1 Lakh Loan Kaise Le: ₹100000 तक का लोन बैंक, फाइनेंस कंपनी, एनबीएफसी कंपनी या फिर मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लिया जा सकता है. इस लोन को 10.25% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों पर प्राप्त किया जा सकता है लोन को जमा करने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है. लोन लेने वाले व्यक्ति अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से आवेदन कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं.
वर्तमान समय में कुछ प्लेटफार्म अच्छा सिबिल स्कोर होने पर Pre Approved Loan ऑफर भी करते हैं आवेदक कभी भी किसी भी समय Cashe, क्रेडिटबी, फुलर्टन इंडिया जैसे एनबीएफसी और नए जमाने के फिनटेक कंपनी के माध्यम से ₹100000 तक का लोन कम समय के लिए ले सकते हैं.
आजकल हर किसी को पैसों की आवश्यकता होती है चाहे आप एक स्टूडेंट हो, चाहे आप कोई भी जॉब कर रहे हैं, या फिर आप खुद का कोई काम क्यों ना कर रहे हो, हर किसी को पैसों की जरूरत अवश्य पड़ती है. कई बार हमारे सामने ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है जिससे निकलने के लिए हमें या तो बैंक से लोन लेना होता है या फिर किसी एनबीएफसी कंपनी से.
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, किसी का कर्ज चुकाना चाहते हैं, किसी मेडिकल इमरजेंसी के लिए लोन लेना चाहते हैं, या फिर घर बनाने, घर को सजाने, प्रॉपर्टी के अगेंस्ट पर्सनल लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में ₹100000 तक का लोन आसानी से ऑनलाइन ही बिना किसी सिक्योरिटी के, बिना बैंकों के चक्कर काटे,बिना गारंटी के लिया जा सकता है. इस लोन को लेने के लिए आपके पास में कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है तभी आप ₹100000 तक का लोन ले पाएंगे.
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको कंप्लीट जानकारी देने वाला हूं कैसे आप किसी भी इमरजेंसी में तुरंत पर्सनल लोन ₹100000 तक कैसे प्राप्त कर सकते हैं, ₹100000 का लोन कैसे आवेदन करना है, कौन-कौन से बैंक आपको लोन प्रदान कर देते हैं, लोन लेते समय कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा, कौन सी एप्लीकेशन आपको लोन देती है, लोन के लिए आवेदन आपको कहां से करना चाहिए.
₹100000 तक का लोन लेने के लिए क्या-क्या लगता है इत्यादि अन्य सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी.इसलिए आप सभी से सिर्फ एक रिक्वेस्ट है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़े ताकि आपको किसी भी जरूरत में तुरंत लोन मिल जाए.
1 लाख रुपये लोन लेने की जानकारी
₹100000 लोन डिटेल इन हिंदी हमने यहां पर जानकारी दी है जिसे आप नीचे कंप्लीट पढ़ सकते हैं एक लाख रुपए लोन के बारे में जानकारी इस प्रकार है.
आर्टिकल का नाम | 1 लाख रुपया का लोन कैसे लें |
लोन देने वाले प्लेटफार्म | बैंक, एनबीएफसी कंपनी |
जरूरी दस्तावेज | ओरिजिनल आधार कार्ड, ओरिजिनल पैन कार्ड, इनकम प्रूफ. |
उम्र | 21 वर्ष से अधिक |
सिबिल स्कोर | 700 से अधिक |
एंप्लॉयमेंट स्टेटस | सैलरीड पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड, अदर. |
लोन आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन, ऑफलाइन |
1 Lakh Tak Ka Loan Kaise Le
यूं तो ₹100000 का लोन कई सारे बैंक मोबाइल एप्लीकेशन एनबीएफसी कंपनी और फाइनेंस कंपनी से लिया जा सकता है लेकिन बहुत सारी कंपनी अपनी नियम और शर्तों के अनुसार पर्सनल लोन को अप्रूव ही नहीं करती. इसी के चलते बहुत सारे लोग निराश हो जाते हैं .
दोस्तों आपको बिल्कुल भी निराश होने की आवश्यकता नहीं है
अभी मैं आपको उन बैंकों के बारे में बताने वाला हूं जो आपको तुरंत लोन देने की सुविधा देते हैं अगर आपका बैंक खाता इन बैंकों में मौजूद है तो ऐसे में आप ऑनलाइन ही पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि आपका सिविल स्कोर बढ़िया है तो ऐसे में आप आसानी से ₹100000 तक का लोन आधार कार्ड पैन कार्ड और अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरकर अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
Bank Se 1 Lakh Ka Loan Kaise Le
अपने नजदीकी बैंक ब्रांच 1 लाख रुपए तक लोन आसानी से आवेदन किया जा सकता है, अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो यहां पर मैंने बैंक का नाम, इंटरेस्ट रेट, समय अवधि, न्यूनतम एलिजिबिलिटी, न्यूनतम दस्तावेज के अंतर्गत नीचे एक सारणी में इसके बारे में कंप्लीट जानकारी दी है. अगर आप लोन आवेदन कर रहे हैं तो यह सारणी आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है.
Bank | Interest Rate | Loan Tenure | Minimum Eligibility Criteria | Documentation Required |
---|---|---|---|---|
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया | 11% से 14% | अधिकतम 5 सालों के लिए | भारतीय नागरिक, आयु 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
एचडीएफसी बैंक | 10.5% से 24% | 1 साल से 5 वर्ष तक | आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच, भारतीय नागरिक | आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन सेल्फी |
आईसीआईसीआई बैंक | 10.50% से शुरू | 1 से लेकर 6 वर्ष तक | भारतीय नागरिक, उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
एक्सिस बैंक | 10.49% से 22% | 12 महीने से 60 महीने तक | भारतीय नागरिक, उम्र वर्ष से 58 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
पंजाब नेशनल बैंक | 8.09% से 14.45% | अधिकतम 7 वर्षों तक | भारतीय नागरिक, उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू | 12 महीने से 60 महीने तक | भारतीय नागरिक, उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
केनरा बैंक | 12.05% से शुरू | न्यूनतम 12 महीने | भारतीय नागरिक, उम्र वर्ष से 60 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
बैंक ऑफ इंडिया | 12.15% से 14.15% | 12 महीने से 60 महीने तक | भारतीय नागरिक, उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
यूनियन बैंक | 11.80% से 15.50% | अधिकतम 5 सालों तक | भारतीय नागरिक, उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
इंडियन बैंक | 8.65% से 9.10% | 1 से लेकर 7 वर्षों तक | भारतीय नागरिक, उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच | पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, इनकम प्रूफ |
1 Lakh Rupees Loan By Government Schemes
सरकारी जॉब करने वाले व्यक्तियों और नया बिजनेस शुरू करने वाले लोगों के लिए सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत ₹100000 का लोन आसानी से लिया जा सकता है एक लाख रुपया का लोन सरकार से लेने के लिए निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं:
Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY): प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत किसी भी छोटे काम को शुरू करने या फिर स्मॉल बिजनेस को शुरू करने के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन आवेदन किया जा सकता है इस स्कीम के अंतर्गत ₹100000 तक का लोन अपने नजदीकी ब्रांच नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी माइक्रो लेंडर के माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं
Stand-Up India Scheme: इस योजना के अंतर्गत महिलाएं और अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति ,समुदाय के बीच व्यवसाय को बढ़ावा देना है. स्टैंड-अप इंडिया के तहत, ग्रीनफील्ड उद्यमों के लिए 10 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच लोन प्रदान किया जाता है। आप जांच कर सकते हैं कि क्या आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं यदि करते हैं तो फिर आप इस योजना का लाभ लेकर ₹100000 तक का लोन आवेदन कर सकते हैं.
Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises (CGTMSE): CGTMSE छोटे और स्माल बिजनेस करने वाले लोगों को बिना किसी चीज के गिरवी रख के लोन प्रदान करता है बैंक और फाइनेंस कंपनी के माध्यम से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है जहां से आसानी से एक लाख रुपए तक लोन आवेदन कर सकते हैं.
Self-Employment Scheme for Rehabilitation of Manual Scavengers (SRMS): SRMS एक ऐसी योजना है जिसका उद्देश्य मैला ढोने वालों को वित्तीय सहायता और पुनर्वास प्रदान करना है। इस योजना के तहत, पात्र व्यक्ति अपना व्यवसाय शुरू करने या आय-अर्जक गतिविधियों को करने के लिए 1 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान दें सरकारी ऋण को लेने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज और नियम और शर्तों का पालन करना होता है यहां पर कई प्रकार के योजनाएं होती हैं जिनके लिए कई प्रकार के दिशानिर्देश होते हैं अगर आप इन योजनाओं से लोन आवेदन कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इन सभी योजनाओं के बारे में पहले कंप्लीट जानकारी लेनी होगी इसके बाद ही आप सरकारी बैंक या प्राइवेट बैंक से लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
1 Lakh Ka Loan Kaise Le (Online Apply Process)
100000 का लोन आवेदन करने के लिए आप अपने स्मार्टफोन में Sbi Bank, Hdfc Bank या फिर आईसीआईसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करके Personal Loan सेक्शन पर क्लिक करके अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम पता डेट ऑफ बर्थ जेंडर आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर इत्यादि अन्य को एंटर करके 1 Lakh Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में बैंक आपको लोन ऑफर दे देगा इसके बाद आप इस लोन ऑफर को अपने बैंक में प्राप्त करने के लिए अपना अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एंटर करके सीधे अपने बैंक खाते में ₹100000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
₹100000 का लोन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कोई भी एक ब्राउज़र को ओपन करके सर्च करें Hdfc Bank
- इसके बाद सर्च सैंक्शन से Personal Loan Online पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर लोन आवेदन करने से पहले Check Eligibility ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद एंप्लॉयमेंट डिटेल को सेलेक्ट करें
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा क्या आपका बैंक खाता एचडीएफसी बैंक में है या नहीं इसे सिलेक्ट करें
- इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप एचडीएफसी बैंक का कोई प्रोडक्ट यूज करते हैं जैसे क्रेडिट कार्ड किया अन्य यदि यूज करते हैं तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No को सेलेक्ट करें.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके टर्म्स ऑफ कंडीशन पेज पर क्लिक करके कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा उस ओटीपी को एंटर करें.
- ओटीपी एंटर करने के बाद आपको लोन ऑफर देखने को मिल जाएगा यदि आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट को यहां पर वेरीफाई कर लेना है.
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम पता डेट ऑफ बर्थ पैन कार्ड नंबर आधार कार्ड नंबर और केवाईसी कंप्लीट कर लेनी है.
- केवाईसी करने के लिए अपना आधार कार्ड नंबर को एंटर करें और ओटीपी से वेरीफाई करें.
- अब आपको लोन ऑफर मिल जाएगा.
- इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड को एंटर करें.
- कुछ समय बाद आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.
इस प्रकार से आप एचडीएफसी बैंक से ₹100000 तक का लोन ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए आप अन्य बैंक जैसे एसबीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक इत्यादि अन्य का भी उपयोग कर सकते हैं. यह बैंक भी आपको काफी बढ़िया ऑफर प्रदान कर देते हैं.
1 Lakh Ka Loan Kaise Le (Apps Ke Madhyam Se)
एक लाख का लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद लोन एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इन लोन एप्लीकेशन के माध्यम से 11% से लेकर 42% वार्षिक ब्याज दर पर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं यहां पर लोन को जमा करने के लिए 2 महीने से लेकर 36 महीने तक समय मिल जाता है कुछ लोन एप्लीकेशन तो 72 महीनों के लिए भी लोन उपलब्ध करवा देती है
अगर आप ₹100000 का लोन लेना चाहते हैं लोन एप्लीकेशन के माध्यम से तो ऐसे में नीचे मैंने आपके साथ में एक सारणी शेयर की है जहां पर लोन एप्लीकेशन का नाम इंटरेस्ट रेट समय अवधि न्यूनतम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और दस्तावेज के बारे में बताया है. इस सारणी से आप कंपैरिजन कर पाएंगे कौन सी लोन एप्लीकेशन आपको सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करा देती है.
Loan App | Interest Rate | Loan Tenure | Minimum Eligibility Criteria | Documentation Required |
---|---|---|---|---|
MoneyTap | Indian citizens, Age 21-60 years | 2 months – 36 months | Indian citizen, Age 23-55 years | PAN card, Address proof |
PaySense | 16% – 36% p.a. | 3 months – 60 months | Indian citizens, Age 21-55 years | PAN card, Address proof |
Fibe | 24% (on reducing principal balance interest calculation) | 3 months – 36 months | Indian citizens, Age 21-58 years | PAN card, Address proof |
CASHe | 30.42% – 44.52% p.a. | 15 days – 6 months | Indian citizen, Age 23-58 years | PAN card, Address proof |
KreditBee | 0% – 29.95% p.a. | 2 months – 15 months | Indian citizen, Age 21-40 years | PAN card, Address proof |
MoneyView | 1.6% – 39% p.a. | 3 months – 12 months | Indian citizen, Age 21-57 years | PAN card, Address proof |
LazyPay | 12% – 36% p.a. | 3 months – 24 months | Indian citizen, Age 21-60 years | PAN card, Address proof |
ZestMoney | 0%, Nill | 3 months – 36 months | Indian citizen, Age 21-60 years | PAN card, Address proof |
NIRA | 2% – 3% per month | 91 days – 24 months | Indian citizen, Age 21-65 years | PAN card, Address proof |
Navi | 9.9% – 45% p.a. | 3 months – 72 months | Indian citizen, Age 18-65 years | PAN card, Address proof |
FlexSalary | 19% & 55% p.a. | 10 months – 36 months | Indian citizens, Age 18-29 years | PAN card, Address proof |
mPokket | 0% – 4% per month | 61 days to 120 days | Indian citizen, Age 18-29 years | PAN card, Address proof |
Smartcoin | 30% p.a. | 2 months – 9 months | Indian citizen, Age 21-65 years | PAN card, Address proof |
CASHe | 18% – 32% p.a. | 15 days – 6 months | Indian citizen, Age 23-58 years | PAN card, Address proof |
Paytm | 13% – 18% p.a. | 2 months – 36 months | Indian citizen, Age 23-55 years | PAN card, Address proof |
1 Lakh Loan EMI Calculator
एक लाख का अगर आप लोन ले रहे हैं तो ऐसे में ईएमआई कैलकुलेटर आपके बहुत ज्यादा हेल्पफुल हो सकता है मैंने यहां पर आपके साथ में एक एग्जांपल शेयर किया है मान लीजिए आप ₹100000 का लोन 9% वार्षिक ब्याज दर से 24 महीनों के लिए लेते हैं तो ऐसे में आप की मासिक किस्त क्या बनेगी:
Using the formula:
EMI = [P x R x (1+R)^N]/[(1+R)^N-1]
Where:
P = Loan amount (1 lakh rupees)
R = Monthly interest rate (annual interest rate divided by 12)
N = Loan tenure in months
Let’s calculate:
R = 9%/12 = 0.0075 (monthly interest rate)
N = 24 months
EMI = [100000 x 0.0075 x (1+0.0075)^24]/[(1+0.0075)^24-1]
इन मूल्यों को जोड़कर और गणना करके, आप दी गई ब्याज दर और ऋण अवधि के साथ 1 लाख लोन के लिए मासिक ईएमआई राशि निर्धारित कर सकते हैं। गणना की गई ईएमआई राशि, लोन अवधि, और लोन राशि यहां पर दी गई है.
अपनी पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेट करे
₹100000 लोन पर इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा – Interest Rate
अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में ₹100000 के लोन पर बैंक निम्नलिखित इंटरेस्ट रेट लेते हैं जिसके बारे में हमने नीचे सारणी में बताएं हुआ है.
बैंक का नाम | इंटरेस्ट रेट |
---|---|
Hdfc बैंक | 10.50% से शुरू |
Sbi बैंक | 11.00% – 15.00% |
कोटक महिंद्रा बैंक | 10.99% से शुरू |
इंडसइंड बैंक | 10.49% से शुरू |
पंजाब नेशनल बैंक | 10.15% – 16.70% |
Icici बैंक | 10.75% से शुरू |
Idfc फर्स्ट बैंक | 10.49% से शुरू |
ऐक्सिस बैंक | 10.49% से शुरू |
आप एचडीएफसी बैंक से 10.50% वार्षिक ब्याज दर से लोन ले सकते हैं. इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 11% से लेकर 15% के बीच लोन लिया जा सकता है. एक्सिस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आपको 10.49% के हिसाब से पर्सनल लोन दे देता है.
1 लाख रुपए लोन पर 1-5 साल के लिए EMI
1 लाख रुपए लोन 1 साल से 5 साल के लिए लोन लेने पर यदि इंटरेस्ट रेट 12% वार्षिक ब्याज दर से लग रहा है तो ऐसे में पहले वर्ष ईएमआई ₹8885 की बनेगी. दूसरे साल ₹4707 की बनेगी. तीसरे साल 3321 की ईएमआई बनेगी और 4 साल ₹2633 की ईएमआई बनेगी. इसके अलावा 5 साल में ₹2224 की Emi बनेगी. ₹100000 लोन पर 1 साल से 5 साल की ईएमआई के बारे में हमने नीचे टेबल में जानकारी दी है.
Loan Amount | Tenure | Interest Rate (Per Annum) | Emi |
---|---|---|---|
1 लाख | 1 | 12% | ₹ 8,885 |
1 लाख | 2 | 12% | ₹ 4,707 |
1 लाख | 3 | 12% | ₹ 3,321 |
1 लाख | 4 | 12% | ₹ 2,633 |
1 लाख | 5 | 12% | ₹ 2,224 |
1 Lakh Loan Eligibility
अगर आप ₹100000 का लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा.
1. नागरिकता
₹100000 तक की लोन राशि प्राप्त करने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए और आपके पास में निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र और पहचान प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट मौजूद होने चाहिए.
2. उम्र
अधिकतर बैंक और फाइनेंस कंपनी लोन देते समय आवेदक की उम्र को भी देखती है इसलिए लोन लेते समय आपकी उम्र 21 वर्ष से 60वर्ष के बीच होनी चाहिए.
3. सिबिल स्कोर
₹100000 तक का लोन प्राप्त करने के लिए आपका सिविल्स को भी अच्छा होना चाहिए अगर आपका सिविल स्कोर 750 से ऊपर का है तो ऐसे में आपको लोन मिलने की संभावना अधिक होगी और यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो ऐसे में आपका लोन रिजेक्ट होने के हाई चांस बन जाते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर 0 है तो पर्सनल लोन पर अधिकतम इंटरेस्ट रेट लगेगा.
4. न्यूनतम मासिक आय
किसी भी लोन एप्लीकेशन बैंक या फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम मासिक आय ₹15000 से अधिक की होनी चाहिए कुछ लोन प्लेटफॉर्म पर्सनल लोन देते समय आवेदक की मासिक आमदनी कॉपी चेक करती है.
5. ईएमआई/एनएमआई रेश्यो
पर्सनल लोन एप्लीकेशन मंज़ूर होने की संभावना तब बढ़ जाती है, जब आवेदक का Emi/ Nmi रेश्यो लगभग 50-55% हो। आप अपनी मासिक इनकम का कितना प्रतिशत मौजूदा Emi भुगतान में दे रहे हैं और आपने जिस लोन के लिए अप्लाई किया है उसकी Emi जितनी बनेगी, दोनों को मिलाकर आपकी इनकम का जितना प्रतिशत बनता है, उतना ही आपका Emi/ Nmi रेश्यो होता है| Emi/ Nmi रेश्यो जितना कम होता है बैंक को लोन देने में उतना ही कम जोखिम होता है.
6. जॉब प्रोफाइल
₹100000 तक का लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए. बैंक फाइनेंस कंपनी एनबीएफसी कंपनी उन लोगों को लोन देने के लिए खुश होती है जो मल्टीनेशनल कंपनी सार्वजनिक उपक्रमों मैं काम करते हैं.
7. बैंक स्टेटमेंट
चाहे आप ₹10000 का लोन आवेदन कर रहे हैं या फिर ₹100000 का ऐसे में आपके पास में बैंक स्टेटमेंट का होना भी बेहद आवश्यक है लोन देने वाली कंपनी आपके बैंकिंग रिकॉर्ड को चेक करने के लिए 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट की मांग करती है अगर आप का बैंक स्टेटमेंट अच्छा है ऐसे में आपको काफी बढ़िया लोन मिल सकता है
दोस्तों ₹100000 तक का लोन लेने के लिए उपरोक्त बताई गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना चाहिए.
1 Lakh Loan Required Documents
₹100000 का लोन लेने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी.
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप अगर मौजूद है
- आइटीआर स्लिप अगर आप भरते हैं
1 लाख के पर्सनल लोन के फायदे
एक लाख ग्रुप लोन के कई सारे फायदे हो सकते हैं जिनका लाभ आप घर बैठे उठा सकते हैं.
1. अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए लोन ले सकते हैं
2. अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पर्सनल लोन तुरंत ले सकते हैं
3. किसी भी पर्सनल जरूरतों के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं
4. बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए पैसों की कमी को दूर करने के लिए लोन ले सकते हैं.
5. किसी भी इमरजेंसी आने पर जैसे मेडिकल इमरजेंसी के लिए तुरंत लोन लिया जा सकता है.
6. घर को बनाने घर की साज-सज्जा के लिए लोन लिया जा सकता है
7. विवाह शादी, बाहर घूमने के लिए लोन ले सकते हैं
₹100000 तक का लोन कहां-कहां से ले सकते हैं
₹100000 का लोन आसानी से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ले सकते हैं लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. बैंक के माध्यम से
2. एनबीएफसी कंपनी के माध्यम से
3. फिनटेक कंपनी के माध्यम से
4. फाइनेंस कंपनी के माध्यम से
5. मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से
₹100000 तक का लोन लेने के लिए क्या करना होगा
एक लाख रुपया का लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए आवेदन करना होगा यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना होगा इसके बाद आपको बैंक से लोन मिल जाएगा.
100000 तक का लोन कैसे लें
₹100000 का लोन लेने के लिए आप Paisabazaar की वेबसाइट पर जाकर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं लोन आवेदन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, पता, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड नंबर को वेरीफाई करना होगा. वेरिफिकेशन कंप्लीट करने के बाद आपको ही लोन लेने के लिए अपना बैंक खाता संख्या इंटर करना होगा इसके बाद आपको आसानी से लोन मिल जाएगा.
100000 के लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा
₹100000 का लोन यदि आप बैंक से लेते हैं तो ऐसे में इंटरेस्ट रेट 10% वार्षिक ब्याज दर से लेकर 18% वार्षिक ब्याज दर से लगेगी इसके अलावा मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने पर 12% वार्षिक ब्याज दर से लेकर 42% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लग सकता है इसके अलावा यहां पर कुछ अन्य चार्जेस जैसे लेट फीस,सर्विस फीस इत्यादि अन्य दी देने हो सकते हैं.
100000 का लोन कौन कौन सी मोबाइल एप्लीकेशन दे देती है?
₹100000 का लोन आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इन मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके आसानी से ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपका बैंकिंग रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए. इसके अलावा आपके पास में आधार कार्ड और पैन कार्ड का होना जरूरी है. ₹100000 तक का लोन लेने के लिए नीचे दी गई मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है:
1. Fullerton India
2. Indialends
3. Home Credit
4. Cashe
5. Payme India
6. Paysense
7. Stashfin
8. Moneyview
9. Bajaj Markets
10. Upwards
100000 के लोन को कितने समय के लिए ले सकते हैं?
₹100000 का लोन 12 महीने से लेकर 48 महीनों के लिए लिया जा सकता है कुछ बैंक आपको इस लोन को जमा करने के लिए 5 वर्षों का समय भी देते हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद आपको पर्सनल लोन मिल जाएगा.
₹100000 के लोन पर 5 साल के लिए कितनी ईएमआई बनेगी
₹100000 के लोन को 5 साल के लिए लेने पर यदि इंटरेस्ट रेट 12% वार्षिक ब्याज दर से लग रहा है तो ऐसे में मासिक किस्त ₹2224 की बनेगी.
1 Lakh Loan Emi Calculator
₹100000 लोन की मासिक किस्त को चार्ज करने के लिए आप ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं जहां पर आप लोन राशि समय अवधि और इंटरेस्ट रेट को एंटर करके लोन से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अपनी मासिक किस्त को कैलकुलेट करने के लिए आप नीचे दिए गए Emi Calculator का उपयोग कर सकते हैं.
Faq : 1 लाख का Personal Loan कैसे ले
-
1 लाख का पर्सनल लोन कैसे प्राप्त करें?
1 लाख का पर्सनल लोन लेने के लिए प्ले स्टोर से fullerton India, Indialends, home Credit, cashe, Payme India इत्यादि अन्य को डाउनलोड करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर आसानी से सिर्फ 5 मिनट में अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने के बाद लोन दे देती है.
-
1 लाख के पर्सनल लोन की ईएमआई कितनी है?
1 लाख के पर्सनल लोन की 13% वार्षिक ब्याज दर पर 2 वर्षों के लिए लोन लेने पर ईएमआई ₹4754 की बनेगी.आपके लोन की ईएमआई आमतौर पर लोन को जमा करने की समय अवधि और लोन को कितने इंटरनेट पर लिया गया है इस बात पर निर्भर करती है. 1 लाख रुपए के पर्सनल लोन की ईएमआई जानने के लिए आप पर्सनल लोन Emi Calculator उपयोग कर सकते हैं.
-
1 लाख लोन का ब्याज कितना है?
वर्तमान में, 10.25% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध है. हालांकि कुछ सरकारी बैंक आपको कम ब्याज दर पर लोन प्रदान कर देते हैं.
-
₹ 100000 लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आधार कार्ड से 100000 लोन लेने के लिए Bankbazaar की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करें इसके बाद Apply For Loan के ऑप्शन को सेलेक्ट करे फिर कुछ जानकारी भरने का फॉर्म खुलेगा जिसे भरकर Next के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है इसके बाद लोन फॉर्म खुल जायेगा जिसमे पूँछे गए सभी जानकारी को भरकर Submit कर देना है.
-
क्या मुझे 1 लाख का लोन मिल सकता है?
जी हां ,आप अवश्य ₹100000 तक का लोन आसानी से ले सकते हैं. लोन देने से पहले ऋण दाता कंपनी आपके सिविल स्कोर और बैंकिंग इतिहास को चेक करती है यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो आपको लोन दे दिया जाता है.
-
मुझे 100000 का लोन कैसे मिल सकता है?
आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप्स के माध्यम से ऑनलाइन 100000 लोन प्राप्त कर सकते हैं. Navi एक तुरंत पर्सनल लोन ऐप है जो 50,000 रुपये से 1,50,000 रुपये के बीच आसानी से पर्सनल लोन दे देता है.
-
मुझे 1 लाख रुपये जल्दी कैसे मिल सकते हैं?
अगर आपको कम से कम 1 लाख की इमरजेंसी पैसों की आवश्यकता है तो आप Instant Personal Loan App को डाउनलोड कर सकते हैं.
-
मुझे 100000 का लोन कैसे मिल सकता है?
आप ऑनलाइन पर्सनल लोन ऐप्स के माध्यम से 24 घंटे के भीतर 1,00,000 का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Conclusion
1 Lakh Ka Loan Kaise Le, 1 लाख का लोन कैसे ले, इस आर्टिकल में मैंने आपको कंप्लीट जानकारी दी है यदि आप इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आसानी से पर्सनल लोन ले पाएंगे उम्मीद करता हूं की जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट कर सकते है.
पर्सनल लोन से जुड़े आर्टिकल
- Mobikwik App से पर्सनल लोन कैसे ले?
- My Jio ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Upwards ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Grow ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले?
- Nira ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले?
बैंक से पर्सनल लोन प्राप्त करें (इसे भी पढ़ें)
- Hdfc बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
- Canara बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
- Airtel बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
- Bank of India बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
- Kotak mahindra बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें