मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें: कभी ना कभी आपको पैसों की जरूरत ज़रूर पड़ी होगी, मुसीबत के समय पैसे मिला बहुत कठिन हो जाता है क्योंकि लोग पैसे देने से पहले यह सोचते हैं कि आप पैसे कैसे देंगे इसलिए वह साफ इंकार कर देते हैं.
हमें से ज्यादातर लोगों के पास एक विकल्प हमेशा मौजूद होता है वह है गोल्ड लोन.
वर्तमान समय में कई ऐसे प्लेटफार्म है जो आपको गोल्ड लोन देने की सुविधा घर बैठे प्रदान करते हैं उन्हीं में से एक मुथूट फाइनेंस बैंक है जो आपको आपके सोने के गहने, बर्तन इत्यादि के बदले इंस्टेंट लोन देने की सुविधा प्रदान करती है और जब आपके पास पैसे होंगे तो आप लोन की पेमेंट करके अपने सोने की वस्तुओं को घर पर ले जा सकते हैं.
वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों को सही जानकारी ना होने के कारण वह गोल्ड लोन लेने से घबराते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Muthoot Finance Gold Loan के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं
जैसे की मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे अप्लाई कर सकते हैं, गोल्ड लोन लेते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है, इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा, और इस लोन से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी आपको मिलने वाले हैं.
मुथूट फाइनेंस क्या है?
मुथूट फाइनेंस लिमिटेड भारत में सबसे लोकप्रिय गोल्ड लोन देने वाली कंपनी है. यह कंपनी घर बैठे इंस्टेंट लोन देने की सुविधा प्रदान करती है. यहा आप कुछ ही मिनटों में अपने सोने के बदले गोल्ड लोन अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
यहां पर आपको गोल्ड लोन के अलावा पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन इत्यादि भी दिए जाते हैं. Muthoot Finance Gold Loan के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से अप्लाई कर सकते हैं.
वर्तमान समय में भारत में मुथूट फाइनेंस की 5,443 से भी ज्याद शाखाएं है जहां पर आप अपनी सोने की वस्तुएं और जरूरी दस्तावेज लेकर गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
मुथूट फाइनेंस एक आरबीआई और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड कंपनी है जो आपको सुरक्षित तरीके से लोन प्रदान करती है. अभी भारत में मुथूट फाइनेंस के 1 करोड से ज्यादा संतुष्ट कस्टमर है, और इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिली हुई है.
यह पढ़िए एयू बैंक से गोल्ड लोन कैसे ले
Muthoot Gold Loan Details In Hindi
आर्टिकल का नाम | मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें? |
लोन का नाम | Muthoot Gold Loan |
लोन का प्रकार | Gold Loan |
पार्टनरशिप कंपनी | Muthoot Finance Services |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन अप्लाई करने का तरीका | ऑनलाइन मोड/ऑफलाइन मोड |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन अप्लाई करने के लिए उम्र | 18 वर्ष से अधिक |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन का प्रयोग | अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए जरूरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ इत्यादि अन्य |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन क्रेडिट लिमिट | ₹1500 से लेकर 5 करोड़ रुपए |
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन ऑनलाइन आवेदन | मोबाइल ऐप, ऑफिशियल वेबसाइट |
ऑफिशियल वेबसाइट | CLICK HERE |
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन कैसे लें?
मुथूट फाइनेंस से गोल्ड लोन लेने के कई तरीके है जिनके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है.
1. Visit Branch: मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेने का सबसे आसान तरीका है अपने नजदीकी मुथूट फाइनेंस शाखा में अपने पहचान प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज के साथ सोने की बनी हुई वस्तुएं लेकर जाए और लोन के लिए आवेदन फॉर्म भरे, लोन जैसे ही अप्रूवल हो जाता है तो मुथूट फाइनेंस सोने की कीमत के हिसाब से 75 प्रतिशत तक लोन प्रदान कर देगा.
2. iMuthoot के द्वारा: Muthoot Finance Gold Loan को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Activate कर सकते हैं. इस लोन को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निंलिखित स्टेप्स को फोलो करना होगा.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से iMuthoot ऐप को इंस्टॉल करें.
Step 2. अब आपको ऐप में Register पर टेप करें और अपनी पर्सनल डिटेल भरे जैसे Name, E-mail, Password इत्यादि.
Step 3. इसके बाद User Id और Password से लॉगइन करें.
Step 4. अब आपको Apply Online सेक्शन में से Gold Loan चुने.
Step 5. इसके बाद आपको Contact Details भरे जैसे Gender, Occupation, Address इत्यादि.
Step 6. अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना है.
Step 7. यहां पर आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है जिसका आपको स्क्रीनशॉट ले लेना है. जब आपके घर पर मुथूट फाइनेंस की तरफ से कस्टमर एग्जीक्यूटिव लोन की जांच पड़ताल करने के लिए आता है तब आपको इसकी जरूरत पड़ेगी.
Note: रेफरेंस नंबर की मदद से आप मुथूट फाइनेंस शाखा में जाकर इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं.
Step 8. जैसे ही सोने की जांच हो जाती है और एड्रेस और पहचान प्रमाण पत्र की KYC करने के बाद एग्जीक्यूटिव लोन को वेरीफाई करने के लिए भेज देता है.
Step 9. अब आपको बस इंतजार करना है 24 घंटे से पहले आपकी बैंक अकाउंट में लोन राशि आ जाती है.
Whats App के माध्यम से: अब आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए whatsapp एप्लीकेशन के माध्यम से 755807766 पर Hi मैसेज टाइप करके लोन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ध्यान दें: जब आपके घर पर कोई कस्टमर एग्जीक्यूटिव आए तो आपको उसकी सेल्फी, id कार्ड की फोटो, जरुर ले लेना है ताकि आपके साथ कोई फ्रॉड ना हो सके.
इसके अलावा आपको किसी भी अनजान कॉल पर OTP शेयर नहीं करना है. यह फ्रॉड कॉल हो सकती है. लोन को अप्लाई करते वक्त अपनी सूझ-बूझ का प्रयोग करें.
HDFC गोल्ड लोन कैसे ले
Muthoot Finance Gold Eligibilty Criteria
मुथूट गोल्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित मापदंड पात्रता को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है :
- सबसे पहले आवेदक के पास सोने के गहने, बर्तन, या फिर सोने से बनी हुई चीजें मौजूद होनी चाहिए.
- गहनो की रसीद आवेदक के पास मौजूद होनी चाहिए, यदि नहीं है तो डिक्लेरेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा.
- आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए और उसकी आयु न्यूनतम 21 वर्ष होना अनिवार्य है.
- लोन लेने के लिए पहचान का सबूत और एड्रेस प्रूफ और केवाईसी डॉक्यूमेंट होने जरूरी है.
- गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदक को अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा और वहां पर आवेदन करना होगा.
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा निर्धारित दिशा निर्देश के अनुसार सोने के बिस्कुट और ध्यान बुलियन पर लोन नहीं मिलेगा.
- गोल्ड लोन केवल 18 कैरेट से 22 कैरेट गोल्ड पर ही मिल सकता है. 24 कैरेट गोल्ड पर लोन लेने की मंजूरी नहीं है.
डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
मुथूट गोल्ड लोन के लिए एड्रेस प्रूफ और आइडेंटिटी प्रूफ के लिए केवाईसी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जो की नीचे दिए गए है:
- पहचान का सबूत (कोई एक): पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- एड्रेस प्रूफ (कोई एक): आधार कार्ड, पासपोर्ट, उपयोगिता बिल (3 महीने से अधिक पुराना नहीं) आदि।
- गहनो की रसीद, डिक्लेरेशन फार्म
Muthoot Finance Gold Loan Interest Rate 2024
ब्याज दर | 12.00% प्रतिवर्ष से शुरु |
न्यूनतम लोन राशि | ₹ 1500 |
अधिकतम लोन राशि | कोई लिमिट नहीं |
लोन अवधि | 7 दिन से 36 महीने |
कोलेटरल | 18कैरेट से 22कैरेट वाली 50 ग्राम तक की कोई भी सोने की वस्तु |
नोट: ब्याज दरें, फीस और शुल्क बैंक और आरबीआई के पूर्ण विवेक पर निर्भर करते हैं। उल्लिखित शुल्कों पर जीएसटी और सर्विस टैक्स अतिरिक्त लगाया जाएगा.
देखिये गोल्ड लोन ईएमआई कैलकुलेटर
मुथूट गोल्ड लोन की अन्य फीस
प्रोसेसिंग फीस : मुथूट फाइनेंस लोन राशि का 0.25% से लेकर 1% तक प्रोसेसिंग फीस लेता है
प्रीपेमेंट और फोरक्लोज़र : मुथूट फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन के प्रीपेमेंट की अनुमति देता है और आम तौर पर प्रीपेमेंट या फोरक्लोज़र फीस लेता है
Muthoot Finance Personal Loan Minimum Salary
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदक एक सैलरी पर्सन, सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति किसी भी पब्लिक सेक्टर, सार्वजनिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान में वेतन भोगी होना चाहिए. इसके अलावा आवेदक की उम्र 26 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए. मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन लेने के लिए न्यूनतम मासिक आय 20,000 रुपये या फिर इससे अधिक होनी चाहिए. यह लोन लेने के लिए आप आसानी से Muthood Finance App, website का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Different Types of Muthoot Finance Gold Loan Schemes
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन योजनाएँ – 2024
वर्तमान में, मुथूट फाइनेंस अपने ग्राहकों को 12 विभिन्न प्रकार की गोल्ड लोन योजनाएं प्रदान करता है। प्रत्येक योजना का अपना लाभ होता है और ग्राहकों की विभिन्न आवश्यकताओं और प्रकारों को पूरा किया जा सकता है.
यहां पर हमने मुथूट फाइनेंस सकीमो के बारे में इनकी प्रमुख विशेषताओं और लाभों के अनुसार जानकारी उपलब्ध करवाई है.
आईसीआईसी बैंक से गोल्ड लोन लोन कैसे लें
Muthoot Mahila Loan (मुथूट महिला ऋण )
मुथूट महिला ऋण या एमएमएल एक विशेष योजना है जो महिला उधारकर्ताओं को दी जाती है। यह योजना केवल मुथूट फाइनेंस की दक्षिण भारतीय शाखाओं में उपलब्ध है।
Minimum Loan Amount | Rs.1,500 |
Maximum Loan Amount | Rs.50,000 |
Rate of Interest | 12% p.a. |
Muthoot Super Loan (मुथूट सुपर लोन )
मुथूट सुपर लोन या एमएसएल उन ग्राहकों को दिया जाता है जो अपने सोने के बदले अधिक ऋण राशि प्राप्त करना चाहते हैं और ऋण के समय पर पुनर्भुगतान से उत्पन्न छूट का लाभ उठाना चाहते हैं।
Minimum Loan Amount | Rs.1,500 |
Maximum Loan Amount | Rs.99,990 |
Rate of Interest | 23.5% p.a. |
Muthoot Advantage Loan (मुथूट एडवांटेज लोन )
मुथूट एडवांटेज लोन या एमएएल एक विशेष गोल्ड लोन योजना है जो विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन की गई है जो प्रति ग्राम दर के साथ-साथ आकर्षक ब्याज दरों की तलाश में हैं।
पूरे देश में मुथूट फाइनेंस की सभी शाखाओं में इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।
Minimum Loan Amount | Rs.1,500 |
Maximum Loan Amount | Rs.5 lakh |
Rate of Interest | 18% p.a. |
Muthoot High Value Loan (मुथूट उच्च मूल्य ऋण)
मुथूट हाई वैल्यू लोन या एमएचएल मुथूट फाइनेंस द्वारा दी जाने वाली एक और विशेष रूप से क्यूरेटेड गोल्ड लोन योजना है। यह योजना अपना खुद का व्यवसाय चलाने वाले ग्राहकों, संपत्ति डीलरों, व्यापारियों, दुकान मालिकों, बिल्डरों आदि के लिए सबसे अधिक फायदेमंद है, जो विस्तारित ऋण चुकौती अवधि के साथ ऋण की तलाश में हैं।
Minimum Loan Amount | Rs.3 lakh |
Maximum Loan Amount | No upper limit |
Rate of Interest | 16% p.a. onwards |
Muthoot High Value Loan Plus (मुथूट हाई वैल्यू लोन)
मुथूट हाई वैल्यू लोन प्लस या एमएचपी उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जो कम ब्याज दरों पर गोल्ड लोन की तलाश में हैं। इस योजना के माध्यम से डीलर, व्यापारी, दुकान के मालिक, प्रॉपर्टी डीलर और व्यापारिक समुदाय के लोग विशेष लाभ उठा सकते हैं।
Minimum Loan Amount | Rs. 5 lakh |
Maximum Loan Amount | No upper limit |
Rate of Interest | 12% p.a. onwards |
Muthoot EMI Scheme (मुथूट ईएमआई योजना)
मुथूट ईएमआई योजना या एमईएस उन सभी वेतनभोगी व्यक्तियों और पेशेवरों के लिए आदर्श है, जो गोल्ड लोन की तलाश में हैं और इसे बुलेट भुगतान या एकमुश्त भुगतान के बजाय ईएमआई के माध्यम से चुका सकते हैं।
Minimum Loan Amount | Rs.20,000 |
Maximum Loan Amount | No upper limit |
Rate of Interest | 21% p.a. (diminishing balance method) |
Muthoot Overdraft Scheme (मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना)
मुथूट ओवरड्राफ्ट योजना या एमओएस विशेष रूप से व्यापारियों, व्यापारियों, फार्मासिस्टों, पेट्रोल पंप मालिकों, दुकानदारों आदि के लिए डिज़ाइन की गई है। यह योजना संबंधित व्यवसायों के विकास के लिए सोने को “अतिरिक्त बैंक सीमा” के रूप में रखती है।
Minimum Loan Amount | Rs. 2 lakh |
Maximum Loan Amount | Rs. 50 lakh |
Rate of Interest | 19% p.a. to 21% p.a. |
Muthoot Ultimate Loan (मुथूट अल्टीमेट लोन )
मुथूट अल्टीमेट लोन या एमयूएल उन व्यक्तियों के लिए आदर्श है जो एक गोल्ड लोन की तलाश में हैं, जिसमें वे अधिकतम लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं और अपने मासिक हितों का समय पर भुगतान करके छूट भी अर्जित कर सकते हैं।
Minimum Loan Amount | Rs. 1,500 |
Maximum Loan Amount | No upper limit |
Rate of Interest | 24% p.a |
Muthoot One Percent Loan (मुथूट वन पर्सेंट लोन)
मुथूट वन पर्सेंट लोन के लिए बिज़नेस कम्यूनिटी (जैसे व्यापारी, संपत्ति डीलर, बिल्डर और दुकान के मालिक) के ग्राहक जो कम ब्याज दरों पर छोटे लोन की तलाश में हैं, वे मुथूट वन पर्सेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Minimum Loan Amount | Rs. 1,500 |
Maximum Loan Amount | Rs.50,000 |
Rate of Interest | 12% p.a. |
Muthoot Delight Loan (मुथूट डिलाइट लोन )
मुथूट डिलाइट लोन या एमडीएल विशेष रूप से उन उधारकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है जो 2 लाख रुपये तक की ऋण राशि की तलाश कर रहे हैं और कम भुगतान कर रहे हैं
Minimum Loan Amount | Rs. 1,500 |
Maximum Loan Amount | Rs. 2 lakh |
Rate of Interest | 26% p.a. – 27% p.a. |
Muthoot Premier Loan (मुथूट प्रीमियर लोन)
मुथूट प्रीमियर लोन या एमपीएल उन उधारकर्ताओं के लिए एक गोल्ड लोन योजना है, जो 1 वर्ष के कार्यकाल के लिए 1 लाख रुपये से शुरू होने वाली ऋण राशि का लाभ उठाना चाहते हैं।
Minimum Loan Amount | Rs.1 lakh |
Maximum Loan Amount | No limit |
Rate of Interest | 23% p.a. |
Muthoot Super Saver Scheme (मुथूट सुपर सेवर योजना)
सुपर सेवर स्कीम या एसएसएस 199 लाख रुपये से शुरू होने वाली ऋण राशि के साथ गोल्ड लोन प्रदान करता है। यह योजना केवल दक्षिण भारत की शाखाओं में ही उपलब्ध है। आप अपनी रुचि पर 30 दिनों के लिए 12.1%, 60 दिनों के लिए 9% और 180 दिनों के लिए 1% की छूट का आनंद ले सकते हैं
Minimum Loan Amount | Rs.1.99 lakh |
Maximum Loan Amount | No limit |
Rate of Interest | 24% p.a. – 26% p.a. |
Muthoot Big Business Loans (मुथूट बिग बिजनेस लोन)
यह लोन उन लोगों के लिए है जिन्हें अपना व्यवसाय स्थापित करने या विस्तार करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है। प्रस्तावित पुनर्भुगतान अवधि 1 वर्ष है और ऋण ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है। आप अपने द्वारा गिरवी रखे गए सोने के गहनों के लिए मुफ्त बीमा का भी आनंद लें
Minimum Loan Amount | Rs.25 lakh |
Maximum Loan Amount | Rs.5 crore |
Rate of Interest Muthoot Big Business Loan Silver Muthoot Big Business Loan Diamond Muthoot Big Business Loan Elite | 10.5% p.a. 10.5% p.a. 10% p.a. 9.84% p.a. |
मुथूट फाइनेंस लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें
यदि आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन लेते हैं तो आपको निम्नलिखित कारको के बारे में पता होना चाहिए तभी आपको इस लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए.
- लोन के लिए कितने इंटरेस्ट रेट देना है.
- प्रोसेसिंग फीस कितनी देनी होगी.
- कितने लोन राशि मिल सकती है.
- लोन को कितने समय में जमा कर सकते हैं.
- क्या लोन के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देने होंगे.
- लोन की पेमेंट करने पर सोने की वस्तु कैसे वापस मिलेगी.
- लोन को जमा ना करने पर क्या होगा.
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कैसे प्राप्त करें?
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को ऑनलाइन ओर ऑफलाइन आवेदन करके प्राप्त किया जा सकता है इसके लिए आपके पास ऐड्रेस प्रूफ और पहचान प्रमाण पत्र दस्तावेज होने चाहिए, जिस सोने की वस्तु पर लोन ले रहे हैं वह भी आपके पास मौजूद होनी चाहिए.
-
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कितना मिल सकता है?
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन न्यूनतम ₹1500 से लेकर जितनी सोने की कीमत होगी उसके 75 फ़ीसदी के हिसाब से लोन राशि मिल सकती है. यह निर्भर करता है कि आपके पास कितना सोना है.
-
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन के लिए लोन राशि जमा करने के लिए कितना समय मिलता है?
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को न्यूनतम 7 दिन और अधिकतम 12 महीनों के लिए ले सकते हैं. यदि लोन को समय से जमा करते हैं फिर से लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
-
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन कौन कौन ले सकता है?
वह व्यक्ति जिसकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा है और वह भारतीय नागरिक है, लोन लेने के लिए सोने के गहने ,सोने से बनी हुई कोई वस्तु उसके पास मौजूद है तो वह मुथूट फाइनेंस से लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके अलावा के पास ऐड्रेस प्रूफ और पहचान प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है.
-
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन का भुगतान कैसे कर सकते हैं?
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन की रीपेमेंट Paytm , Phonepe, Google Pay, Amazon Pay इत्यादि ऑनलाइन पेमेंट एप्स के माध्यम से अपना लोन नंबर डालकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप मुथूट फाइनेंस ऑफिशियल वेबसाइट और imuthood App के माध्यम से कर पाएंगे.
-
मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन जमा ना करने पर क्या होगा?
यदि आप मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन को समय से जमा नहीं कर पाते तो उधारदाता फाइनेंस कंपनी, बैंक आपके द्वारा दिए गए सोने की वस्तुओं को बेचने का अधिकार रखते हैं.
-
मुथूट फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर क्या है?
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप मुथूट फाइनेंस के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. आप व्हाट्सएप के माध्यम से भी लाइव चैट कर सकते हैं.
Muthoot Gold Loan Rate Per Gram Today
सोने की नवीनतम कीमतों के अनुसार, मुथूट प्रति ग्राम ₹ 2,652 से ₹ 3,242 तक गोल्ड लोन प्रदान करता है।
WhatsApp: +91-7558077666
Gold Loan Review
आज के आर्टिकल में हमने आपको मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन से जुडी हुई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई है. यदि आपको सख्त पैसों की जरूरत हो तभी आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करें, लोन लेने से पहले लोन को जमा करने के बारे में भी सोचे, क्योंकि लोन को समय पर जमा ना करने पर आपके सोने की वस्तुएं पर बैंक और फाइनेंस कंपनी का कानूनी रुप से हक हो जाता है.
यदि आपको किसी भी प्रकार से लोन लेने में कोई समस्या आती है तो आप में कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे अधिक जानकारी के लिए आप हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते हैं.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube ❤ | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |