज देना होगा.

Mobikwik Personal Loan

पिछले कई सालों में पर्सनल लोन में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है, पर्सनल लोन को आप Wedding, Travel, Pension, Education आदि अन्य कामों के लिए ले सकते हैं.

Mobikwik APP के द्वारा आपको पर्सनल लोन की सुविधा भी प्रोवाइड की जाती है. आइए जानते हैं कि आप इस सुविधा का कैसे फायदा ले सकते हैं.

Eligibility: अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और आपको अपनी Professional Details को Submit करना होता है यहां पर लोन आपको आपकी सैलरी के अनुसार प्रोवाइड किया जाता है और आपका CIVIL SCORE कितना अच्छा है इसके ऊपर भी आपका डिपेंड करता है.

ध्यान दें: कि जब आप इस लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो पहले से आप के ऊपर कोई लोन नहीं होना चाहिए इससे यह होगा कि आपका यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है, और जो आपने पहले से लोन लिया है वह आपका लोन पूरा क्लियर होना चाहिए .

Documents : इस लोन को लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना अनिवार्य है.

Mobikwik Instant Loan कितना मिलेगा?

Mobikwik की इस सुविधा के अनुसार आपको MAX ₹500000 तक का लोन दिया जा सकता है और आपकी CIVIL SCORE के ऊपर भी डिपेंड करता है कि आपको कितना अमाउंट मिल सकता है.

जब आपको approval मिल जाता है तो आप इस अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में भी ADD कर सकते हैं.

Mobikwik Interest Rate

Mobikwik Personal Loan को लेने के लिए आपको MONTHLY AVERAGE INTERSECT 2.33% देना होता है. और इसके अलावा आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है.

Mobikwik Se Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

mobikwik se loan kitane dino ke liye milate hai

Mobikwik आपको तीन प्रकार का लोन प्रोवाइड करता है, यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन से लोन में इंटरेस्टेड है

PAY LATER: आप इस लोन का प्रयोग 15 दिनों के लिए जीरो इंटरेस्ट पर यूज कर सकते हैं .

Shopping Loan: आपको यह लोन 6 महीने से 1 साल के लिए दिया जाता है. इस लोन को लेने के लिए आपको MONTHLY AVERAGE INTEREST 2.33% देना होता है.

Mobikwik Personal Loan: आप इस लोन का प्रयोग 12 महीने से लेकर 18 महीने तक MONTHLY AVERAGE 2.33% इंटरेस्ट पर यूज कर सकते हैं .

Conclusion – Mobikwik Se Loan Kaise Le

आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की MobiKwik Kya Hai और Mobikwik से लोन कैसे ले सकते है, Mobikwik Loan कितने दिनों के लिए मिलता है, Mobikwik Loan लेते समय कौन – कौन से दस्तावेज लगेंगे, उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, और यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी .

हम आशा करते है आपके कई सवालों के जवाब आज आपको यहाँ मिले होंगे, अगर आपके मन में अब भी कुछ सवाल है तो वो भी आप Comment Box में Comment करके हमसे पूछ सकते है, हमारी टीम आपकी सहायता करने की कोशिश करेगी.

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube 👉फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
1
+1
1
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[6] कमेंट/सुझाव देखे

  1. Mujhe mobikwik se loan nahi mil raha isse pahle mujhe mila tha maine time pe emi bhi pay kar diya tha fir kiyu nahi loan mil raha hai

    Reply
  2. Maine mobikwik se 75000 ka personal loan liya tha 25000 unlock hone karan Maine 50000 apne bank account main withdrawal Kar liye
    2 emi paid karne k baad Maine apne loan ko foreclosure Kar diya
    Mera sawal ye hai kya mujhe dubra loan mil jayega agar Haan tho limit badhke meligi

    Reply

Leave a Comment