महंगाई के इस दौर में दैनिक खर्चों को पूरा करने के लिए भी लोगों के पास पैसे नहीं है ऐसे में बैंकों से लोन लेना बहुत ज्यादा मुश्किल है क्योंकि वहां पर आपको डाक्यूमेंट्स, बैंकों के चक्कर काटने पड़ते हैं लेकिन फिर भी लोन नहीं मिल पाता है.
तो दोस्तों आपकी इसी समस्या को देखते हुए हम आपको यहां पर बताएंगे Mystro App से लोन के लिए कैसे अप्लाई करेंगे , Mystro Personal Loan Kase Le, Mystro Personal Loan Apply 2022, Mystro Loan Review, Eligibility, Documents Features, Interest Rate,आदि अन्य जानकारियां देंगे, इसके साथ ही हम आपको इस लोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर भी देंगे, जो आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित होंगे.
Mystro क्या है?
Mystro एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से घर बैठे ₹5,000 से ₹2,00,000 तक का पर्सनल लोन आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से ले सकते हैं.
इस लोन को लेने के लिए आपको किसी बैंक के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है. यह लोन आपको पेपरलेस, ऑनलाइन, फास्ट अप्रूवल के साथ मिल जाता है
Mystro आपको व्यक्तिगत, शिक्षा, स्कूल की फीस और कई अन्य आपातकालीन जरूरतों के लिए लोन प्रदान करती है.यह मुंबई स्थित NBFC है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है.
इस ऐप को “Mitron Capital Pvt Ltd” कंपनी ने लांच किया है .यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य कर रही है.इसके Founder और Ceo, AMRITANSHU MOHANTY है.
ऐप को 21 जुलाई 2018 को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया गया है. जिसे 5 लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 3.9 रेटिंग भी मिली हुई है.
I Need 3000 Rupees Loan Urgently
I Need 2000 Rupees Loan Urgently
I Need 50000 Rupees Loan Urgently
₹10000 से ₹25000 की सैलरी पर कितना लोन मिल सकता है
मिस्ट्रॉ ऐप से लोन कैसे ले
आइए जानते है कि कैसे आप Mystro App से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Mystro App को इंस्टॉल करें.
Step 2. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें.
Step 3. अब लोन वाले ऑप्शन को चुने.
Step 4. इसके बाद पर्सनल लोन पर क्लिक करें.
Step 5. अब Apply Now पर टैप करें.
Step 6. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.
Step 7. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे , जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि.
Step 8. लोन राशि भरे जितना आप लोन लेना चाहते हैं
Step 9. अब अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करें.
Step 10. इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.
Step 11. लोन अप्रूव होने पर कस्टमर एग्जीक्यूटिव आपके पास कॉल करके कुछ जानकारी के बारे में पूछते हैं तो आपको सभी जानकारी सही बतानी है.
Step 12. लोन अप्रूव होने पर आपके खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
Note: दोस्तों लोन लेने से पहले अपनी सूझ बुझ का इस्तेमाल करे उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें.लोन अप्लाई करते वक्त टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.
Mystro App कितने प्रकार के लोन देता है
Mystro App कई तरह का लोन प्रोवाइड करता है जिसके बारे में जानकारी निम्न प्रकार है.
- Personal Loan
- Wedding Loan
- Travel Loan
- Medical Loan
- Education Loan
- Home Renovation Loan
- Asset Purchase Loan
- Pay Later Loan
Mystro Loan योग्यता/Eligibility
Mystro पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:
- आवेदक की आयु 21-55 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
- आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
- आपके पास बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप भी होना आवश्यक है.
डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए
Mystro ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:
- Photo ID Proof – पैनकार्ड
- Address Proof – आधार कार्ड इत्यादि
- Income Source – Bank Statement / Salary Slip (Optional)
- Selfie/photo
Interest Rate कितना लगेगा
यदि आप Mystro ऐप से पर्सनल लोन के बारे में सोच रहे हैं और आपके मन में यह सवाल आया होगा कि हमें कितना इंटरेस्ट रेट देना पड़ेगा. तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप मिस्ट्रो ऐप से पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 3% से लेकर 36% प्रति वर्ष तक ब्याज दरें होती हैं.
- पढ़िए SBI से 50000 का लोन कैसे ले
- इसे भी पढ़े पैनकार्ड से 50000 का लोन कैसे ले
- 87+ RBI Registered Loan App List
- 35+ Best Low Cibil Score Loan Apps In India List
- 60+ RBI Approved Loan Apps in India All List
Mystro से कितना लोन ले सकते है
मिस्ट्रो (Mystro) ऐप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन पर्सनल लोन (Minimum to Maximum) Rs.5,000 – Rs.2,00,000 तक ले सकते हैं.
यह आपको बिना किसी Hidden Charge के लोन को प्रदान करता है. शुरुआती समय में यह लोन आपको कम भी मिल सकता है. इस लोन के लिए आपको किसी प्रकार की Security या Guaranter की आवश्यकता नहीं होती.
Note: यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ने लगता है.
लोन जमा करने की समय सीमा
मिस्ट्रो (Mystro) ऐप से लोन को आप अपनी पर्सनल जरुरतो को पूरा करने के लिए अधिकतम 3 महीने से लेकर 36 महीनों के लिए ले सकते हैं . और आप इस लोन को मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.
Mystro App Features
Mystro App की विशेषताएं निम्नलिखित है:
- यह सुरक्षित, तेज और आसान एप्लीकेशन है.
- बिना किसी पेपर वर्क के लोन देता है.
- Mystro App में कई प्रकार के लोन उपलब्ध है जैसे – होम लोन, पर्सनल लोन, Paylayer इत्यादि.
- यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस से लोन प्रदान करता ह
- लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
- न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं.
- लोन के लिए किसी प्रकार के Credit History की जरुरत नहीं है.
Mystro लोन कहा यूज़ करे
आप पर्सनल लोन का उपयोग यात्रा करने, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने, चिकित्सा खर्चों को कवर करने, घर के नवीनीकरण और शादी का खर्च करने, और शिक्षा कार्यों के लिए कर सकते हैं.
Is Mystro App RBI Registerd?
मिस्ट्रो (Mystro) ऐप आपकी गोपनीयता और आपके डेटा सुरक्षा की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता देता है. यह ऐप आपके डेटा को किसी Third Party प्लेटफार्म के साथ शेयर नहीं करता हैं।
यह ऐप RBI और NBFC की गाइड लाइन को फॉलो करता है और यह mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है.
Mystro App Customer Care Number
यदि आपको किसी भी तरह की समस्या आती है आप कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं और इमेल के द्वारा अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
Contact Us: 9324697648
Email: For Customer: [email protected]
> Bueno Finance App से लोन कैसे ले?
> Umang App Se Loan Kaise Le?
> क्रेडिट कार्ड से लोन कैसे ले?
> सबसे सस्ता पर्सनल लोन Kaha Se Milega
> Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे?
- लीजिये आधार कार्ड से 50000 का लोन अप्लाई
Customer Support Number / Customer Care Number
-
Q1. Mystro App से कितना लोन ले सकते हैं?
Ans. MystroApp की मदद से आप 2 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं. इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.
-
Q2. क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है?
Ans. हां, यह एक सुरक्षित ऐप है जो google play store पर मौजूद है. और भारत की कई विशिष्ट कंपनियों के साथ भागीदारी है.
-
Q3. Mystro App कैसा लोन प्रदान करता है?
Ans. यह ऐप Unsecured लोन प्रदान करता है.
-
Q4. Mystro लोन कैसे लें?
Ans. Mystro लोन को मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अप्रूवल मिलने के बाद इस लोन को अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
-
Q5. Mystro लोन को कौन-कौन ले सकता है?
Ans इस लोन को भारत का हर वह नागरिक ले सकता है ,जिसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए,
-
Q6. Mystro App की री पेमेंट ना करे तो क्या होगा?
Ans. यदि आप इस मोबाइल एप्लीकेशन की Repayment नहीं करते है तो आपका Credit Score खराब हो सकता है और आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
Conclusion
आज के आर्टिकल में हमने बताया है कि Mystro personal loan apply online कैसे करे, कितना ब्याज देना है, लोन लेने के लिए कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत होती है, और लोन कितने दिनों के लिए मिलता है. दोस्तों यदि आज का आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर कोई भी परेशानी है तो हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं.