नवी ऐप से होम लोन कैसे ले 2023, Navi App Se Home Loan Kaise Le

Navi Home Loan Kaise le: क्या आपको तुरंत पैसों की जरूरत है और आप लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Navi App को इंस्टॉल करके लोन प्राप्त कर सकते हैं. यह मोबाइल एप्लीकेशन ऑनलाइन लोन देने की सुविधा देती है. लोन लेने के लिए सिर्फ आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड होना चाहिए. इसके अलावा 750 से अधिक सिविल को होना चाहिए.

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कि आप Navi मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके पर्सनल लोन कैसे ले सकते हैं. यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया हुआ है. इसके अलावा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इत्यादि अन्य जानकारी भी दी है.

यदि आप Navi एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

navi app se loan kaise le in hindi navi se loan kaise le
पोस्ट मुख्य हैडलाइन👉 छिपाए

Navi क्या है?

नवी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा आप होम लोन और पर्सनल लोन ले सकते हैं. डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से कोई भी 21 साल से ज्यादा आयु वाले आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से NAVI ऐप के द्वारा 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं.

यह ऐप 2020 में Navi. com द्वारा लांच किया गया है. यह कंपनी NBFC द्वारा Navi Technologies Pvt. Ltd. के नाम पर रजिस्टर है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा Approved है.

Navi Loan App Details In Hindi

आर्टिकल का नामNavi Kya Hai, Navi Se Personal Loan Home Loan Kaise Le in Hindi
मोबाइल एप्लीकेशन का नामNavi: Loans & Health Insurance App
लोन का प्रकारPersonal Loan, Home Loan
पार्टनरशिप कंपनीNavi Finserv
NAVI ऐप से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से अधिक
NAVI ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेजपैन कार्ड ,आधार कार्ड, बैंक डिटेल इत्यादि.
NAVI ऐप से लोनअप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
NAVI ऐप से कितनी क्रेडिट लिमिट मिलेगी?₹10,000 से लेकर 20 लाख रुपए तक
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here
मोबाइल एप्लीकेशनClick Here

और इस कंपनी का मालिक Sachin Banshal है जोकि Flipkart कंपनी का Founder भी है.

इसे भी पढ़े > Kreditbee loan types Explain in Hindi

Navi se loan kaise le appy online hindi

Navi Se Loan Kaise Le?

नवी ऐप से लोन लेने का प्रोसेस बहुत ही आसान है इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से आप गूगल प्ले स्टोर से Navi ऐप को इंस्टॉल कर के लोन प्राप्त कर सकते हैं आपको आपके होम पेज से अपनी पर्सनल जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करना होता है अगर आप लोन के लिए एलिजिबल होते हैं तो आपको लोन तुरंत मिल जाता है.

अगर दोस्तों आप बिना बैंकों के चक्कर काटे लोन लेना चाहते हैं तो यह मोबाइल एप्लीकेशन सबसे सुरक्षित है जो तुरंत लोन देने की सुविधा देती है इस एप्लीकेशन से लिए गए लोन का इस्तेमाल रिचार्ज करने बिल भरने ऑनलाइन सामान खरीदने ईएमआई भरने जैसे कार्यों के लिए किया जा सकता है.

नवी ऐप के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए सबसे पहले आपको आवेदन करना होता है यहां पर हमने लोन आवेदन करने का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है आप इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते हैं आइए जानते हैं की नवी ऐप से लोन कैसे मिलेगा:

Step 1️⃣. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से हमें Navi App को इंस्टॉल करना होगा.

Step 2️⃣. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है.

Step 3️⃣. अब ऐप होम पेज से लोन अप्लाई करने के लिए Personal Loan को चुने .

Step 4️⃣. इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरें जैसे नाम, पता,मोबाइल नंबर इत्यादि.

Step 5️⃣. इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर को सबमिट करें. इसके बाद अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए परमिशन दें.

Step 6️⃣. क्रेडिट स्कोर चेक करने के बाद आपको Credit Limit ऑफर की जाएगी.

Step 7️⃣. इसके बाद अपने केवाईसी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें.

Step 8️⃣. अब कुछ समय इंतजार करें जैसे ही लोन राशि अप्रूवल हो जाती है तो ईएमआई प्लान चुने.

Step 9️⃣. अब आपको अपने बैंक डिटेल भरनी होगी, जहां पर लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं.

Step 🔟. इसके बाद कुछ समय इंतजार करें, अब आपके बैंक खाते में Navi app लोन राशि बैंक खाते में ट्रांसफर कर देता है जिसकी जानकारी आपको एसएमएस और ईमेल के माध्यम से मिल जाती है.

नावी किस किस टाइप का लोन देता है

Navi ऐप आपको दो प्रकार का लोन प्रोवाइड करता है जो इस प्रकार है :

1. Personal Loan

2. Home Loan

इसे भी पढ़े >  Mobikwik लोन कैसे ले

Navi Personal Loan Apply Online

Navi se personal loan kaise le janiye hindi me

नवी एक नए युग का डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से upto 5 लाख रुपए तक का Personal Loan ले सकते हैं.

Navi ऐप के द्वारा व्यक्तिगत ऋण जैसे Bill payments, Emergency Needs, Travel, Marriage, Rent, School FEES आदि अन्य कामों के लिए आप इस लोन का लाभ उठा सकते हैं.

Navi Personal Loan कितना मिलेगा?

नवी ऐप का इस्तेमाल करके ₹10000 से लेकर 5 लाख रुपए तक Navi Personal Loan लिया जा सकता है. इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट को अच्छा होना चाहिए अगर आप किसी मेट्रो सिटी में रहते हैं तो ऐसे में आपका लोन तुरंत अप्रूव्ड हो जाता है लोन अपलोड होने के बाद आपके बैंक खाते में इंस्टेंट ट्रांसफर हो जाता है.

नावी से पर्सनल लोन के लिए योग्यता

1. NAVI एप्प से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.

2. आपकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

3. NAVI लोन एप्प भारत मे Metro Cities में और बड़े शहरों में दिया जाता है अगर आप किसी गांव में रहते हैं हो सकता है कि आपका आवेदन Reject भी हो जाए.

नावी से पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट

NAVI एप्प से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:

1. PAN Card

2. Proof of address

3. Source of income

4. Details of your bank account

नावी से पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट (ब्याज ऋण) कितना लगेगा

ब्याज दर : 16% से 30% सालाना ब्याज.

प्रोसेसिंग फी : 3. 99% (न्यूनतम रु 1, 499 + GST और अधिकतम रु 7, 499 + GST)

नावी से होम लोन कैसे ले

Navi se home loan kaise le padhiye hindi me

नवी एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके द्वारा डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से कोई भी 25 साल से ज्यादा आयु वाले आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से NAVI ऐप के द्वारा 10 हजार से लेकर 1. 5 Cr रुपए तक का लोन ले सकते हैं.

नावी से होम लोन लेने के लिए योग्यता

1. NAVI एप्प से लोन लेने के लिए आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.

2. आपकी आयु 25 साल से ज्यादा होनी चाहिए.

3. NAVI लोन संपत्ति मूल्य का 90% तक ऋण राशि दिया जाता है.

4. NAVI लोन एप्प भारत मे Metro Cities में और बड़े शहरों में दिया जाता है अगर आप किसी गांव में रहते हैं हो सकता है कि आपका आवेदन Reject भी हो जाए.

नावी से होम लोन लेने के लिए दस्तावेज किया चाहिए

NAVI एप्प से Home Loan लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:

1. PAN Card

2. Proof of address

3. Property Documents

4. Details of your bank account

Navi Home Loan कितना मिलेगा?

नवी एप के द्वारा डिजिटल प्रोसेस से 10 हजार से लेकर 1. 5 Cr रुपए तक Navi Home Loan मिल सकता है.

यह लोन आपकी प्रॉपर्टी पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन प्रोवाइड किया जाएगा.

नावी से होम लोन लेने पर इंट्रेस्ट रेट कितना लगेगा

ब्याज दर : 6. 95% सालाना ब्याज.

प्रोसेसिंग फी : 3. 99% (न्यूनतम रु 1, 499 + GST और अधिकतम रु 7, 499 + GST)

Navi Se Loan कितने दिनों के लिए मिलता है?

Navi गृह ऋण की समयसीमा अवधि 25 साल होती है.

Navi Loan Application की खासियत क्या है?

आजकल मार्केट में कई सारे लोन एप्लीकेशन मौजूद है जिन से Personal Loan लिया जा सकता है. अगर गूगल प्ले स्टोर पर लोन एप्लीकेशन के बारे में बात की जाए तो वहां पर Navi Loan App बहुत ज्यादा पॉपुलर है इस एप्लीकेशन के खास होने के कई सारे कारण है. आइए अभी हम आपको Navi Loan Application की खासियत के बारे में बताते हैं:

  1. Navi App को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और फिर वहां से लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है.
  2. Navi App लोन राशि को बैंक में प्राप्त करने की सुविधा देता है.
  3. इस ऐप से तुरंत लोन लिया जा सकता है
  4. नवी ऐप से बिना किसी सिक्योरिटी या गारंटर के लोन मिल जाता है.
  5. यहां पर होम लोन और इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल जाती है.
  6. लोन लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है.
  7. लोन लेने में समय की बचत होती है, बैंकों की तरह चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती.
  8. लोन आवेदन करने के बाद Instant Loan Approval की सुविधा मिल जाती है.
  9. बैंक में आई लोन राशि का प्रयोग अपने अनुसार कर सकते हैं.
  10. अगर लोन को समय पर जमा करते हैं तो ऐसे में क्रेडिट लिमिट बढ़ती है.
  11. आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करता है.
  12. इसमें आपको किसी बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आव्यश्यक्ता नही पड़ती है.
  13. लोन का भुगतान पेटीएम, फोन पे, Amazon Pay, Google Pay से कर सकते हैं इसके अलावा नेट बैंकिंग. डेबिट कार्ड .क्रेडिट कार्ड का भी उपयोग कर सकते हैं.
  14. नवी ऐप के माध्यम से घर बैठे होम लोन, हेल्थ इंश्योरेंस इत्यादि भी लिया जा सकता है.

FAQ – नावी ऐप से सम्बंधित प्रशन उत्तर

  1. Navi कैसा ऐप है?

    Navi App एक ऐसा एप्लीकेशन है जो भारत में इंस्टेंट कैश लोन, होम लोन और हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा घर बैठे प्रदान करता है.

    इस लोन एप्लीकेशन के माध्यम से सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड और क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होने पर तुरंत लोन अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं

    इसके अलावा यह एप्लीकेशन आवेदक के क्रेडिट स्कोर ₹10000 से लेकर 20 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं.

  2. Navi Loan App से लोन कैसे मिलेगा ?

    नवी ऐप से लोन लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से Navi ऐप को इंस्टॉल करना होगा और एप के होमपेज से पर्सनल लोन को चुनना होगा इसके बाद ऐप में मांगी की सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर डेट ऑफ बर्थ इत्यादि अन्य जानकारी भरकर सबमिट कर देना है.

    इसके बाद आप का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और आप के सिविल स्कोर के हिसाब से आपको क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी. यदि आप एलिजिबल होते हैं तो आपको तुरंत लोन आपके बैंक खाते में मिल जाएगा.

  3. Navi App se loan kaise le

    नवी एप से लोन लेने के लिए हमें गूगल प्ले स्टोर से Navi Loan ऐप को इंस्टॉल कर लेना है और फिर अपने मोबाइल नंबर की मदद से साइन अप कर लेना है

    अब होमपेज से अपनी जरूरत के अनुसार लोन को चुनना है इसके बाद अपने आधार कार्ड पैन कार्ड और सिविल स्कोर को अपलोड कर देना है

    इसके बाद आपको क्रेडिट लिमिट दी जाएगी फिर आप इस ग्रेट लिमिट को अपने खाते में खाता संख्या नंबर डालकर और आईएफएससी नंबर डालकर प्राप्त कर सकते हैं.

  4. Navi Loan का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं.

    Navi Loan का इस्तेमाल अपनी पर्सनल जरूरतों को पूरा करने मेडिकल इमरजेंसी के लिए रिचार्ज बिल पेमेंट के लिए इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट करने के लिए इत्यादि अन्य कामों के लिए लिया जा सकता है

  5. Navi पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है?

    Navi पर्सनल लोन को हर व्यक्ति ले सकता है जिसकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है और उसके पास आधार कार्ड पैन कार्ड के साथ-साथ क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक है तो वह लोन के लिए आवेदन कर सकता है यदि आवेदक का सिविल स्कोर कम है तो उसे लोन लेने में थोड़ी कठिनाई हो सकती है.

  6. Navi App क्या सुरक्षित है?

    हां यह एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जो RBI और NBFC Company द्वारा अप्रूव्ड है, इसके अलावा इसकी ऑफिशल वेबसाइट भी मौजूद है,आप इसे mca.gov ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं जो Navi Technologies Pvt. Ltd. के नाम पर रजिस्टर है.

  7. Navi लोन जमा ना करने पर क्या होगा?

    Navi लोन जमा न करने पर क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है आपके पास में नाभि ऐप की तरफ से लोन ना जमा करने के आधारित कॉल आ सकती है. यदि आप लोन जमा नहीं कर रही है तो ऐसे में आपको लेट फीस, सर्विस फीस इत्यादि अन्य चार्जेस भी देने पड़ सकते है.

  8. Navi App is rbi registered

    नवी एक आरबीआई रजिस्टर्ड लोन कंपनी है. यह कंपनी आरबीआई की लिस्ट में Navi Technologies Limited के नाम से रजिस्टर्ड है और यह ऐप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित गाइडलाइन को भी फॉलो करती है.

Conclusion

यहां पर हम ने जानकारी दी है कि आप Navi ऐप का इस्तेमाल करके लोन कैसे ले सकते हैं,Navi App se loan kaise le. अगर आपके क्रेडिट को 750 से अधिक है तो आप आसानी से एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके लोन ले सकते हैं.

यदि आपने Navi Loan ऐप से लोन आवेदन किया है और आपको लोन मिल गया है तो आप हमें बता सकते हैं कि लोन अप्लाई करते समय आपको किन किन समस्याओं का सामना करना पड़ा, ताकि हम अपने यूजर को वह जानकारी अच्छे से प्रदान कर सके.

इसके लिए आप हमें कमेंट कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए बहुत फायदेमंद रही होगी

यदि आप हमसे किसी पर का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी पर आकर डाउट है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए आप हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो कर सकते हैं.

Follow On Google News 👉CLICK HERE
Follow On YouTube 👉CLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Follow On Facebook 👉CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye) 👉CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
1

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये, हमारे लेखक विकिपीडिया के लिए भी काम कर चुके है.

अपना सवाल/सुझाव यहाँ बताये