Mystro Pay Later लोन कैसे ले 2024

Mystro PayLater Activate kaise Kare: यदि आपको पैसों की इंस्टेंट जरूरत है और आपको किसी भी माध्यम से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो दोस्तों आप Mystro App के द्वारा दी जाने वाली पे-लेटर सर्विस का सहारा ले सकते हैं. यह ऐप पे-लेटर लोन अप्लाई करने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेज, बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन प्रदान करता है.

आइए जानते हैं की Mystro PayLater क्या है, इसे PayLater लोन कैसे मिल सकता है, इसकी क्या-क्या विशेषताएं है, किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी,

इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस लोन को लेते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि अन्य सभी जानकारियों के बारे में बताएंगे.

मिस्ट्रो (Mystro) पे-लेटर लोन को एक्टिवेट करने से पहले आपको इसकी विशेषताओं के बारे में पता होना चाहिए जो निम्नलिखित प्रकार है:

What Is Mystro Pay Later? 

Mystro App एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से आप पर्सनल जरूरतों , शिक्षा, स्कूल की फीस और कई अन्य आपातकालीन जरूरतों के लिए लोन ले सकते हैं.

इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह आपको न्यूनतम दस्तावेज पर और बिना किसी सैलरी स्लिप के PayLater लोन प्रदान करती है. मिस्ट्रो की इस सर्विस को Buy Now Pay Later के नाम से जाना जाता है.

मिस्ट्रो (Mystro) एक मुंबई स्थित NBFC है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और NBFC के द्वारा अप्रूव्ड है. इस ऐप को “Mitron Capital Pvt Ltd” कंपनी ने लांच किया है .यह कंपनी भारत में फाइनेंस सर्विस के रूप में कार्य कर रही है.

इसके साथ ही Mystro App कई तरह का लोन प्रोवाइड करता है जैसे पर्सनल लोन, मेडिकल लोन एजुकेशन लोन ट्रैवल लोन आदि अन्य.इस प्लेटफार्म की सहायता से आप ₹5,000 से लेकर ₹1,00,000 तक का लोन बड़ी आसानी से ले सकते हैं और इस लोन को आप मासिक किस्तों में जमा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े > Flipkart Pay Later Loan

मिस्ट्रो (Mystro) पे-लेटर लोन की विशेषताएं

यह लोन आपको 100% ऑनलाइन, बिना पेपर वर्क के ले सकते हैं.

  1. लोन अप्रूव्ड होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं.
  2. लोन के लिए किसी प्रकार के Credit History की जरुरत नहीं है.
  3. इस लोन को 3 महीने से लेकर 6 महीनों की मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं.
  4. पे-लेटर लोन के लिए ऑनलाइन केवाईसी करनी होती है.
  5. Amazon और Flipkart के लिए Gigtcards खरीदने और ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, बिलों का भुगतान करने के ले सकते हैं.

Mystro Pay Later लोन कैसे ले?

Mystro Pay Later se loan apply kaise kare

मिस्ट्रो (Mystro) पे-लेटर लोन को आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद मोबाइल एप्लीकेशन से अपनी पर्सनल डिटेल भरकर 5 मिनट से भी कम समय में एक्टिवेट कर सकते हैं.आइए जानते है कि कैसे आप Mystro App से पे-लेटर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे बताया है.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से Mystro App को इंस्टॉल करें.

Step 2. अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें.

Step 3. अब लोन वाले ऑप्शन को चुने.

Step 4. इसके बाद Buy Now Pay Later पर क्लिक करें.

Step 5. अब Apply Now पर टैप करें.

Step 6. अब अपनी eKYC करने के लिए आधार, पैनकार्ड और फोटो upload करे.

Step 7. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरे , जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, आय इत्यादि.

Step 8. अब यहां पर आपको एलिजिबिलिटी के बारे में बताया जाता है कि आपको कितना लोन मिल सकता है

Step 9. इसके बाद इस एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करें.

Step 10. लोन अप्रूव होने पर आपके Mystro Account में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note: तो दोस्तों यदि आपको कहीं से पैसे उधार ना मिले तभी आप इस लोन के लिए अप्लाई करें और लोन लेने से पहले आपको टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ लेना चाहिए जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी.

लोन लेने की योग्यता/Eligibility

Mystro पे-लेटर लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है:

  1. आवेदक की आयु 21 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए.
  2. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  3. आपके पास बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप भी होना आवश्यक है.
  4. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  5. आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए.
  6. आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है.
  7. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
  8. दस्तावेज़ या तो PDF, JPG या PNG फॉर्मेट में होने चाहिए जिसका साइज 2MB से कम होना चाहिए.

डॉक्यूमेंट कौन कौन से चाहिए

Mystro Pay Later लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो इस प्रकार है:

  1. पैन कार्ड
  2. आधार कार्ड
  3. वर्तमान पता प्रमाण (जैसे बिजली बिल, या टेलीफोन बिल)
  4. पिछले 3 महीने की वेतन पर्ची.

Mystro PayLater से कितना लोन ले सकते है

मिस्ट्रो (Mystro) ऐप के माध्यम से घर बैठे Buy Now Pay Later लोन आपको Rs.5,000 – Rs.1,00,000 तक ले सकते हैं. यह आपको बिना किसी Hidden Charge के मिलता है, यह लोन आपको शुरुआत में कम मिलता है. इस लोन के लिए आपको किसी प्रकार की Security या Guaranter की आवश्यकता नहीं होती.

Note: यदि आप इस लोन को समय से जमा करते हैं तो धीरे-धीरे इस लोन की लिमिट बढ़ने लगती है. और भविष्य में आप को अधिकतम लोन भी मिल सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी बढ़ने लगता है.

लोन जमा करने की समय सीमा

मिस्ट्रो (Mystro)पे-लेटर लोन को 1 महीने से लेकर 12 महीनों की समय अवधि के लिए ले सकते हैं इसके साथ ही यह मोबाइल एप्लीकेशन आपको मासिक किस्तों मे लोन को जमा करने की सुविधा भी प्रदान करता है

Interest Rate कितना लगेगा

Mystro PayLater लोन के लिए इंटरेस्ट रेट 0% से लेकर 3% प्रति मासिक ब्याज दर पर ले सकते हैं, इसके साथ ही आपको अन्य Charges जैसे प्रोसेसिंग फीस, जीएसटी फीस, लेट फीस आदि चार्ज भी देने हो सकते हैं.

Fees And Charges

मिस्ट्रो से पे-लेटर लोन लेने पर कुछ Charges देने होते हैं जो निम्नलिखित प्रकार है:

Interst – 0% से लेकर 3% प्रति महीने.

Processing – Up to 2%.

Fee – 18% GST for all charges

Penalty – लोन राशि पर निर्भर करता है.

इसे भी पढ़े > Personal Loan Kaise le

Disclamer : लोन को लेते समय अपनी सूझबूझ का प्रयोग करें जब आपको सच में पैसों की जरूरत हो तभी इस लोन के लिए अप्लाई करें अन्यथा लोन ना ले, लोन लेने से पहले टर्म्स ऑफ कंडीशन को जरूर पढ़ ले.

Mystro PayLater लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. Mystro PayLater लोन की री-पेमेंट कैसे करें?

    Ans. इस लोन की री-पेमेंट मिस्ट्रो (Mystro) मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बड़ी आसानी से कर सकते हैं. इसके साथ ही जब आप अपना अकाउंट ओपन करते हैं तो वहां से Auto Debit के जरिए भी आप लोन की री-पेमेंट कर पाएंगे.

  2. Mystro PayLater लोन न भरे तो क्या होगा?

    Ans. यदि आप लोन की Repayment नहीं करते हैं तो आपका सिविल स्कोर खराब हो सकता है और आपका बैंक अकाउंट भी Freeze हो सकता है. इसके साथ ही आपका क्रेडिट स्कोर इतना खराब हो सकता है कि आप भविष्य में किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म से लोन लेने के काबिल भी न हो.

  3. मिस्ट्रो पे-लेटर लोन कैसे लें?

    Ans.मिस्ट्रो पे-लेटर लोन को आप डिजिटल केवाईसी के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा Activate कर सकते हैं. और इसके लिए क्रेडिट कार्ड के विवरण की भी जरुरत नहीं पड़ती आप इसे Mystro App के द्वारा और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम सेअपनी पर्सनल डिटेल भर कर केवल 5 मिनट से भी कम समय में Active कर सकते हैं.

  4. Mystro PayLater लोन कहा इस्तेमाल कर सकते हैं?

    Ans. Mystro PayLate का इस्तेमाल अपने मोबाइल के द्वारा ही कर सकते हैं. इस लोन का उपयोग भारत के 100 से भी ज्यादा ऑनलाइन ओर ऑफलाइन स्टोर पर भुगतान करने के लिए कर सकते हैं जैसे: Amazon, Flipkart, MakeMyTrip, BookMyShow, Grocery Stores Etc. इसके साथ ही पर्सनल जरूरतों , शिक्षा, स्कूल की फीस और कई अन्य आपातकालीन जरूरतों के लिए इस लोन को ले सकते हैं.

  5. Mystro App कस्टमर केयर नंबर क्या है?

    Ans. यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप Mystro App के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं जो24/7 घंटे उपलब्ध है, इसके साथ ही आप Email के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं.
    Customer Care No : 9324697648
    EmailL:[email protected]

Mystro PayLater Review

आज हमने आपको Mystro PayLater Loan Kase Le, Mystro PayLater Loan Apply 2022, Mystro PayLater Loan Review के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है इसके अलावा हमने इस लोन की एलिजिबिलिटी, लोन लेने के लिए दस्तावेज, लोन की विशेषताएं अन्य सभी जानकारियां भी आपके साथ शेयर की है.अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment