Navi App Personal Loan Apply: वैसे तो इंटरनेट पर लोन देने वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन मौजूद हैं लेकिन Navi उन चुनिंदा एप्लीकेशनों में से है जोकि पूर्णतया सुरक्षित और RBI द्वारा रजिस्टर्ड है तथा लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है। जहां से आपको 20 लाख रुपए का लोन बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के केवल 9.9% से 45% की ब्याज दर पर मिल जाएगा।
Navi Loan एप्लीकेशन से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी को हमने बहुत दिनों की रिसर्च और कड़ी मेहनत से खास आपके लिए एकत्रित किया है, तो नवी एप्लीकेशन से लोन कैसे लेते हैं, लोन की पात्रता क्या है और लोन के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, यह सब जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आर्टिकल के अंत में हमने सामान्य पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी दिए हैं, जिन्हें आप आर्टिकल में सबसे नीचे पढ़ सकते हैं।
Navi App क्या है?
Navi इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली मोबाइल एप्लीकेशन है जो भारत के हर व्यक्ति को लोन लेने की सुविधा प्रदान करता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और उसके पास इनकम का कोई सोर्स है.
Navi App से तुरंत पर्सनल लोन प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा यह मोबाइल एप्लीकेशन होम लोन, इंश्योरेंस इत्यादि सुविधाएं भी प्रदान करता है. नवी एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है.
Navi Instant App के माध्यम से केवल 5 मिनट से भी कम समय में बिना किसी गारण्टी के पर्सनल लोन (Navi Instant Personal Loans App) से प्राप्त कर सकते है । इसमें आपको Offline कही जाने की जरूरत नही पड़ती है.
कौन पर्सनल लोन ले सकता है और कैसे मिलेगा जानिए
Post Summary Navi App परिचय: Navi App इंस्टेंट व्यक्तिगत लोन प्रदान करता है, जिसमें ₹20 लाख तक का लोन 9.9% से 45% ब्याज दर पर मिलता है, बिना किसी फिजिकल वेरिफिकेशन के। यह RBI द्वारा अनुमोदित और सुरक्षित है। लोन पात्रता और आवश्यकताएँ: आवेदकों की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए, मासिक आय ₹15,000 से अधिक होनी चाहिए, और क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए। आवश्यक दस्तावेज़ों में पैन कार्ड, आधार कार्ड, 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट, बैंक खाता विवरण और सेल्फी शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया: लोन आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन है। Navi App डाउनलोड करें, रजिस्ट्रेशन करें, लोन आवेदन फॉर्म भरें, बैंक विवरण प्रदान करें, और पहचान सत्यापन के लिए वीडियो KYC पूरा करें। लोन मंजूरी और वितरण कुछ ही मिनटों में हो जाता है। लोन विशेषताएँ: मुख्य विशेषताओं में इंस्टेंट लोन मंजूरी, बैंक खाते में सीधे हस्तांतरण, किसी सुरक्षा या गारंटर की आवश्यकता नहीं, न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण, और Paytm, PhonePe, Amazon Pay, Google Pay या नेट बैंकिंग के माध्यम से पुनर्भुगतान विकल्प शामिल हैं। ग्राहक सहायता और सुरक्षा: Navi 24/7 ग्राहक सहायता फोन और ईमेल के माध्यम से प्रदान करता है। यह एक सुरक्षित प्लेटफार्म है जिसकी स्थापना फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल ने की है, और यह गृह ऋण और स्वास्थ्य बीमा जैसी अतिरिक्त सेवाएँ भी प्रदान करता है। |
Navi Loan App की जानकारी
नवी ऐप से लोन लेने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए जैसे कि आपको कितना लोन मिलेगा, कितना इंटरेस्ट रेट लगेगा क्या यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है, इसके अलावा अन्य जानकारी पता होनी चाहिए. इसके बारे में जानकारी हमने नीचे तालिका में बताई हुई है.
ऐप का नाम | Navi: Investments, Loans & UPI |
---|---|
लोन का प्रकार | पर्सनल लोन |
कितना लोन मिलेगा | 20 लाख रुपए तक |
ब्याज दर | 9.9% से 45% |
प्रोसेसिंग फीस | निश्चित नहीं |
समय अवधि | 3 से 48 महीने |
लोन आवेदन | 100% ऑनलाइन |
Navi Loan Application की खासियत क्या है?
वैसे तो अभी मार्केट में कई सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है जो Personal Loan देने की सुविधा प्रदान करती है लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Navi Loan App सबसे खास है यह ऐप अपनी खासियत की वजह से मार्केट में बहुत ज्यादा पॉपुलर है जो निम्नलिखित खासियत की वजह से लोगों को बहुत पसंद आई है.
➲ Navi App से तुरंत लोन मिल जाता है ➲ लोन को सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. ➲ न्यूनतम दस्तावेज पर लोन मिल जाता है. ➲ किसी प्रकार की सिक्योरिटी या गारंटर की आवश्यकता नहीं पड़ती. ➲ लोन लेने में समय की बचत होती है, बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती. ➲ तुरंत लोन अप्रूवल हो जाता है. ➲ बैंक में आई लोन राशि का प्रयोग अपने अनुसार कर सकते हैं. ➲ लोन समय पर जमा करने पर क्रेडिट लिमिट बढ़ती है. ➲ Credit Score को बढ़ाने में मदद करता है. ➲ इसमें आपको किसी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आव्यश्यक्ता नही पड़ती है। ➲ इसमें लोन राशि को मासिक ईएमआई में भर सकते हैं. ➲ लोन का भुगतान Paytm, Phonepe, Amazon pay, google pay के अलावा नेट बैंकिंग. डेबिट कार्ड .क्रेडिट कार्ड से किया जा सकता है. ➲ इसकी सहायता से घर बैठे होम लोन, हेल्थ इंश्योरेंस इत्यादि भी लिया जा सकता है. |
Navi App से लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए
यदि आपकी उम्र 21 वर्ष है और आपकी मासिक आय 15000 रुपए से अधिक है तथा आपका क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा है तो आपको लोन लेते वक्त निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
- पर्सनल बैंक अकाउंट डिटेल्स
- सेल्फी फोटो
इसके अलावा आवेदक एक भारतीय नागरिक होना चाहिए और लोन अप्लाई करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट भी होने चाहिए.
नवी ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा ऐसे करें आवेदन
नवी एप से लोन लेने के लिए हमें Navi Loan Application को इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद अपने गूगल अकाउंट और मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है इसके बाद होम पेज से Personal Loan पर क्लिक करके लोन के लिए आवेदन कर लेना है जैसे ही आप लोन के लिए सक्सेसफुली आवेदन कर देते हैं तो आपको नवी ऐप से लोन दे दिया जाता है।
लोन आवेदन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए गए आसन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Step1: गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से नवी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
Step2: मोबाइल नंबर की सहायता से एप्लीकेशन के अंदर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
Step3: Get Loan पर क्लिक करके लोन प्रक्रिया को शुरू करें।
Step4: लोन एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम, पता, और रोजगार के बारे में जानकारी को भरें।
Step5: लोन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर, IFSC कोड इत्यादि को भरे।
Step6: आईडेंटिटी वेरीफिकेशन के लिए वीडियो KYC करके लोन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करें।
Step7: कुछ समय के इंतजार के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
लोन अप्रूव होने के बाद,लोन की राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में कुछ मिनट के अंदर ट्रांसफर कर दी जाती है जिसको आप अपनी जरूरत के अनुसार,बिल भुगतान,ऑनलाइन शॉपिंग,मोबाइल रिचार्ज, मेडिकल इमरजेंसी इत्यादि कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Note: लोन आवेदन करते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे रोजगार संबंधित जानकारी में आपकी मासिक आय कितनी है यह पूछा जाएगा, वेरिफिकेशन में पिछले 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट मांगी जा सकती है तथा एड्रेस प्रूफ में आपसे आधार कार्ड, बिजली बिल या अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए बोला जाएगा। इसके अलावा लोन आवेदन करने से पहले टर्म एंड कंडीशन को जरूर पड़े तथा जो भी जानकारी आप एप्लीकेशन फॉर्म में भर रहे हैं उसे एक बार पुनः चेक जरूर करें।
Note: Navi App के द्वारा भारत के किसी भी शहर से अप्लाई कर सकते हैं जैसे तमिलनाडु, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरला पांडिचेरी आदि में लोन देती है.
Navi App से कितना लोन मिलेगा?
यदि आप नवी एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं की एप्लीकेशन से कितना लोन मिलेगा तो हम आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन से आप 20 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
20 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त करने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए और आपकीमासिक सैलरी कम से कम ₹15000 होनी चाहिए।
Navi App से लोन लेने के लिए योगता क्या होगी
कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है और इनकम का कोई सोर्स उसके पास मौजूद है है तो वह प्ले स्टोर से Navi App को इंस्टॉल करके Instant Personal Loan प्राप्त कर सकता है.
- लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- लोन आवेदन करने के लिए आपका भारतीय होना जरूरी है।
- आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
- लोन राशि प्राप्त करने के लिए निजी बैंक खाता होना आवश्यक है।
- आपकी मासिकआय ₹15,000 से ज्यादा होनी चाहिए।
Navi Loan के बारे में कुछ जरूरी आवश्यक बातें
- यदि आपका सिबिल स्कोर 750 से ज्यादा है तो आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- और आप की मासिक इनकम रेगुलर बेस पर आनी चाहिए. अन्यथा यह लोन रिजेक्ट हो सकता है.
- लोन रिजेक्ट होने पर आपका Civil Score कम हो सकता है.
- कई बार बिना जरूरत के समय पर्सनल लोन लेने पर लोन को चुकाने में दिक्कत हो सकती है तो तभी लोन लेना चाहिए जब आपको सच में इसकी आवश्यकता हो.
- लोन लेने का प्रोसेस फास्ट है जहां पर प्रोसेसिंग फीस, इंटरेस्ट रेट ज्यादा है.
- भारत की कुछ 80 से भी ज्यादा सिटी में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं, यदि आप ग्रामीण इलाके से हैं तो आपको लोन लेने में समस्या उत्पन्न हो सकती है. हो सकता है आपका लोन रिजेक्ट हो जाए.
इनको भी पढ़े
Navi Loan Customer Care Number / Customer Support
यदि आपको Navi App से पर्सनल लोन लेने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप नवी के कस्टमर केयर से बात करके अपनी समस्या का हल पा सकते हैं. यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहती है.
इसके अलावा ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या का हल पा सकते हैं जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी हुई है.
Customer Care Number | +91-80108-33333 |
For loan queries | [email protected] |
For insurance queries email | [email protected] |
Call us at | 814754455 |
जिन लोगो ने नावी App से लोन लिया CaseStudy
नवी ऐप ने उपयोगकर्ताओं के बीच अपनी लोअर इंटरेस्ट रेट्स, सहज लोन प्रक्रिया, और वित्तीय प्रबंधन सेवाओं के लिए विशेष प्रशंसा प्राप्त की है। उपयोगकर्ताओं ने इसे आपातकालीन वित्तीय जरूरतों के लिए सबसे भरोसेमंद ऐप माना है। इसके अलावा, ऐप की नेविगेशन सेवाएं और सरल UPI ट्रांजैक्शन्स भी इसे अत्यधिक उपयोगी बनाते हैं। कुल मिलाकर, नवी ऐप एक व्यापक और उपयोगकर्ता-मित्र वित्तीय टूल है।
नावी ऐप डाटा और सिक्यूरिटी Policy
Navi App Security
नवी ऐप को यूजर डेटा की सुरक्षा के लिए उच्च स्तर की सुरक्षा के साथ डिज़ाइन किया गया है। यह आरबीआई द्वारा एप्रूव्ड है और अपने यूजर की जानकारी की सुरक्षा और गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए सख्त दिशानिर्देशों का पालन करता है। डेटा एन्क्रिप्शन और सुरक्षित सर्वर का उपयोग यूजर डेटा को संग्रहीत और संसाधित करने के लिए किया जाता है, जिससे अनधिकृत पहुंच का जोखिम कम हो जाता है।
User Perspective on Safety
यूजर के दृष्टिकोण से, नवी ऐप लोन प्राप्त करने के लिए एक सुरक्षित ऐप है। ऐप का नियामक मानकों का पालन और इसके मजबूत सुरक्षा उपाय यूजरस को विश्वास दिलाते हैं। हालाँकि, यूजर को यह पता होना चाहिए की उसका कोनसा डाटा यह ऐप कलेक्ट करता हैं जिसकी टेबल कुछ इस तरह से है –
Data Category | Specific Data Collected |
---|---|
App info and performance | Crash logs and Diagnostics |
Device or other IDs | Device or other IDs |
Files and docs | Files and docs |
Photos and videos | Photos |
Messages | SMS or MMS |
Location | Approximate location and Precise location |
App activity | App interactions and Installed apps |
Financial info | Purchase history |
Contacts | Contacts |
Personal info | Name, Email address, User IDs, Address, Phone number, and Other info |
Loan Safety
आरबीआई की मंजूरी और पारदर्शी प्रक्रियाओं के कारण नवी ऐप से लोन लेना सुरक्षित माना जाता है। ऐप न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण के साथ तुरंत लोन एप्रूव्ड की सुविधा प्रदान करता है, जिससे यह वित्तीय सहायता की आवश्यकता वाले यूजर के लिए एक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प बन जाता है।
Navi लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
-
Q1. क्या NAVI एक सुरक्षित लोन एप्लीकेशन है ?
Ans. हां यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा अप्रूव्ड है, इसके अलावा इसकी ऑफिशल वेबसाइट भी मौजूद है,आप इसे mca.gov ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं जो Navi Technologies Pvt. Ltd. के नाम पर रजिस्टर है.
-
Q2. यदि मैं एक स्टूडेंट हूं, क्या मुझे Navi से लोन मिल सकता है?
Ans. यदि आप एक स्टूडेंट है और आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो आप Navi App से लोन ले सकते हैं लेकिन इसके लिए एक शर्त है कि आपके पास इनकम प्रूफ होना चाहिए. अन्यथा यह लोन आपको नहीं मिलेगा.
-
Q3. Navi पर्सनल लोन को 1 साल तक जमा ना करने पर क्या हो सकता है?
Ans. यदि आप लोन को 1 साल तक जमा नहीं करते तो ऐसे में आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है. और आप भविष्य में किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पर्सनल लोन का फायदा नहीं उठा पाएंगे. आप लोन को समय से जमा करके अधिकतम 5 लाख रुपया तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.
-
Q4. नवी ऐप के फाउंडर का नाम क्या है
Ans. नवी ऐप के मालिक Sachin Banshal है जोकि Flipkart कंपनी के भी Founder भी है. उन्होंने मोबाइल एप्लीकेशन लोगों की पर्सनल जरूरतों को देखते हुए 30 अप्रैल 2020 को लॉन्च किया है. यह एक सुरक्षित इंस्टेंट पर्सनल लोन वाली कंपनी है, इसके अलावा नवी ऐप से होम लोन, हेल्थ इंश्योरेंस भी करवा सकते हैं.
-
Q5. Navi Loan को कैसे जमा कर सकते हैं?
Ans. वर्तमान समय में कई सारे प्लेटफार्म मौजूद है जिनकी सहायता से पर्सनल लोन को भर सकते हैं. यदि Navi Instant Loan जमा करना चाहते हैं तो आप Paytm, Phonepe, Amazon App, Googlepay ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया है.
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Phonepe App ओपन करें.
Step 2. Loan Repayment ऑप्शन को चुने.
Step 3. इसके बाद अपना Loan No को सबमिट करें.
Step 4. इसके बाद लोन राशि अपने बैंक खाते से कर दें.Note: Navi App से भी लोन राशि को भर सकते हैं, यहां पर आपको ड्यू डेट से पहले राशि को भरना होता है अन्यथा आपको कुछ पेनेल्टी चार्ज देने हो सकते हैं.
-
Navi App से लोन लेने के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?
Navi App से लोन लेने के लिए आपकी सैलरी कम से कम ₹15,000 होनी चाहिए।
-
Navi App से लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?
नेवी एप्लीकेशन से लोन पाने के लिए सिबिल स्कोर कम से कम 750 या उससे अधिक होना चाहिए।
Navi Personal Loan Review
आज के आर्टिकल में मैंने आपको Navi App Se Personal Loan Kase le?, Navi personal loan apply online, Navi loan details in hindi, Navi loan app fake or real, Navi loan eligibility, Navi loan customer care number इसके बारे में बताया है. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए काफी मददगार साबित हुई होगी. यदि आप किसी प्रकार का सवाल पूछना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.
Note: लोन तभी ले जब आपको सच मैं पैसों की जरूरत हो और किसी काम को शुरू करना चाहते हैं, लोन लेने से पहले लोन को जमा करने के बारे में भी सोचे, इसके अलावा लोन लेते वक्त अपनी सूझबूझ का भी इस्तेमाल करें.
Good good company
Rajendra Kumar Ji Thanks for comment
hame delhi me ek 15 gaj ke makan lene ke liye lagbhag 3 se 4 lakh ka loan 2sal ke liye chahiye uske liye hame kitna % intrast bharna padega.
नावी होम लोन के लिए 7.39% या 8.55% से ब्याज दर स्टार्ट करता है.
Main Ashish Khare mujhe loan chahie 35000 mein
जी सर आप अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करे और हमारी इस पोस्ट की योग्यता की हैडिंग को पढ़े और अपनी पात्रता को चेक करे अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपको नावी से लोन मिल जायेगा इसके लिए आपको अप्लाई प्रोसेस को फॉलो करना है.