Ola Money Postpaid, Ola Money Loan Kaise Le, ओला मनी पोस्टपेड लोन कैसे ले

Ola Money Postpaid Details Hindi (ओला मनी पोस्टपेड कैसे बनाए, ओला मनी पोस्टपेड क्या है, Ola Money Postpaid apply Online, OLA Money Paylater Loan Kaise Le, Ola Money Postpaid Customer Care)

Ola Money Postpaid: जब भी हमें पैसों की जरूरत होती है तो जाहिर है फाइनेंस कंपनी हमसे इनकम प्रूफ की मांग करें, लेकिन वर्तमान समय में आप बिना किसी इनकम प्रूफ के ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन घर बैठे ले सकते हैं, जी हां आपने सही सुना, आप यह कर सकते हैं.

अभी हाल ही में Ola Cab ने अपने कस्टमर को एक नई सुविधा प्रदान की है जिसका नाम है Ola Money Postpaid. यह सुविधा ओला सवारी करने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी.

इस लोन के लिए आवेदन आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद Ola Money ऐप के माध्यम से या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं.

यहां पर आपको Wallets की सुविधा भी दी जाती है जहां पर आप रोजाना इस्तेमाल में आने वाले लगभग 300 से ज्यादा यूटिलिटी ऐप है जहाँ आप Ola Money का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके अलावा Ola Money Postpaid लोन लेने के लिए कोई फीस देने की भी जरुरत नहीं, अचानक से जरुरत पड़ने पर सिर्फ KYC करके केवल 5 मिनट से भी कम समय में Ola Money Pay Later Loan को एक्टिवेट कर सकते हैं.

याद रहे यह किसी भी प्रकार का प्रमोशन या फिर प्रचार नहीं है, इस ब्लॉग पर सिर्फ आपको जानकारी दी जाती है जहां से आप लोन ले सकते हैं. इसलिए लोन लेते समय अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल जरूर करें.

यहां पर इस article के माध्यम से हम आपको OLA Money Pay later, OLA Money Postpaid क्या है, इस लोन को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, इंटरेस्ट रेट,फीस और चार्जेस क्या लगेंगे. ये सभी जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

What is Ola Money Postpaid | ओला मनी पोस्टपेड क्या है?

ओला मनी पोस्टपेड एक OLA CAB Services के द्वारा लांच की गई Buy Now Pay Later लोन सुविधा है जिसके माध्यम से ₹500 से लेकर ₹30000 तक का लोन लिया जा सकता है, और इस लोन को ओला पोस्टपेड आपके वॉयलेट में बिना किसी परेशानी के मुफ्त प्रदान करता है,

आप इस लोन का इस्तेमाल ओला मनी पोस्टपेड का उपयोग करके 15 से 30 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के इस्तेमाल कर सकते हैं.

Ola money postpaid ola money loan kaise le in hindi

इसके अलावा ओला मनी पोस्टपेड से आप रोजाना इस्तेमाल में आने वाले Bookmyshow, Bigbasket, OYO, Ola, Flipkart, Amazon इत्यादि अन्य ऐप पर ढेर सारे डिस्काउंट और कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

Ola Money Postpaid लोन को एक्टिवेट करना बेहद सरल है इसके लिए सिर्फ आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो बस KYC Documents सबमिट कर लीजिए, और आपका लोन शुरू हो जाता है.

शुरुआती समय में ओला पोस्टपेड लोन बहुत कम मिलता है, लेकिन जैसे जैसे आप लोन को भरेंगे फिर आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी.

Airtel Payment Bank Se Personal Loan Kaise Le

OLA Money Postpaid Loan Details In Hindi 

आर्टिकल का नामOla Money Postpaid, Ola Money Loan Kaise Le In Hindi
मोबाइल एप्लीकेशन का नामOLA Money App
लोन का प्रकारOLA Money Postpaid, OLA Money Pay Later Loan
OLA Money ऐप से लोन लेने के लिए उम्र21 वर्ष से अधिक
OLA Money ऐप से अप्लाई करने का प्रोसेसऑनलाइन प्रोसेस
OLA Money ऐप से कितना लोन मिलेगा?₹500 से लेकर ₹30000 तक
मोबाइल एप्लीकेशनCLICK HERE
ऑफिशियल वेबसाइटCLICK HERE

Ola Money Postpaid Eligibility | ओला मनी पोस्टपेड के लिए योग्यता

यदि आप Ola Money App से लोन अप्लाई करने के बारे में सोच रहे है तो आपको नीचे बताई गई शर्तो को पूरा करना होगा तभी आप पर्सनल लोन को ले सकते हैं.

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
  2. आपकी उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  3. आय का स्त्रोत होना चाहिए
  4. आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे आधार कार्ड ,पैन कार्ड.
  5. आपके शहर में OLA की सर्विस भी होना जरूरी है.
  6. लोन को अप्रूवल करने के लिए सेविंग अकाउंट के साथ इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत NACH करने के लिए पड़ेगी.

OLA App से पे-लेटर लोन लेने के लिए डॉक्यूमेंट क्या चाहिए

OLA Money App के माध्यम से न्यूनतम दस्तावेज पर लोन प्राप्त सकते हैं. इस ऐप से पे-लेटर लोन लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित डॉक्यूमेंट होने चाहिए जो इस प्रकार है.

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. ओला मनी ऐप के जरिये सेल्फी
  4. ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आधार OTP की जरुरत होगी.
  5. ओला पोस्टपेड बिल के Auto Debit के लिए आपको NACH अप्रूवल भी देना पड़ सकता है,इसके लिए बैंक डिटेल, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड होना भी जरूरी है.

इनको भी पढ़े

ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें | OLA Money Paylater Loan Kaise Le

OLA Money App से आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते है. इस लोन को आप नीचे बताए गए स्टेप को पूरा करके पा सकते हैं जो इस प्रकार है.

Step 1. गूगल प्ले स्टोर से से OLA ऐप को Install करे.

Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे.

Step 3. अब प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद Ola Money को चुने

Step 4. इसके बाद Ola Money Postpaid पर क्लिक करें

Step 5. अब आपको यहां पर Start Now ऑप्शन मिल रहा होगा उस पर क्लिक करें.

Step 6. अब अपनी सभी जानकारी को भरे जैसे नाम ,पता, जन्मतिथि , एड्रेस, इनकम इत्यादि

Step 7. समस्त विवरण को भरने के बाद अपने KYC दस्तावेजो को अपलोड करे.

Step 8. अब लोन अप्रूवल होने तक इंतजार करें, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाता है यह राशि आपके Wallet में ट्रांसफर कर दी जाती है.

Note : यदि यह ऐप लोन लेने से पहले Extra Processing Fee मांगती है तो आपको लोन के लिए अप्लाई नहीं करना है. जो लोन एप्लीकेशन Pre Prepayment की मांग करती है वह लोन नहीं देती. यदि आप ऐसा करते हैं तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे, यह आपका खुद का डिसीजन है. इसके अलावा लोन अप्लाई करते समय सभी Permissions को ध्यानपूर्वक Allow करें.

ओला मनी ऐप कैसे काम करता है?

यदि आप ओला मनी पोस्टपेड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि यह कैसे काम करता है, और इसका भुगतान कैसे करना होगा, तो चलिए इसे एक उदाहरण तो समझते हैं मान लीजिए आपने Ola Money Postpaid लोन के लिए आवेदन किया है और आपको ₹10000 की क्रेडिट लिमिट मिली है और भुगतान करने के लिए 15 दिनों का समय है तो

हर महीने आप जो भी लिमिट इस्तेमाल करते है आपका बिल महीने में 2 बार बनता है पहला 15 को और दूसरा 30 को, जिसके भुगतान के कुछ दिन और अतिरिक्त मिलते है,

यदि आपको 30 दिनों का समय मिला हुआ है आपके ओला मनी पोस्टपेड के भुगतान के लिए तो आपका बिल पुरे महीने में सिर्फ एक बार ही बनता है, शुरू में आपका Ola Money Postpaid लिमिट और भुगतान करने का समय दोनों ही कम होगा, जैसे जैसे आप भुगतान करेंगे लिमिट और भुगतान का समय दोनों ही बढेगा.

ध्यान दें: ओला मनी पोस्टपेड के आवेदन के समय आपको 15 से 30 दिनों तक का ब्याज मुफ्त पोस्टपेड लिमिट मिलती है.

ICICI Bank Pay Later से लोन अप्लाई कैसे करे

Ola Money app से आप कितने ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं?

जैसे कि हर कोई जानता है कि किसी भी लोन को लेने से पहले ब्याज दर का पता होना जरूरी होता है, इसलिए Ola Money Loan app से आप 25% से 36% तक की वार्षिक ब्याज दर पर Pay Later Loan प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यहां पर सर्विस फीस, प्रोसेसिंग फीस इत्यादि अन्य भी देनी होती है.

Fees And Charges

OLA Money PostpaidCharges
Joining FeeNill
Annual FeeNill
Activation FeeNill
Interest RateDue Date के बाद भुगतान करने पर सालना के हिसाब से 25% से 36% तक ब्याज देना होगा.
Processing FeeEMI में भुगतान करने पर 5% तक
Penaltyसमय पर भुगतान नहीं करने पर रोजाना के हिसाब से Ola Money Postpaid के लिए पेनालिटी देना होगा.
GSTसभी चार्जेज और फीस के ऊपर 18% तक का GST देना होगा.

Ola Money Postpaid App से कितना लोन मिलेगा?

Ola Money Postpaid App एक डिजिटल मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से Short Time के लिए शुरुआत से ही 500 रुपए से लेकर 30000 रुपए तक का लोन लिया जा सकता है,

यदि आप लोन को समय से जमा करते हैं तो ऐसे में आपको अधिकतम लोन ₹30000 तक मिल सकता है. इस मोबाइल एप्लीकेशन से इतना लोन तो हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए काफी होता है.

Ola Money app से आप कितने दिन के लिए लोन ले सकते हैं?

जैसे कि मैंने आपको ऊपर ही बताया है ओला मनी ऐप एक Short Time लोन देने वाली एप्लीकेशन है. Ola Money App से 15 दिनों से 90 दिनों के लिए लोन लिया जा सकता है.

इस मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से बिना गारंटर, बिना सिक्योरिटी के लोन मिल सकता है.

PAYTM Pay Later से Loan Kaise Le Online Process

ओला मनी पोस्टपेड के फायदे | Ola Money Postpaid Benefits

  1. पुरे भारत में जहाँ भी Ola Cab की सेवा उपलब्ध है वहां आपको Ola Money Postpaid तुरंत मिल जाता है.
  2. Ola Money Postpaid 15 से 30 दिनों के लिए ब्याज मुफ्त होता है.
  3. लगभग 300 से ज्यादा पसंदीदा ऐप में आप Ola Money Postpaid के जरिये शौपिंग कर सकते है.
  4. सिर्फ KYC करने बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आप इस लोन को एक्टिवेट कर सकते हैं.
  5. आप किसी भी जॉब प्रोफेशन में हो, महिला हो या पुरुष सभी के लिए ये लोन उपलब्ध है.
  6. ओला पोस्टपेड के इस्तेमाल पर आपको ढेरो ऑफर और कैशबैक मिलते है.
  7. लगभग 30% तक का कैशबैक आपको OLA Money ऐप के इस्तेमाल पर मिल जाता है.
  8. भुगतान के तुरंत बाद ही आप फिर से अपने Ola Postpaid को इस्तेमाल कर सकते है.
  9. बिना किसी भागदौर के आपको 1 लाख तक की लिमिट मिल जाती है.
  10. ओला मनी पोस्टपेड के लिए आपको लोन से पहले कोई भुगतान नहीं करना होगा.
  11. समय पर भुगतान से आपका क्रेडिट स्कोर और पोस्टपेड लिमिट दोनों ही बढ़ते है.

ओला मनी पोस्टपेड के नुकसान क्या है

  1. समय पर भुगतान ना करने पर पर सिविल स्कोर खराब हो सकता है.
  2. भुगतान देर से करने पर अतिरिक्त शुल्क भी देने पड़ सकते हैं
  3. जरुरत से ज्यादा भुगतान होने का डर होता है.
  4. लिमिट बहुत धीरे धीरे बढती है.
  5. कैश विड्रोल करने की सुविधा नहीं है.

OLA Money Postpaid Customer Support Number / Customer Care Number

यदि कभी आपको ओला मनी पोस्टपेड इस्तेमाल करते वक़्त किसी भी तरह की दिक्कत आती है तो आप निचे दिए गए ओला मनी पोस्टपेड कस्टमर केयर पर संपर्क कर सकते है
Call – 080-46656299

Email – [email protected], [email protected]

इनको भी पढ़े

OLA Money Postpaid लोन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

  1. u003cstrongu003eQ1. ओला मनी पोस्टपेड क्या हैu003c/strongu003e

    Ans. ओला मनी पोस्टपेड एक Buy Now Pay Later लोन है जिसे आप 15 से 30 दिनों के लिए बिना किसी इंटरेस्ट रेट के इस्तेमाल कर सकते हैं. और यह लोन आपको बिना किसी सिक्योरिटी बिना किसी गारंटर के मिल जाता है. इस लोन को केवल 2 मिनट से भी कम समय में OLA APP से एक्टिवेट कर सकते हैं.

  2. u003cstrongu003eQ2. ओला मनी पोस्टपेड का मालिक कौन है?u003c/strongu003e

    Ans. हाल ही में OLA CAB Services ने OLA Money Postpaid लोन को लॉन्च किया है. ओला मनी पोस्टपेड के मालिक का नाम Bhavish Aggarwal और Ankit Bhati है, इन्होने OLA कंपनी की शुरुआत 2010 में की थी. आज यह कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में काम कर रही है.

  3. u003cstrongu003eQ3. ओला मनी पोस्टपेड से पैसे कैसे निकाले?u003c/strongu003e

    Ans. ओला मनी पोस्टपेड से पैसे Cash विड्रोल नहीं किए जा सकते, लेकिन आप ऑनलाइन ओला वॉलेट की सहायता से 300 से भी ज्यादा हर रोज इस्तेमाल होने वाले मोबाइल एप्लीकेशन जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम,IRCTC, BookMyShow, eBay, Quikr, Yatra, Goibibo, Cleatrip, Dominos, Cafe Coffee Day, Runnr and Mumbai Metro इत्यादि अन्य पर कर सकते हैं.

  4. u003cstrongu003eQ4. ओला मनी पोस्टपेड क्या सुरक्षित है?u003c/strongu003e

    Ans. हां, ओला मनी पोस्टपेड एक सुरक्षित लोन है क्योंकि इसे भारत की जानी-मानी कंपनी OLA CAB Services के द्वारा लांच किया गया है. और इस मोबाइल एप्लीकेशन पर लाखों लोगों का विश्वास है. इसके अलावा यह कंपनी भारत सरकार की Mca.gov.in वेबसाइट पर भी रजिस्टर्ड है और इसे कई सारी फाइनेंस कंपनियों के द्वारा मान्यता प्राप्त भी है जोकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करती है. ओला मनी पोस्टपेड IDFC Bank के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया गया है.

  5. u003cstrongu003eQ5. ओला मनी पोस्टपेड प्लस क्या है?u003c/strongu003e

    Ans. ओला मनी पोस्टपेड प्लस एक एडवांस फैसिलिटी है जिसे यदि आप OLA के पुराने यूजर है तो आप अपने इस्तेमाल के हिसाब से ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं. यहां पर आपको कहीं तरह की फैसिलिटी भी मिल जाती है. Ola ने यहाँ अपने Existing User की Limit और Service को बढ़ा कर इस Service को OLA Postpaid Plus का नाम दिया गया है.

  6. u003cstrongu003eQ6. ओला मनी पोस्टपेड कैसे इस्तेमाल करे?u003c/strongu003e

    Ans. ओला मनी पोस्टपेड लोन का इस्तेमालओला मनी वॉलेट की मदद से Bill, Recharge, ELectricity Bill Pay कर सकते है. इसके अलावा 300 से भी ज्यादा जैसे Zomato, Bigbasket, Bookmyshow जैसी App में भुगतान भी कर सकते है.

  7. u003cstrongu003eQ7.ओला मनी पोस्टपेड लिमिट कैसे बढ़ाये?u003c/strongu003e

    Ans. समय पर लोन को जमा करके आप ओला मनी पोस्टपेड लिमिट को बढ़ा सकते हैं. यहां पर क्रेट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ती है.Ola Money Postpaid की मदद से आप जरूरत के समय में लोन ले सकते हैं.

Bajaj Finserv Credit Card से लोन अप्लाई कैसे करे

OLA Money Loan Review

यदि मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस के बारे में बात करूं तो मैं खुद पिछले 2 सालो से Ola Cab App का इस्तेमाल करते आ रहा हूँ. मुझे इसकी Paylater Loan सुविधा बहुत पसंद आई क्योंकि यहां पर आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने वाली बल्कि जरूरत के समय में आपको तुरंत लोन मिल जाता है.

Disclaimer: यदि आप OLA Money Postpaid लोन ले रही है तो ले रहे हैं तो यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट ज्यादा देना होता है इसलिए जब आपको शक पैसों की जरूरत हो और आपको कहीं से पैसे नहीं मिल रहे थे तभी आपको लोन लेना चाहिए, अन्यथा आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. यहां पर जानकारी केवल आपको एजुकेशन परपज हेतु दी गई है

आज इस Post में हमने पढ़ा की आप ओला मनी पोस्टपेड कैसे अप्लाई करें, उम्मीद है आपको इस Post से कुछ सिखने को मिला होगा, अगर हां तो कृपया शेयर और लाइक जरुर करे.

Follow On YouTubeCLICK HERE
Join On Telegram (New Update)🔥CLICK HERE
Web Portal (Loanpaye)CLICK HERE
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
0
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment