Mobikwik Zip Loan: मोबिक्विक से पर्सनल लोन कैसे ले ? जानिए आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक शर्ते और ब्याज दरें क्या हैं

Mobikwik App से पर्सनल लोन कैसे ले: मोबिक्विक ऐप अपने यूजर्स को डिजिटल क्रेडिट लोन आरएस 60000 तक देने की सुविधा देता है जिसका उपयोग 1 लाख से अधिक मर्चेंट जैसे मिंत्र जोमैटो फ्लिपकार्ट पैट्रोल पंप्स, इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है यहां पर ब्याज 9% से शुरू होकर 35.99% तक जाती है, लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय दिया जाता है.

मोबिक्विक से लोन लेने के लिए सबसे पहले मोबिक्विक एप्लीकेशन Mobikwik App को ओपन करें इसके बाद Loans सेक्शन पर क्लिक करें और मांगी गई सभी पर्सनल जानकारी को सबमिट करें, आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपके क्रेडिट स्कोर के हिसाब से यहां से आपको लोन मिल जाएगा. लोन मिलने के बाद आप अपने वॉलेट से अपने बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर सकते हैं.

यहां पर मोबिक्विक लोन लेने से जुड़ी छोटी बड़ी जानकारी जैसे MobiKwik Kya Hai और Mobikwik App से लोन कैसे ले, Mobikwik Loan कितने दिनों के लिए लिया जा सकता है, जरूरी दस्तावेज, लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, सब कुछ बताया गया है इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए.

Mobikwik Zip Loan (Pay Later) Kya Hai

Mobikwik ऐप अपने ग्राहकों को एक फाइनेंस सुविधा प्रदान करता है जिसके जरिए ₹30,000 का लोन बिना किसी इंटरेस्ट रेट के अप्लाई कर सकते हैं. यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

इस सुविधा को Mobikwik Pay Later, Zip Loan के नाम से जाना जाता है. इस सुविधा के अनुसार आप Bills, Shopping, Food, Travel, Gift Card आदि अन्य के लिए लिया जा सकता है. और इस लोन का प्रयोग एक लाख से भी ज्यादा ऑनलाइन ब्रांड पर भुगतान कर सकते हैं.

नोट: यदि आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की जरूरत होती है, या फिर Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, Mutual fund, DTH Recharge या किसी भी जरूरत के लिए आप Mobikwik ZIP Loan का फायदा ले सकते हैं.

इसे भी पढ़े > Business Loan Kaise le

Mobikwik ZIP से लोन कैसे ले?

mobikwik zip pay later se loan kaise le

Mobikwik ZIP Loan को अप्लाई करना बेहद आसान है.इस लोन को Mobikwik ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं.इस लोन को लेने के स्टेप्स हमने नीचे बताए हैं जो इस प्रकार है.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Mobikwik ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें.

Step 3. अब Mobikwik ऐप को ओपन करें.

Step 4. इसके बाद आपको See All Services पर क्लिक करना है और यहां पर आपको Pay Later ऑप्शन पर टैप करें.

Step 5. अब आपको यहां पर Active Now पर क्लिक करें.

Step 6. इसके बाद आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उनको Allow करना है.

Step 7. अब आपको अपना eKYC कंप्लीट करना है

Note: यहां पर आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करना है और अपने पेनकार्ड अंक को दर्श करना है.

Step 8. समस्त विवरण भरने के बाद अब Application को सबमिट करें.

ध्यान दें: यदि आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको क्रेडिट सीमा प्रदान की जाती है यह आपके क्रेडिट स्कोर और प्रोफाइल पर निर्भर करता है कि आपको कितनी लोन राशि मिल सकती है.

Step 9. लोन अप्रूव होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक sms के जरिए सूचित किया जाता है और आपके मूवी Mobikwik अकाउंट में यह लोन राशि इंस्टेंट ट्रांसफर कर दी जाती है.

इसे भी पढ़े > Personal Loan Kaise le

Mobikwik ZIP Loan Par Interest Rate कितना लगेगा

mobikwik zip pay later loan 0percent interest rate

Mobikwik Pay Later लोन के लिए आपको Minimum 12% to Maximum 30% वार्षिक ब्याज दर पर इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है। इसके अलावा आपको (1% से 2%) प्रोसेसिंग फीस इसमें GST चार्ज भी शामिल हैं.

नोट: आप इस लोन का प्रयोग 15 दिनों के लिए जीरो इंटरेस्ट पर यूज कर सकते हैं.

इनको भी पढ़े

Mobikwik ZIP लोन लेने की योग्यता Eligibility

यदि Mobikwik Pay Later लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपको अपने Mobikwik अकाउंट का फुल KYC करना होगा, और केवल 60 सेकंड में आप इस सुविधा के अनुसार अपने वॉलेट में पैसों को क्रेडिट कर पाएंगे.

Mobikwik ऐप से Zip Loan लेने के लिए आपको नीचे बताई गई पात्रता (Eligibility) को पूरा करना होगा जो निम्न प्रकार है.

mobikwik zip pay later loan lene ki yogyta

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  2. आवेदक की आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आप सेल्फ एंप्लोई और किसी नोकरी में कार्यरत होने चाहिए.
  4. अधिक लोन राशि लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
  5. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  6. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  7. आवेदक के पास लोन को अप्लाई करने के लिए एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए.

इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le

ध्यान रहे: लोन को अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.

 Mobikwik ZIP Loan लेने के लिए डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

Mobikwik ZIP Loan लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है जो इस प्रकार है.

  1. Aadhar Card
  2. Pan Card
  3. Bank Details
  4. Address Proof

Mobikwik ZIP Loan से कितना लोन ले सकते है

जैसे कि हमने ऊपर आपको बताया है कि आप अपनी पर्सनल जरुरतो के लिए लोन (Minimum to Maximum) ₹5,000 से ₹30,000 तक ले सकते हैं.यह आपको बिना किसी Security के प्रदान किया जाता है.

Note: यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है की आपको कितना मिल सकता है यदि आपका सिविल स्कोर खराब है तो तब यह हो सकता है कि आपको लोन मिले ही ना. इसलिए लोन लेने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर अवश्य चेक कर ले.

लोन जमा करने की समय सीमा

Mobikwik ZIP Loan को आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए न्यूनतम 6 महीने से लेकर 36 महीने के लिए ले सकते हैं. इसका भुक्तान आप मासिक किश्तों में कर सकते हैं.

Mobikwik ZIP Loan Features

Mobikwik लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है

  1. केवल आधार कार्ड और पेन कार्ड से लोन अप्लाई कर सकते हैं.
  2. लोन लेने में Security की आवश्यकता नहीं होती है.
  3. एक लाख से भी ज्यादा ब्रांड पर लोन का प्रयोग किया जा सकता है.
  4. बिना इंटरेस्ट रेट के लोन देने की सुविधा देता है.
  5. लोन समय से भरने पर क्रेडिट स्कोर को बढ़ाता है.
  6. लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े > Vehicle Loan kaise le

लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है

mobikwik zip pay later loan apply kaise kare, mobikwik loan kaise le

इस लोन को भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए. इसके द्वारा नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, एक छोटा बिजनेस मैन, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ले सकते हैं.

लोन कहा यूज़ करे

Mobikwik लोन का यूज़ Bills, Shopping, Food, Travel, Gift Card आदि अन्य के लिए लिया जा सकता है. और

किसी इमरजेंसी में, Electricity Bill Payment, Mobile Recharge, Mutual fund, DTH Recharge या किसी भी जरूरत के लिए आप Mobikwik ZIP Loan की सुविधा का फायदा ले सकते हैं.

Security and Privacy

Mobikwik ऐप एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है और इसकी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट भी है.

यह ऐप आपकी पर्सनल जानकारी को किसी के साथ शेयर नहीं करता और यह एन्क्रिप्शन तकनीक का उपयोग करके सभी लेनदेन को सुरक्षित रखती हैं।

यह ऐप सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके से तेजी से ऋण प्रदान करती हैं.

Customer Support Number / Customer Care Number

यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप Mobikwik ऐप के कस्टमर केयर बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

Customer care : 011-61266390 ( Monday to Saturday 9:00 am to 8:00 pm )

Mobikwik ZIP Loan App लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Q1. Mobikwik ZIP Loan का पुनर्भुगतान कैसे करें?

    Ans. Mobikwik ZIP Loan का पुनर्भुगतान जब आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर, Debit Card, Net Banking आदि अन्य जानकारी देनी होती है. लोन का भुगतान इसी खाते से होता है.
    नोट: यदि आपने क्रेडिट कार्ड से लोन लिया है तो आप उसकी री पेमेंट मासिक किश्तों में या फिर एक साथ भी कर सकते हैं. जब आपका हर महीने क्रेडिट कार्ड का बिल generate होता है उसी बिल को भर के आप लोन की री पेमेंट कर सकते हैं.

  2. Mobikwik ZIP Loan न भरे तो क्या होगा?

    Ans. यदि आपने किसी बैंक या फिर किसी फाइनेंस कंपनी से Credit Card से लोन लिया है और यदि आप उस लोन की री पेमेंट नहीं करते हैं तो आपके पास उस कंपनी या फिर बैंक से आपके पास Call आ सकता है की आप लोन की Repayment कर दे. और यदि फिर भी आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो बैंक आपके सिविल स्कोर को खराब कर सकते हैं और एक समय पर इतना खराब कर सकते हैं कि आप भविष्य में किसी भी प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी न हो. वह आपको Defaulti करार कर सकता है.
    ध्यान रखें: आपको उतना ही लोन लेना चाहिए जिसकी आप समय के अनुसार पेमेंट कर सके.

Disclaimer: इस आर्टिकल में हमने जानकारी आप को internet source के आधार पर उपलब्ध करवाई है.यदि भविष्य में यह जानकारी पुरानी या इस ऐप की Terms of condition बदल जाए तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इसलिए आप जब भी लोन के लिए अप्लाई करें तो आप अपने खुद के रिस्क पर ले. हम इसमें जिम्मेदार नहीं है यह आपकी खुद की चॉइस है.

Conclusion

उम्मीद करता हूं आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी जिस में मैंने आपको बताया है कि कैसे आप Amazon Credit Card से लोन ले सकते हैं इसके बारे में जानकारी दी है.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
2

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment