Poultry Farming Loan: इस योजना से मिलेगा 75% तक मुर्गी पालन लोन जानें आवश्यक शर्ते, ब्याज दरें और आवेदन प्रक्रिया

मुर्गी पालन लोन कैसे ले:  अगर आप मौजूदा समय में कोई बिजनेस करने के बारे में सोच रहे है तो ऐसे में मुर्गी पालन (Poultry Farm Business) को शुरू कर सकते हैं क्योंकि यह एक तेजी से बढ़ता हुआ बिजनेस है, आजकल बहुत सारे लोग इस बिजनेस को शुरू कर रहे हैं और 15  फ़ीसदी के हिसाब से प्रॉफिट कमा रहे है.  इस बिजनेस की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

भारत में बहुत सारे लोग इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं होती, इस वजह से वह  मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू ही नहीं कर पाते, आपको निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि  इस आर्टिकल के अंदर हम आपके संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करेंगे जैसे की मुर्गी पालन व्यवसाय क्या होता है, मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए बैंक से लोन कैसे लेना है.

कौन सा बिजनेस अच्छा रहेगा अंडे का या फिर मांस वाला. मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी, सरकार की कौन कौन सी योजना के अंतर्गत  इस लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है सब कुछ  बताएंगे, इसलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहिए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

मुर्गी पालन (पोल्ट्री फार्म) लोन क्या है?

आमतौर पर अंडे और मांस की जरूरत को पूरा करने के लिए मुर्गी पालन किया जाता है इसी प्रोसेस को ही मुर्गी पालन व्यवसाय कहां जाता है.

इस को ही Poultry Farming के नाम से भी जाना जाता है. आजकल यह बिज़नस काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस व्यवसाय को करने के लिए किसी डिग्री या विशेष शिक्षा योग्यता की जरुरत नहीं होती केवल बेसिक ट्रेनिंग के केद्वारा इस काम को किया जा सकता है.

यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसकी द्वारा आप अपनी Part Time इनकम प्राप्त कर सकते हैं. मुर्गी पालन व्यवसाय के द्वारा आप आसानी से लाखों-करोड़ों की मील खड़ी कर सकते हैं.

इसके लिए आपके पास थोड़ी पूंजी और आपको मेहनत करनी होगी. इस काम को हर कोई व्यक्ति शुरू कर सकता है.

मुर्गी पालन लोन कैसे ले?

murgi palan ke liye loan kaise le

मुर्गी पालन लोन को सरकार की कई सारी योजनाएं प्रदान करती है इसके तहत आप इस लोन को अपने नजदीकी बैंको और फाइनेंस कंपनी के द्वारा ले सकते हैं. पोल्ट्री फार्म लोन को सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों उपलब्ध करवाती है जिसे कि आप अपने कारोबार को शुरू कर सकते हैं.

मुर्गी पालन लोन लेने के लिए सबसे पहले अपने मुर्गी फार्म को रजिस्टर्ड करवाएं, इसके बाद अपनी नजदीकी बैंक की शाखा में जाकर लोन के लिए अप्लाई करना है, यदि आपके पास में ओसतन 1 लाख रूपए की मुर्गिया है तो बैंक से 75 प्रतिशत दर के आधार पर आपको 70 से 75 हज़ार रूपए का लोन मिल सकता है.

यदि आप की सभी जानकारी सही पाई जाती है तो ऐसे में आपको 30,000 पक्षियों पर आसानी से 1.06 करोड़ रुपए का लोन लिया जा सकता है, जिसमें पहले लाभार्थी को 56 से 57 लाख रुपए राशि का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

मुर्गी पालन लोन को लेने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा तभी आप इस लोन को ले पाएंगे.

  • Step 1. सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच में जाएं.
  • Step 2. लोन को अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र ले.
  • Step 3. जरुरी डॉक्युमेंट्स के साथ self attested करे.
  • Step 4. लोन की जानकारी के लिए बैंक मैनेजर से बात करें.
  • Step 5. अपनी फर्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट को Submit करें और अपने काम को भविष्य में बढ़ाने की रिपोर्ट के बारे में बताएं.
  • ध्यान रहे: लोन को लेने से पहले अपनी सभी जानकारियां अच्छे से चेक जरूर कर ले क्योंकि कोई एक गलत जानकारी भरने के कारण यह लोन रिजेक्ट भी हो सकता है और लोन अप्लाई करने से पहले Terms of Conditions को जरूर पढ़ ले.
  • Step 6. बैंक आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्युमेंट्स, फॉर्म रिपोर्ट आदि अन्य को Verify करेगा.
  • Step 7. लोन अप्रूव्ड होने में कुछ दिन लग सकते हैं तो आपको इंतजार करना है या फिर आपको बैंक मैनेजर से कांटेक्ट करना है.
  • Step 8. जैसे ही लोन को स्वीकृति मिल जाती है तो लोन राशि आपके द्वारा बताए गए बैंड अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है.

मुर्गी पालन के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होती है?

murgi palan ke liye kitani jameen ki avasykta hoti hai

मुर्गी पालन (Poultry Farming) बिजनेस को शुरु करने के लिए सबसे अहम साफ जगह का होना अनिवार्य है. यदि आप इस व्यवसाय को छोटे पैमाने पर करना चाहते हैं तो आप अपने घर के आस-पास की जमीन का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन यदि आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो तब आपको इसके लिए जमीन के बडे भूभाग कि जरुर पड़ेगी.

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए जमीन ही सबसे महंगा हिस्सा होता है.

क्या आप जान ना चाहते है की मछली पालन लोन कैसे लेते है ऑनलाइन

मुर्गी पालन लोन कितनी तरह का होता है?

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यह कितनी तरह का होता है.

आमतौर पर पोल्ट्री फार्म दो कारको के आधार पर काम करता है जैसे ब्रायलर,लेयर.

  1. ब्रायलर मुर्गीपालन मांस के लिए किया जाता है
  2. लेयर मुर्गीपालन अंडे के लिए किया जाता है।

मुर्गी पालन लोन लेने की योग्यता

murgi palan loan lene ki yogyata

मुर्गी पालन लोन को लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड निर्धारित की गई है इनका पालन करने वाले व्यक्ति ही इस लोन को ले सकते हैं जो इस प्रकार है

  • मुर्गी पालन लोन को भारत का हर व्यक्ति ले सकता है जिसके पास प्रयाप्त भूमि हो.
  • आवेदक को किसी पोल्ट्री फार्म में अनुभव अथवा प्रशिक्षण ट्रेनिंग को पूरा करना होगा.
  • आवेदक को पोल्ट्री फार्म के बारे में पता होना चाहिए कि वातावरण के हिसाब से मुर्गियों को क्या खिलाना है और किस वातावरण में रखना है.
  • पोल्ट्री फार्म को बनाने से पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उस जगह से आधा किलोमीटर दूर तक कोई अन्य मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म नहीं होना चाहिए. तो ऐसे में बैंक लोन को अप्रूव नहीं करेगा और उस जगह पर पानी का प्रबंध भी होना चाहिए.
  • आवेदक के पास सरकार द्वारा approved दस्तावेज होने चाहिए जैसे आधार कार्ड पैन, कार्ड.
  • लोन लेने के लिए मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म 1 साल से ज्यादा पुराना होना चाहिए.
  • बैंक लोन देने के लिए एक जमानतदार (Granter) की मांग कर सकता है जिसे कि वह लोन राशि के साथ एग्रीमेंट और सिग्नेचर कर सकें तभी बैंक लोन को अप्रूव करता है.
  • लोन लेने के लिए आपको अपना लेटेस्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट और मुर्गी पालन बिजनेस की रिपोर्ट को बैंक के पास सबमिट करना होगा.

इसे भी पढ़े > मधुमक्खी पालन लोन कैसे ले

ध्यान रखें: मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्म लोन लेने से पहले से पहले अपने आसपास नजदीकी बैंक या फाइनेंस कंपनी से इसके बारे में पता लगा सकते हैं.

Note: ऊपर बताई गई जानकारी को यदि आप फॉलो करते हैं तो आपको लोन अवश्य ही मिल जाएगा. इसके अलावा बैंक अपने अनुसार एलिजिबिलिटी की मांग भी कर सकता है.

मुर्गी पालन लोन के लिए कागजात

मुर्गी पालन (Poultry Farming) लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती है. इन दस्तावेज का प्रयोग करके आप अपने व्यवसाय को शुरु करने के लिए लोन प्राप्त कर सकते हैं.

जो निम्न प्रकार है

  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि.
  • एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, वोटर id कार्ड इत्यादि.
  • पोल्ट्री फार्म की बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • लेटेस्ट 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • ITR रिपोर्ट
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Latest)

मुर्गी पालन लोन MAX कितना मिल सकता है?

murgi palan loan max kitna mil sakta hai

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरू करने के लिए आमतौर पर सरकारी बैंकों और प्राइवेट बैंकों से ले लोन सकते हैं.

जिसका विवरण निमन प्रकार है.

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 5000 मुर्गियों के पालन पर तीन लाख रुपए तक लोन अप्लाई कर सकते हैं.

इसके अलावा अधिकतम नो लाख रुपए तक पोल्ट्री फार्म और मुर्गी पालन के लिए लोन मिल सकता है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) मुर्गी पालन (Poultry Farming) बिजनेस को शुरू करने के लिए कुल लागत का 75 प्रतिशत लोन राशि प्रदान कर सकती है.

मुर्गी पालन लोन जमा करने के लिए कितना समय मिलता है?

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा दिए गए लोन राशि का भुगतान करने के लिए आपको 5 वर्ष की समय अवधि दी जाती है इसके अंतराल आप इस लोन को जमा कर सकते हैं.

यदि किसी कारणवश आप इस लोन को 5 वर्ष की अवधि में जमा नहीं कर पाते तो आपको अतिरिक्त 6 महीने का समय प्रदान किया जाता है.

अगर आपके पास में पशु है जेसे की गए भेंस तो उसपर भी आपको लोन मिल सकता है जानिए केसे लेते है सम्पूर्ण जानकारी गाय भैंस पर लोन

मुर्गी पालन लोन को कहां-कहां प्रयोग कर सकते हैं?

मुर्गी पालन (Poultry Farming) बिजनेस लोन को शेड निर्माण, उपकरणों की खरीद के लिए,चूजों की देखभाल के लिए जैसे दवाई, चारा इत्यादि के लिए ले सकते हैं.इसके अलावा मुर्गियों के बच्चों को खरीदने के लिए भी लिया जा सकता है.

मुर्गी पालन लोन की 2024 की योजनाएं

मुर्गी पालन को सरकार भी बहुत बढ़ावा दे रही है जिसके अंतर्गत सरकार ने कई सारी योजनाएं 2023 – 2024 में जारी की है. सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि व विकास ग्रामीण बैंक (NABARD) और पोल्ट्री वेंचर कैपिटल फंड (PVCF) आदि योजनाएं उपलब्ध हैं.

जिसके अंतर्गत आप भारत के जिस भी राज्य में रहते हैं. अपने राज्य की ऑफिशल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं जैसे आप राजस्थान में रहते हैं तो आपको Poultry Farm Loan Scheme 2024 Murgi Palan Rin Yojana के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं.

इसी प्रकार आप अन्य राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश इत्यादि में मुर्गी पालन स्कीम के तहत लोन ले सकते हैं.

Poultry Farming लोन कौन प्रदान करता है

मुर्गी पालन (Poultry Farming) बिजनेस लोन को सरकारी और प्राइवेट बैंक दोनों प्रोवाइड करते हैं यहां पर हमने कुछ बैंकों के नाम बताए है जिनकी सहायता से आप लोन ले सकते हैं और आप इन बैंकों की ऑफिशियल वेबसाइट से भी चेक कर सकते हैं.

  • एसबीआई पोल्ट्री लोन – PMMY के तहत मुद्रा लोन : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पीएनबी पोल्ट्री लोन – पंजाब नैशनल बैंक
  • फेडरल बैंक पोल्ट्री लोन
  • बैंक ऑफ इंडिया पोल्ट्री लोन
  • केनरा बैंक पोल्ट्री लोन
  • बैंक ऑफ बड़ौदा पोल्ट्री लोन
  • Hdfc बैंक पोल्ट्री लोन
  • Icici बैंक पोल्ट्री लोन

नोट: ऊपर बताए गए बैंक आरबीआई के पूर्ण विवेकाधिकार पर निर्भर करते हैं। इन बैंकों के इंटरेस्ट रेट, समय,  प्रोसेसिंग फीस व जीएसटी को जरुर ध्यान पूर्वक चेक कर ले.

मुर्गी पालन लोन की अधिक जानकारी के लिए आप इन बैंकों की नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.

पोल्ट्री फार्मिंग योजना 2024 के लिए लोन और सब्सिडी

मुर्गी पालन के लिए कोई भी व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है।

मुर्गी पालन के लिए सरकार द्वारा 25% तक सब्सिडी दी जाती है।

एससी/एसटी वर्ग के लोगों के लिए मुर्गी पालन के लिए सरकार द्वारा 35% तक सब्सिडी दी जाती है।

पोल्ट्री फार्म शुरु करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?

मुर्गी पालन व्यवसाय को यदि आप बड़े स्तर पर करना चाहते हैं तो आपको निम्न लिखित बातों का विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए.

पोल्ट्री फार्म को ऐसी जगह स्थापित करना चाहिए जहां पर यातायात की अच्छी व्यवस्था हो. ताकि अंडे और मांस का आयात-निर्यात आसानी से किया जा सके.

पोल्ट्री फार्म को ऐसी जगह बनाना चाहिए जहां पर पानी का विशेष प्रबंध हो.

मुर्गी पालन व्यवसाय को शुरु करने से पहले अपने गांव या शहर से कुछ दूरी पर इसका निर्माण करना चाहिए ताकि वह पर यातायात के वाहनों का शोर ना हो. इसे मुर्गी परेशान हो सकती है.

मुर्गी से होने वाली गंदगी और बदबू से किसी गांव या शहर के व्यक्तियों को परेशानी ना हो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए.

यह भी पढ़े बकरी पालन लोन कैसे लें

FAQ पोल्ट्री फार्म लोन से संबंधित प्रश्न-उत्तर

Q. क्या पोल्ट्री फार्म की आय, Income Tax के अंदर आती हैं?

Ans. हाँ, पोल्ट्री फार्म की आय पर आयकर अधिनियम 1961 के तहत टेक्स लगता है.

Q. किस तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता हैं?

Ans. ब्रॉयलर और लेयर दोनों तरह के पोल्ट्री फार्म के लिए लोन मिलता हैं.

Q. पोल्ट्री फार्म या मुर्गी पालन ऋण के लिए कोई सरकारी योजना उपलब्ध हैं?

Ans. हाँ, पोल्ट्री फार्म लोन के लिए राष्ट्रीय कृषि व विकास ग्रामीण बैंक (NABARD) और पोल्ट्री वेंचर कैपिटल फंड (PVCF) आदि योजनाएं उपलब्ध हैं.

Q. क्या मुझे जमानत या किसी भी सुरक्षा निधि के बिना पोल्ट्री फार्म ऋण मिल सकता है?

Ans. हाँ, कुछ बैंकों में यह सुविधा हैं और कुछ में आपको जमानत भरवाया जा सकता हैं.

Q. मुर्गी पालन के लिए अधिकतम लोन कितना मिल सकता है?

Ans. आपकी फॉर्म के हिसाब से अधिकतम नो लाख रुपए तक मिल सकता है.

Q. मुर्गी फार्म से कितने रुपए तक कमा सकते हैं?

Ans. यदि मुर्गी फॉर्म बड़े स्तर पर किया जाए तो इसकी सहायता से लाखों-करोड़ों रूपए कमाए जा सकते हैं.

Q. अभी मार्किट में चूजों की कीमत कितनी है?

Ans. वर्तमान समय में चूजों की कीमत ₹10 है लेकिन (7-8) हफ्ते में चिकन की कीमत बढ़कर 250 रुपए किलो हो जाती है.

Q. एक मुर्गी के लिए कितनी जगह निर्धारित है?

Ans. एक मुर्गी को कम से कम 1 वर्ग फुट की आवश्यकता होती है और यदि जगह 1.5 वर्ग फुट है, तो अंडे या चूजों,मुर्गी बच्चों के नुकसान का खतरा बहुत कम हो जाता है.

Q. ब्रायलर फॉर्म के लिए कितनी मुर्गियों की जरुरत होती है?

Ans. ब्रायलर मुर्गा फार्मिंग के लिए कम से कम 10 हजार मुर्गियों के साथ व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके लिए 4-5 लाख रुपए की जरुरत पड़ेगी. और बैंक आपको 28 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकता हैं.

Q. लेयर फॉर्म के लिए कितनी मुर्गियों की जरुरत होती है?

Ans. लेयर मुर्गा फार्मिंग के लिए कम से कम (10-12) हजार मुर्गियों के साथ व्यवसाय शुरू कर सकते है, इसके लिए 10 से 12 लाख रुपए की जरुरत पड़ेगी. और बैंक आपको 40 से 45 लाख रुपये तक प्राप्त कर सकता हैं.

निष्कर्ष: मुर्गी पालन लोन

ऊपर बताई गई जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी क्योंकि यह जानकारी वह ज्यादा रिसर्च के बाद दी गई है जिसमें हमने आपको बताया है कैसे आप मुर्गी पालन लोन ले सकते हैं, मुर्गी फार्म को कैसे शुरु कर सकते हैं, बैंक कितना लोन दे सकता है.

मुर्गी फार्म लोन कितने प्रकार का होता है इसे जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताई है. यदि आपको कोई समस्या आती है तो आप में कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.

अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
8
+1
1
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[8] कमेंट/सुझाव देखे

Leave a Comment