ITR Filing Last Date: आइटीआर रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई नजदीक आ रही है. जब भी आइटीआर भरने की तारीख नजदीक होती है तो बहुत सारे लोगों के मन में एक अक्सर सवाल आता है कि क्या हमें आइटीआर भरना चाहिए या फिर नहीं. अक्सर देखा गया है कि बहुत सारे लोग अपना आइटीआर नहीं भरते उनका मानना है कि उनकी सालाना इनकम 5 लाख रुपए से कम है.
वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उनकी सैलरी 2.5 लाख रुपए से कम है इसलिए उन्हें टैक्स देने की जरूरत
यदि आप इसी तरह की चली आ रही अवधारणा को मानते हैं तो आज हम आपके सभी डाउट्स क्लियर करने वाले हैं कि किन्हे अपना आइटीआर भरना चाहिए और किन्हे नहीं और इसके भरने के क्या फायदे हैं.
IT Return File करना जरूरी
यदि आपकी सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको इनकम टैक्स फाइल करना बहुत जरूरी है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा 3 लाख रुपए रखी गई है और 80 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों के लिए 5 लाख रुपये है.
यदि आप की कुल आय 2.5 लाख रुपये से कम है, तो आपको ITR भरने की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आप कम सैलरी के बावजूद आयकर रिटर्न दाखिल करते हैं, तो इसके बदले में कई सारी सुविधाएं दी जाती है.
Nil IT Return दाखिल करने से फायदे
टैक्स और निवेश एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी के अनुसार, अगर आपकी सैलरी 2.5 लाख से कम हो, तो भी आप आयकर रिटर्न दाखिल कर सकते हैं. इसे निल, यानी जीरो आईटी रिटर्न (Nil IT Return) कहते हैं.
इसका फायदा यह होता है कि आप अगर किसी लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, चाहे वह होम लोन हो या कार लोन या फिर पसर्नल लोन, बैंक या लोन देने वाले संस्थान की तरफ से आईटी रिटर्न मांगा जाता है और अगर आप आईटी रिटर्न जमा करते हैं तो आपका लोन तुरंत अप्रूव्ड हो जाता है.
Taxable Income 5 लाख रुपये होने पर क्या करें?
2.5 लाख रुपये तक की कमाई पर आपको आयकर से रिबेट यानी छूट मिलती है. अगर आपकी कुल टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपये से कम है, तो आपको बाकी के 2.5 लाख रुपये पर छूट मिल जाती है. ऐसी स्थिति में आपकी टैक्स देनदारी तो शून्य होती है. अगर आपकी कुल कमाई 2.5 लाख से काफी अधिक है, तो ऐसे में आईटीआर भरना जरूरी है. आईटीआर नहीं भरने पर छूट तो नहीं ही मिलेगी, उल्टे आपको पेनाल्टी भी देनी होगी.
आधार कार्डधारकों को लगा तगड़ा झटका
आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन करीब
अब घर बैठे 25 पैसे के सिक्के से बने करोड़पति जाने पूरा तरीका
ITR Filing जरूरी क्यों है?
आईटीआर फाइल करना बेहद जरूरी है क्योंकि यह किसी भी भारतीय नागरिक की एक अहम जिम्मेदारी बनती है कि वह देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दें यदि आपकी सालाना इनकम ₹500000 से ज्यादा है तो ऐसे में आपको अपना आइडिया भरना चाहिए यदि आप समय से पहले अपना आईपीआर भरते हैं तो आपको छूट दी जाती है अभी वर्ष 2022-23 में आइटीआर भरने की लास्ट तारीख 31 जुलाई है.
Remember: आम आदमी के लिए आइटीआर भरने की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से अधिक निश्चित की गई है इसके अलावा यह सीमा वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3 लाख है और 80 साल से अधिक के लोगों के लिए 5 लाख रुपये है.
Follow On Google News 👉 | CLICK HERE |
Follow On YouTube 👉 | CLICK HERE |
Join On Telegram (New Update)🔥 | CLICK HERE |
Follow On Facebook 👉 | CLICK HERE |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | CLICK HERE |
Instant Personal Loan 👉 | CLICK HERE |
Credit Card ALL Info 👉 | CLICK HERE |
Insurance ALL Info 👉 | CLICK HERE |