आधुनिक युग में पैसे की जरूरत हर किसी को होती है अगर आपके पास पैसा है तो आप खाना खा सकते हैं, रह सकते है, इसके अलावा अपना जीवन यापन कर सकते हैं, अभी पूरी दुनिया में कोविड-19 जैसी बीमारी फैली हुई है, ऐसे में अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करना बहुत ही मुश्किल है
दोस्तों हम आपके लिए एक ऐसा app लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक भारत के किसी भी शहर में Instant Loans ले सकते हैं. आइए जानते हैं Money View क्या है, इसकी सहायता से कैसे लोन ले सकते हैं.
Money View Kya Hai in Hindi
Money View एक मनी मैनेजमेंट ऐप है, जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं के लिए वित्तीय प्रबंधन को आसान बनाना है. इस ऐप की सहायता से भारत के किसी भी शहर में 5 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक Instant Loan बहुत कम ब्याज दर पर ले सकते हैं.
Money View ऐप के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है. यह ऐप मार्च 2014 को
Money View: Loan App & Money Manager द्वारा लांच किया गया है. यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है., और यह कंपनी डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक भी सदस्य है.
यह ऐप आचार संहिता का पालन भी करती है. यह पूरी तरीके से तेज, सुरक्षित है, अभी तक भारत में 1 करोड से ज्यादा इस ऐप के संतुष्ट कस्टमर है, और गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग मिला है.
यह ऐप ऑनलाइन और पेपरलेस माध्यम से लोन प्रोवाइड करता है.
Owner Kon Hai Eske
Money View ऐप के मालिक का नाम Puneet Agarwal और Sanjay Aggarwal है.
Money View Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | Money View Se Loan Kaise Le? |
मोबाइल एप्लीकेशन का नाम | Money View: Personal Loan App |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | DMI Finance, IDFC First Bank, Fullerton India |
Money View से लोन लेने के लिए उम्र | 21 से 57 वर्ष वर्ष के बीच |
Money View से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज | पैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि. |
Money View से लोनअप्लाई करने का प्रोसेस | ऑनलाइन प्रोसेस |
Money View से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी? | ₹10,000 से लेकर 5 लाख रुपए तक |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click Here |
मोबाइल एप्लीकेशन | Click Here |
Money View Se Loan Kaise Le in Hindi
मनी व्यू से लोन लेने के लिए आपको मनी व्यू एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद आप के होमपेज से क्रेडिट लाइन लोन पर क्लिक करके आधार कार्ड और पैन कार्ड को वेरीफाई कर लेना है इसके बाद ऐप में मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को भर लेना है जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य इसके बाद आपको अपनी एक सेल्फी,
अपना पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड कर देना है इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर हो जाएगी अब इस क्रेडिट लिमिट को बैंक में लेने के लिए अपना बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड और इंटरनेट बैंकिंग के साथ लिंक कर लेना है कुछ समय बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर मनीव्यू के द्वारा कर दी जाती है.
मनी व्यू ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है क्योंकि यह आपको तेज, सुरक्षित और ऑनलाइन पेपरलेस माध्यम से लोन देता है. लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.
Step 1. Google Play Store से मनी व्यू लोन ऐप डाउनलोड करें
Step 2. Next, रजिस्टर करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
Step 3. अपनी कुछ जानकारी यहाँ भरे जैसे Name, Address और Personal Deails.
Step 4. अब आपको अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है.
Step 5. Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
Step 6. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा .
ध्यान दें: मनी व्यू ऐप किसी भी प्रकार के OTP और किसी भी प्रकार की बैंक डिटेल SMS के माध्यम नहीं मांगता है, आपको किसी को भी यह डिटेल नहीं बतानी है क्योंकि आपको फाइनेंस ट्रांजैक्शंस और आदि अन्य जानकारी ऐप पर ही देखने को मिल जाती है.
MoneyView Loan Eligibility Requirements
- आपकी आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए.
- आप एक Salaried और self-employed होने चाहिए.
- आपकी आय ₹13,500 या उससे अधिक की मासिक इन-हैंड आय होनी चाहिए.
- आपकी आय आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए.
Money View Loan Documents
इंस्टेंट लोन पाने के लिए आपके पास से डॉक्यूमेंट होनी चाहिए.
- 1. पहचान प्रमाण (पैन या आधार कार्ड)
- 2. Address proof
- 3. वेतन क्रेडिट के साथ पिछले 3 महीने का विवरण
Money View Personal Loan Interest Rate
Money View ऐप की सहायता से 5000 से अधिक भारतीय शहरों में 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन 1.33% (16% Annually) ब्याज दर पर ले सकते हैं.
ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें:
लोन राशि: ₹10,000 से ₹5,00,000 तक
चुकौती अवधि: 3 महीने से 5 साल तक
वार्षिक ब्याज दर: 16% – 39%
प्रोसेसिंग शुल्क: 2% से – 8%
उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आपकी मासिक आमदनी 20,000 रुपये है और आप 2 साल के लिए Instant Personal Loan लेना चाहते हैं जिस पर मौजूदा ब्याज दर 7% फीसदी है तो आपको 1 लाख रुपये का इंस्टेंट लोन आसानी से मिल सकता है. इसमें आपके लोन की मासिक किस्त ₹4,477 रुपये महीने बनेगी.
इसे भी पढ़े > Kreditbee loan types Explain in Hindi
ध्यान दें: आप Money view EMI Calculator के द्वारा मासिक किस्त चेक कर सकते हैं
Money View Features
मनी व्यू ऐप की विशेषताएं
- 1. पूरे भारत में 5000 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है
- 2. आवेदन से ऋण चुकौती तक, यह सब ऐप पर है
- 3. अपनी आवश्यकताओं और जीवन शैली के अनुसार अपने ऋण प्रस्ताव को submit करें
- 4. अपनी पात्रता जांचें और कुछ ही मिनटों में कस्टम लोन ऑफ़र प्राप्त करें
- 5. ऋण राशि सीधे अपने बैंक खाते में जमा करवाएं
Money View Safety & Security
मनी व्यू की सुरक्षा प्रणालियों को देश के सर्वश्रेष्ठ बैंकों के अनुरूप बनाया गया है. यह जानकर निश्चिंत रहें कि आपका सारा डेटा Safe और Secure है क्योंकि यह ऐप डेटा प्रबंधन के लिए 256-Bit एन्क्रिप्शन का उपयोग करती है.
Money View Customer Care Number
अधिक जानकारी के लिए मनी व्यू ऐप और ऑफिशियल वेबसाइट से कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से बात कर सकते हैं, जिसकी जानकारी इस प्रकार है
Customer Email: Money View. [email protected]
Customer Service Hot line: 08045692002
Loan Queries: [email protected]
Loan Payment Queries: [email protected]
ध्यान दें: यह ऐप आपको 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट बहुत अच्छा देता है.
Customer Email: Money View. [email protected]
Customer Service Hot line: 08045692002
Money View Personal Loan Top Up
मनी व्यू कंपनी आवेदक को उनके मौजूदा लोन पर टॉप-अप पर्सनल लोन देने की सुविधा देता है. यह लोन वर्तमान समय में कुछ चुनिंदा कस्टमरओं को ही इनविटेशन के माध्यम से दिया जाता है.
अगर कोई व्यक्ति अपनी सिविल स्कोर को अच्छे से मैनेज करता है, इसके अलावा लोन राशि को समय पर भुगतान करता है तो ऐसे में उसे Moneyview से टॉप-अप पर्सनल लोन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं.
जब आप टॉप-अप लोन का विकल्प चुनते हैं, तो आपके लिए एक नया लोन अकाउंट जेनरेट होता है जिसमें मौजूदा लोन की रीपेमेंट के साथ-साथ टॉप अप लोन अमाउंट जैसे विवरण शामिल होंगे.
Money View Loan App Review
उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी जिसमें मैंने आपको Money View ऐप से जुड़ी सारी जानकारी को बताया है, अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर कर सकते हैं और आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो कर सकते हैं ताकि आपको न्यू अपडेट से मिल सके.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |