पुरानी बाइक पर लोन कैसे ले ? डॉक्यूमेंट, पात्रता और ब्याज दर क्या होगी जानें

(Purani bike par loan kaise le online,Purani bike par loan kaise le contact number,Purani bike par loan kaise le app जाने लोन लेने का कंपलीट प्रोसेस )

पुरानी बाइक पर लोन मिलेगा: आजकल ज्यादातर लोग सेकंड हैंड बाइक या पुरानी बाइक खरीदना पसंद करते हैं, क्योंकि यह नई बाइक की तुलना में थोड़ी सी सस्ती मिल जाती है. अगर आप पुरानी बाइक किस्तों पर लेना चाहते हैं या फिर अपनी पुरानी सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं.

ज्यादा ट्रैफिक वाले शहर में टू व्हीलर वाहन आपको बहुत फायदा पहुंचता है, एक दो पहिया वाहन की मदद से भारी ट्रैफिक जाम में आसानी से निकाला जा सकता है, दो पहिया वाहन अन्य वाहन की तुलना में अधिक माइलेज देता है, और इससे एक आम आदमी की जेब पर असर भी नहीं पड़ता.

यहां पर हमने संपूर्ण जानकारी दी है, कैसे आप पुरानी बाइक पर लोन लेंगे, सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, लोन लेने का क्या तरीका है, कौन सी कंपनी आपको लोन देती है, कितने ब्याज दर पर लोन मिलता है, बाइक लोन लेते समय किन किन सावधानियों को बरतना चाहिए इत्यादि अन्य सभी जानकारी इस लेख में दी गई है इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कंप्लीट आर्टिकल पढ़िए गए.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

ओल्ड या पुरानी बाइक पर लोन

Old Bike Loan, Second Hand Bike Loan Kaise Le Hindi

पुरानी बाइक पर लिए गए लोन को ही सेकंड हैंड बाइक लोन के नाम से भी जाना जाता है. मौजूदा समय में कई सारी फाइनेंस कंपनी और बैंक आपको यह लोन की सुविधा देते हैं. लोन लेने के लिए Bike Bazaar Used Two Wheeler Loan, Icici Bank, Money View, Navi App की वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है. आप अपने सपने की सवारी पर लोन आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया से ले सकते हैं.

हमने यहां पर पुरानी बाइक पर लोन कैसे लेते हैं इसके बारे में बताया है, जिसके लिए हमने Wheels EMI नामक वेबसाइट का उपयोग किया है, जो आपको सस्ती ब्याज दर पर पुरानी गाड़ियों पर लोन दे देती है.

बाइक बाजार फाइनेंस कंपनी के बारे में

बाइक बाजार जिसे Wheels EMI के नाम से जाना जाता है. इस कंपनी को 2017 में लांच किया गया था. यह कंपनी खासतौर पर उन लोगों को देखते हुए डिजाइन की गई है जो पुरानी और सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेना चाहते हैं.

बाइक बाजार एक ऐसी फाइनेंस कंपनी है जो नई और पुरानी दोनों तरह की बाइक खरीदने की अनुमति देता है. इस कंपनी की सहायता से आप अपनी पुरानी बाइक को बेच भी सकती है और और पुरानी बाइक किस्तों पर खरीद भी सकते हैं.

इसके अलावा आप अपनी पुरानी बाइक पर लोन भी ले सकते हैं. यह कंपनी आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है.

पुरानी या सेकंड हैण्ड बाइक पर लोन की जानकारी

पुरानी बाइक या सेकंड हैंड बाइक किस्तों पर खरीदने के बारे में हमने यहां पर आपको एक ओवरव्यू किया है जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आप आसानी से घर बैठे टू व्हीलर लोन ले सकेंगे.

विषयजानकारी
कैटेगरीबाइक लोन के बारे में जानकारी
आर्टिकल का नामओल्ड बाइक पर लोन कैसे लें
वर्ष2024
फाइनेंस कंपनी का नामबाइक बाजार, WheelsEMI
जरूरी दस्तावेजगाड़ी का RC, बिमा, और गाड़ी का लाइसेंस इत्यादि अन्य.
न्यूनतम आयु21 वर्ष से अधिक
लोन आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन और ऑफलाइन (दोनों)

पुरानी बाइक पर लोन कैसे ले आवेदन प्रक्रिया

पुरानी बाइक पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले WheelsEMI की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद ही आप लोन ले पाएंगे. लोन लेने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

Step 1➽ लोन लेने के लिए सबसे पहले Bike Bazaar की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें.

Old Bike Par Loan Kaise Le (1)

Step 2➽ वेबसाइट को ओपन करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को Finance/Loan पर क्लिक कर लेना है.

Old Bike Par Loan Kaise Le (9)

Step 3➽ इसके बाद वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा.

Step 4➽ अब आपको यहां पर Used Two Wheeler Loan का एक ऑप्शन मिलेगा, यहां से Apply बटन पर क्लिक करें.

Old Bike Par Loan Kaise Le (8)

Step 5➽ अब एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आप को लोन आवेदन करने का एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा.

Step 6➽ अब आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरनी है जैसे

  • First Name
  • Last Name
  • Contact Number
Old Bike Par Loan Kaise Le (7)

Step 7➽ इसके बाद Send Otp पर क्लिक करें.

Old Bike Par Loan Kaise Le (6)

Step 8➽ अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का ओटीपी भेजा जाएगा.

Step 9➽ अब आपको कुछ अन्य जानकारी यहां पर सबमिट करनी है जैसे

  • Email ID
  • State
  • City
Old Bike Par Loan Kaise Le (5)

Step 10➽ उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आपको ओटीपी को एंटर कर देना है.

Step 11➽ अब इस एप्लीकेशन फॉर्म को Submit करें.

Old Bike Par Loan Kaise Le (4)

Step 12➽ इसके बाद आपको Congratulations का मैसेज मिल जाएगा. अब आपके पास Bike Bazaar की तरफ से एक कॉल आएगी जहां पर आपको लोन आवेदन करने के बारे में आगे की प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा.

Visit A Two-Wheeler Dealership

Old Bike Par Loan Kaise Le Hindi

Step 13➽ अब आपको अपने नजदीकी टू व्हीलर की डीलरशिप एजेंसी में जाना है और वहां पर जो बाइक खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लेना है.

Visit Nearest Branch Office

Old Bike Par Loan Kaise Le Hindi1

Step 14➽ इसके बाद आपको अपनी सभी डाक्यूमेंट्स को बाइक बाजार की नजदीकी ब्रांच से वेरिफिकेशन कराना होगा. जैसे ही आप की सभी जानकारी अप्रूव हो जाती है. इसके बाद आपको लोन मिलने का प्रोसेस आगे जाता है.

Loan Disbursement

Step 15➽ जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा. इसके बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.

Step 16➽ अब आप इस लोन राशि से टू व्हीलर आसानी से अपने नजदीकी बाइक एजेंसी से खरीद सकते हैं और बाद में आप हर महीने इससे मासिक किस्त में जमा कर सकते हैं.

ध्यान दें : लोन आवेदक के प्रोफाइल और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर किया जाएगा यदि आवेदक लोन के लिए एलिजिबल नहीं हो पाता तो ऐसे में उसे लोन नहीं मिल पाएगा. इस बात का अवश्य ध्यान रखें.

इसे भी जरूर पढ़े

पुरानी बाइक पर लोन के लिए क्या योग्यता होगी

बाइक बाजार से सेकंड हैंड बाइक या नई बाइक लेने पर कुछ नियम और शर्तों का पालन करना होगा जो कि इस प्रकार है:

आयुसबसे पहले तो आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
रोजगार का प्रकारआवेदक किसी भी कार्य में कार्यरत होना चाहिए जैसे सैलरीड पर्सन सेल्फ एंप्लॉयड .
एंप्लॉयमेंट स्टेटसआवेदक का रोजगार 1 साल से पुराना होना चाहिए और यदि आवेदक जॉब करता है तो 3 महीने से पुरानी होनी चाहिए.
बैंक अकाउंटआवेदक के पास एक बैंक खाता होना चाहिए.
केवाईसी डॉक्यूमेंटआवेदक के पास केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड का होना जरूरी है.

ध्यान दें: यह फाइनेंस कंपनी लोन देने के लिए कुछ अन्य नियम और शर्तों का पालन कर सकती है. इसलिए आपको लोन लेते समय सभी टर्म्स ऑफ कंडीशन का पालन करना होगा तभी आप को लोन मिल पाएगा.

पुरानी बाइक पर लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे

सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है;

गाड़ी के डॉक्यूमेंट:

गाड़ी का RC, बिमा, और गाड़ी का लाइसेंस

सेल्फ अटेस्टेड किया हुआ कोई भी एक डाक्यूमेंट्स जैसे

  • → आधार कार्ड
  • → पैन कार्ड
  • →ड्राइविंग लाइसेंस
  • →पासपोर्ट
  • →वोटर आईडी कार्ड

ऐड्रेस प्रूफ डॉक्युमेंट्स:

  • → आधार कार्ड
  • → ड्राइविंग लाइसेंस
  • → वोटर आईडी कार्ड
  • → पासपोर्ट
  • → यूटिलिटी बिल
  • → राशन कार्ड
  • → रजिस्टर्ड रेंट एग्रीमेंट

कुछ मामलों में इनकम प्रूफ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है जैसे

  • → फॉर्म 16
  • → आइटीआर स्लिप
  • → बैंक खाता संख्या
  • → बैंक पासबुक

पुरानी बाइक पर लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट

बाइक बाजार से लिए गए लोन पर इंटरेस्ट रेट आवेदक के हिसाब से अलग-अलग लगता है, चाहे फिर दो व्यक्तियों ने एक साथ आवेदन क्यों ना किया हो.

यह अलग-अलग ग्राहकों के लिए अलग-अलग हो सकता है, जो क्रेडिट और डिफ़ॉल्ट जोखिम, ग्राहक की प्रोफाइल, ग्राहक के द्वारा जमा किए गए लोन ट्रैक रिकॉर्ड, समय अवधि इत्यादि अन्य पर निर्भर करता है.

बाइक बाजार सेकंड हैंड बाइक खरीदने पर 23% वार्षिक ब्याज दर से इंटरेस्ट रेट लेता है. इसके अलावा कुछ अन्य चार्ज भी लगते हैं.

Interest Rates23% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होती है.
Processing Fees1% तक लग सकती है.
tenureलोन को जमा करने के लिए 36 महीनों का समय दिया जाता है.

Wheels EMI Customer Review

बाइक बाजार यानी कि Wheels EMI जिसे कस्टमरो द्वारा बहुत अधिक पसंद किया गया है.यहां पर इस वीडियो में Wheels EMI के ग्राहकों ने अपना रिव्यू बताया है. कि उन्हें दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं से दूर करने के लिए कैसे उनकी सहायता बाइक बाजार ने की. और उन्हें कैसे बाइक बाजार से आसान तरीके से लोन मिला यह सब जानकारी उन्होंने यहां पर बताई है.

WheelsEMI Bike Loan Review  

Note : यहां पर यह जानकारी केवल जानकारी देने के लिए ही दी गई है, यह किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं है, अगर आप लोन ले रहे हैं तो अपने रिस्क पर ले, हमारा इसमें कोई भी लेना देना नहीं है.

यहां पर दी गई जानकारी Wheels EMI ऑफिशियल वेबसाइट के आधार पर दी गई है, भविष्य में यह जानकारी अपडेट हो जाए या फिर बदल जाए तो तो इसमें हमारी कोई गारंटी नहीं है, इसलिए आप लोन लेने से पहले एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी चेक कर ले.

पुरानी बाइक पर लोन कहां से मिलेगा?

वर्तमान समय में पुरानी बाइक पर लोन Money View, Navi App के माध्यम से लिया जा सकता है, इन एप्लीकेशन के उपयोग से आपको लोन कैसे मिलेगा इसके बारे में आप नीचे जानेंगे.

  1. Money View Second Hand Bike Loan
  2. Navi Personal Loan to buy second hand bikes

Money View से मिलेगा सेकंड हैंड बाइक पर लोन

Moneyview Second hand Bike Loan

Money View ऐप के जरिए आप पर्सनल लोन लेकर पुरानी बाइक खरीदी जा सकती है, इसके लिए आपको कुछ बेसिक जानकारी इसकी एप्लीकेशन पर डालनी होगी और अपनी एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी यदि आप लोन के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं तो फिर आपको अपनी बैंकिंग जानकारी यहां पर सबमिट करनी होगी लोन अप्रूवल मिलने के बाद आपको यहां से सेकंड हैंड बाइक खरीदने के लिए पर्सनल लोन दे दिया जाएगा.

Money View से सेकंड हैंड बाइक लोन लेने के फायदे

  1. अपनी जरूरत के हिसाब से लोन राशि चुन सकते हैं अधिकतम लोन ₹1000000 तक लिया जा सकता है.
  2. लोन एप्लीकेशन सबमिट करने के 24 घंटे बाद आपकी बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है.
  3. बिना किसी को लैटरल और बिना किसी गारंटी के यहां से पर्सनल लोन लिया जा सकता है.
  4. लोन पर लगने वाली ब्याज दर आकर्षक होती है जहां पर लोन पर ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती है.

बेस्ट लोन ऑफर बाइक लोन कैसे चुने?

How to Choose the Best Loan Offer for a Used Bike

अगर आप बेस्ट लोन ऑफर बाइक पर प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको निम्नलिखित क्राइटेरिया को पूरा करना चाहिए; 

  1. अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा करें: पुरानी बाइक पर लोन लेने से पहले आपको अपना क्रेडिट स्कोर में सुधार कर लेना चाहिए. यदि आपका क्रेडिट स्कोर कम है तो इसे बढ़ाने के काम करने चाहिए.  सिबिल स्कोर और एक्सपीरियंस स्कोर 650 लोन लेने के लिए योग्य माना जाएगा.
  2. इनकम और एंप्लॉयमेंट स्टेटस : ओल्ड बाइक पर लोन लेने के लिए आपकी सैलरी का अच्छा होना भी जरूरी है क्योंकि कई सारी बैंक और फाइनेंस कंपनी आपकी मासिक सैलरी और अपॉइंटमेंट स्टेटस को देखकर ही लोन देती है.
  3. अपना बजट बनाएं : किसी भी जरूरत में लोन राशि प्राप्त करने से पहले आपको अपना बजट बना लेना चाहिए खासकर अगर आप टू व्हीलर लोन ले रहे हैं तो ऐसे में आपको लोन लेने से पहले योजना बनानी चाहिए कि आपको कितने ब्याज दर पर लोन मिल रहा है कितनी राशि का आपको लोन चाहिए कितने समय में आप लोन को जमा करेंगे यह सब बातों का एक रिकॉर्ड रखना आपके पास जरूरी है.
  4. लोन कंपैरिजन अवश्य करें : लोन की तुलना करना बहुत जरूरी है इसके अलावा लोन एग्रीमेंट और टर्म ऑफ कंडीशन को पढ़ना भी जरूरी है जब आप टू व्हीलर लोन के लिए आवेदन करेंगे तो ऐसे में आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दरो और अन्य टर्म ऑफ कंडीशन को अलग-अलग फाइनेंस कंपनी से कंपैरिजन आवश्यक करना चाहिए.

सेकंड हैंड बाइक पर लोन कैसे प्राप्त करें?

मोटरसाइकिल खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप से गुजरना होगा: 

  1. Dealer Financing 

लोन लेने के लिए आप डायरेक्ट डीलर से संपर्क कर सकते हैं जो आपको विशेष तौर पर सेकंड हैंड बाइक पर लोन की सुविधा देता है इस लोन को लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर का अच्छा होना जरूरी है और बैंकिंग हिस्ट्री का अच्छा होना जरूरी है.

  1. OEM Financing 

कई सारी फाइनेंस कंपनी और मोटरसाइकिल एजेंसी आपको पुरानी बाइक पर फाइनेंस करने की सुविधा देती है इस लोन को आप लोन ऑफर के तहत आसानी से हर महीने किस्तों को भरकर एक सेकंड हैंड बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं.

  1. Personal Loan 

सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेने का सबसे बेहतरीन ऑप्शन पर्सनल लोन है जिसकी सहायता से आप आकर्षक ब्याज दर पर किसी भी लैंडिंग प्लेटफार्म से एक सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं और इस लोन के लिए आपको किसी गारंटी और कुछ गिरवी रखने की भी आवश्यकता नहीं होती.

इस तरीके को अपनाकर आप आसानी से सेकंड हैंड बाइक पर पर्सनल लोन 2024 में प्राप्त कर सकते हैं.

2. Navi Personal Loan to buy Second hand Bike 

navi second hand bike loan

नवी ऐप के माध्यम से आकर्षक इंटरेस्ट रेट 9.9% प्रतिवार से शुरू होने वाले बेहतरीन एमी ऑप्शन के साथ लोन ऑफर ले सकते हैं. यह एप्लीकेशन एक जानी मानी प्लेटफॉर्म है जो हर व्यक्ति को इंस्टेंट पर्सनल लोन आवेदन करने की सुविधा देती है अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 65 साल के बीच में है और आपके पास में पैन कार्ड मौजूद है आधार कार्ड मौजूद है और आप जॉब करते हैं या फिर सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्ति है तो ऐसे में आपके यहां से लोन मिल जाता है. 

यदि आप पर्सनल लोन लेकर सेकंड हैंड बाइक खरीदने हैं तो ऐसे में Navi अप पर कई सारे फायदा का लाभ लिया जा सकता है: 

  1. इंस्टेंट अप्रूवल : यह एप्लीकेशन आपको इंस्टेंट अप्रूवल के साथ लोन ऑफर करती है जहां पर चंद मिनट में लोन अप्रूव हो जाता है
  2. बैंक खाते में राशि : लोन अप्रूवल होने के बाद आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि सबसे फास्ट प्रक्रिया से भेज दी जाती है.
  3. अधिकतम लोन राशि : Navi App के जरिए अधिकतम 20 लख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है.
  4. आकर्षक ब्याज दर : यह एप्लीकेशन सिर्फ आपको 9.9% से शुरू होने वाले ब्याज दर पर बाइक लोन देने की सुविधा देती है.
  5. डिजिटल प्रक्रिया: लोन के लिए आवेदन हंड्रेड परसेंट पेपर लेस प्रक्रिया है जिसके लिए आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की आवश्यकता नहीं होती लोन लेने के लिए आपको Navi एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी होती है और वहां पर आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है इसके बाद आपको लोन यहां से दे दिया जाता है.
  6. फ्लैक्सिबल ईएमआई ऑप्शन: इस एप्लीकेशन के माध्यम से अधिकतम 72 महीना के लिए लोन लिया जा सकता है जिसे आप हर महीने मन से किस्तों में जमा कर सकते हैं.
  7. न्यूनतम दस्तावेज : Navi App से लोन लेने पर ज्यादा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होती यदि आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद है तब भी आप यहां से लोन आवेदन कर सकते हैं.

नवी एक इंस्टेंट डिजिटल लैंडिंग प्लेटफार्म है जहां पर Pre owned Loan आकर्षक ब्याज दर 9.9% प्रति वर्ष से शुरू होने वाले ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं नवी अप सेकंड हैंड बाइक लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है: 

सेकंड हैंड बाइक लोनजानकारी
लोन राशिअधिकतम 20 लाख रुपए तक
इंटरेस्ट रेट 9.9% प्रतिवर्ष से शुरू
प्रोसेसिंग फीसअधिकतम  ₹7500
समय अवधिअधिकतम 72 महीने तक
लोन प्री पेमेंटफीस कोई नहीं

नोट: सेकंड हैंड बाइक लोन लेने से पहले आपको यह भी अवश्य चेक कर लेना चाहिए क्या आपको इस बाइक पर इंश्योरेंस की सुविधा मिल रही है या फिर नहीं इसके अलावा बाइक के सभी आवश्यक दस्तावेज अवश्य चेक करनी चाहिए.

Bike Loan EMI Calculator

अगर आप नई या पुरानी बाइक खरीद रहे हैं तो ऐसे में आपको बाइक लेने से पहले अपनी EMI की गणना कर लेनी चाहिए. अपने लोन की ईएमआई की गणना करने के लिए आप EMI Calculator का उपयोग कर सकते हैं.

बाइक लोन ईएमआई कैलकुलेटर

Best Second Hand Bike Loan Provider

अगर आप सेकंड हैंड बाइक खरीद रहे हैं तो ऐसे में आप नीचे दिए गए कुछ लोन प्रोवाइडर का उपयोग कर सकते हैं, यह सभी लोन प्रोवाइडर आपको पुरानी बाइक खरीदने पर भी लोन दे देते हैं.

Sr NoBike Loan Provider
1WheelsEMI
2Bajaj Finserv
3Bank Bazaar
4Shriram finance

बाइक लोन लेने के क्या तरीके है?

अगर आप बाइक लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे नहीं दो विकल्प मौजूद हमेशा होते हैं

ऑनलाइन: कई सारे बैंक और फाइनेंस कंपनियां ऑनलाइन बाइक लोन पर दान कर देते हैं जिनकी ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करके आप आसानी से टू व्हीलर लोन ले सकते हैं. लोन लेने के लिए आप इन बैंकों की ओर जा सकते हैं:

Bank NameLoan Details
Axis bank bike loan kaise leRead More
Hdfc bank bike loan kaise leRead More
Icici bank bike loan kaise leRead More
Sbi bank bike loan kaise leRead More
Pnb bank bike loan kaise leRead More
Bandhan bank bike loan kaise leRead More

ऑफलाइन

अगर आप बिना किसी झंझट के लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक ब्रांच में जाकर अपने डॉक्यूमेंट सम्मिट करके, बाइक लोन प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी से भी पुरानी बाइक पर लोन ले सकते हैं. ध्यान रहे बाइक 3 साल से पुरानी नहीं होनी चाहिए.

Second Hand Bike Loan Features

बाइक बाजार से टू व्हीलर लोन लेने पर कुछ बेनिफिट्स दिए जाते हैं जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है.

Quick Processing

repayment, money, cash icon

लोन को आप न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस पर ले सकते हैं, बाइक लोन पर प्रोसेसिंग फीस 1% तक लगती है.

Vehicle Inspection by our Experts

car, car loan, service

पुरानी बाइक पर लोन देने के लिए पहले बाइक की जांच पड़ताल एक्सपर्ट के द्वारा की जाती है, तभी बाइक लोन दिया जाता है, इसके अलावा यहां से आप एक नई बाइक और पुरानी बाइक दोनों मासिक किस्तों पर भेज सकते हैं.

Minimum Documentation

Loan, bank1

बाइक बाजार लोन देने के लिए न्यूनतम दस्तावेज पर लोन दे देती है, जहां पर आपको बैंक चेक बुक की आवश्यकता नहीं पड़ती.

Low Rate of Interest

interest rate, interest, percentage

बाइक बाजार से लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट बहुत कम लगता है, यह आवेदक के सिविल स्कोर और अन्य कारकों पर निर्भर किया जाता है.

Multiple modes of Repayment

shope, online payment, pay

लोन को जमा करने के लिए कई विकल्प मिल जाते हैं, आप लोन को ऑनलाइन पेमेंट मोबाइल एप्लीकेशन जैसे Google pay, Phone Pe, Paytm, Credit Card , Debit Card, Online Internet Banking के द्वारा जमा कर सकते हैं.

बाइक लोन लेते समय रखी सावधानी

अगर आप बाइक लोन ले रहे हैं वैसे भी आपको कुछ बातों के बारे में पता होना चाहिए.

➽ सबसे पहले तो आपको यह निश्चित करना होगा कि आप कौन सी बाइक लेना चाहते हैं, उसकी ऑन रोड प्राइस कितनी है. बाइक का मॉडल क्या है. इत्यादि अन्य जानकारी सबसे पहले कलेक्ट करें.

➽ इसके बाद आप उस फाइनेंस कंपनी के द्वारा लिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, स्टैंप ड्यूटी फीस, फोरक्लोजर फीस इत्यादि अन्य के बारे में जानकारी अवश्य ले, क्योंकि कुछ फाइनेंस कंपनियां लोन देने के बाद कुछ ईडेन चार्ज लेती है.

➽ लोन लेने से पहले ईएमआई कैलकुलेटर का इस्तेमाल करें.

➽ अगर आप सेकंड हैंड बाइक ले रहे हैं तो उसकी पहले टेस्ट ड्राइव अवश्य ले.

➽ बाइक एजेंसी से अगर आप लोगों ने रहे हैं तो ऐसे में आप पुरानी बाइक का इंजन, बॉडी स्ट्रक्चर में यदि कहीं डिफेक्ट है, तो उसे सही वहीं पर करवाए. इसके बाद ही लोन ले. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो बाद में आपको उस बाइक की रिपेयरिंग पर खर्चा करना पड़ेगा.

FAQ : पुरानी बाइक पर लोन

  1. फाइनेंस पर बाइक कैसे मिलती है?

    फाइनेंस पर बाइक खरीदने के लिए मोटरसाइकिल के ओरिजिनल पेपर और कुछ अन्य डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होता है, उसके बाद फाइनेंस कंपनी लोन देती है। सभी कंपनी में अलग अलग ब्याज दर लगता है.

  2. बाइक लोन पर कितना पर्सेंट ब्याज लगता है?

    बाइक लोन पर ब्याज 12% से शुरू होकर 39% तक लगता है. यह आवेदक के सिविल स्कोर और कुछ अन्य कारकों के आधार पर निर्भर किया जाता है.

  3. क्या मुझे अपनी पुरानी बाइक पर लोन मिल सकता है?

    जी हाँ, पुरानी बाइक पर लोन मिल सकता है इसके लिए बाइक के सभी कागजात जरुरी है और फिर बैंक आपको आपकी बाइक की सर्विस के आधार पर लोन देगा.

  4. क्या पुरानी बाइक पर लोन लिया जा सकता है?

    पुरानी बाइक पर लोन लेने के लिए WheelsEMI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Used Two Wheeler Loan ऑप्शन पर क्लिक करके, एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरकर लोन प्राप्त कर सकते हैं. पुरानी बाइक पर लोन लिया जा सकता है.

  5. सेकंड हैंड बाइक पर लोन कैसे ले?

    सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेने के लिए आप अपने नजदीकी बाइक एजेंसी में जा सकते हैं, वहां पर आपको कुछ फाइनेंस कंपनियां मिल जाती है जो आपके व्हीकल की कंडीशन और मॉडल के हिसाब से लोन ऑफर कर देती है.

  6. सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेने के लिए क्या करना होता है?

    सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले बाइक की आरसी, इंश्योरेंस, नंबर प्लेट, इत्यादि मौजूद होने चाहिए, लोन लेने के लिए आप बाइक बाजार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

  7. सेकंड हैंड बाइक पर लोन कितने समय के लिए लिया जा सकता है?

    पुरानी बाइक पर लोन 36 महीनों के लिए लिया जा सकता है.

  8. सेकंड हैंड बाइक पर कितना लोन ले सकते हैं?

    सेकंड हैंड बाइक पर लोन ₹100000 तक लिया जा सकता है.

  9. अगर मेरी उम्र 18 साल है तो मैं सेकंड हैंड बाइक खरीद सकता हूं?

    जी हां,अगर आपकी उम्र 18 साल है, आप आसानी से सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं, बाइक आप अपने किसी भी दोस्त, रिश्तेदार ,पड़ोसी या फिर बाइक एजेंसी से ले सकते हैं.

  10. क्या सच में पुरानी बाइक पर लोन मिल सकता है?

    जी हां, वर्तमान समय में पुरानी बाइक पर की लोन लिया जा सकता है.

  11. क्या मैं अपनी पुरानी बाइक पर लोन ले सकता हूं?

    अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच में है और आपका न्यूनतम वेतन 10000 रुपए प्रति महीना है तो ऐसे में आप पुरानी बाइक पर लोन ले सकते हैं.

  12. बाइक लोन कौन सा बैंक देता है?

    बाइक पर लोन आईसीआईसीआई बैंक 9.5 प्रतिशत से लेकर 26 प्रतिशत तक की दर से शुरू होने वाली ब्याज दर पर देता है, इसके अलावा यूनियन बैंक से9.90 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक की दर से पुरानी बाइक पर लोन ले सकते हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी है कि कैसे आप सेकंड हैंड बाइक पर लोन लेंगे, इसके अलावा Used Vehicle Ke liye Loan Kaise Liya Jata Ha, इसके बारे में डिटेल जानकारी दी है.

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अपने Faceook और Whatsapp के ग्रुप में भ शेयर अवश्य करे, यदि आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे Comment करें.

इस आर्टिकल को Feedback अवश्य दें ,ताकि आपको बेहतर से बेहतर जानकारी दी जा सके.

आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
6
+1
1
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

[2] कमेंट/सुझाव देखे

    • Hello sir thank you for you comment here,
      आप हमारी साईट पर सर्च करे “50000 लोन” आपको इसके सम्भंदित लोन की पोस्ट मिल जाएगी जाहा से आप आसानी से लोन ले सकते हो सर

      Reply

Leave a Comment