Money View Credit Card Apply Online, Fees, Credit Limit, Benefits

Money View Credit Card Apply 2022 : हाल ही में मनी व्यू ने इस दिवाली पर अपने ग्राहकों को एक बेहतरीन तोहफा दिया है जिसके अंतर्गत MoneyView App ने MoneyView Platinum VISA Credit Card लॉन्च किया है.

यह क्रेडिट कार्ड लांच होने के बाद बहुत ज्यादा पॉपुलर हो चुका है क्योंकि यह अपने ग्राहकों को कम ब्याज दर पर और बिना सिक्योरिटी के क्रेडिट कार्ड ऑफर कर रहा है.

इसके साथ ही MoneyView Credit Card को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Activate कर सकते हैं.

तो चलिए दोस्तों जानते हैं MoneyView क्रेडिट कार्ड क्या है, इस क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, इसके साथ ही हम आपको इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के लिए किन-किन डॉक्युमेंट्स जरूरत पड़ेगी, क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया लगेगा और कितना इंटरेस्ट रेट देना होगा,

हम आपको ये भी बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड को लेते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि अन्य सभी जानकारी देंगे.

Money View Credit Card क्या है?

Money View एक मनी मैनेजमेंट ऐप है, जिसने हाल ही में Platinum VISA Credit Card को लॉन्च किया है. इस क्रेडिट कार्ड के बारे में कंपनी ने कहा है कि यह क्रेडिट अन्य क्रेडिट कार्ड के मुकाबले काफी अलग होने वाला है क्योंकि यह आपकी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने में मदद करने वाला है.

इसके साथ ही यह क्रेडिट कार्ड ₹10,000 से लेकर ₹5,00,000 तक की लिमिटऑफर करता है. यह क्रेडिट आपको बिना सिक्योरिटी के, Hassle-Free Documentation के साथ मिलता है.

Money View Credit Card se loan apply kaise kare in hindi

Money View एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)और NBFC द्वारा Approved कंपनी है और यह कंपनी डिजिटल लेंडर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य भी है.

इसके साथ ही यह ऐप आचार संहिता का पालन भी करती है. यह एक तेज, सुरक्षित ऐप है, जिसके अभी भारत में 1 करोड से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है,और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली हुई है

इनको भी पढ़े

Patanjali Launches Two New Rupay Credit Card

Samsung Fingerprint Credit Card कैसे मिलेगा

IDFC FIRST Bank Wealth Credit Card Apply Kase Kare?

Slice Credit Card Apply Online

Axis Bank MY ZONE Credit Card Apply

Money View Credit Card Apply Online

Moneyview VISA CREDIT CARD को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन से अपनी पर्सनल डिटेल भरकर 5 मिनट से भी कम समय में Activate कर सकते हैं.

मनी व्यू क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के पहले आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और आपको अपना Credit Score को जरूर चेक कर लेना चाहिए, ताकि आपको अच्छी क्रेडिट लिमिट अच्छी मिले, और हमने इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने के स्टेप्स नीचे बताए हुए हैं जो इस प्रकार है:

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से MoneyView ऐप को इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें.

Step 3. अब आपसे जो परमिशन मांगी जाएगी उसको Allow करें.

Step 4. इसके बाद Apply Now पर टैप करें.

Step 5. अब अपनी कंपनी डिटेल भरे जैसे Monthly Income,Company Name इत्यादि.

Step 6. अपनी पर्सनल जानकारी भरे , जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि

Step 7. यदि आप आप Eligible है आपको कुछ Credit Limit मिल जाएगी.

Step 8. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.

Step 9. इसके बाद आपको अपना Moneyview Account को Setup करना है जहां पर आपको Auto Pay के लिए अपना Saving Account NACH के जरिये E Mandate Activate करना होगा जिसे आप आधार Otp के जरिये कर सकते है.

Step 10. अब आपका अकाउंट Activate हो चुका है.

इनको भी पढ़े

PAYTM Credit Card अप्लाई कैसे करे

11+ Best Credit Card For Salaried Person

IndusInd Bank Platinum Aura Edge Credit Card Apply

IDFC FIRST Bank Millennia Credit Card Apply Online

SBI Aurum Credit Card Online Apply Kaise Kare

HDFC Infinia Credit Card Kaise Milega

Moneyview CREDIT CARD Eligibility

मनी व्यू से क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा :

  1. आवेदक की आयु 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  2. आवेदक एक सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड पर्सन होना चाहिए
  3. आवेदक की मासिक आय13,500 या अधिक होनी चाहिए.
  4. आय सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा की जानी चाहिए.
  5. क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 का CIBIL स्कोर या न्यूनतम एक्सपीरियन स्कोर 650 . होना चाहिए
  6. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  7. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  8. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.

Moneyview CREDIT CARD Required Documents

मनी व्यू से क्रेडिट कार्ड लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, या टेलीफोन बिल)
  4. एक एक्टिव बैंक अकाउंट
  5. Debit Card, Net banking
  6. A selfie/Photo
  7. Income Proof: Salaried : पिछले 3 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में होना चाहिए.
  8. Self Employed : पिछले 3 महीने का लेटेस्ट बैंक स्टेटमेंट PDF फॉर्मेट में होना चाहिए.

MoneyView VISA CREDIT CARD Interest Rate

MoneyView VISA CREDIT CARD के लिए इंटरेस्ट रेट 1.33% प्रति मासिक ब्याज दर से शुरू होती है, इसके साथ ही आपको अन्य Charges जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, लेट फीस आदि चार्ज भी देने हो सकते हैं.

Note: यदि आप समय पर रीपेमेंट करते हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड का 40 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट रेट के यूज कर सकते हैं

MoneyView CREDIT CARD Fees And Charges

मनी व्यू वीजा क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

  • Interst – 1.33% प्रति मासिक ब्याज दर से शुरू.
  • Overdue EMI/Principal loan amount: 2% per month
  • Cheque Bounce: Rs.500/- each time
  • Processing – Up to 2%.
  • Fee – 18% GST for all charges

Loan Cancellation: Loan disbursement and loan cancellationn के लिए लोन के लिए ब्याज राशि देय होगी.

Disclamer: क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते समय अपनी सूझबूझ का प्रयोग करें जब आपको सच में पैसों की जरूरत हो तभी इस लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा लोन ना ले, लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.

MoneyView CREDIT CARD Credit Limit

मनी व्यू वीजा क्रेडिट कार्ड के जरिए शुरुआती समय में आपको क्रेडिट लिमिट ₹10,000 की मिलती है लेकिन जैसे जैसे आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ती जाती है तो आपको ₹5,00,000 तक क्रेडिट लिमिट भी मिल सकती है,

Moneyview Credit Card कहा यूज़ करे

इस क्रेडिट कार्ड का प्रयोगअपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने के लिए, जैसे बिजली बिल भरने, मूवी टिकट बुक करने, यात्रा करने आदि अन्य कार्यों के लिए ले सकते हैं.

इसके साथ ही इस लोन का प्रयोग आप Amazon, Flipkart, Myntra जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

MoneyView क्रेडिट कार्ड Features

मनी व्यू क्रेडिट कार्ड लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है जो इस प्रकार है:

  1. ऑनलाइन तरीके से तेज, सुरक्षित, सुविधाजनक लोन ले सकते हैं.
  2. क्रेडिट कार्ड अप्रूव होने के बाद क्रेडिट लिमिट को बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं.
  3. घर बैठे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  4. बिना पेपर के ले सकते हैं.
  5. किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती.
  6. समय पर भुगतान करने पर 40 दिनों के लिए बिना ब्याज के लोन ले सकते हैं.
  7. यदि आपका सिविल स्कोर अच्छा है तो तुरंत अप्रूव हो जाता है.
  8. क्रेडिट लिमिट आवेदक की सैलरी और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती है.
  9. Amazon और Flipkart के लिए Gift Cards खरीदने और ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, बिलों का भुगतान करने के ले सकते हैं.

इनको भी पढ़े

Best Credit Card For Students With No Credit

क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं

Tata QiK EMi Credit Card अप्लाई कैसे करें

UniPay Credit Card Apply Online

IndianOil क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?

Bajaj Finserv Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे

MoneyView क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

Q. मनी व्यू क्रेडिट कार्ड लोन की रीपेमेंट कैसे कर सकते हैं?

Ans. मनी व्यू क्रेडिट कार्ड लोन की रीपेमेंट MoneyView App की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही जब आप अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.

इसके अलावा आप Paytm,PhonePe, Google Pay, डेबिट कार्ड ,नेट बैंकिंग के द्वारा जब आपका बिल जेनरेट होता है तो आप ऑनलाइन पेमेंट्स मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी रीपेमेंट कर पाएंगे.

Q. मनी व्यू क्रेडिट कार्ड लोन न भरे तो क्या होगा?

Ans. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी Freeze हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी न हो.

Q. मनी व्यू क्रेडिट कार्ड अप्लाई करें?

Ans. मनी व्यू क्रेडिट कार्ड को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Activate कर सकते हैं. और इसके लिए किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती आप इसे MoneyView App के द्वारा और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम सेअपनी पर्सनल डिटेल भर कर केवल 5 मिनट से भी कम समय में Active कर सकते हैं.

Q. मनी व्यू कितने तरह का लोन देता है?

Ans. मनी व्यू अपने ग्राहकों को कई तरह का लोन प्रोवाइड करता है जैसे पर्सनल लोन, मेडिकल लोन, एजुकेशन लोन,ट्रैवल लोन आदि अन्य.

Q. MoneyView App कस्टमर केयर नंबर क्या है?

Ans. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप MoneyView App के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो 24/7 घंटे उपलब्ध है,इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.

MoneyView VISA Credit Card Review

आज हमने आपको MoneyView VISA Credit Card Loan Kase Le, MoneyView Credit Card Apply 2022, MoneyView Credit Card Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है.अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये