मनीटेप से पर्सनल लोन कैसे लें ? जानें ब्याज दरें क्या हैं और आवेदन प्रक्रिया

मनीटेप से पर्सनल लोन कैसे ले: आधुनिक युग में मनुष्य की जरूरतें बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है ऐसे में अगर पैसे की जरूरत पड़ जाए तो पैसे मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है, तो दोस्तों हम आपके लिए एक ऐसा app लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक भारत के 600 से भी ज्यादा शहर में Instant Loans ले सकते हैं. और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.

आइए जानते हैं MoneyTap क्या है, इसकी सहायता से कैसे लोन ले सकते हैं.

मनी टैप क्या है

MoneyTap एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से ₹3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह ऐप भारत के 600 से भी ज्यादा शहरों में डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से बहुत कम ब्याज दर पर Instant Loan प्रोवाइड करता है.

MoneyTap ऐप के मालिक का नाम Bala Parthasarathy है. यह ऐप October 2015 को स्टार्टअप कंपनी द्वारा लांच किया गया है. और इस ऐप की RBLबैंक के के साथ भागीदारी है.

यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है और विनियमित वित्तीय संस्थानों के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है. अभी तक भारत में 1 करोड से ज्यादा इस ऐप के संतुष्ट कस्टमर है, और गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 रेटिंग मिला है.

मनीटेप से लोन कैसे ले

MoneyTap Personal Loan Kaise Le in Hindi

आपके मन में भी यह सवाल जरूर आएगा, कि आपको किस बैंक के माध्यम से लोन प्राप्त होगा. MoneyTap App की साझेदारी कई बैंकों के साथ है. आपके प्रोफाइल के अनुसार MoneyTap App उस बैंक का चयन करता है.

जहां पर आपको लोन मिलने की ज्यादा संभावना होती है. एक बार आपके आवेदन को बैंक द्वारा स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.

मनी टैप ऐप से लोन लेना बहुत ही आसान है क्योंकि यह आपको तेज़, फ्लेक्सिबल और ऑनलाइन पेपरलेस माध्यम से लोन देता है. लोन लेने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है.

Step 1. Google Play Store से MoneyTap ऐप डाउनलोड करें

MoneyTap Personal Loan Kaise le step by step in hindi

Step 2. Next, रजिस्टर करें और अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.

MoneyTap Personal Loan Kaise le step by step in hindi (2)

Step 3. अपनी कुछ जानकारी यहाँ अपनी उम्र, शहर, पैन नंबर, आय जैसे बेसिक विवरण भरें

Step 4. जैसे ही आपके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा, आपके KYC का वेरिफिकेशन करने के लिए MoneyTap App अथवा साझेदार बैंक की तरफ से कोई एक एजेंट आपके दस्तावेजों और केवाईसी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने के लिए आपके घर आएगा.

MoneyTap Personal Loan Kaise le step by step in hindi (3)

Step 5. अब आपको अपने हिसाब से 2-36 महीने की फ्लेक्सिबल ईएमआई में अपनी उधार ली गई राशि Plan को चुनना है.

MoneyTap Personal Loan Kaise le step by step in hindi (4)

MoneyTap Personal Loan Kaise le step by step in hindi (5)

Step 6. अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.

MoneyTap Personal Loan Kaise le step by step in hindi (1)

इनको भी पढ़े

मनी व्यू लोन कैसे ले in Hindi

MoneyTap Personal Loan Eligibility

  1. आपकी आयु 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. आपका न्यूनतम सिबिल स्कोर 600 या एक्सपीरियन स्कोर 650 होना चाहिए.
  3. आप एक Salaried और self-employed होने चाहिए.
  4. आपकी आय ₹13,500 या उससे अधिक की मासिक इन-हैंड आय होनी चाहिए.
  5. आपकी आय आय बैंक में प्राप्त होनी चाहिए.

ध्यान दें : यह भारत के 600 से भी अधिक शहरों में उपलब्ध है, अगर आप किसी गांव में रहते हैं तो हो सकता है कि आपको यह लो ना मिले.

MoneyTap Personal Loan Documents

आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –

एड्रेस प्रूफ : (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / आधार कार्ड)

पैन कार्ड नंबर

पहचान का प्रमाण : (वैध ड्राइविंग लाइसेंस / वैध पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड)

प्रोफेशनल सेल्फी : (मनीटैप ऐप पर लिया जा सकता है)

मनीटेप से अधिकतम लोन कितना मिलेगा

Max Loan Kitna Milega

MoneyTap ऐप के माध्यम से आप 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक भारत के 600 से भी अधिक शहरों में Instant Loans ले सकते हैं. और इस अमाउंट को आप कभी भी कहीं भी उपयोग कर सकते हैं.

ध्यान देने योग्य कुछ महत्वपूर्ण बातें :

  • लोन राशि : ₹3,000 से ₹5,00,000 तक
  • चुकौती अवधि : 2 महीने से लेकर 3 साल के बीच
  • वार्षिक ब्याज दर : 15% से 18%
  • प्रोसेसिंग शुल्क : ₹499 प्लस सर्विस टेक्स

इनको भी पढ़े

Bueno Finance App से लोन कैसे ले?

मनीटेप कितने तरह के लोन देता है

Types Of Money Tap Loans

MoneyTap App की मदद से आप अपने किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं. जिनमें से प्रमुख आवश्यकताएं इस प्रकार हैं –

1. Personal Loan 

MoneyTap एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो युवा पेशेवरों के लिए पर्सनल लोन प्रोवाइड करता है. MoneyTap ऐप के द्वारा आप पर्सनल लोन ले सकते हैं जैसे कि Elerctiity Bill payments, Personal Emergencies, Travel, Marriage, Car or Bike Loan EMIs, किसी भी प्रकार का कर्जे के लिए आदि अन्य कामों के लिए आप इस लोन का लाभ उठा सकते हैं.

आपको यह लोन 3 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक मिल सकता है.

Documents

Personal Loan आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. कंपनी नेम
  4. कंपनी ईमेल एड्रेस
  5. नेट बैंकिंग लॉगइन इंफॉर्मेशन
  6. आपकी सैलरी अकाउंट की इंफॉर्मेशन

2. Marriage Loan

मैरिज लोन एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से आवेदक अपने बेटा या बेटी की शादी के लिए लोन ले सकता, यह लोन 50 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक मिल सकता है.

Marriage Loan Eligibility 

Marriage Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी आयु 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  2. शादी का कार्ड होना चाहिए
  3. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट. यदि आपके पास नौकरी है और आपको मासिक वेतन मिलता है, तो आपको अपने पिछले महीनों की SALARY Slips भी होनी चाहिए.

3. Travel Loan 

Travel Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से आवेदक अपनी मनचाही जगह पर घूम सकते है या इंटरनेशनल टूर पर भी जा सकते हैं. यह लोन 3000 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक मिल सकता है. यह आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है कि आपको कितना ऋण दिया जाएगा.

Travel Loan Eligibility 

Travel Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी आयु 23 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  2. आपके पास टूरिज्म सर्टिफिकेट होना चाहिए
  3. आपका इंश्योरेंस होना चाहिए
  4. अगर आप जॉब करते हैं, Self Employed पर्सन है तो आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट. यदि आपके पास नौकरी है और आपको मासिक वेतन मिलता है, तो आपको अपने पिछले महीनों की SALARY Slips भी होनी चाहिए.

4. Medical Loan

Medical Loan एक ऐसा ऋण है, जिसका प्रयोग आप एक आपातकालीन स्थिति के लिए कर सकते हैं जैसे अचानक अस्पताल में भर्ती होना. यदि किसी मित्र या परिवार के सदस्य को तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता है, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की आवश्यकता होती है.

अधिकांश अस्पताल एक प्रवेश शुल्क लेते हैं जिसे इलाज शुरू करने से पहले भुगतान करना पड़ता है. MoneyTap के माध्यम से Medical Loan प्राप्त कर सकते हैं.

इस लोन के द्वारा आप 3000 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह आपके CREDIT SCORE पर निर्भर करता है कि आपको कितना ऋण दिया जाएगा.

Medical Loan Eligibility 

Medical Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी आयु 21 साल से ज्यादा और 45 साल से कम होनी चाहिए
  2. आपका इंश्योरेंस होना चाहिए
  3. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.
  4. यदि आपके पास नौकरी है और आपको मासिक वेतन मिलता है, तो आपको अपने पिछले महीनों की SALARY Slips भी होनी चाहिए.

इसे भी पढ़े Navi Se Personal Loan Kaise Le in Hindi

5. Education Loan

Education Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप इस ऋण को अपने एजुकेशनल उद्देश्यों के लिए ले सकते हैं. इस लोन को लेने के लिए आपके माता-पिता के डॉक्यूमेंट सबमिट किए जाएंगे. आपके 10th और 12th, Graguate के सर्टिफिकेट आपके बैंक में सबमिट होंगे.

Education Loan Eligibility

Education Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी आयु 18 साल से ज्यादा और 35 साल से कम होनी चाहिए
  2. आपके पास 10th और 12th, Graduate के सर्टिफिकेट आपके बैंक में सबमिट होंगे.
  3. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.
  4. आपके माता पिता के पास इनकम सोर्स होना चाहिए.

6. Used Car Loan

Used Car Loan 12

Used Car Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से पुरानी कार को खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको मासिक EMI भरनी होगी. यह लोन 3000 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक मिल सकता है.

Used Car Loan Eligibility

 Used Car Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए.
  2. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए.
  3. आपकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए.
  4. आपके पास टेलिफोन बिल और पोस्टपेड बिल होना चाहिए.
  5. आपके पास Income Source होना चाहिए.
  6. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.

7. Laptop Loan

Laptop Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप इस ऋण को अपने एजुकेशनल उद्देश्यों के लिए, या फिर आप Online cafe को चलाते हो, तो आप MoneyTap ऐप का फायदा ले सकते हैं.

आप AMAZON, FLIPKARTऔर अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से MoneyTap ऐप के माध्यम से 3000 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है. इसका भुगतान आपको मासिक किस्तों में करना होता है.

Laptop Loan Eligibility

Laptop Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  2. आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए.
  3. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए.
  4. आपकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए.
  5. आपके पास Income Source होना चाहिए.
  6. अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके माता पिता के के डॉक्यूमेंट के आधार पर EMI पर आपको लैपटॉप मिल सकता है.

8. Two-Wheeler Loan

Two-Wheeler Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से Bike, Scotty आदि अन्य दो पहिया वाहन को खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको मासिक EMI भरनी होगी. यह लोन 3000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक मिल सकता है.

Two-Wheeler Loan Eligibility

 Two-Wheeler Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए.
  2. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए.
  3. आपकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए.
  4. आपके पास Income Source होना चाहिए.
  5. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  6. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.

इसे भी पढ़े > Kreditbee loan types Explain in Hindi

9. Mobile Loan

Mobile Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से mobile को खरीद सकते हैं. आप AMAZON, FLIPKARTऔर अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से MoneyTap ऐप के माध्यम से 3000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है. इसका भुगतान आपको मासिक किस्तों में करना होता है.

Mobile Loan Eligibility

  1. Mobile Loan Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :
  2. आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए.
  3. आपके पास Income Source होना चाहिए.
  4. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  5. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.

10. Home Renovation Loan

Home Renovation Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से अगर आपका घर पुराना है तो आप इसे डेकोरेट करवा सकते हैं और उसका रिनोवेशन करवा सकते हैं, आप घर का इंटीरियर करा सकते हैं. यह लोन 1 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक मिल सकता है.

Home Renovation Loan Eligibility

Home Renovation Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए.
  2. आपके पास Income Source होना चाहिए.
  3. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  4. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.
  5. आपके पास घर के Documents होने चाहिए.
  6. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए, आपकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए.

11. Consumer Durable Loan

Consumer Durable Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से त्योहारों के मौसम में आप अपने मन पसंदीदा चीजों को क्रेडिट कार्ड के साथ विशेष छूट पर खरीद सकते हैं.

इसे क्रेडिट कार्ड लोन के नाम से भी जाना जाता है. यह लोन क्रेडिट स्कोर पर निर्भर होता है अगर आपका क्रेडिट अच्छा है तो आपको अच्छा ऋण मिल सकता है.

Consumer Durable Loan Eligibility

Consumer Durable Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपकी उम्र 21साल से ज्यादा और 50 साल से कम होनी चाहिए.
  2. आपके पास Income Source होना चाहिए.
  3. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  4. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.
  5. आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए.
  6. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए, आपकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए.
  7. आपके पास ITR होना चाहिए

इसे भी पढ़े > Mobikwik लोन कैसे ले

12. Debt Consolidation Loan

Debt Consolidation एक ऐसा ऋण है जो एक से अधिक ऋण दायित्वों को एक अनुकूल अवधि संरचना के साथ एक नए ऋण में जोड़ना जैसे कि कम ब्याज दर संरचना, कार्यकाल, आदि. इस ऋण का प्रयोग नए ऋण से प्राप्त राशि केअन्य ऋणों का भुगतान करने के लिए किया जाता है.

यह लोन 3000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है. यह आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है.

Debt Consolidation Loan Eligibility

Debt Consolidation Loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए.
  2. आपके पास ITR slips होना चाहिए
  3. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए, आपकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए.
  4. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर
  5. आईडी और पासपोर्ट.
    आपकी उम्र 21साल से ज्यादा और 55 साल से कम होनी चाहिए.

13. Used Two-Wheeler loan

Used Two-Wheeler loan

Used Two-Wheeler एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से आप सेकंड हैंड Bike, Scotty आदि अन्य दो पहिया वाहन को खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको मासिक EMI भरनी होगी. यह लोन 3000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक मिल सकता है.

Used Two-Wheeler Loan Eligibility

Used Two-Wheeler loan की एलिजिबल इस प्रकार है :

  1. अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास वर्क एक्सपीरियंस लेटर 2 साल का होना चाहिए.
  2. आपकी वार्षिक आय तीन लाख से ज्यादा होनी चाहिए.
  3. आपके पास Income Source होना चाहिए.
  4. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.

ध्यान दें : कुछ बैंक और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां अपने Terms & Condition के हिसाब से आपको लोन प्रोवाइड करती है और अगर आप उनकी शर्तों का पालन नहीं करते हैं तो आपको लोन नहीं मिलेगा.

MoneyTap App FAQ

Q1. MoneyTap ऐप का मालिक कौन है?

Ans. MoneyTap ऐप के मालिक का नाम Bala Parthasarathy है.

Q2. क्या MoneyTap ऐप सुरक्षित है?

Ans. यह ऐप पूरी तरीके से सुरक्षित है, क्योंकि यह ऐप NBFCऔर RBI द्वारा Approved है. और RBL जैसी प्रतिष्ठित बैंकों के साथ पार्टनरशिप भी है. और इस ऐप के एक करोड़ से भी ज्यादा सेटिस्फाइड कस्टमर है.

Q3. MoneyTap App से लिया लोन कब तक वापस करना होगा?

Ans. इस ऐप की सहायता से लिए गए लोन राशि को आप 3 महीने से लेकर 3 साल तक कभी भी वापस कर सकते हैं.

Q4. क्या MoneyTap App से लोन लेने पर कोई ब्याज देना होगा?

Ans. जी हां, अगर आप इस ऐप की सहायता से लोन लेते हैं तो आपको इसके लिए ब्याज दर वार्षिक 15 से 18 % भी देना पड़ सकता है.

Q5. क्या MoneyTap App से हर कोई लोन ले सकता है?

Ans. नहीं, MoneyTap ऐप की सहायता से सिर्फ वही लोग लोन प्राप्त कर सकते हैं जिनकी मासिक आय ₹20000 है.

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आज की पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल साबित हुई होगी जिसमें मैंने आपको MoneyTap App से जुड़ी सारी जानकारी को बताया है. न्यू अपडेट के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं. साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
Instant Personal Loan 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[1] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment