मुझे तुरंत लोन चाहिए ₹500 से ₹5 लाख (Top 35+ तुरंत लोन देने वाला ऐप्स)

Mujhe Turant Loan Chahiye: अगर आपने कभी ना कभी यह सर्च किया है तो यकीन मानिए दोस्तों आप ऐसे ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं जहां पर आपको लोन तुरंत मिल जाए.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको 35 ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनके द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं. यहां पर जो प्लेटफार्म के नाम बताए जाएंगे वह सभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद होंगे और उन्हें रेटिंग भी सबसे अधिक मिली होगी. इसके अलावा उन सभी प्लेटफार्म को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा मान्यता भी मिली होगी.

यहां बताए गए कुछ Loan Application बैंकों की तुलना में आसान लोन प्रक्रिया, न्यूनतम दस्तावेज, फास्ट लोन अप्रूवल प्रोसेस की सुविधा देते हैं. इन सभी फेक्टर की वजह से Loan Apps एक पर्सनल लोन लेने के लिए एक अच्छा विकल्प बन जाते हैं.

अगर आप अपनी दैनिक जरूरतों के लिए भी पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं तो ऐसे में आप अपने घर का गुजारा चलाने के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं. याद रहे, यहां पर किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं है, यहां पर सिर्फ आपको 25 Loan Apps Platform की जानकारी दी जा रही है.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉

मुझे तुरंत लोन चाहिए: Top 35+ तुरंत लोन देने वाला ऐप्स

mujhe turant loan chahiye online hindi me

तुरंत लोन देने वाला ऐप: सबसे पहले आपको उन सभी प्लेटफार्म के नाम के बारे में पता होना चाहिए जिनसे आप पर्सनल लोन ले सकते हैं, नीचे हमने एक सारणी तैयार की है जिसके द्वारा आप यह पता लगा सकते हैं:

तुरंत लोन देने वाला ऐपCredit limit
Money View₹10,000 up to ₹5,00,000
CASHe₹ 1,000 to ₹ 3,00,000
Fibe₹8,000 to ₹500,00
Home Credit₹10,000 up to ₹5,00,000
PaySense₹5,000 to ₹5,00,000
NaviUp to ₹20,00,000
Stashfin₹1,000 to ₹5,00,000
Bajaj Finserv₹30,000 to ₹25 Lakh
Lazypay₹3,000 to ₹ 1 lakh
Zest money₹1,000 to ₹ 10 Lakhs
BankBazaar₹1,000 to ₹ 3 Lakhs
SmartCoin₹4000 to ₹1 Lakh
Kissht₹10,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक
Nira₹5,000 to ₹ 1,00,000
Indialends5,00,000 रुपए तक
MoneyTapup to ₹5,00,000
Tata Neu₹10000 से लेकर 10 लाख रुपए तक
PrefrMin: ₹10,000; Max: ₹3,00,000
Simply Cashलोन 2 लाख तक
Paytm₹10,000 to 25 lacs
Kreditbee₹1,000 to ₹300,000
Amazon Pay Laterलोन 60,000 तक
Flipkart Pay Laterलोन 60,000 तक
mPokket₹500 to ₹ 30,000
Google PayWith Parteners

तुरंत लोन देने वाले लोन ऐप्स का इंटरेस्ट रेट रिलीज डेट और गूगल प्ले स्टोर रेटिंग

तुरंत लोन देने वाला ऐपInterest RateReleased OnRating
Money View16% to 39%20-Jun-174.7 ⭐
CASHe30.42%25-Feb-164.3 ⭐
Fibe16.75% – 74%22-Feb-164.5 ⭐
Home Credit24% – 34%10-Apr-174.4 ⭐
PaySense16% to 36%11-Feb-164.6 ⭐
Navi9.9% – 45%30-Apr-204.2 ⭐
Stashfin11.99% – 59.99%17-Oct-173.8 ⭐
Bajaj Finserv12% – 34%18-Sep-124.6 ⭐
Lazypay12% – 36%19-Feb-144.4 ⭐
Zest money12.3% – 40%01-Mar-214.1 ⭐
BankBazaar10.99% – 35%20-Dec-144.4 ⭐
SmartCoin0% – 30%15-Jun-164.5 ⭐
Kissht14% – 28%14-Aug-154.2 ⭐
Nira24% to 36% (APR)23-Apr-184.4 ⭐
Indialends10.25% to 25% (APR)02-Mar-164.0 ⭐
Turebalance60% – 154.8% (APR)17-Oct-144.3 ⭐
MoneyTap13% per annum12-Jul-164.1 ⭐
Tata Neu10.99% – 29%14-Oct-214.0 ⭐
Prefr15% to 43%18-Feb-204.4 ⭐
Simply Cash Max 25%31-Jan-194.4 ⭐
Paytm10.5% – 35%30-Apr-124.6 ⭐
Kreditbee0% – 29.95%10-May-184.6 ⭐
Amazon Pay LaterNA12-Dec-144.1 ⭐
Flipkart Pay LaterNA02-Jul-114.3 ⭐
mPokket0% – 4% Per Month07-Dec-164.4 ⭐
Google PayDepends On Partener17-Sep-174.3 ⭐
Paysense16%11-Feb-163.8 ⭐

1. Money View

Money view Loan App Playstore Screen Shot

मनी व्यू एक इंस्टेंट पर्सनल लोन और क्रेडिट लाइन लोन देने वाला प्लेटफार्म है एप्लीकेशन के माध्यम से ₹10000 से लेकर 50 हजार रुपए का लोन लिया जा सकता है. इस ऐप से लिए गए लोन को 3 महीने से लेकर 5 साल के ईएमआई प्लान के साथ जमा कर सकते हैं.

यहां पर इंटरेस्ट रेट 16% से 39% वार्षिक ब्याज दर तक होती है. लोन के लिए आवेदन जॉब करने वाला व्यक्ति, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति जिसका सिविल स्कोर 600 से अधिक है और उसकी आयु 21 वर्ष से 57 साल के बीच में है तो वह आवेदन कर सकता है.

कैटेगरीमनीव्यू के बारे में
मनी व्यूMoney View logo icon
इंटरेस्ट रेट16% से 39% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 5 साल
अधिक जानकारी प्राप्त करेंOnline Apply Click

2. CASHe

Cashe Loan App Playstore Screen Shot

कैशे ऐप के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन, क्रेडिट लाइन और pay later लोन लिया जा सकता है. यह ऐप ₹1000 से लेकर 400000 रुपए तक लोन ऑफर करता है.

अगर आपकी मासिक आय ₹12000 से अधिक है तो आप Cashe App को इंस्टॉल करके 100% पेपरलेस तरीके से सीधे अपने बैंक खाते में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 18 महीने का समय दिया जाता है.

कैटेगरीcashe app के बारे में
cashe appCASHe Logo Icon
इंटरेस्ट रेट30.42% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 18 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंCashe Loan Apply

3. Fibe

Fibe Instant Personal Loan App Playstore Screen Shot

फाइब ऐप जिसे पहले अर्लीसैलेरी के नाम से जाना जाता था, यह ऐप खासतौर पर जॉब करने वाले लोगों को लोन ऑफर करता है. इस ऐप के द्वारा ₹8000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है.

लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीनों का समय दिया जाता है. अगर इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो यह एप्लीकेशन 24% इंटरेस्ट रेट लेता है. लोन लेने के लिए इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं.

कैटेगरीFibe app के बारे में
fibe appFibe logo icon
इंटरेस्ट रेट24% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंFibe Loan Apply

4. Home Credit

Home Credit Loan App Playstore Screen Shot

होम लोन एप्लीकेशन से इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑनलाइन शॉपिंग लोन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन से ₹10000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है

होम क्रेडिट 24% से लेकर 34% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट लेता है. लोन को जमा करने के लिए 6 महीने से लेकर 48 महीनों का समय दिया जाता है.

5. PaySense

Paysense Loan App Playstore Screen Shot

पेशेंस पर्सनल लोन के तौर पर जाने जाने वाली काफी अच्छी लोन एप्लीकेशन है. इस ऐप की मदद से ₹5000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है.

यहां पर लोन पर इंटरेस्ट रेट 16% से लेकर 36 वार्षिक ब्याज दर पर लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन भारत के 180 से भी ज्यादा शहरों में अपनी पर्सनल लोन देने की सुविधा प्रदान करती है.

कैटेगरीPaysense app के बारे में
Paysense appPaySense logo icon
इंटरेस्ट रेट16% से 36 वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंPaysense Loan Apply

जीरो बैलेंस खाता खोले

Axis BankDhanlaxmi Bank
Bandhan BankFederal Bank
CSB BankHDFC Bank
City Union BankICICI Bank
DCB BankInduslnd Bank

6. Stashfin

Stashfin credit line Loan App Playstore Screen Shot

स्टेशफिन एक फाइनेंस कंपनी है जिसके द्वारा इंस्टेंट पर्सनल लोन और ऑनलाइन कैश लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन अपने क्रेडिट लाइन लोन के लिए सबसे अधिक पॉपुलर है. इस एप्लीकेशन की सहायता से क्रेडिट लाइन लोन ₹1000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.

लोन राशि को सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 30 महीनों के समय दिया जाता है . स्टेशफिन एप्लीकेशन का उपयोग करके भारत की 30 से अधिक शहरों में फोन आवेदन किया जा सकता है

कैटेगरीStashfin app के बारे में
Stashfin appStashfin logo icon
इंटरेस्ट रेट11.99 % से 59.99% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 30 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंStashfin Loan Apply

7. Navi

Navi Loan App Playstore Screen Shot

नवी ऐप के माध्यम से इंस्टेंट कैश लोन होम लोन हेल्थ इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं इस एप्लीकेशन की सहायता से कैश लोन 20 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.

यहां पर इंटरेस्ट रेट 9.9% से 47% वार्षिक ब्याज दर से लगता है. लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 72 महीनों का समय मिलता है.

अगर आप Navi App से लोन लेना चाहते हैं तो आपका सिबिल स्कोर 700 से अधिक होना चाहिए और आपके पास इनकम प्रूफ मौजूद होना चाहिए.

कैटेगरीNavi app के बारे में
navi appNavi logo icon
इंटरेस्ट रेट9.9% से 47% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 72 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंNavi Loan Apply

8. Bajaj Finserv

Bajaj Finserv Loan App Playstore Screenshot

बजाज फिनसर्व एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से रिचार्ज, बिल पेमेंट ,यूपीआई ट्रांजैक्शन ,पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस और ईएमआई कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह एप्लीकेशन इंस्टेंट पर्सनल लोन ₹30000 से लेकर 25 लाख रुपए तक सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति और जॉब करने वाले व्यक्ति लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह लोन एप्लीकेशन पर्सनल लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 84 महीने का समय देता है. लोन पर इंटरेस्ट रेट 12% से लेकर 34% तक लगती है. इसके अलावा प्रोसेसिंग फीस ₹500 से लेकर ₹2000 तक लग सकती है.

कैटेगरीBajaj Finserv app के बारे में
Bajaj Finserv appBajaj Finserv logo icon
इंटरेस्ट रेट12% से 34% वार्षिक
समय अवधि12 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंBajaj Finserv Loan Apply

9. Lazypay

LazyPay Loan App Playstore Screenshot

लेज़ीपे के माध्यम से सुपर क्रेडिट कार्ड, पर्सनल लोन, pay later loan लिया जा सकता है. इस ऐप के द्वारा ₹10000 से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है.

यह एप्लीकेशन लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 24 महीने का समय देता है. अगर लोन पर इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो यहां पर 15 प्रतिशत से लेकर 32% वार्षिक ब्याज दर से लगता है.

कैटेगरीLazypay app के बारे में
Lazypay appLazypay loan icon
इंटरेस्ट रेट15% से 32% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंLazypay Loan Apply

10. Zest money

ZestMoney Loan App Playstore Screenshot

जेस्ट मनी के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग लोन 0% इंटरनेट पर लिया जा सकता है इसके अलावा कोई भी सामान खरीदते समय आपको डाउन पेमेंट करने की भी आवश्यकता नहीं है. यह एप्लीकेशन किसी तरह का हिडन चार्ज भी नहीं लेता.

अगर आप एक नया प्रोडक्ट खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपके पास में पैसे मौजूद नहीं है तो ऐसे में आप Zest Money App से लोन ले सकते हैं.

जेस्ट मनी ऐप के माध्यम से ₹1000 से लेकर 10 लख रुपे का लोन ले सकते हैं. इसके अलावा भारत में इसके ऑफलाइन स्टोर 85000 से भी अधिक है

कैटेगरीZest Money app के बारे में
Lazypay appZest money logo icon
इंटरेस्ट रेट12.3% से 40% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंZestmoney Loan Apply

11. BankBazaar

CreditScore Loan App Playstore Screenshot

बैंक बाजार एप्लीकेशन का उपयोग करके क्रेडिट स्कोर, इंस्टेंट अप्रूवल पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है.

बैंक बाजार एक सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जहां पर कई सारे फाइनेंस प्रोडक्ट मिल जाते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक है आप आसानी से इस एप्लीकेशन से 3 महीने से लेकर 5 साल के लिए पर्सनल लोन ले सकते है. इस ऐप से ₹10000 से लेकर ₹500000 तक लोन लिया जा सकता है.

कैटेगरीBankBazaar app के बारे में
BankBazaar appBankbazar logo icon
इंटरेस्ट रेट16% वार्षिक दर से शुरू
समय अवधि3 महीने से लेकर 60 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंBankbazaar Loan Apply

12. Smart Coin

Smartcoin Loan App Playstore Screenshot

स्मार्ट कॉइन के द्वारा भी पर्सनल लोन ले सकते हैं, यह ऐप भारत के हर हजार से भी अधिक पिनकोड पर लोन देने की सुविधा देती है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹4000 से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है. लोन को जमा करने के लिए 62 दिनों से लेकर 180 दिनों का समय मिलता है. यहां पर इंटरेस्ट रेट 30% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है.

कैटेगरीsmartcoin app के बारे में
smartcoin appSmart Coin logo icon
इंटरेस्ट रेट30 % वार्षिक
समय अवधि62 दिनों से लेकर 180 दिनों किस्तों पर
अधिक जानकारी प्राप्त करेंSmartcoin Loan Apply

13. Kissht

Kissht Loan App Playstore Screenshot

Kissht ऐप के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग लोन और पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन 3 महीने से लेकर 24 महीने तक लोन ऑफर करती है. अगर लोन राशि की बात की जाए तो यहां पर लोन ₹10000 से लेकर एक लाख रुपए तक मिल सकता है लोन पर इंटरेस्ट रेट 14% वार्षिक ब्याज दर से लेकर 28% वार्षिक ब्याज दर तक लगेगा.

कैटेगरीKissht app के बारे में
Kissht appKissht Logo
इंटरेस्ट रेट14% से 28% वार्षिक
समय अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंKissht Loan Apply

ओपन योर जीरो बैलेंस अकाउंट

IDFC First BankRBL Bank
Jammu & Kashmir BankSouth Indian Bank
Karnataka BankTamilnad Mercantile Bank
Karur Vysya BankYES Bank Bank
Kotak Mahindra BankIDBI Bank

14. Nira

Nira Loan App Playstore Screenshot

Nira ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन 91 दिनों से लेकर 24 महीने के लिए लिया जा सकता है, यह एप्लीकेशन ₹100000 तक लोन राशि ऑफर करता है. यहां पर इंटरेस्ट रेट 2 से 3% मासिक ब्याज दर से लगता है.

यह कंपनी सारी एनबीएफसी लीडिंग पार्टनर के साथ लोन देने की सुविधा देती है. अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कैटेगरीNira app के बारे में
Nira appNira Loan App Logo
इंटरेस्ट रेट2 से 3% मासिक ब्याज
समय अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंNira Loan Apply

15. Indialends

Indialends Loan App Playstore Screenshot

इंडियन लैंड लोन एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट चेक करने के लिए उपयोग किया जा सकता है इस एप्लीकेशन से अधिकतम लोन 25 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.

यह एप्लीकेशन लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय देता है. इसके अलावा इंटरेस्ट रेट 10.25% वार्षिक ब्याज दर से लगता है.

अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपकी उम्र 18 साल से 4 साल के बीच होने चाहिए और आप किसी भी कार्य में कार्यरत होने चाहिए तभी आप इस Indialends एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले पाएंगे.

कैटेगरीIndialends app के बारे में
Indialends appIndialends Loan App Logo
इंटरेस्ट रेट10.25% वार्षिक
समय अवधि12 महीने से लेकर 60 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंIndialends Loan Apply

16. MoneyTap

MoneyTap Loan App Playstore Screenshot

अगर आप एक सैलरीड पर्सन है और आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप ऐसे में Moneytap ऐप को इंस्टॉल करके आसानी से लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आवेदन की मासिक आय ₹30000 महीना होनी चाहिए.

यह एप्लीकेशन भारत के 1200 से अधिक शहरों में ₹500000 तक क्रेडिट लाइन लोन देने की सुविधा देता है. वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर एक 1 करोड़ करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है.

कैटेगरीMoneyTap app के बारे में
MoneyTap appMoneytap loan app logo
इंटरेस्ट रेट12% से 36% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 36 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंMoneyTap Loan Apply

17. Tata Neu

Tata Neu Loan App Playstore Screenshot

टाटा न्यू एक ऑल इन वन लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप रिचार्ज ,बिल पेमेंट, शॉपिंग लोन, क्रेडिट कार्ड , पर्सनल लोन जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं. इस एप्लीकेशन की सहायता से पर्सनल लोन 12 महीने से लेकर 60 महीने के लिए लिया जा सकता है .

यहां पर इंटरेस्ट रेट 10.99% से लेकर 34.04% ब्याज दर से लगता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप ईएमआई पर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे फ्रिज, एसी ,कूलर, एलईडी टीवी, मोबाइल फोन इत्यादि अन्य मासिक किस्तों पर भी खरीद सकते हैं.

कैटेगरीtata neu app के बारे में
tata neu appTata Neu Loan App Logo
इंटरेस्ट रेट10.99% से 34.04% वार्षिक
समय अवधि12 महीने से लेकर 60 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंTata Neu Loan Apply

18. Prefr

Prefr Loan App Playstore Screenshot

Prefr एक ऐसी लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन लिया जा सकता है. यह ऐप उन लोगों को भी लोन ऑफर करता है जिनके पास में बैंक खाता भी मौजूद नहीं है.

इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹300000 तक लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन हीरो फिनकॉर्प लिमिटेड की लेंडिंग पार्टनर है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से टर्म लोन सेल्फ एंप्लॉयड लोग और सैलरीड पर्सन दोनों आवेदन सकते हैं.

यहां पर लोन को जमा करने के लिए 6 महीने से लेकर 36 महीने की EMI प्लान मिल जाती है.

कैटेगरीprefr app के बारे में
prefr appPrefr Loan App Logo
इंटरेस्ट रेट18% से 36% वार्षिक
समय अवधि6 महीने से लेकर 36 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंPrefr Loan Apply

19. Simply Cash

Simply Cash Hero Fincorp Loan App Playstore Screenshot

सिंपली कैश एप्लीकेशन के माध्यम से भी पर्सनल लोन लिया जा सकता है यह एप्लीकेशन ₹50000 से लेकर 1.5 लाख रुपए का लोन ऑफर करता है. इस एप्लीकेशन से लोन को जमा करने के लिए फ्लैक्सिबल रिपेयरमेंट करने का ऑप्शन मिल जाता है. इसके अलावा यहां पर इंटरेस्ट रेट 12.5% वार्षिक ब्याज दर से लगता है.

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए फिजिकल डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं पड़ती . आप एप्लीकेशन पर ही ऑनलाइन अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट की डिटेल भर कर तुरंत लोन ले सकते हैं.

कैटेगरीSimply Cash app के बारे में
Simply Cash appSimply Cash Loan App logo
इंटरेस्ट रेट12.5% वार्षिक
समय अवधिफ्लैक्सिबल रिपेयरमेंट ऑप्शन.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंSimply Cash Loan Apply

20. Paytm

Paytm Loan App Playstore Screenshot

पेटीएम एप ऑनलाइन ऑल इन वन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से सेविंग अकाउंट पर्सनल लोन , pay later loan के साथ कई अन्य सुविधाओं का भी लाभ लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन पर्सनल लोन और पे लेटर लोन ऑफर करता है. जिसके माध्यम से 100% डिजिटल प्रोसेस है.

लोन लेने के लिए आप पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करेंगे और दिए गए विकल्प को चुनकर पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं. यहां पर लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 60 महीने का समय मिल जाता है.

अगर लोन की बात करें तो यहां पर लोन ₹10000 से लेकर 2.5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है.

कैटेगरीpaytm app के बारे में
paytm appPaytm Loan App Logo
इंटरेस्ट रेट10.5% से 35% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 60 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंPaytm Loan Apply

21. Kreditbee

Kreditbee Loan App Playstore Screenshot

क्रेडिटबी पर्सनल लोन के तौर पर जाने जाने वाली सबसे अधिक लोकप्रिय मोबाइल एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹1000 से लेकर 3 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है. यह एप्लीकेशन हर व्यक्ति को लोन ऑफर करता है जिसके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद है.

यदि इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो यहां पर इंटरेस्ट रेट 5% से लेकर 70% वार्षिक ब्याज दर से लगता है. क्रेडिटबी से लोन लेने का प्रोसेस डिजिटल है जहां पर लोन मात्र 10 मिनट में अप्रूवल हो जाता है.

कैटेगरीkreditbee app के बारे में
kreditbee appKreditbee Loan App Logo
इंटरेस्ट रेट5% से 70% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 24 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंKreditbee Loan Apply

22. Amazon Pay Later

Amazon Pay Later Loan App Playstore Screenshot

ऑनलाइन शॉपिंग करने का हर किसी को शौक होता है, अगर आप amazon app का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आप ऐमेज़ॉन के द्वारा दी जाने वाली Pay later सर्विस का उपयोग कर सकते हैं. जहां पर आपको कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने के लिए ईएमआई प्लांस मिल जाते हैं.

लोन को जमा करने के लिए 3 महीने से लेकर 12 महीने के लिए माय प्लान फ्री मिल जाते हैं. यहां पर लोन ₹3000 से लेकर ₹60000 तक लिया जा सकता है.

कैटेगरीAmazon app के बारे में
Amazon appAmazon Pay Later Logo
इंटरेस्ट रेट14% से 24% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 12 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंAmazon Pay Later Loan Apply

23. Flipkart Pay Later

Flipkart Pay Later Loan App Playstore Screenshot

फ्लिपकार्ट ऐप भी शॉपिंग करने के लिए अपनी Pay Later सर्विस प्रदान करता है. फ्लिपकार्ट ऐप के जरिए 70,000 रुपए का लोन लिया जा सकता हैं और इसका प्रयोग किसी भी समान को खरीदने के लिए कर सकते हैं.

लोन को जमा करने के लिए यहां पर 3, 6, 9, 12 महीनों का समय मिलता है. इस लोन को 28 दिनों के लिए बिना इंटरेस्ट रेट के लिया जा सकता है.

कैटेगरीFlipkart app के बारे में
Flipkart appFlipkart Pay later loan app logo
इंटरेस्ट रेट24% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 12 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंFlipkart Pay Later Loan Apply

24. mPokket

mpokket Loan App Playstore Screenshot

mPokket एक ऐसा लोन एप्लीकेशन है जो विशेष तौर पर स्टूडेंट और सैलरी एंप्लॉयड व्यक्ति को लोन देने की सुविधा देता है. इस एप्लीकेशन के माध्यम से ₹500 से लेकर ₹30000 का लोन लिया जा सकता है.

अगर आपको कम पैसों की आवश्यकता है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं. यहां पर इंटरेस्ट रेट 4% मासिक ब्याज दर से लगता है.

लोन को जमा करने के लिए 61 दिनों से लेकर 120 दिनों का समय मिलता है. अगर आपके पास कॉलेज स्टूडेंट आईडी मौजूद है ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करके लोन ले सकते हैं. इसके अलावा यदि आप की मासिक आय ₹9000 से अधिक है तो भी आप लोग ले पाएंगे.

कैटेगरीmPokket app के बारे में
mPokket appmpokket loan app logo
इंटरेस्ट रेट4% मासिक
समय अवधि61 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए
अधिक जानकारी प्राप्त करेंmPokket Loan Apply

25. Google Pay

google pay Loan App Playstore Screenshot

गूगल पे एक पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप रिचार्ज, बिल पेमेंट, यूपीआई ट्रांजैक्शन और भी कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

यह एप्लीकेशन अपने कुछ लर्निंग प्लेटफॉर्म के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देता है. अगर आपको किसी इमरजेंसी में पैसों की आवश्यकता पड़ जाती है तो ऐसे में आप Google Pay की सहायता से लोन ले सकते हैं.

गूगल पे 3 महीने से लेकर 48 महीनों के लिए लोन ऑफर करता है जहां पर इंटरेस्ट रेट 34% वार्षिक ब्याज दर से लगता है. अगर लोग राशि की बात की जाए तो गूगल पे की सहायता से ₹2000 से लेकर ₹200000 तक का लोन लिया जा सकता है.

कैटेगरीGoogle pay app के बारे में
Google pay appGooglepay loan logo
इंटरेस्ट रेट34% वार्षिक
समय अवधि3 महीने से लेकर 48 महीने
अधिक जानकारी प्राप्त करेंGooglepay Loan Apply

दोस्तों उपरोक्त जानकारी में मैंने आपको 25 लोन एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी दी है जिनका उपयोग करके पर्सनल लोन लिया जा सकता है और इन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग भी मिली है.

अब दोस्तों आपके मन में यह सवाल आता होगा कि यदि हम लोन एप्लीकेशन का उपयोग ना करके बैंक से लोन ले तो वह कैसा रहेगा. जैसी आपकी मर्जी, अभी हम आपको भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ बैंकों से पर्सनल लोन लेने के बारे में जानकारी देंगे नीचे आप इन बैंकों से भी ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Note : दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आ रही है तो नीचे Feedback अवश्य दें, किसी तरह का आपके मन में सवाल है नीचे Comment अवश्य करें.

तुरंत लोन देने वाले बैंक्स: तुरंत लोन लेने के 10 तरीके

यहां पर अभी हमने आपको 10 बैंकों के बारे में जानकारी दी है, नीचे आप सारणी में किन बैंकों के नाम देख सकते हैं.

SR noBank Name
1State Bank of India
2Punjab National Bank
3Union Bank of India
4HDFC Bank
5ICICI Bank
6Kotak Bank
7Bank of Baroda
8Bank of India
9Axis Bank
10Canara Bank

1. State Bank of India Personal Loan Kaise le

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत का सबसे सर्वश्रेष्ठ पब्लिक सेक्टर का बैंक है. इस बैंक से आप पर्सनल लोन SBI YONO App एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करके ले सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर लोन आवेदन कर सकते हैं.

कैटेगरीस्टेट बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैंआवेदक के द्वारा चुने गए प्रोडक्ट पर निर्भर करेगा.
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा10.90% वार्षिक ब्याज दर से लगता है.
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है12 महीने से लेकर 60 महीने के लिए लिया जाता है.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

2. Punjab National Bank Personal Loan Kaise le

पंजाब नेशनल बैंक पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है. इस बैंक से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं. लोन के लिए आवेदन अपने नजदीकी ब्रांच, ऑफिशियल वेबसाइट से किया जा सकता है.

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं तो ऐसे में आपको लोन अधिकतम 2000000 रुपए तक मिल सकता है यह बैंक आपको 10.15% – 16.70% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लेता है.

लोन को जमा करने के लिए 7 साल का समय दिया जाता है. लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1% वार्षिक ब्याज दर से लगती है.

कैटेगरीपंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं20 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा10.15% – 16.70% वार्षिक ब्याज दर से लगता है.
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है7 वर्ष के लिए लिया जाता है.
पेंशनर के लिए5 साल तक
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

3. Union Bank of India Personal Loan Kaise le

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक पब्लिक सेक्टर का काफी अच्छा बैंक है इस बैंक से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं लोन लेने के लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर या फिर नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह बैंक आपको लोन 1000000 रुपए तक देने की सुविधा देता है जहां पर प्रोसेसिंग फीस 1% प्रतिशत तक लगती है. लोन को जमा करने के लिए 5 वर्ष का समय दिया जाता है.

अगर आप यूनियन बैंक से पर्सनल लोन लेते हैं आपको किसी भी तरह की गारंटर की आवश्यकता नहीं है.

कैटेगरीयूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं10 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगाबैंक के आधार पर निर्भर करेगा.
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है5 वर्ष के लिए लिया जाता है.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

4. HDFC Bank Personal Loan Kaise le

एचडीएफसी बैंक भारत का टॉप क्लास प्राइवेट सेक्टर का बैंक है, यह बैंक आपको ऑनलाइन लोन आवेदन करने की सुविधा देता है. अगर आप एक एचडीएफसी बैंक के कस्टमर है तो ऐसे में आपको ऑफिशल वेबसाइट पर आवेदन करके आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं.

यह बैंक आपको किसी भी इमरजेंसी पड़ने पर Pay Later Loan की सुविधा भी प्रदान करता है जिसे 15 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के उपयोग किया जा सकता है.

एचडीएफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में अपने डॉक्यूमेंट सम्मिट करके पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कैटेगरीएचडीएफसी बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं40 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगाबैंक के आधार पर निर्भर करेगा.लोन के भुगतान की कुल राशि, ब्याज की दर और प्रोसेसिंग शुल्क मिलाकर तय की जाती है.
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है12 से 60 महीनों के लिए लिया जाता है.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

5. ICICI Bank Personal Loan Kaise le

आईसीआईसीआई बैंक दूसरा प्राइवेट सेक्टर का काफी बड़ा बैंक है यह बैंक भी अपने कस्टमरो को जरूरत पड़ने पर Pay Later Loan की सुविधा देता है, जहां पर ₹20000 का लोन तुरंत बैंक खाते में प्राप्त किया जा सकता है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक से पर्सनल लोन लिया जा सकता है.

पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट को सबमिट करके लोन अप्रूवल मिलने के बाद पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं.

कैटेगरीआईसीआईसीआई बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं25 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा10.50% to 19% वार्षिक ब्याज दर से लगेगा.
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है12 महीने से लेकर 72 महीने के लिए लिया जाता है.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

6. Kotak Bank Personal Loan Kaise le

कोटक महिंद्रा बैंक एक प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इस बैंक के माध्यम से आप पर्सनल लोन घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन पर आवेदन करके ले सकते हैं.

यह बैंक ₹50000 से लेकर 2500000 रुपए का लोन ऑफर करता है. लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय दिया जाता है.

इस बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन की ₹20000 से अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा यहां पर इंटरेस्ट रेट 10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है.

कैटेगरीकोटक महिंद्रा बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं25 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा10.99% प्रति वर्ष से शुरू होती है
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है12 महीने से लेकर 60 महीने के लिए ले सकते हैं.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

7. Bank of Baroda Personal Loan Kaise le

बैंक ऑफ बड़ौदा भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है. यह बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर आता है. इस बैंक के वर्तमान समय में 132 मिलियन से भी अधिक कस्टमर मौजूद है.

अगर आप पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आप बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन आवेदन कर सकते हैं.

लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर आवेदन करके अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करके लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं. इस बैंक से ₹50000 से लेकर 10 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है. यह बैंक इंटरेस्ट रेट 12.19% से 18.02% वार्षिक ब्याज दर से लेता है.

लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने का समय भी दिया जाता है. लोन के लिए आवेदन आप ऑफिशियल वेबसाइट से 100% पेपरलेस तरीके से भी कर सकते हैं.

कैटेगरीबैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं10 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा12.19% से 18.02% प्रति वर्ष से शुरू होती है
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है12 महीने से लेकर 60 महीने के लिए ले सकते हैं.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

8. Bank of India Personal Loan Kaise le

बैंक ऑफ इंडिया भारत का एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है. इस बैंक से 2000000 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है अगर आप बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा वहां पर लोन के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा.

यदि लोन पर इंटरेस्ट रेट की बात की जाए तो यहां पर इंटरेस्ट रेट 10.10%-14.60% प्रति वर्ष से शुरू होती है. इसके अलावा लोन को जमा करने के लिए 3 सालों का समय दिया जाता है.

कैटेगरीबैंक ऑफ इंडिया बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं40 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा10.10%-14.60% प्रति वर्ष से शुरू होती है
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है3 वर्ष के लिए लिया जाता है.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

9. Axis Bank Personal Loan Kaise le

एक्सिस बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है. इस बैंक से 50 हजार रुपए से लेकर 40 लाख रुपए तक लोन प्राप्त किया जा सकता है.

इस बैंक से लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है, अगर आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक है उसके पास एड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, और इनकम प्रूफ मौजूद है वह आसान प्रक्रिया से ले सकता है.

यहां पर लोन आवेदन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस मिल जाते हैं. यह बैंक लोन को जमा करने के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने के बीच रीपेमेंट एमआई प्लान की सुविधा देता है.

अगर आप एक्सिस बैंक के मौजूदा कस्टमर है तो ऐसे में आपको अन्य बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं.

कैटेगरीएक्सिस बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं10 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगाबैंक के आधार पर निर्भर करेगा.
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है5 वर्ष के लिए लिया जाता है.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

10. Canara Bank Personal Loan Kaise le

केनरा बैंक भारत का तीसरा सबसे बड़ा पब्लिक सेक्टर का बैंक है. इस बैंक से भी आप पर्सनल लोन ले सकते हैं. लोन आवेदन करने के लिए आप अपने नजदीकी केनरा बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं और वहां पर लोन आवेदन कर सकते हैं.

इस बैंक से लिए गए पर्सनल लोन पर इंटरेस्ट रेट 12.10% – 15.80% वार्षिक ब्याज दर से लगता है.

यह बैंक ₹1000000 तक का लोन ऑफर करता है लोन को जमा करने के लिए 7 वर्षों का समय दिया जाता है . इसके अलावा लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1% तक ली जाती है.

कैटेगरीकेनरा बैंक पर्सनल लोन के बारे में जानकारी
कितना लोन ले सकते हैं10 लाख रुपए
इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा12.10% – 15.80% वार्षिक ब्याज दर से लगता है
कितने समय के लिए लोन मिल सकता है7 वर्ष के लिए लिया जाता है.
अधिक जानकारी प्राप्त करेंApply Now

FAQs : मुझे तुरंत लोन चाहिए

  1. क्या 5 मिनट में लोन मिल सकता है?

    जी हां 5 मिनट में लोन लिया जा सकता है. सबसे तेज लोन एचडीएफसी बैंक देता है. यह बैंक आपको मात्र 60 सेकंड में ही लोन अप्रूव करने की सुविधा देता है.

  2. बैंक से लोन लेने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे?

    बैंक से लोन लेने पर ऐड्रेस प्रूफ, आईडेंटिटी प्रूफ, इनकम प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है, इसके बाद ही बैंक लोन को अप्रूव करता है.

  3. पर्सनल लोन लेने के लिए क्या करें?

    पर्सनल लोन लेने के लिए आप अपने बैंक में जाए और वहां पर लोन आवेदन करें इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करना है, जैसे ही आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो जाती है, इसके बाद आपको लोन दे दिया जाएगा.

  4. लोन एप से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

    लोन एप से लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा, और वहां पर अपना अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद ही आप पर्सनल लोन ले पाएंगे.

  5. लोन लेने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

    अगर आप किसी भी तरह का लोन नहीं रही है तो ऐसे में आपकी उम्र 21 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

निष्कर्ष: तुरंत लोन लेने के बारे में मेरी राय

इस ब्लॉग के माध्यम से हमने आपको बताया है Turant Loan Lene Ke 25 Tarike, तुरंत लोन देने वाला ऐप, Top 10 Banks के बारे में जानकारी दी है जहां से आप आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं. और इन मोबाइल एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की कागजी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता, और ना ही आपको बैंकों के चक्कर काटने की जरूरत पड़ती है.

यह मोबाइल एप्लीकेशन पूरी तरीके से सुरक्षित है और आप आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से केवल कुछ स्टेप्स को फॉलो करके इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं.

इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन से लोन ना लेकर बैंक से लोन लेना चाहते हैं, तो ऐसे में हमने आपको सबसे सर्वश्रेष्ठ बैंकों से लोन लेने का प्रोसेस भी बताया है, आप उसे फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते हैं.

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बताऊं तो मुझे यहां पर कई सारे लोन एप्लीकेशन काफी बढ़िया लगे जो कुछ जानकारी देने के बाद भी लोन दे देते हैं. अगर आपको कहीं से लोन नहीं मिल रहा है तो उपरोक्त पोस्ट में दी गई जानकारी को पढ़कर आप आसानी से लोन ले सकते हैं.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, इसलिए इस आर्टिकल को Feedback अवश्य दें, किसी भी तरह की समस्या के लिए नीचे कमेंट अवश्य करें, दोस्तों मिलते हैं एक और इसी तरह की इंटरेस्टिंग जानकारी के साथ तब तक के लिए आप सभी का शुक्रिया!

Follow On Google News 👉फॉलो करे
Follow On YouTube फॉलो करे
Join On Telegram (New Update) 🔥जुड़िये टेलीग्राम पर
Follow On Facebook 👉फॉलो करे
Web Portal (Loanpaye) 👉और पढ़े
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

2 thoughts on “मुझे तुरंत लोन चाहिए ₹500 से ₹5 लाख (Top 35+ तुरंत लोन देने वाला ऐप्स)”

Leave a Comment