100+ NBFC Registered Loan Apps List in India (Updated List): Get Safest Loan From NBFC Registered Apps

✎ Written By

Sahil Malik

Sahil Malik

Financial Writing Head

मैं एक कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर हूं. मैं पिछले 6 सालों से ब्लॉगिंग सेक्टर में काम कर रहा हूं. मैंने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत 13 नवंबर 2019 को की थी. इसके बाद मैंने ब्लॉगिंग के बारे में सीखना शुरू कर दिया था. मैं 22 मार्च 2020 से फुल टाइम Content Writing का काम कर रहा हूं. मैंने अभी तक 1500 से भी ज्यादा ब्लॉग पोस्ट को लिखा है.

✓ Reviewed By

Rajesh Kumar

Rajesh Kumar

Chief Financial Officer

मै 7 साल से CFO के रूप में काम कर रहा हूँ, मैं financial strategy, budgeting, और growth की देखरेख करता हूँ, financial health को सुनिश्चित करता हूँ, resources का optimization करता हूँ, और transparent और efficient management के जरिए sustainable success को drive करता हूँ।

whatsapp icon WhatsApp Group Follow US

NBFC Registered Loan Apps List in India: आज के समय में लोन लेना बहुत आसान हो चुका है क्योंकि लोन देने के लिए Loan Apps, Bank, Finance Company, सबसे आगे आते हैं. अगर आपको कम पैसों की आवश्यकता है तो ऐसे में बैंक से लोन नहीं मिल पाएगा लेकिन Mobile Loan Apps यह करने में आपकी मदद कर सकती है.

Mobile Loan Apps के द्वारा लोन लेने पर समय की बचत, बिना बैंकिंग वेरीफिकेशन, बिना बैंकों के चक्कर काटे, पेपरलेस डॉक्यूमेंट प्रक्रिया से अपने क्रेडिट स्कोर के हिसाब से ₹1000 से लेकर ₹500000 तक का लोन कभी भी किसी भी समय  लिया जा सकता है.

यह तो रही पर्सनल लोन लेने की, लेकिन Mobile loan Apps से लोन लेने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि लोन एप्लीकेशन का किसी भी एनबीएफसी (NBFC)और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा लाइसेंस प्राप्त ना होना, लोन रिजेक्ट हो जाना इत्यादि अन्य.

इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए इस आर्टिकल  के जरिए हम आपको  बेस्ट एनबीएफसी लोन एप्लीकेशन BEST NBFC LOAN APPS LIST की लिस्ट प्रदान करेंगे जिनकी मदद से Instant Personal Loan सुरक्षित तरीके से ले सकते हैं और यह  लोन एप्लीकेशन NBFC कंपनियों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के साथ लाइसेंस प्राप्त है.

जो कि आपको लोन दिलाने में मदद करती है, सिर्फ आधार कार्ड पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट, ऑनलाइन अपनी डिटेल वेरिफिकेशन करने के बाद यहां से लोन लिया जा सकता है. चलिए दोस्तों जानते हैं NBFC Registered Loan App List 2024, जिसकी मदद से आप सही जगह Instant Cash Loan के लिए आवेदन किया जा सकता है .

What Is NBFC?

NBFC Registered Loan Apps List in India get safest loan from nbfc

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे, एनबीएफसी रजिस्टर्ड लोन ऐप लिस्ट एक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी की गई एक सूची होती है जिनमें तमाम उन Loan Application की रजिस्टर्ड कंपनी होती है, जो आरबीआई केक गाइड लाइन अनुसार लोन देने की सुविधा देती है.

आइए इसे आसान शब्दों में समझते हैं मान लीजिए आपने Money View से लोन लिया है तो यह आरबीआई की वेबसाइट पर Money View के नाम से रजिस्टर्ड नहीं होगी,

लेकिन इस एप्लीकेशन ने अपना नाम कंपनी “PC Financial Limited” के नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया है, उसी प्रकार किसी भी लोन देने वाले प्लेटफार्म को NBFC (Non Banking Financial Company) का License RBI से लेना पड़ता है.

NBFC Registered Loan App List

एनबीएफसी द्वारा रजिस्टर्ड लोन लिस्ट 2024 (Nbfc Registered Nbfc Loan App List) की जानकारी नीचे तालिका में दी गई है, जहां पर मोबाइल एप्लीकेशन का नाम के माध्यम से चेक कर पाएंगे कौन सी एप्लीकेशन किन-किन एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर लोन देती है.

Sr. No.NBFC Loan App ListLoan Amount
1Amazon Pay Later₹3,000 – ₹60,000
2Bajaj Finserv₹30,000 to ₹40 Lakh
3Bajaj MARKETSUp to ₹50 lakhs
4BankBazaar₹4,50,000
5Bharat Loan₹10,000 – ₹5,00,000
6Bharatpe₹10,000 to ₹10,00,000
7Bhim₹50,000 – ₹5,00,000
8Branch₹750 to ₹50,000
9Buddy Loan App₹10,000 to ₹15 Lakhs
10Bueno LoansContact for details
11Cashe₹1,000 – ₹4,00,000
12CHQBOOKLoans up to ₹5 lakh
13CredUp to ₹5,00,000
14CrediFyn₹1,000 to ₹2,00,000
15CreditMantri₹1,000 to ₹30 lakhs
16Creditt₹10,000 – ₹35,000
17DigiMoney₹10,000 – ₹1 lakh
18ePayLaterUp to ₹25 lakhs
19FairMoney₹1,000 to ₹60,000
20FatakpayUp to ₹2 lakh
21Fi MoneyNot specified
22Fibe₹5,000 to ₹5 lakhs
23Finnable₹50,000 to ₹10,00,000
24FlexpayUp to ₹2,00,000
25FlexSalaryUp to ₹2 lakh
26Flipkart Pay LaterUp to ₹1 lakh
27Freecharge₹5,000 – ₹5 lakh
28Freopay Pay Later₹500 – ₹10,000
29Google Pay₹1,00,000
30Groww₹10,000 – ₹50,000
31Hero FinCorp₹50,000 to ₹3,00,000
32Home Credit₹10,000 – ₹5,00,000
33Home FirstUp to 90% of property value
34IBL Finance App₹2,000 to ₹50,000
35IDFC First Bank₹20,000 – ₹40 lakhs
36IIFL Loans₹5,000 – ₹5,00,000
37iMobile₹25,000 and up
38iMuthootNot specified
39InCred₹50,000 – ₹7.5 lakhs
40IndiaBulls Home LoansUp to ₹9 lakh
41IndiaLendsUp to ₹25 lakhs
42INDIE By IndusindUp to ₹5 lakhs
43INDmoney₹2,000 – ₹10,000
44Insta MoneyUp to ₹50,000
45Khata Book App₹10,000 – ₹3,00,000
46KisshtUp to ₹2,00,000
47Kiwi Rupay Debit Card₹15,000 – ₹1,00,000
48Kosh Loan App₹20,000 – ₹2 lakhs
49KreditBee₹1,000 to ₹4,00,000
50Kreditzy₹1,000 – ₹2 lakh
51LazyPay₹3,000 – ₹5 lakhs
52LoanFront₹1,500 – ₹2,00,000
53LoanTap₹50,000 to ₹10,00,000
54Mahindra Finance₹25,000 – ₹1.75 lakh
55Manappuram Loan₹50,000 to ₹50 lac
56MobiKwikUp to ₹200,000
57Money View₹5,000 to ₹10,00,000
58Moneyfy₹5,000 – ₹5,00,000
59MoneyTap₹10,000 – ₹5,00,000
60MOTILAL OSWALUp to ₹40 lakh
61mPokket₹500 to ₹30,000
62MyMoneyMantra₹10,000 – ₹50 lakhs
63MyShriramUp to ₹15 lakh
64MyShubhLife₹3,000 to ₹2,00,000
65NaviUp to ₹20 lakh
66Nira₹5,000 – ₹1,00,000
67NiyoX₹50,000
68Ola Money Pay Later₹500 to ₹30,000
69One Card
70One Score₹55,000
71PayMeUp to ₹10 lakhs
72PayRupik₹1000 to ₹10,000
73PayRupik₹1,000 – ₹10,000
74Paysense₹5,000 – ₹5,00,000
75Paytm₹10,000 to ₹2.5 lakh
76Paytm for BusinessUp to ₹10,00,000
77Phone Pe₹10,000 – ₹5,00,000
78Phone Pe for Business₹10,000 – ₹5,00,000
79Piramal Finance₹10,000 to ₹10.00,000
80Planet by L&T Finance₹50,000 to ₹25 lakh
81Pocketly₹10 lakh plus
82Postpe₹1,00,000
83Prefr Credit₹25,000 to ₹3,00,000
84RapidRupee₹1,000 – ₹60,000

How To Check Nbfc Registered Loan App Online 2024

ऑनलाइन एनबीएफसी रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन का स्टेटस जानने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं

Step1. सबसे पहले RBI Official वेबसाइट को ओपन करें.

Step2. अब यहां पर आपको NON BANKING FINANCIAL COMPANIES (NBFCS) List मिलेगी, उस पर क्लिक करें.

Step3. इसके बाद यहां पर आपको Excel File, Pdf मिलेगी, उसे डाउनलोड करें.

Step4. इसके बाद जैसे कि आप Excel File, Pdf को ओपन करेंगे, यहां पर आपको आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड कंपनियों की पूरी लिस्ट मिल जाएगी जैसे कि कंपनी नाम, एड्रेस, ईमेल आईडी, पिनकोड इत्यादि अन्य.

Note: आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी मोबाइल ऐप्स की अलग-अलग पीडीएफ, एक्सेल फाइल हो सकती है तो आप अलग-अलग सभी फाइल को डाउनलोड करके nbfc registered loan app Online Ckeck कर सकते हैं.

How To Check Nbfc Registered Loan App (Mca.gov.in)

ऑनलाइन एनबीएफसी रजिस्टर्ड कंपनी का का स्टेटस जानने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेशन की वेबसाइट से चेक कर सकते हैं की क्या यह कंपनी Active है या फिर Close . यह जानने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Step1. सबसे पहले MCA.gov.in वेबसाइट को ओपन करें.

Step2. अब यहां पर आपको Mca Services पर क्लिक करें.

Step3. इसके बाद यहां पर आपको Master Date ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर View Company or LLP Master Data ऑप्शन को चुने.

Step4. इसके बाद जैसे कि कंपनी नाम, कैप्चा कोड को डालें.

Step5. अब उस एनबीएफसी कंपनी की सभी जानकारी आपको मिल जाएगी.

Loan App NameAmountRatings
Bajaj MARKETS: Loan, Card, UPIup to ₹25 Lakhs4.5
CreditScore – PaisaBazaarRs 1000 to Rs 50,0004.4
CreditScore, CreditCard, LoansUp to Rs. 5 Lakh4.4
DigiMoney₹5000 से लेकर 25,000 रुपए तक3.8
Indialends5,00,000 रुपए तक3.9
IndusMobile: Digital Banking₹5000 से लेकर 200,000 रुपए तक4.3
InstaMoney Personal LoanMin: ₹5,000 to Max: ₹25,0004.3
Kissht: Instant Line of Credit₹10,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक4.1
LoanFront₹2000 to ₹2 lakhs4.3
PayRupikUp to ₹20,0004.4
PocketlyMax:  ₹10,0003.9
Prefr: Get instant loanMin: ₹10,000; Max: ₹3,00,0004.3

NBFC Registered Loan App से लोन आवेदन कैसे करें

Step1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से किसी भी NBFC Registered Loan App को डाउनलोड और इंस्टॉल करें. ( उपरोक्त एनबीएफसी लिस्ट के अनुसार ऐप को चुन सकते हैं)

Step2. अब अपने गूगल अकाउंट व मोबाइल नंबर से Signup करें.

Step3. इसके बाद आपके नंबर पर जो OTP आएगा उसको app में डाल के verify करें.

Step4. अब अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, एड्रेस और PAN और आधार नंबर को सबमिट करें.

Step5. अब अपनी एक सेल्फी को अपलोड करें.

Step6. सभी जानकारी भरने के बाद Application Form को सबमिट कर दे.

Step7. अब क्रेडिट लोन के अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही यह लोन अप्रूवल हो जाएगा तो आपके Bank Account में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Nbfc Registered Loan App List Pdf

यदि आप सुरक्षित तरीके से लोन लेना चाहते हैं तो ऊपर दी गई एनबीएफसी रजिस्टर्ड लोन की मदद से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं, बेस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आप हमारे यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं.

Nbfc Registered Loan App List Pdf CLICK HERE

Top 10 Best NBFC/RBI Registered Loan App List 2024

Application Name Rating
CASHe4.5/5
KreditBee4.5/5
Home Credit4.3/5
India Lends3.9/5
Money Tap4.0/5
Money View4.7/5
mPokket4.4/5
Nira4.4/5
PayMe India3.8/5
PaySense3.6/5

महत्वपूर्ण लिंक

निष्कर्ष – NBFC Registered Loan App List 2024

आज हमने जाना कैसे हम NBFC Registered Loan App List का इस्तेमाल करके Instant Personal Loan आसानी से ले सकते है, इसके अलावा NBFC registered loan app list pdf, NBFC registered loan company list इत्यादि जानकारी भी दी है.

जब आपको सख्त पैसों की जरूरत हो, और आपको किसी भी अपने दोस्त, रिश्तेदार अन्य से पैसे नहीं मिल रहे है

तभी आपको ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन की तरफ जाना चाहिए, क्योंकि यहां पर इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है.

उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी, हमसे जुड़ने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
2

Search Any Query Here:

Leave a Comment

x

Subscribe For Latest Updates

Copy Not Allowed