Olyv ऐप से लोन कैसे लें ? आवश्यक कागजात और ब्याज दरें क्या हैं, जानें आवेदन प्रक्रिया

Olyv ऐप से लोन कैसे ले: क्या आप जानते हैं स्मार्ट कॉइन लोन ऐप ने अपना नाम बदलकर Olyv App रख लिया है. अब स्मार्ट कॉइन लोन एप्लीकेशन एक गजब के यूजर इंटरफेस और एक नए नाम के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा दे रहा है.

अगर आपको तुरंत पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन सीधे अपने बैंक खाते में न्यूनतम दस्तावेज पर प्राप्त करना चाहते हैं तो ऐसे में Olyv App एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकता है. Olyv लोन एप्लीकेशन के माध्यम से ₹1000 से लेकर 5 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन बिना किसी गारंटी के न्यूनतम दस्तावेज पर लिया जा सकता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि कैसे आप आप ऑलिव (Olyv App) की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन आवेदन करेंगे. यहां पर आपको इस लोन एप्लीकेशन का ऑनलाइन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज. ऑलिव ऐप से जुड़ी छोटी बड़ी हर तरह की जानकारी यहां पर दी जाएगी, इसलिए आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक अवश्य पढ़ें.

पोस्ट मुख्य हैडलाइन 👉

Olyv App से लोन कैसे ले?

इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Olyv App को इंस्टॉल करना होगा, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद अपना फुल नेम, जेंडर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करके क्रेडिट लिमिट प्राप्त की जाएगी. लोन अमाउंट बैंक में ट्रांसफर करने के लिए अपना बैंक खाता संख्या और आईएफएससी कोड डालना होगा, इसके बाद आप सक्सेसफुली सीधे 10 मिनट में Olyv App से पर्सनल लोन ले सकते हैं.

Olyv Loan App Details

Olyv app se loan kaise le complete process

अगर आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में ऑलिव एप्लीकेशन आपके काफी काम आ सकती है यहां पर मैंने Olyv App ऑलिव ऐप के बारे में जानकारी दी है जिसे आप नीचे टेबल में देख सकते हैं।

पैरामीटरविवरण
ऐप का नामOlyv App (स्मार्ट कॉइन ऐप)
लोन का प्रकारइंस्टेंट पर्सनल लोन
रजिस्टर्ड कंपनीSmartCoin Financials Pvt. Ltd
SmartCoin App लोन लेने की आयुउम्र 21 वर्ष से अधिक
कितना लोन ले सकते हैं?₹1000 से लेकर 5 लाख रुपए तक
लोन अप्रूवल की दरलोन अप्रूवल होने के 10 मिनट बाद बैंक खाते में लोन राशि आ जाती है
आवश्यक दस्तावेज लोन लेने के लिएआधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, ऑनलाइन केवाईसी करने के लिए आधार लिंक मोबाइल नंबर इत्यादि अन्य
लोन अवधि2 महीने से 24 महीने तक
इंटरेस्ट रेट18% से 30% वार्षिक ब्याज दर रिड्यूजिंग बैलेंस के साथ
डाउनलोड संख्या10M+ Downloads (Play Store)
सुरक्षितताऑलिव ऐप RBI Registered और NBFC के साथ साझेदारी करके लोन देती है, यह ऐप सुरक्षित है
लोन लेने का तरीकाऑनलाइन

ध्यान रखें : इस ऐप के बारे में जानकारी इसकी ऑफिशल वेबसाइट और एप्लीकेशन को रिसर्च करने के बाद दी गई है,यहां पर दी गई टेबल पर आप विश्वास कर सकते हैं,भविष्य में ब्याज दर में बदलाव हो सकता है. नीचे सोर्स भी दिया हुआ है.

Olyv App क्या है?

Olyv App जिसे पहले Smartcoin के नाम से जाना जाता था, अब इस एप्लीकेशन का नाम बदलकर Olyv loan app हो चुका है, यह एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जो भारत में इंस्टेंट पर्सनल लोन देने की सुविधा देती है. इस ऐप के माध्यम से 100% डिजिटल लोन आवेदन किया जा सकता है, ये ऐप 0 कॉलेटरल और न्यूनतम दस्तावेज पर लोन ऑफर करता है.

2017 में स्थापित, ऑलिव (पूर्व में स्मार्टकॉइन) एक ऐप बेस्ड कंज्यूमर लैंडिंग प्लेटफार्म है जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और एनबीएफसी द्वारा लाइसेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके क्विक पर्सनल लोन सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड इंडिविजुअल व्यक्ति को देने की सुविधा देता है.

वर्तमान समय में ऑलिव डिजिटल सोने की बचत क्रेडिट स्कोर जांच करने समेत कई सारी सुविधाएं देता है. ऑलिव के साथ, आप 24 महीने तक की समय अवधि और 1.5% प्रति माह से शुरू होने वाली ब्याज दर के साथ 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Olyv App को करोड़ों लोगों ने डाउनलोड किया है, और यह ऐप लाखों लोगों को लोन भी दे चुकी है, इसके अलावा इस लैंडिंग कंपनी के कई सारी ट्रस्टेड एनबीएफसी कंपनी के साथ भागीदारी भी है, ताकि यह से बेहतर लोन की सुविधा लोगों तक पहुंच सके.

यहां पर हमने नीचे उन सभी लैंडिंग प्लेटफार्म के नाम दिए हुए हैं जिनके साथ Olyv एप्लीकेशन अभी लोन दे रहा है.

Sr. No.Partner company nameWebsite
1Upmove Capital Private LimitedUpmove
2Vivriti Capital Private LimitedVivriti Capital
3Northern Arc Capital LimitedNorthern Arc
4Incred Financial Services LimitedIncred
5PayU Finance India Private LimitedPayU Finance
6Poonawalla FincorpPoonawalla Fincorp

Olyv App Se Loan Kaise Le Online

ऑलिव ऐप से लोन लेने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे, इसके बाद अपने ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर की सहायता से साइन अप करेंगे, इ अपना पैन कार्ड नंबर वेरीफाई करेंगे, App लोगिन करने के लिए MPIN सेट करेंगे, Check Loan Offers पर क्लिक करेंगे, इसके बाद ऐप को परमिशन देंगे, इसके बाद वर्क डिटेल इंटर करेंगे, इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा, अब यहां पर आपको लोन ऑफर मिलेगा, अब इस लोन ऑफर को प्राप्त करने के लिए अपना बैंक खाता संख्या आईएफएससी कोड एंटर करेंगे, इसके बाद आपका लोन अप्रूवल होने के लिए चला जाता है, जैसे ही लोन अप्रूव हो जाएगा आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Olyv लोन एप्लीकेशन ऑनलाइन आवेदन करने का हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताया हुआ है,इस स्टेप को फॉलो करके आप 1000 से लेकर आरएस 5 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले पाएंगे. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो यहां पर आपको तुरंत लोन मिल जाता है.

लोन लेने के लिए सबसे पहले Olyv Loan Application को इंस्टॉल करें, यहां पर हमने नीचे लिंक दी है जहां से आप तुरंत इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं.

Olyv लोन एप्लीकेशन से तुरंत लोन पाए

ध्यान दे : CZ1PI4EJ रेफरल कोड का उपयोग करने पर ऑलिव ऐप से 200 रुपए तुरंत बैंक खाते में ले सकते हैं.

Step 1:- इसके बाद इस ऐप को ओपन करें , New User Sign Up पर क्लिक करें,

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 2:- इसके बाद Sign- Up with Google पर क्लिक करें, अपनी ईमेल आईडी को चूस करें, इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जहां पर Privacy Policy दी होगी, और फिर नीचे Accept पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 3:- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करें, Get Otp पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 4:- इसके बाद प्रोफाइल डिटेल के अंदर, Full Name, Date Of Birth, Employment Status, Monthly Income को भरे और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 5:- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, Upgrade For Free बटन पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps
Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps
Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 6:- इसके बाद Check Loan Offers बटन पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 7:- अपनी परमिशन को यहां पर दे इसके लिए Agree And Continue पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 8:- इसके बाद Work Deatls को भरे, यहां पर अपॉइंटमेंट स्टेटस, अपॉइंटमेंट डिटेल, वर्कप्लेस नाम, इत्यादि जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps
Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps
Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 9:- इसके बाद आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और आपके यहां पर Loan Offer दिया जाएगा, इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

Step 10:- अभी यहां पर लोन राशि, समय अवधि, टेनोर इत्यादि अन्य डिटेल को ध्यान से पढ़े इसके बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें.

Step 11:- इसके बाद अपनी बैंक की डिटेल यहां पर एंटर करें जैसे बैंक खाता संख्या , आईएफएससी कोड.
Congratulation , अब आपका लोन आपके बैंक खाते में आने के लिए तैयार है.

Step 12:- जैसे ही आपका लोन अप्रूव हो जाएगा, अब आपके दिए गए बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी.

Olyv loan app se aise milega loan jane step by steps

इस प्रकार से Olyv Personal Loan के लिए आवेदन किया जा सकता है, उम्मीद करता हूं ऊपर बताएंगे प्रक्रिया आपके काफी मदद करेगा इसलिए नीचे कमेंट अवश्य कीजियेगा आपको यह प्रक्रिया कैसा लगा. इसके अलावा नीचे आप फीडबैक भी दे सकते हैं.

Olyv Personal Loan के लिए Eligibility Criteria

ऑलिव ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित शर्तों का पालन करना होगा:

  1. आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
  2. आपके पास में पैन कार्ड नंबर मौजूद होना चाहिए.
  3. आज की उम्र 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
  4. आप किसी कंपनी में नौकरी करते हुए होना चाहिए, या फिर आपका खुद का कोई रोजगार होना चाहिए.
  5. आवेदक की मासिक आय 12000 या इससे अधिक होनी चाहिए
  6. आवेदक के पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  7. आवेदक व्यक्ति के पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद होनी चाहिए.
  8. एक एक्टिव बैंक खाता भी होना चाहिए
  9. ऑलिव ऐप से पर्सनल लोन आवेदन करने के लिए आपके पास में स्मार्टफोन और उसमें इंटरनेट भी होना चाहिए.

Olyv App से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

ऑलिव ऐप से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी अगर आपके पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो ऐसे में आप लोन ले पाएंगे.

Sr Noजरूरी दस्तावेज
1आधार कार्ड
2पैन कार्ड
33 महीने का बैंक स्टेटमेंट
4बैंक खाता संख्या
5क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी रिपोर्ट
6आधार लिंक मोबाइल नंबर
73 महीने का बैंक स्टेटमेंट

इन लोन एप्लीकेशन से भी आप इंस्टेंट लोन ले सकते हो

टाटा नेउ Unnati App
मनीटेपAxio
FibeZype App
रुफिलो ऐपZestMoney
कोष माइक्रो फाइनेंसFatakpay App

Olyv ऐप से लिए गए लोन का इस्तेमाल कहां कर सकते हैं?

ऑलिव ऐप से लिए गए लोन का इस्तेमाल अपने विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है जैसे कि बिल भुगतान, ऑनलाइन शॉपिंग करने ,यात्रा करने या फिर किसी भी व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं.इस प्लेटफॉर्म पर लोन की राशि सीधे बैंक में प्राप्त कर सकते हैं, और इसके बाद आप किसी भी पेमेंट करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं, इसके लिए यहां पर किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लगाया जाता.

Olyv Loan Interest Rate

ऑलिव ऐप के माध्यम से लिए गए लोन पर18% से लेकर 30% वार्षिक ब्याज दर से रिड्यूजिंग बैलेंस के साथ लिया जा सकता है. यहां पर लोन राशि पर ब्याज दर आवेदक व्यक्ति के बैंकिंग रिकॉर्ड और क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करेगा, यदि आवेदक का सिविल स्कोर अच्छा है तो ऐसे में वह कम ब्याज पर यहां से लोन ले पाएगा.

Olyv Loan फीस और चार्जेस

Olyv एप से लोन लेने पर निम्नलिखित फीस और चार्जेस लगेगी.

पैरामीटरडीटेल्स
ब्याज दर18-30% p.a. रिड्यूजिंग बैलेंस के साथ
लोन की राशि1000 रुपए से 5 लाख रुपए तक
भुगतान अवधि2 महीने से 24 महीने तक
प्रोसेसिंग फीस2-12% तक प्लस जीएसटी फीस
बाउंस, लेट पेमेंट चार्ज₹0-₹500, प्लस जीएसटी भी होगी
डिफॉल्ट इंटरेस्ट0% p.a.
प्रीक्लोजर फीस0

ध्यान दे : लोन पर ब्याज दरें आवेदक व्यक्ति के क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करेगी, ब्याज दरें ऑलिव ऐप की वेबसाइट को करने के बाद दी गई है, भविष्य में ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है.

Personal Loan Emi Calculator

लोन राशि,ब्याज दर और लोन अवधि के आधार पर, अपने लोन रीपेमेंट के लिए अपनी मंथली इंस्टॉलमेंट का पता लगाने के लिए आप हमारे ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं

ईएमआई कैलकुलेटर

Olyv App Loan Example (उदाहरण)

ऑलिव ऐप पर्सनल लोन का उदाहरण हमने नीचे बताया हुआ है जिससे आप इस लोन के बारे में अच्छे से समझ पाएंगे, यह उदाहरण Olyv App को एनालाइज करने के बाद दिया गया है, जो की अलग अलग व्यक्तियों के हिसाब से अलग अलग हो सकता है.

उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपको ₹65,000 का लोन 3% मासिक ब्याज दर से दिया जा रहा है, और लोन को जमा करने के लिए 9 महीने का समय दिया जा रहा है , लोन पर प्रोसेसिंग फीस 3% के हिसाब से ₹2,301 है तो ऐसे में आपकी मंथली इंस्टॉलमेंट, और भुगतान की जाने वाली कुल पेमेंट इस प्रकार होगी :

ParameterDetails
Loan amount₹65,000
Processing fee (including GST)₹2,301
Total Loan amount₹67,301
Interest rate3% per month
Tenure9 months
Monthly EMI₹8,349
Total Amount to be paid₹8,349 x 9 = ₹75,132
Total interest paid₹75,132 – ₹67,301 = ₹7,831
Total cost of loan₹7,831 + ₹2,301 = ₹10,132
APR (Annual Percentage Rate)28.58%

Olyv Loan App की विशेषताएं

ऑलिव ऐप लोन एप्लीकेशन कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है जिनका लाभ हर व्यक्ति उठा सकता है:

  1. Olyv App से लोन लेने पर कागजी कार्रवाई का सामना नहीं करना पड़ता है.
  2. यहां पर आपको लोन ऑनलाइन ही अप्लाई करके मिल जाता है.
  3. यहां पर लोन आपको तुरंत प्रोसेसिंग के बाद आकर्षक ब्याज दर पर दिया जाता है.
  4. यह ऐप कोई भी Prepayment Charges नहीं लेता.
  5. लोन राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं
  6. यहां पर लोन अप्रूव होने के 10 मिनट बाद बैंक खाते में लोन राशि मिल जाती है.
  7. इस ऐप के माध्यम से कम सिविल स्कोर होने पर भी ₹1000 से लेकर ₹20000 का लोन लिया जा सकता है.
  8. इस Loan App के जरिए पर्सनल लोन लेने के लिए कोई लंबा फॉर्म नही भरना पड़ता है, सिर्फ अपनी बेसिक्स जानकारी इंटर करने के बाद यहां से क्विक लोन मिल जाता है.
  9. लोन को समय पर जमा करने के बाद जरूरत पड़ने पर आप यहां से दोबारा से भी लोन ले पाएंगे.

Olyv App पर क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है?

ऑलिव ऐप पर पर्सनल लोन के अलावा कई सारे सुविधा मिलती है जिसका लाभ लेकर आप यहां से पैसे भी कमा सकते हैं, यहां पर मिलने उन सभी सुविधाओं के बारे में गया है जो कि इस प्रकार है.

1. Quick Personal Loans

ऑलिव ऐप के जरिए क्विक पर्सनल लोन लिया जा सकता है, इस लोन के लिए आवेदन पूरे इंडिया से किया जा सकता है प्रक्रिया 100% डिजिटल है, जीरो कॉलेटरल दस्तावेज पर यहां से कम ब्याज दरों पर और आकर्षक समय अवधि के साथ लोन लिया जा सकता है.

ऑलिव पर्सनल लोन के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है :

  1. ऑलिव ऐप के द्वारा दिए जाने वाले लोन को 1000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक लिया जा सकता है
  2. लोन को 2 महीने से 24 महीने की समय अवधि में जमा किया जा सकता है
  3. लोन पर प्रोसेसिंग फीस 2% से शुरू होकर 12% तक जाती है
  4. इसके अलावा ब्याज 18% से शुरू होकर 30% तक रिड्यूजिंग बैलेंस के साथ आता है
  5. अगर आप इस लोन को समय पर जमा नहीं कर पाते आपको 500 रुपए तक ले इसमें देनी हो सकती है.

2. Credit Health

ऑलिव ऐप के जरिए मात्र 60 सेकंड में अपना क्रेडिट स्कोर चेक किया जा सकता है यहां पर आपको एक्साइटिंग रिपोर्ट देखने को मिल जाएंगे अलावा पर्सनल लाइफ टिप्स की फैसिलिटी यहां पर देखने को मिल जाएगी.

3. Gold Savings

ऑलिव ऐप के माध्यम से आप अपनी सेविंग करने की आदत बना सकते हैं, क्योंकि यहां पर आपको इन्वेस्ट करने के लिए डिजिटल गोल्ड की सुविधा दी जाती है . गोल्ड सेविंग के बारे में जानकारी निम्नलिखित प्रकार है:

मात्र 10 रुपए से गोल्ड में इन्वेस्ट किया जा सकता है.

इस फैसिलिटी का उपयोग करने पर किसी भी तरह का स्टोरेज चार्ज नहीं लिया जाता.
यहां पर आपको 24 की फैसिलिटी देखने को मिल जाती है जिसे आप आसानी से खरीद सकते हैं और और बेच भी सकते हैं.
यहां पर आपको 24/7 रिडीम ऑप्शन की सुविधा भी देखने को मिल जाती है.

Is Olyv App RBI Registered?

Olyv ऐप एक आरबीआई रजिस्टर्ड लोन एप्लीकेशन है जिसे SmartCoin Financials Pvt. Ltd के नाम से रजिस्टर्ड है. यह ऐप कई सारी एनबीएफसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके पर्सनल लोन सेल्फ एंप्लॉयड और सैलरीड इंडिविजुअल व्यक्ति को देने की सुविधा देता है. यह पूरी तरीके से सुरक्षित है जो कि आरबीआई की गाइडलाइन को फॉलो करती है.

Olyv Customer Care Number

अगर आपको लोन लेने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो ऐसे में आप 5 एप्लीकेशन पर contact us पेज से कस्टमर केयर कॉल को संपर्क कर सकते हैं.

PurposeContact Information
Customer Care Number+91-9148380504
Customer Queries Email[email protected]
Grievance Redressal Contact
Grievance Contact PersonRavi Kumar
Grievance Contact Number+91-9986640571
Grievance Email[email protected]

FAQs: Olyv Loan

ऑलिव ऐप कैसा लोन एप्लीकेशन है?

ऑलिव एक डिजिटल लैंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से इंस्टेंट लोन लिया जा सकता है.ऑलिव ( स्मार्टफोन) लोन एप्लीकेशन का ही हिस्सा है, जो की नई यूजर इंटरफेस के साथ लांच हुआ है. यहां पर कई सारी फैसिलिटी भी इसके साथ लॉन्च की गई है.

क्या ऑलिव सुरक्षित ऐप है?

जी हां, Olyv एक सुरक्षित एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.5 की मिली हुई है. इसके अलावा यह लोन एप कई सारी एनबीएफसी कंपनियों के साथ मिलकर लोन देने की सुविधा देती है.

ऑलिव लोन कैसे देता है?

Olyv लोन देने के लिए अपनी पार्टनरशिप कंपनी का इस्तेमाल करता है जहां पर लोन आवेदक के सिबिल स्कोर चेक करने के बाद इंस्टेंट पर्सनल लोन दे दिया जाता है.

Olyv ऐप से लोन कैसे लिया जाता है?

Olyv ऐप से लोन लेने के लिए एप्प रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद आपको होमपेज से अपना बैंक स्टेटमेंट अपलोड करना होगा अब आप अपनी पर्सनल जानकारी भरकर तुरंत 10 मिनट में लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं.

Olyv ऐप से कितना लोन ले सकते हैं?

Olyv ऐप से ₹1000 से 5 लाख रुपए का लोन लिया जा सकता है.

Olyv ऐप से कितने समय के लिए लोन लिया जा सकता है?

Olyv ऐप से 2 महीने से लेकर 24 महीने के लिए लोन लिया जा सकता है.

Olyv ऐप से कौन-कौन लोन ले सकते हैं?

21 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय व्यक्ति ऑलिव के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कर सकता है। व्यक्ति के पास मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

मैं किसी भी मदद के लिए ऑलिव से कैसे संपर्क कर सकता हूं?

यदि आपको सहायता की आवश्यकता है, तो आप ऑलिव टीम को +91-9148380504 पर कॉल कर सकते हैं।

ऑलिव में कैसे लॉगिन कैसे करें?

यदि आप पहली बार ऑलिव पर साइन अप कर रहे हैं, तो आपको अपने नाम और फोन नंबर के माध्यम से लॉगिन करना होगा, जिसके बाद आपको अपनी जीमेल आईडी का उपयोग करके साइन अप करना होगा। यदि आप एक पंजीकृत उपयोगकर्ता हैं, तो आपको उस जीमेल आईडी का उपयोग करके साइन इन करना होगा जिसका उपयोग आपने अपना खाता बनाने के लिए किया था।

ऑलिव मेरे बैंक खाते को सत्यापित क्यों करता है?

ऑलिव यह सुनिश्चित करने के लिए आपके बैंक खाते का सत्यापन करते हैं कि बैंक खाता आपका ही है।

निष्कर्ष: Olyv Loan Kaise Le

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Olyv Personal Loan अप्लाई करके दिखाया है, यदि आप तुरंत लोन लेना चाहते हैं तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन डाउनलोड करके सिर्फ कार्ड और पैन कार्ड पर तुरंत क्रेडिट लिमिट के साथ ले पाएंगे.

उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी, यदि आप हमसे किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते हैं या फिर आपको किसी भी तरह की राय देना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करें.

पर्सनल लोन लेने के लिए – इन ऐप की सहयता ले सकते हैं

इंडियालेंड्स ऐपmPokket App
उमंग ऐपपेमी इंडिया
फ्लेक्स सैलरी ऐपMoneyfy App
मनी व्यू एप्पलैज़ीपे
आपको यह पोस्ट केसी लगी?
+1
3
+1
0
+1
0

हम लोनपाए टीम है, जिसमे कार्य करने वाले फाइनेंस, बैंकिंग, शेयर मार्केट और ऋण की विशेष रूप से जानकारी रखते है, और B. Tech. M.A. Commerce, Financial तक की पढाई कर चुके है, हमारा मकसद सिर्फ इतना है की जो हमने पिछले 4 साल में सीखा है। बैंक, लोन और फाइनेंस के फील्ड में काम करते हुए, उसको सही ढंग से आपके साथ साझा किया जाये.

Leave a Comment