नीरा से लोन कैसे ले [सितम्बर 2023]: NIRA एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से इंस्टेंट एक लाख रुपए तक पर्सनल लोन मिल सकता है. यदि आपको पैसों की इंस्टेंट जरूरत है और आपको किसी भी माध्यम से पैसे नहीं मिल रहे हैं तो दोस्तों आप NIRA ऐप का सहारा ले सकते हैं. इस ऐप से अप्लाई करने के लिए आपको न्यूनतम दस्तावेज, मापदंड की की जरुरत होती है.
आइए जानते हैं की NIRA ऐप क्या है, इसे पर्सनल लोन कैसे मिल सकता है, इसकी क्या-क्या विशेषताएं है, किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत होगी इसे जुड़ी सारी A to Z जानकारी आपको मिलने वाली है.
NIRA Kya Hai?
NIRA एक डिजिटल मोबाइल लेंडिंग एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से कुछ ही मिनटों में ₹5000 से लेकर ₹100000 तक लोन प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप से अप्लाई करने पर आपको किसी भी प्रकार की सैलरी स्लिप, कोई भी गारंटर की जरुरत नहीं है क्योंकि यह आपको न्यूनतम दस्तावेज, मापदंड के आधार पर इंस्टेंट लोन दे देता है.
NIRA ऐप कुछ Lending Partner के साथ मिलकर यह लोन देती है जिस का प्रयोग जरूरत के समय किया जा सकता है. यह ऐप कम समय अवधि के लिए लोन प्रोवाइड करता है.
नीरा का मालिक कौन है?
NIRA ऐप को 23 APR, 2018 को लांच किया गया था. इस ऐप के (CEO/ Co-founder) Rohit Sen और (Co-founder) Nupur Gupta है. इसकी मुख्य ब्रांच बेंगलुरु (कर्नाटका) में है. यह कंपनी NBFC द्वारा Approved है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइन को फॉलो करती है. इस कंपनी की कई प्रतिष्ठित बैंकों के साथ भागीदारी भी है जैसे:
- Muthoot Finance
- Ujjivan Small Finance Bank
- LIQUILOANS
- Pincap Business Loans
- Dhanvarsha
- OML
- KUDOS FINANCE
यह ऐप कई तरह की फाइनेंस सर्विस भी प्रोवाइड करता है जैसे: Personal Loan, Instant Cash Loan, Mobile EMI Loan, Small Loan आदि अन्य.
कंपनी के भारत में छह से भी ज्यादा Cities में ब्रांच है. इस कंपनी की अपनी एक ऑफिशियल वेबसाइट, App भी है जिसकी जरिए आप लोन अप्लाई कर सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात भी कर सकते हैं,
लोन इंटरेस्ट Rate जान सकते हैं और भी बहुत सारे काम वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकते हैं. अभी तक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं और इसको 4.3 रेटिंग भी मिली है.
NIRA Se Personal Loan Kaise Le
NIRA ऐप के जरिए व्यक्तिगत जरूरतों जैसे कोई असामान्य खर्च, बच्चे की शादी, घर का नवीनीकरण या साज-सज्जा, बच्चों की उच्च शिक्षा, परिवार की छुट्टी, या कोई अन्य किसी भी जरूरत के लिए लोन ले सकते हैं. इसका प्रयोग व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है.
NIRA ऐप से पर्सनल लोन लेना बेहद आसान है, इसे ऑनलाइन बिना किसी पेपरवर्क, बिना किसी Hidden Charge के डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. NIRA पर्सनल लोन अप्लाई करने से पहले न्यूनतम दस्तावेज, मापदंड का होना अनिवार्य है.
Step 1. गूगल प्ले स्टोर से एप्प इनस्टॉल करे.
Step 2. Next, अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के साथ ऑनलाइन रजिस्टर करें.
Step 3. एप्लीकेशन आवेदन फॉर्म को भरना है.
Step 4. अपना विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड.
Step 5. अपनी इनबिल्ट ऑटो-डेबिट सिस्टम सेट करें और अपनी लोन राशि को चुने.
Step 6. लोन अप्रूव होने में 5 से 10 मिनट का समय लग सकता है तो आपको इंतजार करना है.
Step 7. लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद इंस्टेंट आपके अकाउंट में लोन राशि प्राप्त हो जाती है.
इसे भी पढ़े > MoneyTap Personal Loan Kaise Le
NIRA लोन के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे?
NIRA ऐप से व्यक्तिगत ऋण लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:
1. PAN Card
2. Proof of Address
3. Source of income
4. Bank account with active net banking facility
5. Aadhar Card
6. Photograph
लोन लेने की योग्यता / Eligiblty
NIRA पर्सनल लोन लेने के लिए मापदंड इस प्रकार हैं:
1. आपको (21-65)वर्ष से अधिक आयु का भारतीय नागरिक होना चाहिए.
2. आपके पास कॉलेज की डिग्री होनी चाहिए.
3. यदि आप जॉब करते हैं तो आपके पास कम से कम 6 महीने का एक्सपीरियंस होना चाहिए,
4. आपकी मासिक आय ₹12, 000 से ज्यादा होनी चाहिए.
5. आप का क्रेडिट स्कोर 681 से ज्यादा होना चाहिए
6. आपके पास एक Email, Address Proof और एक Mobile No होना चाहिए.
7. आपके पास एक कार्यात्मक Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
8. आपके पास एक वैध आवासीय प्रमाण होना चाहिए.
9. आपके पास इंटरनेट बैंकिंग तक पहुंच के साथ एक व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए.
इसे भी पढ़े > कैशबीन पर्सनल लोन कैसे ले
अधिकतम लोन कितना मिलेगा
आमतौर पर NIRA पर्सनल लोन को वेतनभोगी और स्व-व्यवसायी व्यक्ति लेते हैं. इस लोन को ₹10,000 से ₹1,00,000 रुपए से ज्यादा तक ले सकते हैं, जिसकी सहायता से व्यक्तिगत जरूरतों जैसे आपातकालीन चिकित्सा बिलों का भुगतान करने के लिए, अपने बच्चों की शिक्षा के लिए, या सिर्फ मासिक खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है.
ध्यान दें: यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है कि आपको कितना लोन दिया जाएगा.
Personal Loan से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें:
लोन राशि: न्यूनतम 10 हजार, अधिकतम एक लाख से ज्यादा
ब्याज दर: 1.67% to 2.25% मासिक
समय अवधि: 3 से 12 महीने
अप्रूवल समय: केवल 3 मिनट
NIRA Instant Cash Loan Kaise Le
NIRA Instant Cash Loan एक तरह का छोटी राशि के ऋण होती है जिनकी repayment अवधि कम होती है. यह लोन ₹5,000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक शुरू होते हैं जिनकी भुगतान की अवधि 30 से 90 दिनों की होती हैं.
चाहे आप कॉलेज में हों या हाल ही में कार्यरत हों, NIRA आपको जरूरत पड़ने पर नकद ऋण का भरोसा देता है.
आप इस लोन को आपात स्थिति के लिए भी ले सकते है जैसी कि अगर आपके घर में कोई इमरजेंसी आ जाए, या फिर आपको अचानक किसी ऐसे फोन पर सही डील मिल गई है जिसे आप खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके खाते में पर्याप्त पैसा नहीं है तो आप इस ऋण का फायदा ले सकते हैं.
Eligibility: अगर इस लोन के Eligibility की बात की जाए तो इस लोन को लेने के लिए आपकी आयु 18 साल होनी चाहिए. अभी यह सर्विस आपको भारत की कुछ CITIES में ही देखने को मिल जाती है लेकिन कुछ पिनकोड पर यह सर्विस अभी भी उपलब्ध नहीं है.
आपसे जो Persional details मांगी जाती है उन डिटेल को आपको सही तरीके से Submit करना है ताकि आपको जल्दी से Apporoval मिल जाए .
इसे भी पढ़े > Cash Pal Se Loan Kaise Le Hindi
Documents: NIRA ऐप से लोन लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:
- PAN Card
- Proof of address
- Source of income
- Details of your bank account
Max Loan Kitna Milega
NIRA Cash Loan ऐप की सहायता से 5000 से अधिक भारतीय शहरों में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन (3%-4%) मासिक ब्याज दर पर ले सकते हैं.
Cash Loan से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें:
- लोन राशि: न्यूनतम 10 हजार, अधिकतम एक लाख से ज्यादा
- ब्याज दर: 3% से 4% मासिक
- समय अवधि: 3 से 12 महीने
- अप्रूवल समय: केवल 3 मिनट
NIRA Mobile EMI Loan Kaise Le
Mobile Emi Loan एक ऐसा ऋण है जिसके माध्यम से mobile को खरीद सकते हैं. आप AMAZON, FLIPKARTऔर अन्य शॉपिंग ऑनलाइन स्टोर से NIRA ऐप के माध्यम से 5,000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है.
NIRA ऐप के जरिए आप ऑनलाइन मोबाइल लोन पर जीरो डाउन पेमेंट के बिना हर महीने छोटी ईएमआई देकर फोन खरीद सकते हैं. इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.
Eligibility: Mobile Emi Loan की एलिजिबल इस प्रकार है: –
1. आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल के बीच होनी चाहिए .
2. आपके पास Income Source होना चाहिए.
3. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
4. आपके पास पहचान या पते का प्रमाण सरकार द्वारा Approved दस्तावेज होना चाहिए, जैसे आपका आधार, वोटर आईडी और पासपोर्ट.
इसे भी पढ़े > Home loan Kaise le
Documents: NIRA ऐप से लोन लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:
- PAN Card
- Proof of Address
- Source of income
- Bank account with active net banking facility
- Aadhar Card
- Photograph
Max Loan Kitna Milega
NIRA ऐप के माध्यम से 5, 000 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक Mobile Emiलोन मिल सकता है. इसका भुगतान आपको मासिक किस्तों में करना होता है. यह एक तरह का छोटी राशि के ऋण होती है जिनकी repayment अवधि कम होती है.
NIRA Small Loan Kaise Le
NIRA Small Loan एक तरह का छोटी राशि के ऋण होती है जिसकी सहायता से खर्चों को पूरा किया जा सकता है, और ये कुछ भी हो सकते हैं: वाहन मरम्मत बिल, बीमा प्रीमियम, एक नया फोन प्राप्त करना, विशेष अवसरों के लिए उपहार, या आपके मोबाइल या टेलीविजन बिल जैसे मासिक खर्च.
NIRA के माध्यम से Small loan प्राप्त कर सकते हैं . इस लोन के द्वारा आप 5000 हजार से लेकर एक लाख से ज्यादा रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.
Eligibility: Small Loan की एलिजिबल इस प्रकार है: –
- आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा और 65 साल के बीच होनी चाहिए .
- यदि आप जॉब करते हैं तो आपके पास कम से कम 6 महीने का एक्सपीरियंस होना चाहिए,
- आपकी मासिक आय ₹12, 000 से ज्यादा होनी चाहिए.
- आप का क्रेडिट स्कोर 681 से ज्यादा होना चाहिए
- आपके पास एक Email, Address Proof और एक Mobile No होना चाहिए.
- आपके पास एक कार्यात्मक Smartphone और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- आपके पास एक वैध आवासीय प्रमाण होना चाहिए.
- आपके पास इंटरनेट बैंकिंग तक पहुंच के साथ एक व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए.
इसे भी पढ़े > Gold Loan Kaise le
Documents: NIRA ऐप से Small Loan लेने के लिए आपको जिन दस्तावेज़ों की सूची प्रदान करनी होगी, वे हैं:
- PAN Card
- Proof of Address
- Source of income
- Bank account with active net banking facility
- Aadhar Card
- Photograph
Max Loan Kitna Milega
NIRA ऐप के जरिए Small Loan लोन राशि 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक इंस्टेंट (1. 50% से 3%) मासिक ब्याज दर पर ले सकते हैं.इसका भुगतान आप मासिक किस्तों में कर सकते हैं.
इसे भी पढ़े > Home loan Kaise le
FAQ | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
-
Q1. NIRA ऐप का मालिक कौन है?
Ans. NIRA ऐप के (CEO/ Co-founder) Rohit Sen और (Co-founder) Nupur Gupta है. इन दोनों ने अपनी IITian पूरी की है. इन दोनों को फाइनेंस इंडस्ट्रीज में 10 से 15 साल का एक्सपीरियंस भी है. Rohit Sen ने बैंक ऑफ अमेरिका, मेरिल लिंच और गोल्डमैन सैक्स में काम किया है, औरऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डिग्री हासिल की है.
-
Q2. क्या NIRA ऐप सुरक्षित है?
Ans. हां, यह ऐप सुरक्षित है क्योंकि यह ऐप RBI और NBFC द्वारा अप्रूव्ड है.
-
Q3. NIRA ऐप से ही हमें क्यों Loan लेना चाहिए ?
Ans. NIRA ऐप से लोन आपको इसलिए लेना चाहिए, क्योंकि इसके कई फायदे है जो इस प्रकार है:
1. यह ऐप आपको फोन से घर बैठे पर्सनल लोन देती है
2. किसी भी तरह का गारंटी नहीं देना होता
3. कम से कम समय में लोन मिल जाता है
4. बिना क्रेडिट हिस्ट्री के लोन मिल जाता है
5. केवल KYC डॉक्यूमेंट से लोन ले सकते हैं
6. किसी भी तरह का hidden charges नहीं देना पड़ता
7. पूरे भारत में लोन अप्लाई कर सकते हैं
8. 24 घंटे से कम समय में पैसे आपकी खाते में आ जाते हैं
9. किसी भी तरह का फीस लोन से पहले नहीं देना होता है
Conclusion
आपको आज की हमारी पोस्ट पसंद आई होगी जिसे मैंने आपको NIRA ऐप क्या है, और कैसे NIRA ऐप के माध्यम से सिर्फ 15 मिनट में लाख रुपए तक इंस्टेंट लोन ले सकते हैं और यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हुई होगी.
Follow On Google News 👉 | फॉलो करे |
Follow On YouTube 👉 | फॉलो करे |
Join On Telegram (New Update) 🔥 | जुड़िये टेलीग्राम पर |
Follow On Facebook 👉 | फॉलो करे |
Web Portal (Loanpaye) 👉 | और पढ़े |